MBA in Marketing Management Course 2025: Eligibility, Fees, Syllabus, Career Options & Salary – Full Details in Hindi

MBA in Marketing Management Course: Master of Business Administration in Marketing Management, यह 2 साल का स्नातकोत्तर डिग्री (Postgraduate Degree) का कोर्स है। MBA in Marketing Management कोर्स को आप किसी भी स्नातक डिग्री (BBA, B.Com, B.A., B.Sc., आदि) के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, ब्रांड मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, कंज्यूमर बिहेवियर और सेल्स मैनेजमेंट आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

BiharHelp App

यह कोर्स उनके लिए है जो मार्केटिंग, विज्ञापन, ब्रांडिंग और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। MBA in Marketing Management के दौरान छात्रों को Consumer Behavior, Marketing Research, Product and Brand Management, Digital Marketing, और Sales and Distribution Management जैसे विषय पर शिक्षा दी जाती है।

MBA in Marketing Management Course 2025

आज के समय में चाहे FMCG कंपनियां हों, रिटेल हो, या डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज हों और चाहे आप city में मार्केटिंग करें या वैश्विकसत्तर पर अपने प्रोडक्ट या किसी भी चीज की मार्केटिंग करनी हो सभी में मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की जरूरत होती है। इस कोर्स में आपको मार्केटिंग के क्षेत्र में नई तकनीक के साथ कॉर्पोरेट/उत्पादक जगत में ब्रांड्स को प्रमोट करने के लिए छात्रों को तैयार करता है। MBA Marketing Management Course की अन्य जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।

MBA in Marketing Management Course – Overview

Parameter
Course Details
Course Name
MBA in Marketing Management (Master of Business Administration in Marketing)
Course Level
Postgraduate
Course Duration
2 Years (4 Semesters)
Minimum Eligibility
Bachelor’s Degree in any stream (BBA, B.Com, B.A., B.Sc., etc.)
Minimum Marks Required
At least 50% marks (45% for reserved categories)
Admission Process
Merit-Based / Entrance Exam-Based (CAT, MAT, XAT, CMAT, SNAP, GMAT, etc.)
Age Limit
No upper age limit, minimum 20 years in some institutes
Main Subjects
  • Consumer Behavior
  • Marketing Research
  • Product and Brand Management
  • Digital Marketing
  • Sales and Distribution Management
Average Course Fees
  • Government Colleges: ₹20,000 – ₹1,00,000 per year
  • Private Colleges: ₹2,00,000 – ₹20,00,000 per year
Average Starting Salary
₹4 LPA – ₹12 LPA
Top Job Profiles
Brand Manager, Marketing Manager, Digital Marketing Specialist, Sales Manager
Top Recruiters
Hindustan Unilever, P&G, Amazon, Coca-Cola, Nestle, Deloitte, Flipkart

Eligibility Criteria for MBA Marketing Management Admission

MBA in Marketing Management Course में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। छात्रों ने स्नातक डिग्री किसी भी स्ट्रीम (Commerce, Science, Arts, आदि) में की हो, MBA in Marketing Management कोर्स के लिए सब मान्य है। एडमिशन ले लिए अधिकांश विश्वविद्यालयों/कॉलेज में स्नातक डिग्री में छात्र को कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण होने चाहिए, और आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के लिए 45% अंक होने चाहिए।

MBA in Marketing Management कोर्स में एडमिशन के लिए कई अधिकतम विश्वविद्यालय CAT, MAT, XAT, CMAT, SNAP, GMAT, या NMAT जैसी राष्ट्रीय या राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन देते है। और कुछ कॉलेजों में स्नातक डिग्री के आधार पर ही स्टूडेंट चुने जाते है। और कुछ संस्थानों/कॉलेज में छात्रों को एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी होती है। MBA in Marketing Management Course

How to Get Admission in MBA in Marketing Management Course?

MBA in Marketing Management में एडमिशन Merit-Based और Entrance Exam-Based दो तरह से होता है। भारत के अधिकांश विश्वविद्यालयों/कॉलेज में MBA in Marketing Management का Admission प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर ही लिया जाता है। और कुछ स्टेट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज योग्यता आधारित (merit based) पर भी एडमिशन देते हैं। और कुछ विश्वविद्यालय, जैसे Amity University और Lovely Professional University मैनेजमेंट कोटा के तहत भी एडमिशन देते हैं, जिसमें फीस सामान्य से अधिक हो सकती है।

Also Read…

MBA in Marketing Management Course Admission Process

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने विश्वविद्यालय या कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं, जहां आप दाखिला लेना चाहते हैं वहां चेक करें की एडमिशन Merit-Based पर हो रही है या Entrance Exam-Based। फिर उस हिसाब से एडमिशन फॉर्म या प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरें।
  • स्टेप 2: यदि आपके कॉलेज में एडिमशन प्रवेश परीक्षा से हो रही है, तो आपको CAT, MAT, XAT, CMAT, GMAT या अन्य राज्य-स्तरीय परीक्षाओं में शामिल होना होगा। इन परीक्षाओं में प्रबंधन, सामान्य ज्ञान, गणित, और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में आपको अच्छे अंक लाने होंगे।
  • स्टेप 3: प्रवेश परीक्षा में अगर आप पास होते है तो आपकी काउंसलिंग होगी, काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान आपके दस्तावेजों की जांच होगी। इस दौरान आपको कोर्स की फीस और अन्य जानकारी दी जाएगी।
  • स्टेप 4: कुछ विश्वविद्यालय में आरक्षित SC/ST/OBC वर्गों के लिए फीस में छूट भी दी जाती है। छूट की पूरी जानकारी आपको विश्वविद्यालय की वेबसाइट या प्रॉस्पेक्टस से मिल जाएगी।
  • स्टेप 5: इन सब के बाद आप अपना फॉर्म और जो भी फीस लगेगी उसे विश्वविद्यालय प्रवेश कार्यालय के जमा करवाए। अब आपकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है।

MBA in Marketing Management Course Fees Structure: Government and Private Universities

MBA in Marketing Management कोर्स की फीस हर विश्वविद्यालय और कॉलेज में अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस कम होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में फीस ज्यादा हो सकती है।

Type of College
Annual Fee
Government College/University
₹20,000 – ₹1,00,000 प्रति वर्ष
Private College/University
₹2,00,000 – ₹20,00,000 प्रति वर्ष

टॉप कॉलेज या संस्थान जैसे IIMs में फीस लगभग ₹15 लाख से ₹25 लाख तक हो सकती है, जबकि NMIMS जैसे संस्थानों में यह ₹10 लाख के आसपास हो सकती है। MBA in Marketing Management Course

MBA in Marketing Management Course Duration and Pattern

MBA in Marketing Management का कोर्स 2 वर्ष का है। और ये सेमेस्टर में होता है इस कोर्स में 4 सेमेस्टर होते है, जिनके पेपर हर 6 माह बाद होते है। पर कुछ विश्वविद्यालयों में वार्षिक कोर्स भी पढ़ाया जाता है। हर एक सेमेस्टर में 5-6 विषय होते हैं, कोर्स के दौरान छात्रों को असाइनमेंट, केस स्टडीज, और प्रोजेक्ट्स भी करवाई जाती है। दूसरे साल में एक मेजर प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप होती है। जो छात्रों को करनी ही पड़ती है।

MBA in Marketing Management Subjects and Syllabus Details (Year & Semester-wise)

Year
Semester
Subjects
Practical/Lab Work
Project Work
1st Year
Semester 1
Principles of Management, Marketing Management, Business Communication
Case Studies, Group Discussions
Small Assignment
1st Year
Semester 2
Consumer Behavior, Marketing Research, Sales and Distribution Management
Market Survey Lab, Sales Simulation
Mini Project on Market Analysis
2nd Year
Semester 3
Product and Brand Management, Digital Marketing, Advertising Management
Digital Campaign Workshops, Brand Analysis
Mini Project on Branding
2nd Year
Semester 4
Strategic Marketing, Retail Management, Marketing Analytics
Analytics Simulation, Retail Strategy Lab
Major Project (Final Year Project)

MBA in Marketing Management: Regular and Distance Learning – Which One is Better?

MBA in Marketing Management कोर्स को या तो आप रोज कॉलेज जाकर के कर सकते हैं या फिर कुछ ऐसे विश्वविद्यालय है जो Distance Learning भी उपलब्ध करवाते है जैसे भारत का प्रसिद्ध Indira Gandhi National Open University(IGNOU), Amity University Online और NMIMS Global जैसे कॉलेज MBA in Marketing Management के लिए डिस्टेंस लर्निंग प्रदान करते हैं। रेगुलर MBA in Marketing Management को कॉर्पोरेट और सेल्स में अधिक मान्यता दी जाती है साथ में इसमें कैंपस प्लेसमेंट, इंटर्नशिप के अवसर अधिक होते हैं। डिस्टेंस लर्निंग उन लोगों के लिए है जो नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं। डिस्टेंस MBA के लिए UGC/AICTE मान्यता की जांच जरूरी है

MBA in Marketing Management Course

Career Options After MBA in Marketing Management – Salary, Hiring, and Job Roles

MBA in Marketing Management पूरा करने के बाद आप बहुत से जॉब रोल्स के लिए योग्य हो जाओगे, जैसे Brand Manager, Marketing Manager, Digital Marketing Specialist, Sales Manager, और Advertising Manager आदि। और अगर आप अच्छे से डिग्री पूरी करके अच्छी जगह से इंटरशिप लेते है और आपको अच्छी स्किल्स आती है, तो आप शीर्ष कंपनियाँ जैसे Hindustan Unilever, P&G, Amazon, Coca-Cola, Nestle, और Deloitte आदि कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं।

MBA in Marketing Management – Salary

Level
Salary Range (Per Annum)
Description
Entry-Level
₹4 – ₹10 LPA
Freshers starting as Marketing Executive, Sales Coordinator, etc.
Mid-Level
₹10 – ₹18 LPA
3–5 years experience in roles like Brand Manager, Digital Marketing Manager.
Senior-Level
₹18 – ₹35 LPA
7+ years of experience in roles such as Marketing Director, VP of Marketing.
Top Companies Salary
₹12 – ₹50 LPA
Top MNCs like Amazon, P&G hire at premium packages for specialized roles.

Higher Studies After MBA in Marketing Management Course

MBA in Marketing Management के बाद यदि आप अपनी शिक्षा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:

  • Ph.D. in Marketing Management
  • Certified Digital Marketing Professional (CDMP)
  • Google Analytics Certification
  • Coursera/LinkedIn Learning पर Digital Marketing या Brand Management Courses

MBA in Marketing Management Course – FAQ

MBA in Marketing Management कोर्स की अवधि कितनी होती है?

यह कोर्स 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) का होता है, जिसमें प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।

MBA in Marketing Management के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन-सी हैं?

CAT, MAT, XAT, CMAT, SNAP, और GMAT जैसी राष्ट्रीय या राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन होता है।

क्या MBA in Marketing Management डिस्टेंस लर्निंग से किया जा सकता है?

हां, IGNOU, Amity University Online, और NMIMS Global जैसे संस्थान डिस्टेंस लर्निंग के लिए यह कोर्स प्रदान करते हैं।

MBA in Marketing Management के बाद कौन-सी नौकरियां मिल सकती हैं?

आप Brand Manager, Marketing Manager, Digital Marketing Specialist, या Sales Manager जैसे जॉब रोल्स के लिए योग्य हो सकते हैं।

MBA in Marketing Management की पढ़ाई के लिए प्रमुख विषय कौन-से हैं?

Consumer Behavior, Marketing Research, Product and Brand Management, Digital Marketing, और Sales and Distribution Management प्रमुख विषय हैं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *