Parent Student Ground – परीक्षा में Focus Strategy कैसे बनाएं?

Parent Student Ground – परीक्षा सिर्फ student की परीक्षा नहीं होती यह परिवार की संयुक्त जिम्मेदारी होती है। अगर छात्र पढ़ाई पर focus करता है और माता-पिता वातावरण support और समय का सही दिशा देतें है, तो सफलता की संभावना कहीं गुना बढ़ जाती है। इसी वजह से आज के लेख में हम बताएंगे की exam focus को बढ़ाने के लिए parents अपने बच्चों के लिए कौन सी रणनीति अपना सकते हैं। इसके अलावा घर पर ground कैसे तैयार करें और एक emotional और practical दोनों स्तर पर तैयारी कैसे की जाए।

BiharHelp App

Parent Student Ground 

Parent Student Ground – Overview

Role Students Name Parents Support
टाइमटेबल Self-made Plan बनाना उसमें दखल न देना, केवल ट्रैक करना
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Online Notes, Test Apps फोन Distraction से बचाव
तनाव नियंत्रण Self-talk, Music, Meditation मोटिवेशन देना, Comparison से बचना
रिवीजन Active Recall Technique घर में शांति और समय देना
खानपान और नींद 7–8 घंटे सोना, Junk से बचना Healthy Schedule देना
टेस्ट फीडबैक Weakness पहचानना Negative टिप्पणी से बचना

Also Read

Exam में Focus क्यों टूटता है? 

Exam में focus कहीं कारण से टूट जाता है जिसके लिए कुछ निर्देश नीचे दिए गए हैं –

  • मोबाइल और सोशल मीडिया के कारण परीक्षा का फोकस टूटता है। 
  • घर में comparison या pressure का माहौल रहता है। 
  • बिना structure time table फॉलो करते हैं। 
  • कम नींद या ज्यादा थकान के कारण भी फोकस टूटता है। 
  • पेरेंट्स का ओवर इंटरफेयर या पूरी तरह से इग्नोर करना भी पढ़ाई में फोकस कम कर देता है।

Parent Student “Ground Strategy” का मतलब क्या है? 

Parents Student इस स्ट्रेटजी का मतलब होता है माता-पिता और विद्यार्थी दोनों मिलकर पढ़ाई के लिए एक ऐसी strategy तैयार करें जो पढ़ाई में ध्यान लगाने में मदद करें। यह केवल parents के पूछने या रोकने की रणनीति नहीं है यह एक टीम प्लानिंग है जिसमें student goal decided करता है पैरेंट ऐसा माहौल देते हैं और उसे गोल पाने में मदद करते हैं और दोनों मिलकर एक सही रणनीति में काम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

इस प्रक्रिया में माता-पिता एक माहौल तैयार करने में मदद करते हैं। पढ़ाई लिखाई करने के लिए जगह को ऐसा बनाते हैं कि वहां पढ़ाई लिखाई करने में मन लगे। इसके बाद उन्होंने क्या पढ़ाई की है इसका देखरेख करते हैं और उन्हें रोज कितना पढ़ना है इसका एक टारगेट भी उन्हें बना कर दे देते हैं। 

माता-पिता अपनी Strategy कैसे बनाएं Step-By-Step तरीका 

माता-पिता अपने बच्चों के साथ मिलकर सफलता के लिए रणनीति कैसे तैयार कर सकते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे दिया गया है –

  • एक Calm Discussion से शुरुआत करें 

परीक्षा की तारीख विषय की स्थिति और एंजाइटी के लेवल को समझे। माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें तुरंत कोई सलाह अपने बच्चों के माथे पर बोझ नहीं देना चाहिए। उन्हें पहले पूरी बात सुनाई चाहिए और समझना चाहिए कि बच्चा क्यों पढ़ाई में मन नहीं लग पा रहा है और दोनों बातचीत करके एक फैसले पर पहुंचे जहां एक अच्छा निर्णय लिया जा सके, जिसमें पढ़ाई में मन कैसे लगाया जाए इस पर चर्चा हो। 

  • एक सटीक Time Table दोनों की सहमति से तय करें 

माता-पिता अपने बच्चों के साथ बैठकर एक ऐसा टाइम टेबल तैयार करें जिसमें break revision और टेस्ट तीनों चीज शामिल हो। पहले पढ़ाई का समय शामिल हो उसके बाद जितना पढ़ाई किया है उसका revision भी हो जाए और बीच में थोड़ा सा break भी मिल जाए और इसके बाद week में एक बार या तीन दिन में एक बार जो भी पढ़ाई हुई है उसकी टेस्ट भी हो जाए। 

  • Mobile Free Focus Zone बनाएं 

एक ऐसा माहौल तैयार करें जो देखने में इतना सुंदर और अच्छा हो जहां पढ़ने का मन करे। रोजाना स्टडी रूम या टाइम टेबल को क्लियर रखें। इस प्रक्रिया में माता-पिता अपने बच्चों को बताएं कि रोजाना उन्हें कितना पढ़ना है और क्या पढ़ना है। इसके बाद एक लिमिट समय के लिए instagram और youtube चलाने दे। बातचीत का समय कम करें जब स्टूडेंट पढ़ाई कर रहा हो तो माता-पिता भी शांति से बैठे।

  • मिनी माइलस्टोन और वीक वाइज रिवाइज 

विद्यार्थी को कोई बड़ा गोल एक बार में ना दें। उसे एक छोटा-छोटा लक्ष्य दिन जैसे “सिविक्स के दो चैप्टर का क्वेश्चन याद कर लेना” इसके अलावा संडे को बैठकर शांति से माता-पिता यह चेक कर सकते हैं कि पूरे हफ्ते बच्चों ने क्या पढ़ाई की है और उसके पढ़ाई का एक छोटा सा टेस्ट ले सकते हैं। याद रहे पढ़ाई को लेकर बच्चों को डांटे नहीं उनके साथ बैठकर बातचीत करें और सलाह और सहमति से फैसला करें। 

Parents क्या करें और क्या ना करें 

अगर माता-पिता बच्चों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उन्हें क्या करना चाहिए और अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करना चाहिए उसकी एक सूची नीचे दी गई है –

What to Do What not to Do
Encouragement दें डांटना या दूसरों से तुलना करना
शांत वातावरण बनाएं घर में TV/Loud Noise न चलाएं
हेल्दी Snacks, टाइम पर खाना दें बार-बार चाय/कॉफी/जंक फूड न पूछें
Self-Test करवाने में मदद करें “तू कुछ नहीं कर पाएगा” जैसी बातें न कहें
फोन यूज़ सीमित रखें (स्वयं भी) खुद देर रात Netflix देख कर डिस्टर्ब न करें

छात्रों के लिए 5 Focus Booster Habits

अगर विद्यार्थियों को अपना फोकस बढ़ाना है और पढ़ाई में मन लगाना है तो कुछ पांच बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

  • सबसे पहले आपको सुबह 5:00 बजे 6:00 बजे उठ जाना चाहिए और पढ़ाई के लिए तैयार हो जाना चाहिए। 
  • आपको pomodoro technique अपनाना चाहिए जिसमें आधा घंटा या 1 घंटा पढ़ाई करने के बाद आप 5 मिनट या 10 मिनट का ब्रेक लेंगे और उसके बाद फिर पढ़ने बैठेंगे। 
  • आपको अपना एक mind map तैयार करना होगा जिसमें पहले से विजुअल फार्मेट बनाकर रखना होगा और रिवाइज ज्यादा से ज्यादा करना होगा। 
  • आपको अपना मोबाइल साइलेंट रखता है पढ़ाई के समय ताकि notification के जरिए आप डिस्ट्रक्ट ना हो पाए।
  • संडे को बैठकर खुद का टेस्ट ले और चेक करें कि आपने कितनी पढ़ाई की है उसमें से आपको क्या-क्या याद है। 

Parents Student Week Planner

एक हफ्ते में माता-पिता और parents को क्या करना चाहिए इसकी एक सूची नीचे टेबल के रूप में बताई गई है –

Days Target Parrents Support
सोमवार साइंस रिवीजन, नोट्स तैयार रात को Oral Test लेना
मंगलवार इंग्लिश Writing Practice Essay Topic Suggest करना
बुधवार मैथ्स प्रैक्टिस – 2 घंटे बिना डिस्टर्ब Time देना
गुरुवार GK Quick Quiz हल्के गेम से ब्रेक देना
शुक्रवार Self-Test + Doubt Solve Doubt क्लियर करवाने में मदद
शनिवार Revision और Flashcards रिविजन में हिस्सेदारी
रविवार Feedback + Planning पेरेंट्स–स्टूडेंट मीटिंग

Common Mistakes और उनसे कैसे बचे 

माता-पिता और विद्यार्थी के द्वारा कौन-कौन सी गलती हो सकती है और उसे गलती का क्या समाधान हो सकता है उसे टेबल के रूप में समझाया गया है –

Problem Solution
एक-दूसरे पर इल्ज़ाम लगाना Calm Talk करें, “Win Together” सोचें
बिना रूटीन पढ़ाई करना Chart बनाएं, Visual रूटीन लगाएं
TV/Noise से डिस्ट्रैक्शन Family-wide Study Time सेट करें
Doubt पूछने से डरना “All doubts are welcome” माहौल बनाएं

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने बताया कि परीक्षा की तैयारी सिर्फ student का काम नहीं यह परिवार का टीम प्लानिंग है (Parent Student Ground)। जब छात्र focus करें और parent support करें तो साथ में result भी बेहतर और संबंध भी मजबूत बनते हैं इसलिए इसकी पूरी जानकारी आज के लेख में बताई गई है अगर यह लाभदायक लगता है तो अपना विचार कमेंट में जरूर साझा करें। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *