Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में इस बार बड़ा बदलाव! अब आपको मिलेगा जबरदस्त फायदा, जान लीजिए?

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के सभी लाभार्थियो व आवेदको के लिए  बड़ा अपडेट जारी किया गया है जिसके तहत   सुकन्या समृद्धि योजना  के तहत  बड़े बदलाव  किये गये है जिनके बारे में, आपको अवश्य जानना चाहिए ताकि आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके और इसीलिए हम आपको इस लेख में, Sukanya Samriddhi Yojana  के बारे में बतायेगे।

BiharHelp App

आपको बता देना चाहते है कि, Sukanya Samriddhi Yojana  के तहत आप सभी अभिभावक अपनी – अपनी बेटियों का आवेदन  उनके  जन्म से लेकर  10 सालो  के भीतर ही भीतर कर सकते है औऱ साथ ही साथ योजना में, आप कम से कम 250 रुपयो के निवेश  से लेकर अधिकतम 1.50 लाख  रुपयो का निवेश कर सकते है।

व साथ ही साथ आर्टिकल के अन्त में, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के  ताजा तरीन आर्टिकल्स  समय – समय पर  प्राप्त कर सके और इनका लाभ प्राप्त कर सके।

Sukanya Samriddhi Yojana

अवश्य पढ़ें – Bihar Free Coaching Yojana 2022: बिलकुल फ्री कोचिंग, अन्तिम तिथि से पहले करें फटाफट आवेदन?



Sukanya Samriddhi Yojana – एक नज़र

योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
आर्टिकल का नाम Sukanya Samriddhi Yojana
आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है? देश के सभी अभिभावक अपनी बेटियों का आवेदन कर सकते है।
आवेदन हेतु बेटी की आयु सीमा क्या होनी चाहिए? जन्म से लेकर 10 साल के बीच
आवेदन का माध्यम क्या होगा? ऑफलाइन
कम से कम कितने रुपयो की प्रीमियम राशि देनी होगी? 250 रुपय मात्र
अधिकतम कितने रुपयो की प्रीमियम राशि दे सकते है? 1.50 लाख रुपय
न्यू अपडेट व बड़े बदलाव क्या है? आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में इस बार बड़ा बदलाव! अब आपको मिलेगा जबरदस्त फायदा, जान लीजिए?

Sukanya Samriddhi Yojana

जी हां, आप सभी अभिभावक बिलकुल सही पढ़ रहे है कि,  सुन्या समृद्धि योजना  में, बड़ा बदलाव  किया गया है जिसे हम आपके सामने  कुछ बिंदुओं  की मदद से  प्रस्तुत  करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Sukanya Samriddhi Yojana

जरुर पढ़ें – PMS Scholarship Institution Reject List: स्कॉलरशिप रिजेक्टेड लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक

मात्र 416 रुपयो के निवेश से 21 साल बाद मिलेगे पूरे 65 लाख रुपय

  • योजना के तहत  निवेश की राशि  में, बड़ा बदलाव किया गया है जिसके तहत यदि हमारे अभिभावक  इस योजना के तहत  प्रतिदिन या दैनिक तौर पर मात्र 416 रुपयो का  निवेश करते है तो आपको 21 साल  बाद पूरे 65 लाख रुपयो  की प्राप्ति होगी जिससे ना केवल आप अपनी बेटी का  धूमधाम से विवाह  कर पायेगे बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की एक  सकारात्मक नींव  रख पायेगे।

योजना में तीसरी बेटी का खाता खोलने को मिलेगी आधिकारीक मंजूरी

  • यह तो आप सभी जानते है कि, इस योजना के तहत पहले केवल  एक दम्पति  की  2 बेटियो  को इस योजना का प्रदान किया जाता था जबकि  तीरी बेटी  को इस योजना के लाभ से  वंचित  रहना पड़ता था,
  • लेकिन नियमो  मे,  बड़ा  बदलवा किया गया है जिसके तहत अब आप अपनी  तीसरी बेटी  का  आवेदन  भी इस योजना में कर सकते है,
  • आपको बता दें कि,  नये नियमो के अनुसार, यदि आकी 1 बेटी होती है और इसके बाद 2 जुड़वा बेटियां  होती है तो आप अपनी तीनो ही बेटियों  का आवेदन इस योजना में कर सकते है और
  • योजना की विशेषता यह है कि, आपको Income Tax Act 80के तहत  छूट  भी प्रदान किया जायेगा आदि।



नये नियमो के मुताबिक इन खातो पर नहीं मिलेगा ब्याज का लाभ

  • योजना के तहत एक  नया नियम  यह बनाया गया है कि, अब आपको  इस योजना  के तहत खुल सभी खातो  मे  सालाना  कम से कम 250 रुपय  जमा करना होगा,
  • यदि आप सालाना 250 रुपय जमा नहीं करेगे तो आपके खाते को  डिफॉल्ट खाता  घोषित कर दिया जायेगा,
  • और यदि आपके  खाते  को  डिफॉल्ट खाता  घोषित कर दिया जाता है तो आपको, ब्याज  का लाभ नहीं मिलेगा।

अब इस वजह से भी तय समय से पहले बंद कर पायेगे खाता

  • यहां पर आपको बता दें कि, पहले केवल 2 ही परिस्थितियो में,  सुकन्या समृद्धि योजना  के तहत  खाते  को बंद करने का प्रावधान था,
  • एक जब दुर्भाग्यवश  बेटी  की मृत्यु हो जाये व दूसरा जब बेटी का  निवास स्थान या निवास पता  बदल जाये,
  • लेकिन नये  नियमो  के अनुसार, जानलेवा बीमारीयों  के साथ ही साथ  अभिभावक की मृत्यु  को भी तय समय से पहले खाता बंद  करने के  कारणो  में शामिल कर लिया गया है और इसीलिए अब आप उपरोक्त कारणो के आधार पर भी तय सय से पहले अपने खाते  को बंद कर सकते है।

उपरोक्त सभी  बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से इस योजना किये गये  नियमो मे बदलाव की जानकारी  प्रदान की ताकि आप इन  बदलावो से परिचित  हो सके  और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।



How to Apply in Sukanya Samriddhi Yojana?

यदि आप भी बेटी का आवेदन  सुकन्या समृद्धि योजना  मे, करना चाहते है तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Sukanya Samriddhi Yojana  मे, आवेदन  करने के लिए यह जरुरी है कि, आप सबसे पहले अपने नजदीकी  पोस्ट ऑफिश  में जाये,
  • यहां पर आने के बाद आपको सुकन्या समृद्धि योजना – एप्लीकेशन फॉर्म  प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक इस प्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा,
  • जिन – जिन दस्तावेजो की मांग की जायेगी उन्हें आपको  स्व – अभिप्रमाणित  करके  आवेदन फॉर्म  के साथ  अटैच  करना होगा और
  • अन्त में, आपको प्रीमियम राशि  के साथ अपने सभी  दस्तावेजो व आवेदन फॉर्म  को उसी  पोस्ट ऑफिश  में, जमा करना होगा और इसकी  रसीद  प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा कके आप सभी बिना किसी समस्या के  सुकन्या समृद्धि योजना  में,  आवेदन  कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

बेटियां की ना केवल आने वाले कल का बल्कि पूरे भारतवर्ष का भविष्य है और इसीलिए हमने आपको आपकी बेटियो के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए विस्तार से Sukanya Samriddhi Yojana  के बारे में बताया ताकि आप सभी इस योजना में, जल्द से जल्द अपनी – अपनी बेटियो का आवेदन कर सकें और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त,  इस प्रकार, हमे उम्मीद है कि, आप सभी अभिभावको व बालिकाओं को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।



क्विक लिंक्स

हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाईन करे यहां पर क्लिक करें

FAQ’s – Sukanya Samriddhi Yojana

How many years need to pay for Sukanya Samriddhi Yojana?

The maturity period of SSY is 21 years from the account opening or upon her marriage after attaining 18 years. However, contributions have to be made for only 15 years. Thereafter, the SSY account will continue to earn interest until maturity even when no deposits are made into it.

What is the benefit of Sukanya Samriddhi Yojana?

Sukanya Samriddhi Account provides a higher rate of interest than other Savings Plans that offer financial security for the girl child. Each financial year, the government declares the applicable interest rate for that year, while the interest on your investments is compounded yearly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *