Munger University Part 1 Registration 2021 (Session 2020-23) | Munger University UG Registration Online Form 2021

Munger University Part 1 Registration 2021: मुंगेर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र Session 2020-23 के लिए (UG) स्नातक BA, BSC BCOM और UG Vocational के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जारी किया है आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस पोस्ट में Munger University Part 1 Registration 2021 से जुरु सभी जानकारी दिया गया है

BiharHelp App

Munger University Part 1 Registration 2021

➡ मुंगेर यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक Part 1 शैक्षणिक सत्र 2020-23 में नामांकित सभी छात्र छात्राओं के लिए ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की घोषणा कर दी है । छात्र 27 जुलाई 2021 से 7 अगस्त 2021 के बीच अपना पंजीकरण करवा सकते हैं जबकि इन तिथि में यदि आप पंजीकरण नहीं करवाते हैं तब 8 अगस्त से 10 अगस्त तक ₹100 विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। दस्तावेज सत्यापन करने के बाद छात्र छात्राओं को ₹300 का रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा।

Munger University Part 1 Registration 2021 (Session 2020-23)

Name of the University  Munger University
Name of the Article  Munger University Part 1 Registration 2021
Status  27 July 2021
Session  2020-23
Official Site  www.mungeruniversity.ac.in
Form Fill Up Mode  Online 




Munger University Part 1 Registration 2021 Date

Start of Online Part 01 Exam form filling 2021 ( बिना विलंब शुल्क के साथ ) 27-07-2021
Last date of Part 01 Exam form filling 2021 ( बिना विलंब शुल्क के साथ ) 07-08-2021
The last date of Exam Form Fill Up (With late Fine) 08-08-2021 To 10-08-2021

स्नातक में पढ़ रहे छात्र छात्राएं 27 जुलाई 2021 से 7 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऊपर निर्धारित तिथि में यदि आप आवेदन नहीं करते हैं तो लेट फाइन ( ₹100) के साथ 8 अगस्त 2021 से 10 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

Registration fee

  • पंजीकरण शुल्क ₹300
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Important Documents

  •  Admission Sleep
  • 12th C.L.C.
  • 12th Mark Sheet
  • Caste Categories
  • Recent Photo
  • Registration Fees
  • यदि आपने अपने नामांकन लेते समय माइग्रेशन सर्टिफिकेट महाविद्यालय में जमा किए हैं तो अपनी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय इसकी सूचना देनी होगी
  • यदि आपने अभी तक माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपने कॉलेज को उपलब्ध कराना होगा।

Munger University Part 1 Registration 2021 Important Notes

➡ मुंगेर यूनिवर्सिटी में नामांकित बच्चों को सूचित किया जाता है कि यूजी कोर्स (BA BSC BCOM) और यूजी वोकेशनल कोर्स (BCA BBA Bio-Tech) मैं पंजीकरण दिनांक 27 जुलाई से 7 अगस्त 2021 तक सभी दस्तावेज के ऑफलाइन सत्यापन कराने के बाद किया जाएगा। कॉलेज के लिए यह आवश्यक है कि दस्तावेज सत्यापन करने के बाद कॉलेज लॉगिन में जाकर छात्र का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद ही छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

➡ सभी छात्रों को यह निर्देश दिया जाता है कि वह कोविंद ने प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करते हुए पंजीकरण के लिए दस्तावेज के ऑफलाइन सत्यापन के लिए सभी दस्तावेज के साथ कॉलेज जाएंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी लेकिन प्रस्तावित सत्यापन ऑफलाइन होगा छात्रों को पंजीकरण शुल्क के रूप में ₹300 जमा करने होंगे जो ऑनलाइन थी लगेगा। आवेदन यदि समय सीमा से लेफ्ट होता है तो आप 10 अगस्त तक लेट फाइन ₹100 के साथ आवेदन कर सकते हैं।

Important Links For Munger University Part 1 Registration 2021




Join Telegram Click Here 
Online Exam Form Click Here
Notification Click Here
Official Site Click Here

FAQ. Munger University Part 1 Registration 2021

Munger University Part 1 Registration 2021 Date?

27-07-2021 To 07-08-2021

Munger University Part 1 Registration Fee?

Registration Fee: Rs.300/-

munger university official website student login?

https://portal.mungeruniversity.ac.in/Student/Login

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप Munger University UG Registration Online Form 2021 से जुड़ी सभी जानकारी आगे भी जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं और जैसे आवेदन शुरू होगा सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन मिल सके !

2 Comments

Add a Comment
  1. Nitish Kumar

    1. Registeration

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *