Paisa Kaha Invest Kare: आज के समय में आपने कई बार लोगों के मुंह से सुना होगा कि पैसे को घर में रखने की बजाय कहीं पर लगा देना चाहिए। लेकिन काफी सारे लोगों को पता नहीं होता है कि पैसा कहां लगाएं या पैसा कहां निवेश करें।
तो अगर आप भी जानना चाहते हो कि पैसा कहां निवेश करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि आप पैसे को कहां पर निवेश कर सकते हो। साथ ही उसमें क्या फायदा और क्या नुकसान होगा।
निवेश का मतलब क्या होता है?
पैसा कहां निवेश करें के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि पैसे को निवेश करने का क्या मतलब होता है। तो हम आपको बता दें कि पैसे को निवेश करने का मतलब ये होता है कि आप पैसे को कहीं पर लगा दें।
जिससे आपका पैसा लगातार बढ़ता रहेगा। हालांकि, आज के समय में पैसे को निवेश करने के बहुत सारे विकल्प हैं। इसलिए यह समझना बेहद जरूरी है कि आपके हिसाब से कौन सा विकल्प आपके लिए सबसे सही है। क्योंकि पैसे के मामले में हमें बहुत ही सोच समझकर काम करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:
निवेश करने के लिए कितना पैसा होना चाहिए?
काफी सारे लोग इस बारे में तो जानते हैं कि पैसा कहां निवेश करें। लेकिन उनको ये नहीं पता होता है कि आज के समय में अगर आप कहीं पर पैसा निवेश करना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास कितने पैसे होने चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसा सुनने में आता है कि उसके लिए आपके पास करोड़ों रूपए होने चाहिए।
तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। यह बात इस बात पर निर्भर करती है कि आप पैसा कहां पर निवेश कर रहे हो। ऐसी कई जगह हैं जहां पर यदि आपके पास एक लाख रूपए भी हैं तो वहां पर आसानी से निवेश कर सकते हो।
पैसा निवेश करना क्यों जरूरी है?
कई बार लोग सोचते हैं कि पैसा निवेश करने के झंझट में ही क्यों पड़ना है। अच्छा होगा कि पैसे को अपने पास ही रखें। वो लोग पैसा कहां निवेश करें के बारे में समझना ही नहीं चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि सही मायने में आपके पास जो पैसा है वो लगातार कम हो रहा है।
इसलिए यह बात बेहद जरूरी है कि आप उस पैसे को कहीं ना कहीं निवेश कर दें। ताकि ना सिर्फ उस पैसे को कम होने से बचाया जा सके। बाल्कि उस पैसे को लगतार बढ़ाया भी जा सके। क्योंकि आज के समय में निवेश करके पैसा कमाना काफी बेहतर माना जाता है।
पैसा निवेश करने के फायदे?
अगर आप पैसा कहां निवेश करें के बारे में समझ जाते हो तो इसके कई सारे फायदे हैं। आइए एक बार हम आपको उन फायदों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
- पैसा निवेश करके आप अपने घर में रखे हुए पैसे को कम होने से बचा सकते हैं।
- अगर आप पैसा निवेश ना करने की बजाय घर पर रखते हैं तो यकीन मानिए कि उसके चोरी होने का डर बना रहेगा।
- पैसा निवेश करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। वो भी अपने घर पर ही बैठकर।
- जो लोग कई चीजों में पैसा निवेश करके रखते हैं उनकी अच्छी खासी इज्जत भी होती है।
- पैसा निवेश करके आप अपनी जानकारी को भी अच्छे से बढ़ा सकते हो। जो कि एक सही तरीका है।
पैसा कहां निवेश करें?
आइए अब हम आपको जानकारी दें कि पैसा कहां निवेश करें। इसमें हम आपको पैसा निवेश करने के कई सारे तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से अपना सारा पैसा निवेश कर सकते हो।
बैंक में FD करवा दें
पैसा कहां निवेश करें में आपको हम जो चीज सबसे पहले बता रहे हैं वो है एफडी। एफडी आज के समय में आपको हर बैंक में आसानी से देखने को मिल जाएगी। इसलिए आपके आसपास जो भी बैंक हो आप उसमें जाकर आसानी से एफडी करवा सकते हो।
खास बात ये है कि एफडी के अंदर एक फिक्स ब्याज दिया जाता है। इसलिए उसमें आपके पैसे मरने का कोई खतरा नहीं रहता है। बस ध्यान इस बात का रखिए कि आप हमेशा उसी बैंक में और उसी अवधि के लिए एफडी करवाइए जिसमें सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है।
बैंक में एफडी कैसे करवाएं?
- सबसे पहले आप इंटरनेट की मदद से देखिए कि कौन सा बैंक इस समय सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दे रहा है।
- इसके बाद अपने आधार और पैन कार्ड के साथ उस बैंक में जाइए और खाता खुलवा दीजिए।
- इसके बाद आप जितने पैसों की एफडी करवाना चाहते हो उतने पैसे उस बैंक में डलवा दीजिए।
- फिर से आप बैंक जाइए और उतने पैसों की एफडी करवा दीजिए। जिसके बाद आपको एक स्लिप दे दी जाएगी।
गोल्ड खरीद लें
अगर आपको लगता है कि आप एफडी नहीं करवाना चाहते हैं और पैसा कहां निवेश करें में दूसरी जगह की तलाश कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि आप गोल्ड के अंदर भी निवेश कर सकते हो। क्योंकि समय के हिसाब से गोल्ड की कीमत बढ़ती ही जाएगी।
इसलिए आपके पास जो भी पैसा हो उसका सुनार से या ऑनलाइन तरीके से गोल्ड खरीद लें। इसके बाद जब भी आपको लगे कि इस समय गोल्ड की कीमतें सबसे ज्यादा होंगी तब आप उस गोल्ड को बेच दें। इससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
गोल्ड में निवेश कैसे करें?
- सबसे पहले आप बाजार का अध्यन्न कर लें। जिससे आपको पता चल जाएगा कि सोने के दाम कब गिरेंगे।
- इसके बाद जब भी सोने के रेट नीचे आएं तो आप बाजार जाइए और सुनार से कोई ज्वैलरी या सोने का बिस्कुट खरीद लाइए।
- इसके बाद उसे घर पर रख दीजिए। या आप चाहें तो बैंक के लॉकर में भी रख सकते हो।
- इसके बाद जब आपको पैसों की जरूरत हो तो उसे बेच दें या जब सोने के रेट ऊपर जाएं तब बेच दें।
नोट: आज के समय में आप ऑनलाइन भी सोने को खरीद और बेच सकते हो।
जमीन में पैसा निवेश कर दें
पैसा कहां निवेश करें में आपके सामने एक और अच्छा विकल्प है कि आप चाहें तो जमीन के अंदर पैसे को निवेश कर दें। इसमें आपको ध्यान में इस बात को रखना होगा कि जमीन में पैसा निवेश करने के लिए आपके पास काफी पैसा होना चाहिए।
अगर आपके पास इतना पैसा है तो इस बात का ध्यान रखते हुए कि आज के समय में कहां पर जमीन सस्ती है और आने वाले समय में उसका रेट बढ़ सकता है वहीं पर जमीन ले लें। इससे आप देखेंगे कि आने वाले समय में उस जमीन का जिस तरह से रेट बढ़ता जाएगा तो आपका पैसा भी बढ़ता जाएगा।
जमीन में निवेश कैसे करें?
- जमीन में निवेश करने के लिए आप सबसे पहले अपना बजट देख लें कि इस समय आप कितना पैसा निवेश कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अपने आसपास देखना शुरू करें कि आने वाले समय में कहां पर जमीन के रेट बढ़ सकते हैं।
- इसके बाद वहां पर जो भी जमीन ठीक से रेट पर बिकाऊ हों उसे खरीद लें। बस कागज आदि का ध्यान रखें।
- इसके बाद आप चाहें तो वहां पर घर बनाकर किराए पर दे दें। या जब उस जमीन के रेट बढ़ जाएं तो उसे महंगे दाम पर बेच दें।
- इस काम के अंदर ध्यान इस बात का रखें कि जमीन को कई साल तक अपने पास रखना होगा। तभी ज्यादा फायदा होगा।
घर बनवाकर किराए पर दे दें
अगर आपके पास इस समय कहीं पर जमीन पड़ी है और आप पैसा कहां निवेश करें के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप उससे भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि आप वहां पर कोई घर बनवा दें और उसे किराए पर दे दें।
इससे आपको हर महीने किराया मिलेगा और आप उससे कमाई कर सकते हो। क्योंकि आज के समय में जगह जगह पर ऐसी जमीन पड़ी हैं जहां पर लोग उसे किराए पर ले रहे हैं। इससे मालिकों की अच्छी कमाई हो रही है और लोगों को घर किराए पर मिल रहा है।
घर किराए पर कैसे दें?
- जहां पर आपकी जमीन खाली पड़ी है वहां पर आपको जरूरत के हिसाब से घर बनवाना होगा।
- इसके बाद आपको डीलर और घर के बाहर बोर्ड लगवाना होगा कि ‘यहां पर किराए के लिए घर खाली है’।
- इसके बाद जो भी इंसान उसे किराए पर लेना चाहे उसके सारे कागजात लेकर उसे आप अपना घर किराए पर दे सकते हो।
- इसके बाद आप हर महीने किराया लेना शुरू कर दीजिए। क्योंकि कई लोग किराया मार भी लेते हैं।
- घर बनवाते समय आप इस बात का ध्यान रखिए कि आप जगह और जरूरत के हिसाब से ही घर बनवाइए। ताकि वो आसानी से किराए पर उठ जाए।
शेयर मार्केट में पैसा लगा दें?
अगर आप रातों रात अमीन बनना चाहते हो तो आप अपना पैसा शेयर बाजार में भी लगा सकते हो। इसमें आपको ध्यान इस बात का रखना होगा कि शेयर बाजार में केवल वही लोग पैसा लगा सकते हैं। जिन्हें शेयर बाजार की अच्छी समझ होती है।(
इसलिए अगर आपको लगता है कि आपको शेयर बाजार की अच्छी समझ है तो आपके पास जो भी पैसा है उसे शेयर बाजार में किसी अच्छी कंपनी में लगा दें। इसके बाद जब आपको लगे कि आपका पैसा बढ़ गया है तो उसे निकाल लें। बस यही आपकी कमाई है।
शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं?
- शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद आपको उसके अंदर पैसे डालने होंगे। जो कि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हो।
- इसके बाद आपको देखना होगा कि इस समय ऐसी कौन सी कंपनी है जो कि आने वाले समय में आगे बढ़ सकती है।
- इसके बाद उसके अंदर आपको अपना पैसा लगा देना होगा। जो कि आपकी ऐप के अंदर मिलेगा।
- बस इसके बाद जब आपको लगे कि अब आपका पैसा बढ़ गया है तो आप उसे निकाल लें। इससे आपको अच्छा फायदा हो सकता है।
बिजनेस में पैसा लगा दें
पैसा कहां निवेश करें में अच्छा तरीका ये भी हो सकता है कि आप किसी बिजनेस के अंदर अपना पैसा लगा दें। क्योंकि आज के समय में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कि बिजनेस करना चाहते हैं। इसके अंदर अच्छी कमाई भी हो सकती है और नाम भी।
इसलिए अगर आपको लगता है कि अगर आपका दिमाग बिजनेस में चल सकता है तो आप अपना कुछ पैसा बिजनेस में जरूर लगाएं। जो कि आने वाले समय के हिसाब से काफी सही रहेगा। साथ ही इस बिजनेस से आपकी पूरी पीढ़ी बदल सकती है।
बिजनेस में पैसा कैसे लगाएं?
- सबसे पहले आप अपने बजट का और उसके अंदर शुरू होने वाले ठीक ठाक से बिजनेस के बारे में सोचें।
- इसके बाद आप देखें कि उस बिजनेस के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है उन चीजों का जुगाड़ करें।
- अब आप उस बिजनेस को शुरू कर दें। जिसमें मैटिरियल और आपकी पूरी टीम लगी होगी।
- समय के बीतने के साथ आप बिजनेस और अन्य चीजों का आकलन करें। जहां सुधार की जरूरत लगे वहां सुधार करें।
पैसा निवेश करने में कितना जोखिम है?
काफी सारे लोग पैसा कहां निवेश करें के बारे में जानने के बाद भी उनके मन में तरह तरह का डर रहता है। इसमें सबसे पहला डर ये कि कहीं आपके पैसे डूब तो नहीं जाएंगे। तो हम आपको बता दें कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।
बस आपको ध्यान इस बात का रखना है कि हमेशा शुरूआत छोटे से करनी है। क्योंकि अगर आप ज्यादा फायदे के लालच में आकर कहीं बड़ा हाथ मार देंगे तो संभव है कि आपका नुकसान भी हो जाए। इसलिए अनुभव के हिसाब से सीखते जाएं और पैसा लगाते जाएं।
पैसा निवेश करते समय सावधानी
ऐसा नहीं है कि आप अपना पैसा कहीं भी निवेश कर सकते हो। इसके लिए कुछ जरूरी सावधानी भी होनी चाहिए। ताकि आपको नुकसान ना हो।
- पैसा निवेश करने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक्सट्रा पैसा हो। अगर एक्सट्रा पैसा नहीं है तो निवेश ना करें।
- हमेशा अलग अलग जगह पर पैसा लगाएं। जिससे नुकसान होने पर आपका सारा पैसा ना डूबे।
- हमेशा अपना पैसा खुद ही निवेश करें। कभी भी दलाल की मदद ना लें ना ही किसी को कमीशन दें।
- निवेश करने के बाद ना तो नुकसान से घबराएं ना ही फायदा देखकर उछलने लगें। हर समय आप धैर्य बनाकर रखें।
- अगर कोई इंसान आपको पैसों को डबल करने का लालच दे तो उससे दूर रहें। ये लोग ठग होते हें।
- अगर आप ऑनलाइन अपना पैसा निवेश करते हैं तो थोड़ी सी सावधानी रखें। क्योंकि आजतक साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है।
- कभी भी दूसरों की देखा देखी पैसा ना लगाएं। हमेशा अपने दिमाग से पैसे को लगाएं और निकालें।
- अगर आपको निवेश की सही जानकारी नहीं है तो पहले जानकारी जुटाएं फिर पैसे को बाजार में लगाएं।
FAQ
पैसा निवेश करने के लिए कितना पैसा चाहिए?
आप 1 रूपए से लेकर 1 करोड़ तक आसानी से निवेश कर सकते हैं। बस आपको निवेश का सही तरीका पता हो।
पैसा कितने दिन में डबल कर सकते हैं?
आप पैसे को महज 1 दिन में भी डबल कर सकते हो। बस आपको पता हो कि पैसा डबल कैसे करते हैं।
पैसा निवेश करने का सबसे सही तरीका?
पैसा निवेश करने का हर तरीका सही है। बस ये बात इस बात पर निर्भर करती है कि आपके हिसाब से कौन सा तरीका सही है।
क्या निवेश किया पैसा डूब भी सकता है?
हॉ, अगर आपने ज्यादा जोखिम लिया होगा तो संभव है कि आपका पैसा या तो कई गुना हो जाए या डूब ही जाए।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि पैसा कहां निवेश करें। साथ ही पैसा कहां लगाएं इसे जानने के बाद आप आसानी से अपने पैसे को सही जगह पर निवेश कर सकते हो। यह एकदम सही तरीका है और अगर आप इस तरीके को समझ गए तो एक दिन निवेश करके ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।