टॉपर कैसे बनें Topper Kaise Bane Class Mein Topper Kaise Bane Top Kaise Kare टॉप कैसे करें क्लास में टॉपर कैसे बनें
Topper Kaise Bane: आज के समय में अगर आप किसी भी छात्र से मिलते हैं तो उसके जहन में हमेशा यही सवाल चलता रहता है कि टॉपर कैसे बनें। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि जो छात्र पढ़ने में पीछे रह जाते हैं उन्हें बाद में कोई नहीं पूछता है।
इसलिए हर कोई जानना चाहता है कि क्लास में टॉपर कैसे बनें। अगर आपका भी यही सवाल है तो आप एकदम सही पोस्ट पर आएं हैं। हम अपनी इस पोस्ट में आपको जानकारी देंगे कि आप अपनी क्लास में टॉपर कैसे बन सकते हैं।
टॉपर कौन होता है?
क्लास में टॉपर कैसे बनें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि टॉपर कौन होता है। ताकि आपको पता चल सके कि टॉपर किसे कहते हैं। तो हम आपको बता दें कि टॉपर उसे कहा जाता है जो हर सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर लाता हो।
इसके साथ ही उससे सबसे अच्छी जानकारी हो। क्योंकि वो टॉपर होता है। ऐसे में ये तो सामान्य सी बात है कि उसकी हर जगह पर तारीफ की जाती होगी। साथ ही अखबारों में उसकी फाटो छपती होगी। इसलिए कहा जाता है कि टॉपर की हर जगह पूछ होती है।
टॉपर कैसे बनें?
आइए अब हम वो जानकारी देते हैं जिनकी मदद से आप अपनी क्लास में आसानी से टॉपर बन सकते हो। इसमें हम आपको कई तरीके बताएंगे। जिन्हें यदि आप अपना लेते हैं तो अपनी क्लास, कॉलेज या किसी भी परीक्षा में आसानी से टॉप कर सकते हैं।
टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें
टॉपर कैसे बनें में हम आपको जो सबसे पहला तरीका बताने जा रहे हैं वो है कि आप टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें। क्योंकि काफी सारे छात्र पढ़ाई तो खूब सारी करते हैं। लेकिन उनके पास किसी भी तरह का टाइम टेबल नहीं होता है। ऐसे में यह कहना काफी गलत होगा कि वो आने वाले समय में टॉपर बन सकते हैं।
इसलिए यदि आप भी क्लास में टॉपर कैसे बनें समझना चाहते हैं तो आज भी अपना एक अच्छा सा टाइम टेबल बना लीजिए। इसके बाद आप देखेंगे कि आपकी पढ़ाई में कुछ ही दिनों में काफी फर्क महसूस होगा। इसलिए उसके बाद आप आसानी से टॉपर बन सकते हैं।
जीवन का लक्ष्य बनाएं
टॉप कैसे करें के बारे में समझने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे यदि आप वाकई टॉप करना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप जीवन में एक लक्ष्य बनाकर काम कीजिए। इससे आपको पता होगा कि असल मायने में जीवन में आप क्या करना चाहते हैं।
साथ ही आप अभी उस लक्ष्य से कितने दूर हैं। इसलिए हमेशा जीवन में एक लक्ष्य बनाकर जरूर काम करें। Class Mein Topper Kaise Bane के लिए यह सबसे सही तरीका है। इसलिए अगर आपका अभी तक कोई भी लक्ष्य नहीं है तो आज ही जीवन में एक लक्ष्य बना लें। बिना लक्ष्य के कभी आप टॉपर नहीं बन सकते हैं।
रणनीति बनाकर पढ़ाई करें
काफी सारे छात्र पढ़ाई तो करते हैं। लेकिन उनके पास कोई खास रणनीति नहीं होती है। बस उनका मकसद होता है कि उनको पढ़ते जाना है। क्योंकि उन्हें लगता है कि टॉपर बनने के लिए सही मायने में कई घंटे पढ़ना होता है। लेकिन यह पूरी तरह से गलत है।
क्लास में टॉपर कैसे बनें के लिए आपके पास एक सही रणनीति होनी बेहद जरूरी है। कहने का मतलब ये है कि आपको पता हो कि आपके किस विषय में इस समय ज्यादा नंबर आते हैं। जबकि किस विषय में कम नंबर आते हैं। साथ ही किस विषय में आपको कम मेहतन करनी है। साथ ही किस विषय में ज्यादा मेहतन करनी है। बिना इन चीजों के जाने आप टॉपर नहीं बन सकते हैं।
अपनी कमजोरियों को पकड़ें
Topper Kaise Bane के लिए जरूरी हो कि आपको पता हो कि आपकी फिलहाल क्या कमजोरियां हैं। साथ ही आप उन्हें कैसे दूर कर सकते हैं। अगर आप ये काम करते हैं तो यकीन मानिए कि आप एक ना एक दिन जरूर टॉपर बन जाएंगे।
इसलिए हमेशा अपने अंदर की कमजोरियों को पकड़ने का काम करें। हमेशा अपने ऊपर काम करें। ताकि आपको पता चल सके कि आपके अंदर इस समय कहां कहां कमजोरी मौजूद है। जब आपको एक बार अपनी कमजोरी का पता चल जाएगा तो आप ये भी समझ जाएंगे कि Top Kaise Kare क्योकि उसके बाद लगातार आप अपनी कमजोरी पर काम करेंगे और उन्हें दूर करते चले जाएंगे।
हमेशा नोट्स बनाकर पढ़ें
काफी सारे छात्र ऐसे होते हैं जो हर बात पर बाजार से किताब खरीद लाते हैं। लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। आपको हमेशा किताब को सबसे पहले पढ़ना है। इसके बाद उसके नोट्स बनाने हैं। ताकि आपको और ज्यादा मदद मिल सके।
Top Kaise Kare में नोट्स बनाने का तरीका सबसे सही होता है। क्योंकि जब आपके सिर पर परीक्षा आ जाएगी तो आपको ये नोट्स काफी काम आएंगे। क्योंकि उस समय आपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप बैठकर घंटों पढ़ाई करें। इसलिए इन नोट्स से आप झट से पढ़ाई पूरी कर लेंगे।
ग्रुप बनाकर पढ़ाई करें
काफी सारे छात्रों को अकेले पढ़ने की आदत होती है। लेकिन टॉपर बनने के लिए यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है। हालांकि हम आपसे ये जरूर कहेंगे कि आप हमेशा अपने ग्रुप का चयन सोच समझकर करें। क्योंकि अगर आपकी संगत खराब हो गई तो आप फेल भी हो सकते हैं।
इसलिए क्लास में टॉपर कैसे बनें के बारे में हम आपसे कहना चाहेंगे कि आपको चाहिए कि आप एक ऐसा ग्रुप ज्वाइन कर लीजिए जो पढ़ने में काफी होशियार हो। साथ ही आपका मन भी उसके साथ लगता हो। क्योंकि अगर आप बिना पढ़ने वाला ग्रुप ज्वाइन कर लेते हैं तो आप आने वाले समय में रास्ते से भटक जाएंगे।
समय खराब ना करें
क्लास में टॉपर कैसे बनें में यह सबसे बड़ा गुरु मंत्र है। क्योंकि आप यदि अपना समय खराब करेंगे तो आप ये बात भूल जाइए कि आप वाकई कभी टॉप भी कर सकेंगे। इसलिए हमारी इस बात को गांठ बांध लें कि आपको बिल्कुल भी अपना समय खराब नहीं करना है।
अगर कोई आपका दोस्त समय खराब करवाता है तो आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि समय खराब करने की बजाय उससे दोस्ती तोड़ लेनी है। क्योंकि अगर आप जीवन में कुछ बन जाएंगे तो उसके जैसे अनेकों दोस्त आपको मिल जाएंगे। टॉप कैसे करें में आपके पास एक भी ऐसा दोस्त नहीं होना चाहिए जो आपका समय खराब करवाने का काम करता हो।
Toppers के इंटरव्यू देखें
आज का समय सोशल मीडिया का है। ऐसे में इंटरनेट पर आपको काफी सारे टॉपर्स के इंटरव्यू देखने को मिल जाएंगे। इसलिए अगर संभव हो तो आप टॉपर के इंटरव्यू जरूर देखें। क्योंकि उससे आपको अंदाजाा हो जाएगा कि एक टॉपर छात्र कैसे तैयारी करता है।
वो कौन से तरीके अपनाता है। अगर आप उसकी बात को समझने में कामयाब हुए तो इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि एक दिन आप भी टॉपर बनकर निकलोगे। क्योंकि उस समय आपको हर वो बात पता होगी जो कि एक टॉपर छात्र को पता होनी चाहिए।
गलतियों से सीखें
काफी सारे छात्र ऐसे होते हैं जो गलती पर गलती किए जाते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। अगर आपसे एक बार कोई गलती हो जाती है तो अगली बार उसे देखना है और उससे सीखना है। क्योंकि अगर एक ही इंसान बार बार गलती किए जाता है तो वो कभी आगे नहीं बढ़ सकता है।
इसलिए हमेशा अपनी गलतियों से सीखें और उसमें सुधार करें। क्योंकि क्लास में टॉपर कैसे बनें के लिए ये सबसे काम की बात है। अगर आप गलती से नहीं सीखेंगे तो अंत में पाएंगे कि आपने परीक्षा में भी कुछ गलतियां कर दी जिन्हें अब सुधारा नहीं जा सकता है।
सही गाइडेंस में पढ़ाई करें
टॉप कैसे करें में एक सुझाव और भी सबसे अहम है कि आपको हमेशा किसी की गाइडेंस में पढ़ाई करनी है। क्योंकि अगर आप खुद से पढ़ाई करते रहेंगे तो आप परीक्षा में पास तो जरूर हो जाएंगे। लेकिन अगर ये कहा जाए कि आप टॉप भी कर सकते हैं तो आपके साथ धोखा होगा।
इसलिए हमेशा किसी टीचर के अंदर ही जाकर पढ़ाई करें। हालांकि आज के समय में ऑनलाइन भी काफी सारे टीचर आ चुके हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको नियमित खुद से होना पड़ेगा। जो कि बेहद ही जरूरी होगा।
Self Study करें
टॉप कैसे करें या क्लास में टॉपर कैसे बनें के लिए एक चीज सबसे अहम है कि आपको सेल्फ स्टडी जरूर करनी चाहिए। अगर आप सोच रहे हैं कि आपको जो काम दिया गया है वो खत्म करके सो जाना है। तो हम आपको बता दें कि इससे आप कभी भी टॉपर नहीं बन सकते हैं।
क्योंकि ये काम तो सभी दूसरे छात्र कर ही रहे होंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप क्लास के दूसरे छात्रों से ज्यादा पढ़ाई करें और हमेशा उनसे आगे रहें। ताकि आप समझ सकें कि क्लास में टॉपर कैसे बनें और आपके अंदर जो कमियां मौजूद हों आप उन्हें दूर कर सकें।
Mock Test जरूर दें
अगर आप स्कूल के छात्र हैं तो आपकी क्लास में समय समय पर टेस्ट जरूर होते होंगे। लेकिन अगर आप किसी अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए मॉक टेस्ट (Mock Test) सबसे अहम काम हो जाता है। क्योंकि मॉक टेस्ट से आपको पता चल जाता है कि आप कितने पानी में हैं।
इसलिए इसके बाद क्लास में टॉपर कैसे बनें के बारे में समझ आ जाएगा कि अभी आपसे कितने लोग आगे हैं। आप उन्हें सही मायने में कैसे पीछे छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो आप एक दिन अपनी उसी क्लास में टॉपर बन जाएंगे। जहां आप इस समय दूसरे छात्रों से पीछे हैं।
FAQ
क्लास में कितने दिन में टॉपर बन सकते हैं?
टॉपर बनने की सारी बात इस बात पर निर्भर करती है कि आप अभी कितने पीछे हैं। और आने वाले समय में आप कितने आगे निकल सकते हैं।
टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
टॉपर बनने के लिए आपको रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे जरूर पढ़ना चाहिए। तभी जाकर आप दूसरे छात्रों से आगे निकल सकते हैं।
कौन छात्र टॉपर नहीं बन सकता है?
वो छात्र टॉपर नहीं बन सकता है जो ना तो मेहनत करना चाहता है, ना ही अपने अंदर कमियां तलाशना चाहता है।
क्या नकल करके टॉपर बना जा सकता है?
नहीं, नकल की मदद से आप परीक्षा में पास तो जरूर हो सकते हैं। लेकिन इस बात की गलतफहमी बिल्कुल ना पालें कि आप टॉपर बन जाएंगे।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि क्लास में टॉपर कैसे बनें या टॉप कैसे करें। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि टॉपर बनने के लिए कई सारे काम करने होते हैं। उसके बाद ही आप कही जाकर टॉपर बन सकते हैं। इसलिए अगर आप वाकई टॉपर बनना चाहते हैं तो हमारी बताई गई हर बात को अपने जीवन में अपना लें। ताकि आप आने वाले समय में टॉपर बन सकें।