CA Course Full Details: Eligibility, Fees, Duration, Syllabus & Salary – Complete Guide 2025

CA Course: CA का पूरा नाम (Full Form) Chartered Accountant है। यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण कोर्सों में से एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) द्वारा करवाया जाता है। CA कोर्स को आप 12वीं के बाद कभी भी कर सकते हैं। इसे करने के लिए BBA, B.Com, M.Com जैसे कोर्स जरुरी नहीं है। पर आप इन कोर्स के बाद सीधे CA Intermediate में एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो लेखांकन (Accounting), कराधान (Taxation), ऑडिटिंग (Auditing) और वित्तीय प्रबंधन (Financial Management) जैसी स्किल्स सीखना या इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं।

BiharHelp App

CA Course Full Details:

CA कोर्स को पूरा करने के बाद न केवल आप कॉर्पोरेट सेक्टर में एक शानदार नौकरी ले सकते हैं, बल्कि खुद की प्रैक्टिस भी शुरू कर सकते हैं। यह कोर्स लगभग 4.5 से 5 साल तक का हो सकता है, जिसमें तीन स्तरों की परीक्षाएं होती है और लगभग 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (आर्टिकलशिप) भी करवाई जाती है।

अगर आप भी वित्त, लेखांकन और व्यवसाय प्रबंधन में करियर बनाने का सोच रहे हैं, तो Chartered Accountant (CA) Course आपके लिए एक अच्छी ऑप्शन हो सकता है। इस लेख को अंत तक पढ़ें, इसमें आपको CA कोर्स की पूरी जानकारी मिलेगी जैसे विषय, फीस, सैलरी, और करियर विकल्पों आदि के बारे में विस्तार से बताया है।

Chartered Accountancy Course – Overview

Parameter

Course Details

Course Name

Chartered Accountancy (CA)

Course Level

Professional Course

Course Duration

Approximately 4.5–5 Years (including Articleship)

Minimum Eligibility

Class 12 (Foundation Route) or Bachelor’s Degree (Direct Entry Route)

Minimum Marks Required

सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55% (ग्रेजुएशन में) और आरक्षित वर्ग के लिए 50% (कुछ मामलों में)

Admission Process

Foundation Route: CA Foundation Exam
Direct Entry Route: Direct registration for CA Intermediate (for graduates)

Age Limit

कोई आयु सीमा नहीं

Main Subjects

Accounting, Auditing, Taxation, Financial Management, Corporate Laws, Costing, Business Economics, etc.

Average Course Fees

Foundation: ₹9,800 (registration + exam fees)
Intermediate: ₹18,000–₹27,000
Final: ₹22,000–₹33,000
Articleship: ₹2,000

Average Starting Salary

₹6 LPA – ₹15 LPA

Top Job Profiles

Chartered Accountant, Auditor, Tax Consultant, Financial Analyst, Finance Manager

Top Recruiters

Deloitte, PwC, EY, KPMG, HDFC Bank, ICICI Bank, TCS

Also Read…

CA कोर्स के लिए पात्रता मापदंड

CA कोर्स में आप दो तरीकों से कोर्स को पूरा कर सकते है पहला Foundation Route जिसमे आप 12वीं के बाद सीधे Chartered Accountant Course कर सकते हैं। और दूसरा आप Direct Entry Route यानि CA Intermediate से एडमिशन ले सकते हैं जिसमे आपके पास B.Com, BBA या M.Com की डिग्री होनी चाहिए। इसकी पूरी डिटेल्स निम्नलिखित दी है:

Foundation Route:

  • इसमें आप 12वीं कक्षा के बाद एडमिशन ले सकते हैं। 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce, or Arts) में पास की हो, CA के लिए सब मान्य है।
  • CA Course Foundation Route में एडमिशन लेने के लिए आपको CA Foundation एग्जाम पास करना होता है। इस एग्जाम को ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा साल में 2 बार करवाया जाता है।
  • इस परीक्षा के लिए 12वीं में न्यूनतम अंक की आवश्यकता नहीं है, पर बाद में डॉक्यूमेंट चेक करते समय अच्छे अंक आपकी मेरिट में मदद कर सकते हैं।

CA Course

Direct Entry Route:

  • अगर आपके पास B.Com, BBA या M.Com आदि की डिग्री है, तो आप सीधे CA Intermediate के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। CA कोर्स को अगर आप 12वीं के बाद करते हैं तो 4.5 से 5 साल का समय लग जाता है पर CA Intermediate में 3–3.5 साल में ये कोर्स पूरा हो जाता है।
  • CA Course में Direct Entry के लिए डिग्री में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के लिए 50% अंक होने चाहिए।
  • इस कोर्स में आप अगर कॉमर्स स्ट्रीम के नहीं है यानि अन्य ग्रेजुएट्स के लिए 60% अंक मांगे जाते हैं।

नोट: ग्रेजुएट्स के लिए CA Course में एडमिशन के लिए CA Foundation का एग्जाम नहीं देना पड़ता है।

CA Course Admission Process And Course Process

CA कोर्स में Admission लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको ICAI की आधिकारिक वेबसाइट (www.icai.org) पर जा कर रजिस्टर करना होगा। अगर आप 12वीं के बाद एडमिशन ले रहे हैं तो Foundation Route के लिए CA Foundation में रजिस्टर करें और अगर डिग्री के बाद एडमिशन ले रहे है तो CA Intermediate के लिए आवेदन करें।
  • स्टेप 2: Foundation Route के लिए आपका एग्जाम होगा जो साल में 3 बार होता है, एक जनवरी में होता है फिर दूसरा मई या जून में होता है और तीसरा सितम्बर में होता है। मतलब आपके पास CA Foundation परीक्षा की तैयारी के लिए 2 से 3 महीने का समय होता है। Direct Entry Route में ग्रेजुएट्स सीधे Intermediate के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और एडमिशन ले सकते हैं।
  • स्टेप 3: CA Intermediate में डायरेक्ट एडिमशन के बाद आपको कम से कम 8 महीने की पढ़ाई करनी होती है इसके साथ आप ICITSS (Orientation Program और Information Technology Training) को पूरा करते हैं। जिसके बाद आप CA Intermediate की परीक्षा दे सकते हैं।
  • स्टेप 4: जब आप CA Intermediate की परीक्षा पास कर लेंगे उसके बाद 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग शुरू होगी। यह एक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है जिसे आपको किसी प्रैक्टिसिंग CA या CA फर्म के तहत करना होता है।
  • स्टेप 5: आर्टिकलशिप पूरा करने के बाद जो की लगभग 2.5 साल से लेकर 3 साल की होती है और CA Intermediate के लिए 2 साल की ही होती है उसके बाद ही आप CA की Final परीक्षा के लिए रजिस्टर कर पाएंगे और परीक्षा दे सकेंगे।
  • स्टेप 6: इस कोर्स की सभी परीक्षाओं को पास करके और अपनी आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद आपको ICAI की मेंबरशिप के लिए आवेदन करना होगा। जिसके बाद ही आप एक प्रमाणित Chartered Accountant बन पाएंगे।

CA Course Fees Structure

CA कोर्स की फीस हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग होती है। नीचे अनुमानित फीस दी गई है:

स्तर

लागत

CA Foundation

₹9,800 (रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फीस, और जर्नल फीस शामिल)

CA Intermediate

₹18,000 (दोनों ग्रुप्स) या ₹13,500 (एकल ग्रुप)

CA Final

₹22,000 (दोनों ग्रुप्स) या ₹11,000 (एकल ग्रुप)

आर्टिकलशिप

₹2,000 (रजिस्ट्रेशन)

नोट: कोचिंग क्लासेस या अतिरिक्त स्टडी मटेरियल की लागत अलग हो सकती है। कई स्टूडेंट्स सेल्फ-स्टडी चुनते हैं, क्योंकि ICAI का स्टडी मटेरियल व्यापक और पर्याप्त है।

CA Course

Duration and Pattern of CA Course

CA कोर्स की कुल अवधि लगभग 4.5 से 5 साल की होती है, जिसमें शामिल हैं:

  • CA Foundation: 4 महीने की पढ़ाई + परीक्षा।

  • CA Intermediate: 8 महीने की पढ़ाई + परीक्षा।

  • आर्टिकलशिप: 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग।

  • CA Final: 6 महीने की पढ़ाई (आर्टिकलशिप के बाद) + परीक्षा।

परीक्षाएं साल में तीन बार (मई, सितंबर, और दिसंबर) में होती हैं। प्रत्येक स्तर पर दो ग्रुप्स होते हैं, जिनमें 3-4 पेपर होते हैं। Foundation में 4 पेपर, Intermediate में 8 पेपर, और Final में 6 पेपर होते हैं।

CA Course Subjects

CA कोर्स के मुख्य विषय इस प्रकार हैं:

  • CA Foundation:

    • Principles and Practice of Accounting

    • Business Laws and Business Correspondence

    • Business Mathematics, Logical Reasoning, and Statistics

    • Business Economics and Commercial Knowledge

  • CA Intermediate:

    • Accounting

    • Corporate and Other Laws

    • Cost and Management Accounting

    • Taxation (Direct and Indirect)

    • Auditing and Assurance

    • Financial Management and Economics for Finance

    • Enterprise Information Systems and Strategic Management

  • CA Final:

    • Financial Reporting

    • Strategic Financial Management

    • Advanced Auditing and Professional Ethics

    • Corporate and Economic Laws

    • Direct and Indirect Tax Laws

    • Elective Subjects (जैसे Risk Management, International Taxation, आदि)

वैकल्पिक कोर्स: CA Final में आप अपनी रुचि के अनुसार वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं, जैसे Financial Services and Capital Markets या Economic Laws।

स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग: आर्टिकलशिप के दौरान प्रैक्टिकल स्किल्स जैसे टैली, GST, और डेटा एनालिटिक्स सीखे जाते हैं।

Self-study or coaching is better for CA course

CA कोर्स को आप सेल्फ-स्टडी या कोचिंग दोनों तरीकों से कर सकते हैं। दोनों के फायदे और नुकसान हैं:

  • सेल्फ-स्टडी:

    • ICAI का स्टडी मटेरियल बहुत व्यापक है और वेबसाइट पर मुफ्त उपलब्ध है।

    • आप अपने समय और गति से पढ़ सकते हैं।

    • कम खर्चीला, क्योंकि कोचिंग फीस नहीं देनी पड़ती।

    • आत्म-अनुशासन और समय प्रबंधन की जरूरत होती है।

    • कई टॉपर्स ने सेल्फ-स्टडी के जरिए CA पास किया है।

  • कोचिंग:

    • विशेषज्ञ शिक्षकों से मार्गदर्शन मिलता है।

    • नियमित टेस्ट और स्टडी ग्रुप्स से प्रेरणा मिलती है।

    • महंगा हो सकता है (₹20,000–₹1,00,000 प्रति स्तर)।

    • समयबद्ध शेड्यूल का पालन करना पड़ता है।

सुझाव: अगर अपने पहले बेसिक कॉमर्स या कॉमर्स के विषयों में पढ़ाई की है, तो सेल्फ-स्टडी से भी आप इस कोर्स को अच्छे से कर सकते हैं। लेकिन अगर आप पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं है और अपना करियर बदल रहे हैं, तो कोचिंग एक अच्छा विकल्प है।

CA कोर्स के बाद करियर विकल्प और सैलरी

CA कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं। आप नौकरी कर सकते हैं या अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी:

स्तर

सैलरी रेंज (प्रति वर्ष)

जॉब प्रोफाइल्स

एंट्री-लेवल

₹6–₹10 LPA

Accountant, Tax Assistant, Junior Auditor

मिड-लेवल

₹10–₹20 LPA

Financial Analyst, Auditor, Tax Consultant

सीनियर-लेवल

₹20–₹50 LPA+

Finance Manager, Chief Accountant, Partner in CA Firm

टॉप कंपनीज

₹12–₹30 LPA (शुरुआती)

Deloitte, PwC, EY, KPMG, Big 4 Firms

करियर के क्षेत्र:

  • ऑडिटिंग और अश्योरेंस

  • टैक्सेशन (GST, इनकम टैक्स)

  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट

  • कॉरपोरेट फाइनेंस

  • फॉरेंसिक अकाउंटिंग

  • स्वतंत्र प्रैक्टिस

Higher Studies After CA Course

CA कोर्स के बाद अगर आप आगे पढ़ना चाहते या स्किल्स को और बढ़ाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:

  • MBA (Finance या Management में)

  • PhD (Accounting या Finance में)

  • Certified Public Accountant (CPA) (अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए)

  • Certified Management Accountant (CMA)

  • Certificate Courses (Forensic Accounting, Data Analytics, आदि)

नोट: UGC ने 15 मार्च 2021 को CA क्वालिफिकेशन को पोस्टग्रेजुएट डिग्री के समकक्ष माना है, जिससे PhD और अन्य शैक्षणिक अवसर आसान हो गए हैं।

Top CA Institutes and Coaching Centers in India

भारत में CA कोर्स के लिए ICAI ही एकमात्र अधिकृत संस्था है, लेकिन कई कोचिंग सेंटर्स इसकी तैयारी में मदद करते हैं:

CA Course

CA कोर्स – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

What is the duration of the CA course?

The duration of the CA course is around 4.5 to 5 years, which includes Foundation, Intermediate, Articleship, and Final.

What is the CA course fees?

₹9,800 for Foundation, ₹18,000–₹27,000 for Intermediate, and ₹22,000–₹33,000 for Final. There may be additional coaching costs.

Is the CA course very difficult?

The CA course is challenging, as it has a pass rate of 2-3%. But with hard work, dedication, and the right strategy, it can be cleared.

Can one clear CA by self-study?

Yes, ICAI study material and online resources are sufficient. Many toppers have achieved success by self-study.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *