Skills या Syllabus? Bootcamp Vs Degree में क्या चुने – Trending Career Guide

Bootcamp Vs Degree – अब career की शुरुआत सिर्फ कॉलेज की degree से नहीं बल्कि बहुत ही कम उम्र में skill से हो सकती है। Skill बूट कैंप तेजी से लोगों को जब रेडी बना रहा है। अलग-अलग जगह पर Skill Boot-Camp लग रहे हैं जहां आप अलग-अलग तरह के skill को सीख सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं। दूसरी तरफ कोई company आज भी college course degree की मांग करती है।  

BiharHelp App

Skills या Syllabus? Bootcamp Vs Degree में क्या चुने – Trending Career Guide

इस वजह से आज के लेख में इस confusion को दूर करते हुए हम आपको बताएंगे कि कौन सी training field bootcamp से आप skill सीख सकते हैं और कौन सी degree की पकड़ आपको मजबूत रखनी चाहिए। साथ ही समझेंगे कि कौन सा रास्ता बजट टाइम और गोल के हिसाब से सही रहता है।

Bootcamp Vs Degree – Overview

Parameter Bootcamp Degree
Duration 3–9 महीने 3–4 साल
Cost ₹30K–₹1.5L approx ₹2L–₹10L (Govt/Private)
Focus Job-Ready Skills Theory + Foundation
Recognition Skill Portfolio + Certification Accredited Qualification
Placement Support Often Strong (EdTech, Startups) Varies by college

Also Read

Bootcamp  क्या होता है और क्या सीखना है? 

Bootcamp कुछ दिनों के लिए एक skill शिविर होता है जो ऑनलाइन या ऑफलाइन मौजूद होता है। यहां आपको एक खास किस्म का स्केल बहुत ही छोटे समय में सिखाया जाता है और आपको industry के लिए तैयार किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप कोडिंग के बूट कैंप में जाते हैं तो आपको तीन से 6 महीने के अंदर किसी बड़ी कंपनी में नौकरी लेने लायक coding सिखा दिया जाता है। इस तरह का bootcamp अलग-अलग skill पर चलाया जाता है यह मुख्य रूप से विदेश में होता है लेकिन अब धीरे-धीरे भारत में भी प्रचलित हो रहा है और इसका ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोग्राम आप आसानी से ले सकते हैं।

किन Field में Bootcamp से मिलती है तेज एंट्री 

कुछ ऐसी नौकरी है जहां डिग्री के जगह पर बूट कैंप होना ज्यादा फायदेमंद होता है उन सभी फील्ड के बारे में आपको जानकारी दी गई है –

Trending Field Bootcamp Friendly Why
Web Development Yes Skill-based, Live Projects से सीखते हैं
UI/UX Design Yes Design Thinking + Tools ही काफी होते हैं
Data Analytics Yes Excel, SQL, Python सीखकर Job possible
Digital Marketing Yes Performance > Degree
Cybersecurity (Basic) Entry-level Tools + Simulation-based Bootcamps
Cloud Computing Intermediate Azure/AWS Certifications से possible

किन Career में अब भी डिग्री जरूरी है 

दूसरी तरफ कुछ ऐसे career ऑप्शन है जहां केवल डिग्री की ही मांग है। इन सभी करियर में आपकी डिग्री जितनी अच्छी होगी नौकरी उतनी अच्छी मिलेगी –

Field Why Degree is Needed
Medical / Nursing Legal Requirement
Civil / Mechanical Eng. License, Structural Safety
Psychology / Law Ethics, Accreditation, Govt. norms
Academia / Research Masters, PhD pathways
Govt. Jobs Eligibility Criteria में Graduation Compulsory

Bootcamp लेने से पहले किन बातों पर गौर करें 

Bootcamp लेकर अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें –

  • जींस field के skill पर आप bootcamp ले रहे हैं, उसे skill पर आपको पहले से ही इंटरेस्ट होना चाहिए। बूट कैंप में केवल इस आदमी का फायदा होता है जो पहले से ही किसी एक स्किल की तरफ पैशनेट होता है। 
  • इसके अलावा आपको अपने आप से पूछना है कि जिस स्केल के ऊपर आप बूट कैंप ले रहे हैं उसे आप तीन से 6 महीना रोजाना दो से तीन घंटा कर सकते हैं या नहीं क्योंकि अगर आप बीच में छोड़ते हैं तो बूट कैंप पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। 
  • इसके अलावा आपको यह भी समझना चाहिए कि इसके लिए आपको एक अलग से जब portfolio बनाना होगा जिसमें अपना प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप और काम को अपलोड करना होगा। इसके लिए Github, Linkedin, Dribble, Kaggle जैसे Apps हैं।
  • इसके अलावा आपको institute employment या मेंटरशिप सपोर्ट बूट कैंप की तरफ से मिल रहा है या नहीं इस पर भी ध्यान देना चाहिए। 

Degree Course चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें 

अगर आप आगे पढ़ाई करने के लिए डिग्री लेना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें –

  • आपको ऐसे कॉलेज में degree लेनी चाहिए जहां आपको अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम करने और इंटर्नशिप का मौका मिले। 
  • डिग्री के दौरान आपके कॉलेज के अलग-अलग को ciricular activity में शामिल होना है और इंडस्ट्री के अनुसार अपने कोर्स के अपडेट को चेक करते रहना है। 
  • अगर industry के अनुसार आपके course में सही चीज पढ़ाई जा रही है तो आपको campus placement पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
  • कोर्स में अगर ज्यादातर theory पढ़ाया जा रहा है तो आपको प्रैक्टिकल पर खुद से ध्यान देना होगा इसके अलावा डिग्री के साथ-साथ आपको कुछ अन्य स्किल की जानकारी भी होनी चाहिए जो जल्दी जॉब लगने में मदद करेगी। 

निष्कर्ष

आज हम आपको बताएंगे कि हर छात्र का सफर अलग होता है (Bootcamp Vs Degree) कोई 3 साल तक पढ़ाई करने के बाद अपनी मंजिल तक पहुंचता है तो कोई 3 महीने किसी काम को करके अपनी इंडस्ट्री में अपना नाम बनता है। बूट कैंप तेज है डिग्री बहुत गहरी चीज है आपको तय करना है कि आपको दोनों में से कौन सी चीज पर ज्यादा ध्यान देना है फुल सब दोनों ही तरीकों से आप अपने career में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *