MBA Vs MBS Course: मैनेजमेंट सेक्टर मे बनाना है करियर तो जाने कौन सा कोर्स रहेगा बेहतर, किसमे मिलेगी हाई सैलरी जॉब और क्या है पूरी रिपोर्ट?

MBA Vs MBS Course: यदि आप भी एक विद्यार्थी या युवा है जो कि, हाई सैलरी जॉब पाने के साथ ही साथ अपने करियर को एक बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए बेहतरीन कोर्स करना चाहते है लेकिन समझ नहीं पा रहे है कि, कौन सा कोर्स करें तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी व लाभदायक सिद्ध हो सकता है जिसमे हम, आपको विस्तार से MBA Vs MBS Course की जानकारी प्रदान करेगें जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BiharHelp App

MBA Vs MBS Course:

इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से ना केवल MBA Vs MBS Course की जानकारी प्रदान करेगें बल्कि दोनो ही कोर्सेज के बीच के प्रमुख अन्तरों और विशेषताओं के साथ ही साथ  सैलरी पैकेज आदि की जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप मनचाहे कोर्स को करके ना केवल हाई सैलरी जॉब प्राप्त कर सकें बल्कि अपना करियर ग्रो कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स कोे प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें है।

Read Also – Online Coding Competition से Prestigious Colleges में Admission कैसे पाएं

MBA Vs MBS Course – Overview

Name of the Article MBA Vs MBS Course
Type of Article Career
Article Useful For All of Us
Who Can Take Admission In These Courses? All of Us
Minimum Qualification Required For Admission Graduation Passed Only
Detailed Information of MBA Vs MBS Course? Please Read the Article Completely.

मैनेजमेंट सेक्टर मे बनाना है करियर तो जाने कौन सा कोर्स रहेगा बेहतर, किसमे मिलेगी हाई सैलरी जॉब और क्या है पूरी रिपोर्ट – MBA Vs MBS Course?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी स्टूडेंट्स सहित युवाओ का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

Read Also – Interview में AI Generated Questions से कैसे तैयारी करें? Smart Job Secure के लिए गाइड

MBA Vs MBS Course – संक्षिप्त परिचय

  • आप सभी युवा व आवेदक जो कि, ना केवल मैनेजमेंट सेक्टर मे अपना करियर बनाना चाहते है बल्कि हाई सैलरी जॉब भी प्राप्त करना चाहते है औऱ जानना चाहते है कि, MBA कोर्स बेहतर रहेगा या फिर MBS कोर्स औऱ किस कोर्स मे जॉब की ज्यादा संभावनायें मिलेगी आदि सवालों का जबाव देने का प्रयास करते हुए हम, आपको इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से MBA Vs MBS Course के बारे मे बताना का प्रयास करेगें ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सबसे पहले जाने किस कोर्स का क्या है फुल फॉर्म – MBA Vs MBS Course?

यहां पर आपको कुछ बिंदुओं की मदद से दोनो ही कोर्सेज के फुल फॉर्म्स के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • MBA कोर्स का फुल फॉर्म ” मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)” होता है और
  • MBS कोर्स का फुल फॉर्म ” मास्टर ऑफ बिजनेस स्टडीज (एमबीएस) “ होता है आदि।

Difference Between MBA and MBS: एमबीए और एमबीएस में क्या अंतर है?

यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से दोनो ही कोर्सेज के बीच के मुख्य अन्तरों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

MBA Course Kya Hai?

  • सबसे पहले आपको बता दें कि, एम.बी.ए अर्थात् एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) मुख्यरुप से एक पोस्ट ग्रेजुऐट डिग्री प्रोग्राम है जो कि, प्रशासन क्षेत्र  से जुड़ी है जिसमे विशेषतौर पर बिजनेस मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं (मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, ऑपरेशंस आदि) पर फोकस्ड है. इसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और लीडरशिप स्किल पर जोर दिया जाता है आदि।

MBS Course Kya Hai?

  • दूसरी तरफ वे सभी विद्यार्थी जो कि, अलग – अलग प्रकार के बिजनैस की पढ़ाई करके अपना करियर ग्रो करना चाहते है वे आसानी से मास्टर ऑफ बिजनेस स्टडीज (एमबीएस) कोर्स कर सकते है जो कि पूरे भारत औऱ नेपाल के कुल संस्थानों मे प्रमुखता के  संचालित की जाती है।

इन कोर्सेज की मान्यता व उपलब्धता क्या है?

अब यहां पर एक तालिका की मदद से आपको दोनो ही कोर्सेज की मान्यता व उपलब्धता के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

MBA Course ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त. आईआईएम, XLRI, एफएमएस जैसे टॉप संस्थानों और इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में ऑफर किया जाता है.
MBS Course मुख्य रूप से कुछ देशों में (जैसे नेपाल में त्रिभुवन विश्वविद्यालय) या विशिष्ट संस्थानों में उपलब्ध. इसकी वैश्विक पहचान एमबीए जितनी व्यापक नहीं है।

किसके के लिए बेस्ट है कौन सा कोर्स – MBA Vs MBS Course?

दूसरी तरफ सभी अभ्यर्थियों को एक तालिका की मदद से दोनो ही कोर्सेज के बारे मे बताना चाहते है कि, कौन सा कोर्स किसके लिए बेस्ट है जो कि, इस प्रकार से हैं –

MBA Course अनुभवी और गैर-अनुभवी, दोनों तरह के उम्मीदवारों के लिए. यह उन प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट है, जो करियर में मैनेजीरियल रोल्स की तलाश में हैं।
MBS Course यह कोर्स उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो बिजनेस की बेसिक समझ चाहते हैं और इसे कम प्रैक्टिकल अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए भी उपयुक्त माना जाता है।

यहां जाने कितने साल का है कौन सा कोर्स – MBA Vs MBS Course?

दूसरी तरफ आप सभी युवाओं एक तालिका की मदद से दोनो ही कोर्सेज की अवधि और फॉर्मेट के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

MBA Course 2 वर्ष (फुल टाइम) या 1 वर्ष (एग्जीक्यूटिव एमबीए). इसमें इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट्स और केस स्टडी शामिल होती हैं.
MBS Course 2 वर्ष का कोर्स, लेकिन इसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (इंटर्नशिप) कम होती है.

MBA Vs MBS Course Syllabus Kya Hai?

आप सभी विद्यार्थियो सहित स्टूडेंट्स को कुछ बिंदुओं की मदद से MBA Course & MBS Course के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

MBA Course Syllabus
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • ऑपरेशंस मैनेजमेंट
  • स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
  • ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर
  • बिजनेस एनालिटिक्स
  • इकोनॉमिक्स
  • इलेक्टिव्स: फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर, आईटी, सप्लाई चेन, इंटरनेशनल बिजनेस, आदि.
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग: इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, केस स्टडी, इंडस्ट्री इंटरैक्शन और
  • स्किल डेवलपमेंट: लीडरशिप, डेटा एनालिसिस, डिसीजन मेकिंग, कम्युनिकेशन आदि।
MBS Course Syllabus
  • बिजनेस इकोनॉमिक्स
  • एकाउंटिंग और फाइनेंस
  • मैनेजमेंट थ्योरी
  • मार्केटिंग प्रिंसिपल्स
  • बिजनेस स्टैटिस्टिक्स
  • ऑर्गनाइजेशनल मैनेजमेंट
  • स्पेशलाइजेशन: कुछ संस्थानों में सीमित स्पेशलाइजेशन (जैसे फाइनेंस, मार्केटिंग) उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन एमबीए जितना व्यापक नहीं और
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग: कम फोकस, ज्यादा थ्योरेटिकल अप्रोच. कुछ संस्थानों में प्रोजेक्ट वर्क या डिसर्टेशन शामिल हो सकता है आदि।
नोट:
  • एमबीए का सिलेबस ज्यादा डायनमिक और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड होता है, जबकि एमबीएस का सिलेबस ज्यादा एकेडमिक और बेसिक होता है.

किस कोर्स को करने से किस पोस्ट पर मिलती है जॉब – MBA Vs MBS Course?

सभी युवाओं को कुछ बिंदुओं की मदद से बताना चाहते है कि, किस कोर्स को करने से कौन सी जॉब मिल सकती है जो कि, इस प्रकार से हैं –

MBA Course
  • र्पोरेट मैनेजमेंट (प्रोजेक्ट मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर)
  • फाइनेंस (इन्वेस्टमेंट बैंकर, फाइनेंशियल एनालिस्ट)
  • मार्केटिंग (ब्रांड मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर)
  • ह्यूमन रिसोर्स (एचआर मैनेजर, टैलेंट एक्विजिशन स्पेशलिस्ट)
  • कंसल्टिंग (मैनेजमेंट कंसल्टेंट)
  • स्टार्टअप्स और उद्यमिता
  • कंपनियां: गूगल, एमेजॉन, McKinsey, डेलॉइट, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और
  • प्लेसमेंट: टॉप संस्थानों (IIMs, ISB) से प्लेसमेंट बेहतर, कैंपस हायरिंग मजबूत आदि
MBS Course
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • एकाउंटिंग और फाइनेंस रोल्स
  • मिड-लेवल मैनेजमेंट
  • लोकल बिजनेस और सरकारी नौकरियां (खासकर नेपाल जैसे देशों में)
  • कंपनियां: स्थानीय और मध्यम स्तर की कंपनियां, बैंक, एनजीओ, सरकारी संगठन और
  • प्लेसमेंट: एमबीए की तुलना में कम कैंपस प्लेसमेंट, सेल्फ एफर्ट की ज्यादा जरूरत आदि।

कौन सा कोर्स करने पर कितना मिलेगा सैलरी पैकेज – MBA Vs MBS Course?

MBA Course भारत में:

  • IIM जैसे टॉप मैनेजमेंट संस्थान से एमबीए करने पर औसत सैलरी ₹20-35 लाख प्रति वर्ष (फ्रेशर्स के लिए). टॉप रोल्स में ₹50 लाख+ भी संभव.

सामान्य संस्थानों से:

  • ₹6-15 लाख प्रति वर्ष.

अंतरराष्ट्रीय:

  • US/UK में MBA ग्रेजुएट्स की औसत सैलरी $80,000-$150,000 (₹60-120 लाख) प्रति वर्ष, कंपनी और अनुभव पर निर्भर.

स्पेशलाइजेशन का प्रभाव:

  • फाइनेंस और कंसल्टिंग में सैलरी अधिक, मार्केटिंग और एचआर में मध्यम.
MBS Course भारत में:

  • औसत सैलरी ₹3-8 लाख प्रति वर्ष (फ्रेशर्स के लिए). अनुभवी उम्मीदवारों के लिए ₹10-15 लाख तक संभव, लेकिन टॉप लेवल की भूमिकाएं कम.

अंतरराष्ट्रीय:

  • वैश्विक स्तर पर कम मान्यता के कारण सैलरी और अवसर सीमित.

स्पेशलाइजेशन का प्रभाव:

  • विशेषीकरण कम होने के कारण सैलरी सामान्य मैनेजमेंट रोल्स तक सीमित.

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार सैे पूरी – पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।

सारांश

इस आर्टिकल मे आप सभी विद्यार्थियो सहित युवाओं को विस्तार से ना केवल MBA Vs MBS Course के बारे मे बताया बल्कि आपको विस्तार से दोनो ही कोर्सेज की पूरी जानकारी के साथ ही साथ प्रमुख अन्तरों के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Channel Join Now

FAQ’s – MBA Vs MBS Course

Which one is better, MBA or MBS?

Here's where MBA and MBS differ: MBA: If you're interested in corporate leadership, management roles, or starting your own business, an MBA is often the go-to choice. ... MBS: On the other hand, MBS is more academically focused and often includes subjects related to research, economic theory, and business practices.

What course is better than MBA?

Specialised MSc degree (or MA degree) That can be a good thing if you're still at an early stage of your career, and want to develop your knowledge and skills in a specific area. In that situation, an MSc or MA might be the better choice over an MBA, depending on your personal plans and aspirations.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है।

सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *