BA/ BCom के बाद कौन सी Skills सीखें ताकि 100% Job मिले (Practical Skills)

BA/ BCom के बाद कौन सी Skills सीखें ताकि 100% Job मिले – आज के समय में सिर्फ degree से नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है। आज हर कंपनी को skill वाला आदमी चाहिए जो बेहतर काम कर सके। ऐसे में BA और BCom जैसी जनरल डिग्री के बाद आपको अलग से स्किल सीखने की जरूरत होगी जो market के demand के अनुसार हो। अच्छी स्किल का मतलब अच्छी नौकरी और career growth होता है इस वजह से आज इस लेख में BA/ BCom के बाद कौन सी स्कीम सीखे के बारे में पूरी जानकारी दी है जो स्टूडेंट को जॉब के लिए तैयार करेगी।

BiharHelp App

BA/ BCom के बाद कौन सी Skills सीखें ताकि 100% Job मिले

BA/ BCom के बाद कौन सी Skills सीखें ताकि 100% Job मिले – Overview

Skills What to Learn Importance and Uses
Digital Marketing हर इंडस्ट्री में ज़रूरत Agencies, Freelancing, Startups
Tally & Accounting Software Commerce Students के लिए बेसिक CA Firms, SMEs, Corporates
Excel & Data Analysis हर जॉब का बेसिक टूल MIS, Finance, Operations Roles
Content Writing Freelance और Permanent Jobs दोनों Blogs, Companies, Agencies
Graphic Designing Visual Communication की डिमांड Media, Marketing, Freelance
Spoken English & Soft Skills इंटरव्यू और कॉर्पोरेट में ज़रूरी हर सेक्टर में
Sales & CRM Tools मार्केट में High Paying Roles Sales, Marketing, Startups
Basic Coding / Web Dev Non-Tech को भी Tech में Entry Freelancing, Startups, Jobs

Also Read

सिर्फ Degree क्यों कही नहीं है आज के दौर में? | BA/ BCom के बाद कौन सी Skills सीखें

जमाना तेजी से बदल रहा है और नई-नई technology आ रही है। इसी के साथ competition भी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में company एक ऐसे बंदे को hire करना चाहती है जिसके पास ज्यादा skill हो और वह ज्यादा काम कर सके। ऐसे में 70% student degree तो ले लेते हैं लेकिन उनके पास कोई skills नहीं होती है और उन्हें नौकरी ढूंढने में बहुत परेशानी होती है। 

नौकरी की demand इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अगर आप सही समय पर सही skill नहीं सीखेंगे तो आपको विभिन्न प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में artificial intelligence जब competition को और ज्यादा मुश्किल बना रहा है इस वजह से कौन सा practical skill आपको जल्दी नौकरी दिला सकता है इसे समझें।

Career Mindset: General Degree + Specific Skill = Best Job

BA और BComसे आपको conceptual knowledge मिलता है। यह बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी के जरिए आप व्यावहारिक बुद्धि सीखने हैं जो समाज में आपको पढ़ा लिखा स्थापित करता है। इसके अलावा आपके मन में कुछ concept clear होते हैं और पढ़ाई के दौरान आपका दिमाग नए कांसेप्ट को सीखने के लिए तैयार होता है। 

लेकिन इसके बाद आपको कुछ practical skill सीखना होगा जिसकी मार्केट में ज्यादा demand हो। Market में जी skill की वैल्यू अधिक होती है उसे सीख कर आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

Digital Marketing – Non Tech Students में ज्यादा Demand 

आपको बता दे आज के समयमें SEO, email marketing, social media management, website development, जैसे कुछ कोर्स है जो non-tech background वाले स्टूडेंट के बीच ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। वर्तमान समय में इनके जरिए नौकरी भी जल्दी मिल रही है यह न केवल नौकरी बल्कि freelancing और business में भी आपको बहुत ज्यादा हेल्प कर रही है। 

इस वजह से High Demand Skill को सिखाना बहुत जरूरी हो गया है। वर्तमान समय में इसे सीखने में 3 से 6 महीने का वक्त लगेगा और आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा जिसके आधार पर आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे। 

Tally, GST, & Accounting – Commerce Students के लिए जरूरी

अगर आप एक commerce student है तो इस तरह का कोर्स आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है। क्योंकि इस तरह की जानकारी आपके लिए फ्रेंडली है और आप आसानी से इसे सीख भी सकते हैं – 

  • Tally prime, Zoho books, quickbook, जैसे सॉफ्टवेयर और टूल का इस्तेमाल सीखना भी जरूरी हो गया है। 
  • GST filing, ITR filing, invoice management, जैसे स्किल को आप सीख सकते हैं और जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं 
  • इन सभी कोर्स के जरिए आप नए स्टार्टअप, MSME और किसी CA Firm में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Advance Excel and Google Sheet – यह हर Field में काम आने वाली Skill है 

आज के समय में excele पर बहुत ज्यादा डाटा मैनेज किया जा रहा है इस वजह से advance excele का नॉलेज जरूरी हो गया है। 

  • गूगल शीट आज के समय में एक्सेल की जगह ले रही है अगर आप एक्सेल को समझ सकते हैं तो गूगल सीट पर भी कुछ काम करना चाहिए ताकि आप नए सेटअप और सिस्टम में भी काम कर सके। 
  • इसके जरिए data handling, VLOOKUP, pivot table जैसे कुछ खास स्केल है जिनकी नॉलेज आज के समय में जरूरी हो गई है। 
  • इसके जरिए आपको MIS Executive, Analyst के पद पर आसानी से नौकरी मिल सकती है।
  • इसके अलावा बहुत सारे Free YouTube Course है जो आपको इस फील्ड के बारे में ज्यादा बेहतर जानकारी देंगे और बेहतर से बेहतर नौकरी प्राप्त करने में मदद भी करेंगे। 

Content Writing – जल्दी पैसा कमाने की कला 

  • आज के समय में सोशल मीडिया ब्लागिंग कॉपी राइटिंग टेक्निकल राइटिंग यूट्यूब स्क्रिप्ट जैसी चीजों की डिमांड बहुत तेजी से बड़ी है। ऐसे में कंटेंट राइटर की मांग भी बहुत अधिक बढ़ चुकी है अगर आप सही चीज को सही तरीके से लिख सकते हैं तो इस स्किल के जरिए आप जल्दी पैसा कमा सकते हैं। 
  • आपको एजेंसी, स्टार्टअप, फ्रीलांसिंग पोर्टल्स, पर अलग-अलग अपॉर्चुनिटी मिल जाएगी।
  • इसके जरिए आप अपना एक बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। 
  • आप पोर्टफोलियो और लिंकडइन प्रोफाइल तैयार करके बेहतर क्लाइंट भी प्राप्त कर सकते हैं। 

Graphic Designing – Creative Student के लिए High Income Field

  • आज के समय में graphic designing की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ी है इस वजह से इस फील्ड में नौकरी आसानी से लग रही है। 
  • ग्राफिक डिजाइनिंग के साथ-साथ आपको कनवा फोटोशॉप इलस्ट्रेटर जैसे टूल का इस्तेमाल करने भी आना चाहिए। 
  • इसके जरिए अब सोशल मीडिया, advertising agency के लिए काम कर सकते हैं और फ्रीलांसिंग काम करके क्लाइंट भी इकट्ठा कर सकते हैं।
  • इसके अलावा लिंकडइन और फ्रीलांसिंग पोर्टल पर अपने फ्री portfolio बनाकर और कुछ प्रोजेक्ट को अपलोड करके आप आसानी से अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Basic Coding – Non-Tech Student भी आज आसानी से सीख सकते हैं 

जब हम coding की बात करते हैं तो वैसे student जिन्होंने आज तक टेक्नोलॉजी की पढ़ाई नहीं की है उन्हें काफी परेशानी होती है – 

  • अलग-अलग Youtube Video और फ्री कोर्स ज्वाइन करके आप आसानी से बेसिक कोडिंग सीख सकते हैं। 
  • इसमें आपको HTML, CSS, JAVA, और Python जैसे skills के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपको WordPress, Shopify, Store Management जैसे skills की भी जानकारी होनी चाहिए।
  • Freelancing Projects से आपको शुरुआत करनी चाहिए और इसके जरिए जल्दी नौकरी या बिजनेस सेट हो सकता है। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि BA/ BCom के बाद कौन सी Skills सीखें ताकि 100% Job मिले और कौन से skill सीख सकते हैं इसके अलावा आपको बता दे की degree से दरवाजा खुलता है लेकिन skill जितनी बेहतर होती है उतनी ही अच्छी एंट्री मिलती है। एक साधारण डिग्री के बाद अगर आप सही स्केल पर फोकस करेंगे तो जल्दी नौकरी मिल जाती है। अब फ्री में सीखने के घेरे साधन उपलब्ध है आप रोजाना सीखने की कोशिश करेंगे और सही दिशा में निरंतर मेहनत करेंगे तो आसानी से बिजनेस और नौकरी बना पाएंगे। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *