B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course 2025: Full Details on Syllabus, Fees, Admission, Career Scope & Top Colleges List in India

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course: Bachelor of Vocation in Entrepreneurship and Management, यह एक 3 साल का वोकेशनल डिग्री कोर्स है, जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है, जो अपना बिजनेस शुरू करने, मैनेजमेंट में करियर बनाने, या उद्यमिता (Entrepreneurship) जैसे क्षेत्रों में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। B.Voc. in Entrepreneurship and Management कोर्स में छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट, उद्यमिता (Entrepreneurship), मार्केटिंग, फाइनेंस और लीडरशिप जैसे विषयों पर शिक्षा दी जाती है, जो आपको एक अच्छा और सफल इंटरप्रेन्योर या मैनेजर बनने के लिए मदद करता है।

BiharHelp App

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course 2025:

B.Voc. in Entrepreneurship and Management कोर्स को हर कॉलेज में अलग-अलग नाम से करवाया जाता है, जैसे कुछ कॉलेज में इसका नाम B.Voc in Management & Entrepreneurship या B.Voc in Business Management and Entrepreneurship भी होता है। इस कोर्स में न केवल आपको बेसिक सैद्धांतिक शिक्षा दी जाती है, बल्कि अच्छी प्रैक्टिकल स्किल्स भी दी जाती है जैसे बिजनेस प्लान बनाना, मार्केट रिसर्च, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग आदि जिससे आपको बिज़नेस या स्टार्टअप शुरू करने में आसानी हो। अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी नए स्टार्टअप और बिजनेस सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

अगर आप भी अपने बिजनेस में हाथ बटाने या अपना स्टार्टअप शुरू करके अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो B.Voc. in Entrepreneurship and Management आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। B.Voc. in Entrepreneurship and Management कोर्स में आपको MS Excel, ERP सॉफ्टवेयर और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में भी सिखाया जाता है। अगर आपका सपना भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का या किसी कंपनी में मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने का है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इसमें B.Voc. in Entrepreneurship and Management कोर्स की पूरी जानकारी दी है। तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course – Overview

Parameter

Course Details

Course Name

B.Voc. in Entrepreneurship and Management

Course Level

Undergraduate Vocational Degree

Course Duration

3 Years (6 Semesters)

Minimum Eligibility

12th Grade Pass (Any Stream)

Minimum Marks Required

Minimum 45%-55% Marks

Admission Process

Merit-Based / Entrance-Based (CUET UG, VAT, College-Level Tests, etc.)

Age Limit

No Specific Age Limit

Main Subjects

  • Entrepreneurship Development
  • Business Management
  • Marketing Management
  • Financial Management
  • Business Analytics

Average Course Fees

  • Govt. Colleges: ₹10,000 – ₹50,000 per year
  • Private Colleges: ₹50,000 – ₹2,00,000 per year

Average Starting Salary

₹3 LPA – ₹6 LPA

Top Job Profiles

Entrepreneur, Business Development Manager, Marketing Manager, Startup Consultant, Operations Manager

Top Recruiters

Startups, Flipkart, Amazon, Zomato, Byju’s, TCS

Also Read…

B.Voc. in Entrepreneurship and Management क्या है और इसे कैसे कर सकते हैं?

B.Voc. in Entrepreneurship and Management एक 3 साल का UG Vocational Degree प्रोग्राम है, जिसे (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उद्यमिता (Entrepreneurship) और मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्किल्स हासिल करना चाहते हैं। इस कोर्स में आपको सैद्धांतिक और व्यावहारिक (theoretically and practically) दोनों तरह से शिक्षा दी जाती है, जिसमें बिजनेस प्लानिंग, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, और लीडरशिप स्किल्स आदि विषय शामिल होते हैं। इस कोर्स को भारत में खुलते नए स्टार्टअप और मैनेजमेंट सेक्टर में बढ़ती मांग को देख कर बनाया गया है।

हम आपको बता दें कि आपने 12वीं में किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, Science) से की हो सभी स्ट्रीम से आप B.Voc. in Entrepreneurship and Management कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ज्यादातर कॉलेजों में मेरिट बेस्ड ही एडमिशन दी जाती है, पर कुछ टॉप के कॉलेजों में admission के लिए CUET UG या अन्य कॉलेज-स्तरीय प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। पर ज्यादातर प्राइवेट कॉलेजों में B.Voc. in Entrepreneurship and Management कोर्स में 12वीं के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बना कर एडमिशन होती है।

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course

Eligibility Criteria for B.Voc. in Entrepreneurship and Management Admission

B.Voc. in Entrepreneurship and Management में Admission लेने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • शैक्षिक योग्यता: आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके जैसा सार्टिफिकेट होने चाहिए, अपने 12वीं किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, या Science) से की हो, आप सभी स्ट्रीम से B.Voc. in Entrepreneurship and Management कोर्स में एडमशन ले सकते हैं। कुछ कॉलेज में अगर आपने Entrepreneurship या Management का कोई भी डिप्लोमा किया है तो भी एडमिशन दे देते हैं।
  • न्यूनतम अंक: ज्यादातर कॉलेजों में 12वीं में कम से कम 45% से 55% अंक मांगे जाते हैं। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के लिए कुछ कॉलेजों में अंकों में छूट दी जाती है।
  • आयु सीमा: B.Voc. in Entrepreneurship and Management के लिए कॉलेजों और प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोई विशेष आयु सीमा नहीं है, लेकिन कुछ कॉलेजों में न्यूनतम आयु 17 वर्ष तक हो सकती है।
  • प्रवेश परीक्षा: भारत के ज्यादातर विश्वविद्यालय और कई संस्थानों में मेरिट बेस्ड ही एडमिशन दी जाती है, पर अच्छे और टॉप कॉलेज के लिए आपको CUET UG या अन्य कॉलेज-स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन दी जाती है। इसकी पूरी जानकारी आपको जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसी से मिलेगी।

How to Get Admission in B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course?

B.Voc. in Entrepreneurship and Management में Admission लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • आवेदन पत्र भरें: सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, वो मेरिट के आधार पर एडमिशन दे रहा है या प्रवेश परीक्षा से एडमिशन हो रही है। फिर उसी हिसाब से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा या ऑफलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  • प्रवेश परीक्षा: अगर एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा जरुरी है, तो आपको कॉलेज के हिसाब प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।, जैसे CUET UG या अन्य संस्थानों की परीक्षाए।
  • मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग: प्रवेश परीक्षा या 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जिसकी काउंसलिंग प्रक्रिया होती है, जिसमें आपकी रैंक के आधार पर कॉलेज और ब्रांच अलॉट की जाती है। अगर आपके नंबर अच्छे हैं, तो आपको कॉलेज और कोर्स चुनने का मौका मिलता है।
  • दस्तावेज और फीस जमा करें: काउंसलिंग के बाद आपके दस्तावेज जैसे प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड, आयु प्रमाण, निवास प्रमाण और 12वीं मार्कशीट के नम्बरों की जांच होगी। इसके बाद आपको फीस की डिटेल्स बताई जाती है।
  • फीस में छूट: काउंसलिंग के बाद आपको फीस जमा करनी होगी। कुछ विश्वविद्यालयों में SC/ST/OBC वर्ग के लिए फीस में छूट भी दी जाती है। फीस छूट की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट या उसके प्रॉस्पेक्टस से ले सकते हैं।

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course Fees Structure: Government and Private Colleges

B.Voc. in Entrepreneurship and Management की फीस हर कॉलेज में अलग-अलग होती है। नीचे सामान्य फीस स्ट्रक्चर दिया गया है:

College Type

Annual Fees

Government Colleges

₹10,000 – ₹50,000 per year

Private Colleges

₹50,000 – ₹2,00,000 per year

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course Duration and Pattern

B.Voc. in Entrepreneurship and Management का कोर्स 3 साल का होता है, जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है, और परीक्षाएं हर सेमेस्टर के अंत में होती हैं। प्रत्येक सेमेस्टर में 5-6 विषय पढ़ाए जाते हैं, जिनमें प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट शामिल होते हैं। कोर्स में आपको माइनर और मेजर प्रोजेक्ट के साथ असाइनमेंट (assignment) भी करनी होती है, जो तीसरे साल में होते हैं। कुछ कॉलेजों में इंटर्नशिप भी अनिवार्य होती है, जो आपको उद्यमिता और मैनेजमेंट में प्रैक्टिकल अनुभव देती है।

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course

Internship Opportunities During B.Voc. in Entrepreneurship and Management

B.Voc. in Entrepreneurship and Management में इंटर्नशिप भी बहुत जरुरी होती है। ज्यादातर कॉलेज तीसरे साल या 5वें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करवाते हैं। ये इंटर्नशिप 3-6 महीने की हो सकती है। कई कॉलेज स्टार्टअप्स, Amazon, Flipkart, Zomato, और Byju’s जैसी कंपनियों के साथ टाई-अप करके इंटर्नशिप करवाते हैं। इंटर्नशिप पेड और अनपेड दोनों हो सकती हैं। यह आपके स्किल्स को बढ़ाने और इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल अनुभव हासिल करने का बेहतरीन मौका होता है।

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Subjects and Syllabus Details (Semester-wise)

B.Voc. in Entrepreneurship and Management के Subjects और Syllabus कॉलेज और स्टेट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। नीचे सामान्य सिलेबस का विवरण दिया गया है:

Year

Subjects

Practical/Lab Work

1st Year

Basics of Entrepreneurship, Business Organization, Marketing Fundamentals, Business Communication

MS Excel Lab, Business Plan Development

2nd Year

Financial Management, Human Resource Management, Market Research, Business Economics

Case Studies, Marketing Strategy Lab

3rd Year

Startup Management, Digital Marketing, Business Analytics, Leadership and Team Management

Internship, Major Project (Business Plan/Startup Proposal)

Career Options After B.Voc. in Entrepreneurship and Management – Salary, Hiring, and Job Roles

B.Voc. in Entrepreneurship and Management पूरा करने के बाद आपके लिए कई करियर विकल्प खुलते हैं, जैसे उद्यमी, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, स्टार्टअप कंसल्टेंट और ऑपरेशन्स मैनेजर। नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल और सैलरी रेंज दी गई है:

Level

Salary Range (Per Annum)

Job Roles

Entry-Level

₹3 LPA – ₹6 LPA

Entrepreneur, Business Development Executive, Marketing Coordinator

Mid-Level

₹6 LPA – ₹12 LPA

After 3–5 years: Operations Manager, Startup Consultant

Senior-Level

₹12 LPA – ₹25 LPA+

After 7+ years: Business Head, Management Consultant

Top Job Profiles & Recruiters

Top Job Profiles

Top Recruiters

Entrepreneur

Startups, Incubators

Business Development Manager

Amazon, Flipkart

Marketing Manager

Zomato, Byju’s

Startup Consultant

TCS, Deloitte

Operations Manager

Accenture, Wipro

Higher Studies After B.Voc. in Entrepreneurship and Management

  • M.Voc. in Entrepreneurship and Management

  • MBA in Entrepreneurship or Business Management

  • Certification in Digital Marketing

  • Certification in Business Analytics

  • Certification in Leadership and Strategy

Top 7 B.Voc. in Entrepreneurship and Management Colleges in India (2025)

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course

B.Voc. in Entrepreneurship and Management Course – FAQs

What is the full form of B.Voc. in Entrepreneurship and Management?

The full form is Bachelor of Vocation in Entrepreneurship and Management. It is a 3-year undergraduate vocational degree.

What is the eligibility to take admission in B.Voc. in Entrepreneurship and Management?

Must have passed 12th from any stream (Arts, Commerce, or Science) with minimum 45%-55% marks.

What is the fee of B.Voc. in Entrepreneurship and Management?

₹10,000 – ₹50,000 per year in government colleges and ₹50,000 – ₹2,00,000 per year in private colleges.

Is mathematics required for B.Voc. in Entrepreneurship and Management?

No, mathematics is not mandatory, but basic knowledge of calculations and analytics can be beneficial.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *