New Earring Trend: Like & Share टारगेट को पूरा करने पर मिल रहा पैसा, लेकिन फिर जो हुआ

New Earring Trend – हाल ही में कई जगह से यह खबर सामने आ रही है कि अलग-अलग कंपनी किसी Post या Video को like और share करने पर पैसे दे रही है। बहुत सारे नवयुवक इस कंपनी की चपेट में आ गए है। अगर आपको या आपकी जान पहचान की किसी व्यक्ति को इस तरह का कोई आसान काम मिलता है, तो उस काम को join करने से पहले आपको कुछ आवश्यक जानकारी के बारे में मालूम होना चाहिए।

BiharHelp App

आज हम आपको जल्दी पैसा कमाने के इस नए तरीके के बारे में कुछ अनोखी बात बताने जा रहे है। हमारे द्वारा साझा जानकारी को पढ़कर आप समझ पाएंगे कि इस तरह से Earring की ट्रेड से हमें क्यों दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही जिन लोगों ने इस तरह का काम किया है उनके साथ क्या हुआ है इसके बारे में भी जानकारी दी गई है।

New Earring Trend Like & Share

New Earring Trend – Overview

Name of Post New Earring Trend
Trend New Scam Trend
Department Youtube
Work Anyone Can Come Under This Scam
Year 2023

Must Read

New Earring Trend: कंपनी दे रही है लाइक और शेयर करने पर पैसे

जमाना इंटरनेट का हो गया है। सभी लोग पैसा Earring के लिए यूट्यूब और पोस्ट को शेयर और लाइक करने के पीछे पड़े है। ऐसे में नवयुवक या भूल जाते हैं कि पैसा कमाना आसान काम नहीं है। जितनी भी जगह पर आपको तुरंत और आसानी से पैसा मिलेगा आपको वहां से दूर रहना चाहिए।

हम आपको कुछ ऐसी जानकारी बताने जा रहे है जिसके जरिए आप कुछ कंपनियों के द्वारा चलाए जा रहे इस नए स्कैम के बारे में समझ पाएंगे।



यह एक नया स्कैम है जो तेजी से पूरे भारत में फैल रहा है। आपको एक अनजान फोन आता है जो आपको किसी वीडियो को शेयर करने और लाइक करने को कहता है। इसके साथ आपको यह भी बताया जाता है कि इस काम के लिए आपको पैसे दिए जाएंगे और आपको पैसे मिलते भी हैं लेकिन यहां से शुरू होता है आपका स्कैम।

किस तरह पैसे देती है कंपनी

सबसे पहले आपको बताया जाता है कि यूट्यूब वीडियो को शेयर करने और लाइक करने पर पैसा दिया जाएगा। इसमें आपको बताया जाता है की सबसे पहले आपको पैसे देकर इस काम को बुक करना होगा और जब आप काम पूरा करेंगे तब आपका पैसा आपको वापस मिलेगा।

इस स्कैम की सबसे अनोखी बात यह है कि आप इसमें बहुत कम पैसा लगाकर भी देख सकते है। जिनके साथ यह स्कैम हुआ है उनके मुताबिक सबसे पहले आपको ₹10 या ₹20 देने होते हैं उसके बाद आपको काम मिलता है जिसे करने के बाद ₹50 मिल जाते है। इस तरह आपकी आदत लग जाती है और आप ₹200 फिर ₹500 फिर हजार रुपए और ऐसे ही करते हुए एक समय आता है जब आपसे कहा जाता है की आपको बड़ा काम मिलने वाला है जिसके लिए आपको 20000 या ₹30000 देने होंगे।

लोग जब यह पैसा दे देते हैं तब यह scam उनको चपेट में ले लेता है और इसके बाद लगातार ज्यादा से ज्यादा पैसे की मांग करने लगता है। इसके बाद आप अपना बहुत बड़ा रकम को बैठते हैं।

इस तरह का स्कैम होने पर क्या करें

अगर आपके साथ भी इस तरह का कोई इंटरनेट स्कैम होता है तो आपको सतर्क रहना होगा। इस तरह का स्कैम करने वाले लोग अलग-अलग तरीके से बहुत सारे लोगों के साथ एक साथ फ्रॉड करते है। इसलिए सबसे पहले आपको पुलिस कंप्लेंट फाइल करनी है।



उसके बाद गवर्नमेंट की cyber security department में भी कंप्लेंट फाइल करनी है। कई बार पुलिस खुद ही साइबर सिक्योरिटी सेल को इन्फॉर्म कर देती है। इसके बाद आपके सीपीयू का आईपी एड्रेस और अन्य जानकारी को इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद पुलिस अपने काम पर लग जाती है और जल्द ही उसे पकड़ती है जो आपके मोबाइल से कांटेक्ट करने की कोशिश करता है।

बीते कुछ महीनो में पुलिस ने बहुत सारे ऐसे फ्रॉड करने वाले लोगों को पकड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के लोगों ने बहुत सारे नवयुवकों को बेवकूफ बनाकर पैसा हड़पने की कोशिश की है। आज के इंटरनेट के युग में आपके साथ भी ऐसा हो सकता है इस वजह से आपको सतर्क रहना चाहिए।

इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचे

किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको हमेशा याद रखना है कि इस जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है। ज्यादातर वही लोग फ्रॉड का शिकार होते है जो कम समय में या कम मेहनत से ज्यादा Earring की कोशिश करते हैं। आपको यह समझना होगा कि हर काम अपना वक्त लेता है। आपको मेहनत करना होगा और समय देना होगा तब जाकर आप पैसा कमा पाएंगे जल्दी पैसा कमाने का कोई तरीका इस दुनिया में मौजूद नहीं है।



आप जितना ज्यादा ख्याली पुलाव से दूर रहेंगे और जितना अधिक आसानी से पैसा कमाने के तरीके से बचेंगे आपके लिए उतना अच्छा होगा। हर नवयुवक को जल्दी पैसा कमाने के बजाय जल्दी स्किल सीखने पर फोकस करना चाहिए।

निष्कर्ष

हमने आपको इस लेख में बताया कि किस तरह लोग जल्दी पैसा कमाने (New Earring Trend) का झांसा देकर लोगों को बेवकूफ बना रहे है। आसान काम का लालच देकर बहुत सारे लोगों से पैसा हड़प्पा जा रहा है इस वजह से आपको आसान काम और जल्दी पैसा मिलने वाले कम से दूर रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *