Online Coding Competition से Prestigious Colleges में Admission कैसे पाएं

Online Coding Competition – एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए coding की skill काफी काम आ सकती है। अगर आपको लगता है कि एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए केवल JEE या Board Marks ही ऑप्शन है, तो आप गलत है। एक ऐसा coder जो अपने काम को लेकर बहुत पैशनेट है और उसके पास कोडिंग की अच्छी समझ है तो उसके लिए भी बड़े से बड़े कॉलेज में घुसने का एक शॉर्टकट दिया जाता है। online coding competition आपके लिए वह शॉर्टकट कैसे साबित हो सकता है और किस तरह अपने स्मार्ट स्ट्रेटजी के जरिए आप बड़े कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

BiharHelp App

Online Coding Competition

Online Coding Competition – Overview

Option What Happen
Coding Contest Win (National/Intl.) Direct Interview / Admission Call from Colleges
Olympiads (e.g., INOI, IOI) Quota-based entry in top universities
College-hosted Hackathons Spot Admission / Early Internship
Resume Highlight Used during lateral admission or scholarship

Also Read

क्या Coding Achievement से Admission मिल सकता है?

जी हां टॉप कॉलेज में कोडिंग अचीवमेंट को एक सप्लीमेंट की तरह देखा जाता है जो एंट्री क्राइटेरिया माना जाता है। उदाहरण के तौर पर IIT Bombay, IIT Hyderabad, Ashoka University, Plaksha, BITS e.t.c जैसे कॉलेज में आप एडमिशन ले सकते हैं। 

Coding Profile जैसे Codeforce, Codechef, Leetcode अब एक रिज्यूम का हिस्सा बन चुके हैं जो आपको आसानी से कॉलेज में एडमिशन दिला सकते हैं। 

कौन-कौन सी Coding Competition से वैल्यू बनती है 

आपको कौन-कौन सा platform coding competition के लिए चुना चाहिए उसका लेवल क्या है और उसके जरिए आपको क्या इंपैक्ट मिलेगा इसे नीचे बताया गया है –

Platform Level Impact
Google Code Jam / Kickstart International High visibility & brag value
Codeforces / AtCoder Regular Global Profile Rank + Community respect
INOI / IOI (School) Govt Olympiad Path Quota + Scholar Track
ACM-ICPC / ICPC College Prestige + Admission + Placements
TCS CodeVita / Infosys National Level Recruiter attention + Scholarship

Coding Profile कैसे बनाएं जो College में Impress करें 

कॉलेज में इंप्रेशन बनाने के लिए आपको एक अच्छा कोडिंग प्रोफाइल बनाना चाहिए जिसके लिए नीचे बताएं निर्देशों का पालन करना चाहिए –

  • GitHub में कोड organization बनाएं और अपना बहुत सारा कोड उसमें रखें।
  • एक्टिव पार्टिसिपेशन रहे और अपने प्लेटफार्म में अपनी ranking को बेहतर बनाएं। 
  • रिज्यूम में कॉम्पिटेटिव कोडिंग सेक्शन का एक हिस्सा रखें और उसमें बताएं कि आपने कौन-कौन से कंपटीशन को निकाला है।
  • अपने competition को पास करने के अचीवमेंट को लिंकडइन पर अच्छे से टैग के साथ दिखाएं। 
  • आप एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और उसे पर coding competitors के लिए अच्छी स्ट्रेटजी के बारे में बता सकते हैं जो पार्ट टाइम अर्निंग भी देगा और यह ब्लॉग रिज्यूम में आपके इंप्रेशन को भी बेहतर बनाएगा। 

ऐसे कॉलेज जो कोडिंग से Inspire होकर ऑफर देते हैं 

कुछ ऐसे कॉलेज हैं जहां पर आप coding से inspire हो करके अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए कौन-कौन सा entery options उपलब्ध है इसकी जानकारी दी गई है –

College Name Coding Based Option
IIIT-Hyderabad UGEE / SCA Mode (Olympiad + Research Profile)
Plaksha University Application + Coding Profile Review
Ashoka University Holistic Admission – Skills + Projects Matter
Shiv Nadar University Coding + Innovation Portfolio Entry
IIT-M Pravartak (BS Program) Programming Challenge during application

Admission Strategy – Coding को कैसे एंट्री टिकट बनाएं 

आपकी कोडिंग अच्छी है तो इसे आप एक entery ticket बना करके अच्छे कॉलेज में घुस सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

Steps Action
Step 1: Build Coding Profile Start with Codeforces, LeetCode, GitHub
Step 2: Participate Regularly Weekly Contests – even if small
Step 3: Target Olympiads Especially in 11th/12th – INOI, ZCO, IOI
Step 4: Maintain Portfolio One-pager + Links + Certifications
Step 5: Apply Smartly Mention contests in SOP, Resume, Interview

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि बड़े-बड़े कॉलेज में आसानी से Online Coding Competition कैसे पाया जा सकता है। अगर आप अच्छा code कर सकते हैं तो आपको college का गेट तोड़ने की जरूरत नहीं है गेट आपके लिए खुद खुलेगा। coding एक ऐसी skills है जो न केवल बड़े college में आपको admission दे सकती है बल्कि बहुत अच्छी नौकरी भी दे सकती है। कोडिंग के जरिए बिना किसी डिग्री के भी नौकरी मिलती है और career सवार जाता है इस वजह से आपके लिए यह है स्किल मंजिल बनाने का हथियार हो सकता है। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *