Microsoft Vs Google Classroom – अब जमाना डिजिटल क्लासरूम का हो चुका है और student के लिए एक सही डिजिटल क्लासरूम जुड़ना जरूरी है। Online learning अब किसी विकल्प नहीं बल्कि एक जरूरत बन चुकी है। स्कूल से लेकर coaching और university तक का हर जगह digital classroom प्लेटफार्म का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में दो बड़े नाम सामने आते हैं गूगल क्लासरूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

लेकिन छात्रों के लिए सवाल यह है कि कौन सा platform ज्यादा आसान सुविधाजनक और उपयोगी है फूल सिस्टम इस ब्लॉग में हम इन दोनों प्लेटफार्म का पूरा मुकाबला करेंगे और अंत में एक साफ राय देंगे कि किस तरह के छात्र के लिए कौन सा टूल सही रहेगा।
Microsoft Vs Google Classroom – Overview
Feature | Google Classroom | Microsoft Team for Education |
Use Interface | सिंपल और साफ (Minimal UI) | थोड़ा प्रोफेशनल और Complex UI |
App Support | Android, iOS, Web | Android, iOS, Web, Windows |
Storage | Google Drive (15 GB Free) | OneDrive (5 GB Free) |
Assignment Tracking | आसान और सीधे | थोड़े ज़्यादा क्लिक्स पड़ते हैं |
Live Class Integration | Google Meet | Microsoft Teams (Built-in) |
File Format Support | Google Docs, Slides, PDF etc. | Word, PPT, Excel, PDF etc. |
Offline Access | Google Docs – Offline Mode | OneNote में Limited Offline Use |
Free Plan | पूरी तरह फ्री (Schools के लिए) | Microsoft 365 Education Required |
Also Read
- Skills या Syllabus? Bootcamp Vs Degree में क्या चुने – Trending Career Guide
- बिना Tech Skills के भी छोटे व्यापारी कैसे करें AI का उपयोग – ChatGPT Guide
- Exam Stress के लिए Best Mental Fitness Apps – Student के लिए Calm और Focus की Digital Dose
Microsoft Team या Google Classroom – Student के लिए सही कौन सा है?
एक digital classroom तैयार करने के लिए इन दोनों में से किसी एक टूल किट की मदद लेनी होती है और इसमें अलग-अलग तरह के फीचर मिलते हैं लेकिन हर फीचर्स को नीचे विस्तार से बताया गया है –
Interface और Student Experience
Google Classroom – Minimal, Clean और Beginner Friendly, इसमें Classwork, Stream, और Assignment Tabs Clearly दिखते हैं।
Microsoft Teams – इसमें गूगल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स है लेकिन इसका इस्तेमाल गूगल के मुकाबले थोड़ा कंपलेक्स लगता है। इसमें आपको chat, files, calendar, assignments सभी जगह मिल जाएगा।
Assignments और Submission System
Google Classroom – इसमें असाइनमेंट लेना और जमा करना बहुत सीधा है आप पीडीएफ डॉग्स या डायरेक्ट लिंक के रूप में अपना असाइनमेंट सबमिट कर सकते हैं।
Microsoft team – इसमें असाइनमेंट Rubric Based Submission से होता है। इस वजह से थोड़ा स्ट्रक्चर बढ़ जाता है लेकिन ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं।
File Sharing एंड Notes Management
इन दोनों तरह के google classroom में आपको फाइल शेयर करने और नोट्स बनाने के लिए कौन-कौन सा आप्शन मिलता है इस टेबल के रूप में बताया गया है –
Type | Google Classroom | Microsoft Team |
Notes | Google Docs, Slides, PDF via Drive | Word, PowerPoint via OneDrive |
Collaboration | Real-time Commenting Possible | Built-in Teams Chat + OneNote |
Access | GDrive App से तेज़ Access | OneDrive App पर थोड़ा Slower |
Live Class और Video Calling Interaction
- गूगल क्लासरूम में गूगल मीट का लिंक मिलता है जिसके जरिए आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
- इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट टीम में लाइव क्लास होता है लेकिन कोई भी बाहर का एप्लीकेशन आप नहीं चला सकते हैं।
- इन सबके अलावा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में आपको अटेंडेंस ट्रैक करने और Breakout Rooms जैसे अलग-अलग फीचर भी मिलते हैं।
Student के लिए कौन बेहतर है
एक स्टूडेंट के लिए दोनों में से कौन सा ज्यादा बेहतर हो सकता है इसे समझने के लिए एक छोटा सा टेबल नीचे प्रस्तुत किया गया है –
Student Type | Recommended Platform |
School Student (Class 6–12) | Google Classroom (Easy & Clean) |
Competitive Exam Learner | Google Classroom (Light & Notes Friendly) |
College Group Projects | Microsoft Teams (Chat + Files) |
Higher Education / University | Microsoft Teams (Rubrics + Features) |
Poor Internet Area | Google Classroom (Offline Support) |
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको बताया कि digital classroom के लिए गूगल क्लासरूम या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स दोनों में से कौन सा ज्यादा बेहतर है (Microsoft Vs Google Classroom)। दोनों ही मजबूत और भरोसेमंद डिजिटल क्लासरूम की सुविधा देने वाली कंपनी है लेकिन एक आम तौर पर ऐसा कह सकते हैं कि google classroom आसान है इस्तेमाल करने में और school level पर ज्यादा बेहतर है। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में बहुत ज्यादा फीचर है और एक एडवांस लेवल के लिए ज्यादा बेहतर है।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।