MBA in Finance Course: Master of Business Administration in Finance एक 2 साल का स्नातकोत्तर डिग्री (Postgraduate Degree) कोर्स है, जिसे आप किसी भी स्नातक डिग्री (BBA, B.Com, B.A., B.Sc., आदि) के बाद कर सकते हैं। MBA Finance कोर्स आपको वित्तीय प्रबंधन (Financial Management), निवेश बैंकिंग (Investment Banking), जोखिम प्रबंधन (Risk Management), वित्तीय विश्लेषण (Financial Analysis), और कॉर्पोरेट वित्त (Corporate Finance) आदि विषयों पर शिक्षा प्रदान करता है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

यह MBA in Finance Course उन छात्रों के लिए बनाया गया है, जो Finance के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और बैंकिंग, निवेश, वित्तीय योजना या कॉर्पोरेट वित्त के क्षेत्र में ही अपना भविष्य बनाना चाहते है। MBA Finance कोर्स के दौरान छात्रों को Financial Management, Investment Analysis, Portfolio Management, Risk Management, Corporate Finance और International Finance जैसे महत्वपूर्ण विषय पढ़ाए जाते हैं।
आज के डिजिटल और गतिशील कॉर्पोरेट समय में, MBA Finance Course एक शानदार और अच्छी मांग वाला करियर ऑप्शन बन चुका है। यह कोर्स आपको वित्तीय रणनीतियों, जोखिम प्रबंधन और निवेश के अवसरों को जानने में मदद करता है। अगर आप भी एक ऐसा कोर्स ढूंढ रहे हैं जो आपको वित्तीय प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और कॉर्पोरेट जगत में करियर के अच्छे अवसर प्रदान करे, तो MBA Finance आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
MBA in Finance Course – Overview
Parameter |
Course Details |
---|---|
Course Name |
MBA in Finance (Master of Business Administration in Finance) |
Course Level |
Postgraduate |
Course Duration |
2 Years (4 Semesters) |
Minimum Eligibility |
Bachelor’s Degree in any stream (BBA, B.Com, B.A., B.Sc., etc.) |
Minimum Marks Required |
At least 50% marks (45% for reserved categories) |
Admission Process |
Merit-Based / Entrance Exam-Based (CAT, MAT, XAT, CMAT, SNAP, etc.) |
Age Limit |
No upper age limit, minimum 20 years in some institutes |
Main Subjects |
|
Average Course Fees |
|
Average Starting Salary |
₹6 LPA – ₹15 LPA |
Top Job Profiles |
Financial Analyst, Investment Banker, Finance Manager, Corporate Controller, Chief Financial Officer (CFO) |
Top Recruiters |
Goldman Sachs, JP Morgan, Deloitte, HDFC Bank, ICICI Bank, Accenture |
Eligibility Criteria for MBA in Finance Admission
MBA in Finance Course में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। छात्रों के पास किसी भी स्ट्रीम में (Science, Commerce, Arts) स्नातक डिग्री हो, MBA Finance कोर्स के लिए सब मान्य है। अधिकांश कॉलेजों में MBA Finance कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए, और आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के लिए 45% अंक होने चाहिए।
MBA Finance Course में प्रवेश के लिए कई विश्वविद्यालय CAT, MAT, XAT, CMAT, SNAP या GMAT जैसी राष्ट्रीय या राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन दी जाती है। कुछ कॉलेज स्नातक डिग्री के अंकों के आधार पर सीधे दाखिला देते हैं, वहीं कुछ संस्थानों/कॉलेज में छात्रों को एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी होती है।
How to Get Admission in MBA in Finance Course?
MBA in Finance में दाखिला दो तरह से होता है Merit-Based और Entrance Exam-Based। भारत के अधिकांश शीर्ष विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में MBA Finance का Admission प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर ही लिया जाता है। पर कुछ स्टेट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में योग्यता आधारित (merit based) जैसे स्नातक डिग्री के नम्बरों के आधार पर एडमिशन लिया जाता है। और कुछ विश्वविद्यालय, जैसे Amity University और Symbiosis, मैनेजमेंट कोटा के तहत भी दाखिला देते हैं, जिसमें फीस सामान्य से अधिक होती है।
Also Read…
- MBA Vs MCA Salary Comparison: पाना चाहते है हाई सैलरी जॉब तो जाने एमबीए और एमसीए कोर्से मे से कौन सा बेहतर कोर्स
- Best Computer Science Courses 2025: कम्प्यूटर साईंस के फील्ड मे हाई सैलरी जॉब के साथ बनाना चाहते है करियर तो ये है आपके लिए बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट
- BEd College Admission 2025: NCTE का देश के सभी बी.एड कॉलेज्स के लिए बड़ा आदेश जारी, सिर्फ बी.एड की पढ़ाई से नहीं चलेगा काम, जाने क्या है?
- Bihar Board Inter Marksheet Kab Milega 2025: बिहार इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 पास करने वाले स्टूडेंट्स की Original मार्कशीट और प्रोविजन सर्टिफिकेट हुआ जारी
MBA in Finance Course Admission Process – Step-by-Step Guide
- स्टेप 1: सबसे पहले उस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं, जहां आप दाखिला लेना चाहते हैं वहां चेक करें की एडमिशन Merit-Based पर हो रही है या Entrance Exam-Based। फिर उस हिसाब से एडमिशन फॉर्म या प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरें।
- स्टेप 2: यदि आपके कॉलेज में एडिमशन प्रवेश परीक्षा-बेस्ड है, तो आपको CAT, MAT, XAT, CMAT, या अन्य राज्य-स्तरीय परीक्षाओं में शामिल होना होगा। इन परीक्षाओं में प्रबंधन, सामान्य ज्ञान, गणित, और अंग्रेजी प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमे आपको अच्छे अंक लाने होंगे।
- स्टेप 3: प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद, काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान आपके दस्तावेजों की जांच होगी। इस दौरान आपको कोर्स की फीस और अन्य जानकारी दी जाएगी।
- स्टेप 4: कुछ विश्वविद्याल आरक्षित SC/ST/OBC वर्गों के लिए फीस में छूट भी देते है। छूट की पूरी जानकारी आपको विश्वविद्यालय की वेबसाइट या प्रॉस्पेक्टस से मिल जाएगी। MBA in Finance के एडमिशन फॉर्म को कॉलेज के MBA in Finance कोर्स के समन्वयक (coordinator) द्वारा भी चेक किया जायेगा और फॉर्म पर coordinator के हस्ताक्षर भी होंगे।
- स्टेप 5: इन सब के बाद आप आपना फॉर्म और जो भी फीस लगेगी उसे विश्वविद्यालय प्रवेश कार्यालय के जमा करवाए। अब आपकी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
MBA in Finance Course Fees Structure: Government and Private Universities
Type of College |
Annual Fee |
---|---|
Government College/University |
₹20,000 – ₹1,00,000 प्रति वर्ष |
Private College/University |
₹2,00,000 – ₹20,00,000 प्रति वर्ष |
IIM जैसे शीर्ष संस्थानों में फीस ₹15 लाख से ₹25 लाख तक हो सकती है, जबकि कुछ सरकारी संस्थानों जैसे FMS दिल्ली में यह ₹1 लाख के आसपास हो सकती है।
MBA Finance Course Duration and Pattern
MBA in Finance कोर्स की अवधि 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) होती है। और इस कोर्स का प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। कुछ विश्वविद्यालयों में MBA Finance के लिए वार्षिक आधार पर कोर्स पढ़ाया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर में 5-6 विषय होते हैं। कोर्स के दौरान असाइनमेंट, केस स्टडीज, और प्रोजेक्ट्स भी होते हैं। दूसरे साल में एक मेजर प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप होती है। जो छात्रों को करनी ही पड़ती है।
MBA in Finance Subjects and Syllabus Details (Year & Semester-wise)
Year |
Semester |
Subjects |
Practical/Lab Work |
Project Work |
---|---|---|---|---|
1st Year |
Semester 1 |
Principles of Management, Financial Accounting, Business Economics |
Case Studies, Financial Analysis |
Small Assignment |
1st Year |
Semester 2 |
Corporate Finance, Investment Analysis, Quantitative Techniques |
Financial Modeling Lab, Excel Training |
Mini Project on Financial Planning |
2nd Year |
Semester 3 |
Portfolio Management, Risk Management, Financial Markets |
Risk Analysis Workshops, Bloomberg Terminal Training |
Financial Analytics-based Mini Project |
2nd Year |
Semester 4 |
International Finance, Mergers & Acquisitions, Behavioral Finance |
Financial Simulation Lab, Investment Analysis |
Major Project (Final Year Project) |
MBA in Finance Regular and Distance Learning
MBA in Finance कोर्स को आप दो तरह से कर सकते है या तो आप रोज कॉलेज जा कर MBA in Finance कोर्स कर सकते है या फिर कुछ ऐसे विश्वविद्यालय है जो Distance Learning भी उपलब्ध करवाते है जैसे भारत का प्रसिद्ध I Indira Gandhi National Open University(IGNOU), Amity University Online, और NMIMS Global जैसे संस्थान MBA in Finance के लिए डिस्टेंस लर्निंग प्रदान करते हैं। Distance Learning उनके लिए अच्छा है जो नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं।
Career Options After MBA in Finance – Salary, Hiring, and Job Roles
MBA in Finance कोर्स पूरा करने के बाद आप बहुत से जॉब रोल्स के लिए योग्य हो जाओगे, जैसे Financial Analyst, Investment Banker, Finance Manager, Corporate Controller, और Chief Financial Officer (CFO)। और अगर आप अच्छे से डिग्री पूरी करके अच्छी जगह से इंटरशिप लेते है और आपको अच्छी स्किल्स आती है, तो आप शीर्ष कंपनियाँ जैसे Goldman Sachs, JP Morgan, Deloitte, HDFC Bank, और ICICI Bank आदि कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं।
MBA in Finance – Salary
Level |
Salary Range (Per Annum) |
Description |
---|---|---|
Entry-Level |
₹6 – ₹10 LPA |
Freshers starting as Financial Analyst, Finance Executive, etc. |
Mid-Level |
₹10 – ₹20 LPA |
3–5 years experience in roles like Finance Manager, Investment Analyst. |
Senior-Level |
₹20 – ₹50 LPA |
7+ years of experience in roles such as Finance Director, CFO. |
Top Companies Salary |
₹15 – ₹70 LPA |
Top MNCs like Goldman Sachs, JP Morgan hire at premium packages for specialized roles. |
Higher Studies After MBA in Finance Course
MBA in Finance के बाद यदि आप अपनी शिक्षा या कौशल को और बढ़ाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:
-
Ph.D. in Finance
-
Chartered Financial Analyst (CFA)
-
Financial Risk Manager (FRM) Certification
-
Certified Financial Planner (CFP)
MBA in Finance Course – FAQ
What is the full form of MBA in Finance?
What is the full form of MBA in Finance?
What is the eligibility criteria for taking admission in MBA in Finance?
You must have a Bachelor’s degree in any stream with at least 50% marks (45% for reserved categories) from a recognized university.
What is the fee of MBA in Finance degree?
In government colleges, the fee ranges from ₹20,000 to ₹1,00,000 per year, while in private colleges, it ranges from ₹2,00,000 to ₹20,00,000 per year.
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।