Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026: जननायक पुस्तकालय पटना में फ्री कोचिंग, ₹3000 Monthly Stipend, Eligibility & Offline Apply Process

Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026: UPSC BPSC Free Coaching 2026: अगर आप भी UPSC या BPSC 2027 की तैयारी करना चाहते हैं और बिहार के सरकारी सेंटर्स में मिल रही फ्री कोचिंग का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है। आपको बता दें कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने हाल ही में फ्री UPSC-BPSC कोचिंग 2026 के लिए नोटिस जारी की है। इस फ्री कोचिंग में छात्रों को 3000 रुपए हर महीने स्कालरशिप भी दी जाएगी।

BiharHelp App

इस कोचिंग में छात्रों को जननायक पुस्तकालय पटना में 12 महीने की ऑफलाइन क्लासेस क्लासेस दी जा रही है, जो की बिल्कुल फ्री होने वाली हैं, जिसमें एक्सपर्ट टीचर्स, स्पेशल मटेरियल और स्कालरशिप भी मिलेगी। इस Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026 के लिए सभी छात्रों को ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा। अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप 05 जनवरी 2026 तक जननायक पुस्तकालय, पटना में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोचिंग में कोई फीस नहीं लगेगी न ही आवेदन के लिए न ही कोचिंग के समय। इस लेख में हम आपको Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026 की पूरी जानकारी देंगे, जैसे Coaching की खासियतें, आवेदन की तारीखें, पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें आदि। साथ ही लेख के अंत में डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा, जिससे आप आसानी से अप्लाई कर सकें।

Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026: Overview

Particulars Details
Organization पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार
Coaching Name Free UPSC-BPSC Coaching 2026 (Civil Services)
Purpose Preparation for UPSC/BPSC 2027
Course Duration 12 Months
Application Start Date December 2025
Last Date to Apply 05 January 2026
Selection Process Written Test
Application Mode Offline
Official Website state.bihar.gov.in/bcebcwelfare
Contact Number
  • 8434274855,
  • 0612-2226099

Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026 Notification Details

अगर आपने ग्रेजुएशन की है या कर रहे हैं और इसके बाद UPSC या BPSC की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि BC & EBC कल्याण विभाग ने हाल ही में UPSC BPSC Free Coaching 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यह कोचिंग छात्रों को UPSC और BPSC की तैयारी के लिए पढ़ाई करवाएगी। और जिसके लिए जननायक पुस्तकालय पटना में 12 महीने की ऑफलाइन क्लासेस लगेगी।

नोटिफिकेशन के अनुसार आपको एक्सपर्ट टीचर्स पढ़ाएंगे। कोचिंग के दौरान स्टिपेन्ड (stipend) राशि भी मिलेगी। जो भी छात्र BC/EBC परिवार से आते हैं, यह उनके लिए एक अच्छा मौका है। जननायक में हर महीने 3000 रुपये प्रोत्साहन (stipend) राशि यानी 12 महीने में कुल 36,000 रुपये दिए जाएंगे। सभी में लाइब्रेरी, ऑनलाइन टेस्ट, लैपटॉप, स्मार्ट TV की सुविधा भी मिलेगी। लड़के-लड़कियों के लिए अलग बैच 60 स्टूडेंट्स का होने वाला है।

Notice for Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

Also Read…

Important Dates of Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

Events Dates
Notification Release Date December 2025
Online Application Start Date December 2025
Online Application Last Date 05 January 2026
Selection Test Date 11 January 2026
Course Start Date After Selection (2026)
Exam Date As per UPSC/BPSC

UPSC BPSC Free Coaching 2026: Key Features

जननायक पुस्तकालय पटना की खासियतें:

  • एक्सपर्ट टीचर्स UPSC/BPSC सिलेबस पर पढ़ाएंगे।
  • हर महीने छात्रों को 3000 रुपये प्रोत्साहन (stipend) राशि मिलेगी।
  • फ्री स्टडी मटेरियल, लाइब्रेरी, ऑनलाइन टेस्ट होगे।
  • लैपटॉप, स्मार्ट TV, प्रोजेक्टर की सुविधा मिलेगी।
  • पाक्षिक और द्विमासिक टेस्ट लिए जाएंगे।
  • MIS पोर्टल और स्मार्ट ID कार्ड मिलेगा।
  • App: Jannayak Study Centre से पढ़ाई।
  • अलग बॉयज-गर्ल्स बैच होगा।

Key Feature for Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

Eligibility Criteria for UPSC BPSC Free Coaching 2026

इस कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को निम्नलिखित योग्यता पूरी करनी होगी:

  1. छात्र बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
  2. पिछड़ा वर्ग (BC) या अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के सदस्य हों।
  3. परिवार की कुल वार्षिक आय 3,00,000 रुपये से कम हो।
  4. छात्र की आयु और शैक्षणिक योग्यता UPSC/BPSC परीक्षा के अनुसार होनी चाहिए।

नोट: कोई न्यूनतम मार्क्स की शर्त नहीं, लेकिन चयन टेस्ट पर आधारित होगा। लड़के-लड़कियां दोनों अप्लाई कर सकते हैं।

Selection Process for UPSC BPSC Free Coaching 2026

चयन एक चरण में होगा:

  1. लिखित परीक्षा (MCQ): संबंधित कोर्स के सिलेबस पर से प्रश्न पूछे जाएंगे।

नोट: अप्लाई करने वालों में से मेरिट लिस्ट बनेगी। सिलेक्शन के बाद कोचिंग शुरू होगी।

Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

UPSC BPSC Free Coaching 2026 Application Fee

Type of Coaching Fee Amount
Jannayak Pustakalaya (Civil Services) ₹0 (Free)

UPSC BPSC Free Coaching Centers

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कुल सीट (Civil Services)
जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केन्द्र, पटना 60

How to Apply for Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026?

अगर आप भी Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ ऑफलाइन माध्य्म से ही आवेदन करना होगा। नीचे स्टेप्स फॉलो करें:

state.bihar.gov.in/bcebcwelfare website home page for Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

  • फिर होमपेज में सबसे नीचे footer में ‘Social Welfare’ सेक्शन में BC & EBC Welfare पर क्लिक करें।

Footer section for Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

  • नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर ‘Guidelines regarding free coaching for Civil Services SSC and other competitive examinations for students belonging to Backward Classes and Extremely Backward Classes’ पर क्लिक करें PDf में नीचे आपको फॉर्म मिल जायगा।

Form Pdf option for Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

  • या फिर नीचे Important Links सेक्शन में ‘Notice Board’ पर क्लिक करें। फिर नेक्स्ट पेज में 160 Seaech करें, आपको पुराना फॉर्म मिल जाएगा।

Form for Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

  • अब इस फॉर्म को प्रिंट करें और अच्छे से भरें।
  • इसके बाद
    “जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केंद्र
    जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास,
    कंकड़बाग, पटना – 800020” में जाकर जमा करवा दें।

नोट: फॉर्म भरने से पहले एक बार नीचे दिए फ़ोन नंबर से सम्पर्क कर ले कि फॉर्म यही लगेंगे या अभी जारी होंगे।

Apply Process for Bihar UPSC BPSC Free Coaching 2026

UPSC BPSC Free Coaching 2026 के लिए संपर्क नंबर

संपर्क प्रकार नंबर
संपर्क 1 8434274855
संपर्क 2 0612-2226099

क्विक लिंक्स

Official Website Click Here
Download Form Download Now || Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – UPSC BPSC Free Coaching 2026

UPSC BPSC Free Coaching 2026 में आवेदन कब तक करेंगे?

आवेदन 05 जनवरी 2026 तक।

इस कोचिंग में कितनी सीटें हैं?

कुल 60 सीटें: 40% BC, 60% EBC, 33% महिला।

क्या कोचिंग में प्रोत्साहन राशि मिलेगी?

हां, 3000 रुपये प्रति महीने।

चयन कैसे होगा?

लिखित टेस्ट।

क्या ग्रेजुएट के मार्क्स जरूरी हैं?

नहीं, लेकिन UPSC/BPSC परीक्षा के अनुसार योग्यता होनी चाहिए।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *