QA Tester Job – बिना डिग्री करियर की शुरुआत इस तरह करें

QA Tester Job – अगर आपके पास degree नहीं है लेकिन आप एक अच्छा career चाहते हैं तो इसके लिए आपको बेहतरीन जानकारी इसलिए एक में दी गई है। technology industry में अब सिर्फ डिग्री नहीं स्केल की कीमत है। इस वजह से Quality Assurance Tester एक अच्छा career ऑप्शन बन चुका है जहां बिना कंप्यूटर साइंस के डिग्री के या फिर बिना किसी अन्य एक्सपीरियंस के आप अच्छी कमाई और ग्रोथ का सकते हैं।

BiharHelp App

अगर आपके पास सीखने का जुनून है और डिटेल पर ध्यान देने की आदत है तो क्वालिटी एश्योरेंस टेस्टर बनाना आपके लिए सबसे आसान हो सकता है। आज के लेख में हम आपको इस काम से जुड़ी कुछ अन्य आवश्यक जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। 

QA Tester Job

QA Tester Job – Overview

Important Topic Description
Programming जरूरी नहीं Basic Logic और Test Understanding ज्यादा जरूरी
डिग्री Compulsory नहीं Certifications + Portfolio से काम चलता है
Career Entry possible Freelance, Internship या Manual Testing Roles से
Growth Path QA → Automation → Test Lead / SDET

Also Read

QA Tester Job का काम क्या होता है? 

QA सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को इस्तेमाल करता है या टेस्ट करता है। इसके बाद उसमें बॉक्स या एरर ढूंढा जाता है टेस्ट पूरी प्लानिंग के साथ होता है और टेस्ट करने की एक खास प्रक्रिया होती है। इसके लिए कुछ ऑटोमेशन टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है और प्रक्रिया को अन्य तरीके से थोड़ा फास्ट बनाया जाता है। डेवलपर और डिजाइनर से मिलकर प्रोग्राम को फिक्स करवाना होता है। 

QA सिर्फ टेस्टिंग नहीं यह यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का एक तरीका है जिसके लिए यह एक बहुत ही डिमांड वाली और रिस्पेक्टफुल जॉब है। 

बिना डिग्री QA बनने का Step-By-Step Plan 

अगर आपको किसी कंपनी में QA बनना है तो आपको कुछ खास आवश्यक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए –

  • सबसे पहले आपको QA का बेसिक सीखना होगा 

कुछ कंपनी में यह बेसिक सिखाया जाता है इसके अलावा आपके पास खुद से कुछ जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल को समझना होगा। इसके अलावा सॉफ्टवेयर टेस्टिंग साइकिल को समझना होगा। इसकी छोटी-मोटी जानकारी आप यूट्यूब से ले सकते हैं जो इंटरव्यू में पूछी जाएगी उसके बाद बाकी जानकारी आपको ट्रेनिंग के दौरान दी जाएगी। किस प्रकार किसी भी सॉफ्टवेयर का मैन्युअल टेस्टिंग और ऑटोमेटिक टेस्टिंग होता है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करें। 

इस नौकरी के लिए आपको जिस तरह के कोर्स की जरूरत होगी उसे आपकी अदम्य कोर्सरा या यूट्यूब से कर सकते हैं।

  • Basic Tools का नॉलेज लीजिए QA की नौकरी के लिए 

आपको कौन-कौन से बेसिक टूल की जानकारी होनी चाहिए और उसका इस्तेमाल कहां होता है इसकी जानकारी टेबल के रूप में दी गई है –

Tool Name Uses
Jira Bug Tracking & Reporting
Postman API Testing
Selenium (Automation) Browser Testing Automation
TestLink Test Case Management
  • Sample Projects or Internship 

आपको कुछ प्रोजेक्ट खुद से करना होगा और कुछ इंटर्नशिप करना होगा ताकि बड़ी कंपनी में आसानी से नौकरी मिल सके। इसके लिए खुद से एक एप्लीकेशन या वेबसाइट टेस्ट कीजिए इसके बाद गूगल फॉर्म में बॉक्स और इशू की रिपोर्ट बनाइए और इस रिपोर्ट को आप अपने लिंकडइन या Github पर अपलोड कर सकते हैं। 

अगर QA की कोर्स आपने पूरी कर ली है और सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के बग्स और इधर को आप आसानी से ढूंढ पाते हैं तो आपको फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट लेकर उस पर भी काम करना चाहिए।

  • Certification से Cridebility बढ़ाइए 

कुछ अलग-अलग सर्टिफिकेट है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी क्रेडिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं और उस सर्टिफिकेट की जानकारी नीचे दी गई है –

Certification  Level
ISTQB Foundation Level Beginner
Udemy QA Bootcamp Beginner to Intermediate
Google Career Certificate (QA) Beginner (Job-ready)

इस नौकरी के लिए कहां Apply करें Entry-Level QA Job के लिए 

अगर आपको किसी कंपनी में QA की नौकरी के लिए एंट्री लेनी है तो इसके लिए आपको सही प्लेटफॉर्म और उसे प्लेटफार्म पर कहां टारगेट करना है यह मालूम होना चाहिए –

Platform Target
LinkedIn Jobs Entry Level / Fresher QA Roles
Naukri.com Manual QA Jobs (No Coding Req.)
Internshala QA Internships, Work from Home
CutShort / AngelList Startups में Quick Entry Possible

Interview के लिए Preparation करें – बिना डिग्री कैसे इंप्रेस करें 

अगर आप इंटरव्यू में बिना डिग्री के अपने कंपनी के recruiter को inspire करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें –

  • सबसे पहले अपने प्रोजेक्ट और टूल्स पर clearly बात करें और बताएं कि आपने कौन-कौन से टूल्स का इस्तेमाल किया है और खुद से कौन-कौन सा प्रोजेक्ट बनाया है। 
  • इसके बाद आपको टेस्ट case लिखना है और लाइव एक्सपर्ट कर रहा है।
  • इसके अलावा आपको कुछ बेसिक टर्मिनोलॉजी के बारे में मालूम होना चाहिए जैसे bugs, severity, टेस्ट प्लान।
  • कॉन्फिडेंट रहे कि आपने खुद से सीखा है और यही कॉन्फिडेंस आपको मैनेजर के सामने अव्वल दिखाएगा। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि डिग्री ना होना कोई कमजोरी नहीं बल्कि learning journey को और मजबूत बनाने का एक तरीका है (QA Tester Job)। QA testing की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास कौन सी skill और dedication होनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई है। यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको बहुत ज्यादा फीस खर्च करने की जरूरत नहीं है केवल कुछ सर्टिफिकेशन और खुद से कुछ प्रोजेक्ट करके आप आसानी से अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको सही जानकारी मिल पाई है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *