JEE Main Vs JEE Advanced: JEE Main की तरफ जायें या JEE Advance को अपनायें, ऐसे सुलझेगी ये उलझन?

JEE Main Vs JEE Advanced: क्या आप भी  इंजीनियरिंग के क्षेत्र  में अपना करियर  बनाना चाहते है  लेकिन JEE Main और JEE Advanced मे से बेस्ट का चयन  नहीं कर पा रहे है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से JEE Main Vs JEE Advanced के बारे में बतायेगे।

BiharHelp App

आपको बता दें कि, JEE Main Vs JEE Advanced के बीच के अन्तर / फर्क   को हम, कुछ  अलग – अलग मापदंडो के माध्यम  से समझानेे का प्रयास करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सके और

आर्टिकल के  अन्त मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान  करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Army TES 50 Notification 2023: 10+2 TEC 50 मे दाखिला हेतु आवेदन प्रक्रिया शुुरु, जाने कैसे करना होगा अप्लाई?

JEE Main Vs JEE Advanced

JEE Main Vs JEE Advanced – Overview

Name of the Article JEE Main Vs JEE Advanced
Type of Article Latest Update
Detailed Information of JEE Main Vs JEE Advanced? Please Reads The Article Completely.



JEE Main की तरफ जायें या JEE Advance को अपनायें, ऐसे सुलझेगी ये उलझन – JEE Main Vs JEE Advanced?

यदि आप भी JEE Main और JEE Advanced मे किस तरफ  जाये वाली दोरहे  पर खड़े है तो हमार यह आर्टिकल आपको सही निर्णय लेने मे  मदद कर सकता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Read Also –

आईए सबसे पहले जानते है कि, कौन सी परीक्षा किसके लिए होती है?

हम, अपने सभी विद्यार्थियो व परीक्षार्थियो को बताना चाहते है कि, आमतौर पर JEE Main व JEE Advanced दोनो का आयोजन B.E / B.Tech  मे एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है लेकिन फिर भी हम, आपको स्पष्ट तौर पर बताना चाहते है कि, कौन सी परीक्षा किसके लिए होती है जो कि, इस प्रकार से हैं –

JEE Main का आयोजन किसके लिए क्या जाता है?

  • आपको बता दें कि, JEE Main का आयोजन  मुख्य तौर  पर  NIT, IIIT and GFTI  मे दाखिला हेतु किया जाता है,
  • विशेष बता यह है कि, JEE Main का आयोजन भी  JEE Advanced के योग्यता निर्धारण  किया जाता है।

JEE Advanced का आयोजन किसके लिए क्या जाता है?

  • दूसरी तरफ आपको बता दे कि, JEE Advanced  की परीक्षा मुख्यतौर पर IIT, IIST and RGIPT   मे दाखिले के लिए ली  जाती है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि, दोनो ही प्रतियोगी परीक्षायें किन चीजों के लिए   आयोजित  की जाती है।



JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा कौन आयोजित करता है?

यहां पर हम, अपने सभी परीक्षार्थियो व विद्यार्थियो को कुछ बिंदुओं की मदद से यह भी बताना चाहते है कि, JEE Main  और JEE Advanced की परीक्षा का आयोजन कौन करता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

JEE Main की परीक्षा कौन करवाता है?

  •  आप सभी विद्यार्थियो को बता दें कि, JEE Main का  आयोजन मुख्य तौर पर  NTA  द्धारा करवाया जाता है और
  • इस परीक्षा को  NTA द्धारा साल मे कुल 2 बार  करवाया जाता है।

JEE Advanced की परीक्षा कौन करवाता है?

  • वहीं दूसरी तरफ JEE Advanced  की परीक्षा मुख्यतौर पर 7 अलग – अलग IIT’s  अर्थात् IIT Rurki, IIT Kharagpur, IIT Delhi, IIT Kanpur, IIT Bombay, IIT Hyderabad and IIT Guawahti  आदि द्धारा करवाई जाती है और
  • अन्त मे, आपको बता दें कि, JEE Main   की तुलना में  JEE Advanced  का आयोजन साल मे मात्र  1 बार  ही करवाई जाती है।

अन्त, इस प्रकार हमने  आपको विस्तार से बताया कि, कौन सी परीक्षा किसके द्धारा आयोजित की जाती है।



JEE Main Vs JEE Advanced – तुलनात्मक तालिका पर एक नज़र

JEE Main JEE Advanced
JEE Main NIT, IIIT और अन्य केंद्रीय / राज्य सरकार के संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा है। JEE Advanced का इस्तेमाल IIT, IIST और RGIPT में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है।
JEE Main की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। JEE Advanced परीक्षा साल में सिर्फ एक बार आयोजित की जाती है।
NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) JEE Main का संचालन करती है। IIT JAB परीक्षा निकाय JEE Advanced का संचालन करता है।
एक उम्मीदवार अधिकतम तीन साल तक JEE Main दे सकता है। एक उम्मीदवार अधिकतम दो वर्षों के लिए JEE Advanced दे सकता है।
JEE Main की परीक्षा तीन घंटे तक चलती है। JEE Advanced का पेपर 6 घंटे (पेपर 1 – 3 घंटे, पेपर 2 – 3 घंटे) तक चलता है।
JEE Main में 4 अंकों के 90 प्रश्न होते हैं (केवल 75 का उत्तर दिया जाना चाहिए)। JEE Advanced परीक्षा में प्रश्नों की संख्या और अंकों का वितरण निश्चित नहीं है।
JEE Main का प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में उपलब्ध है।  JEE Advanced का प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है।



अलग – अलग मापदंडो पर JEE Main औऱ JEE Advanced मे क्या फर्क है?

अन्तर का मापदंड – Course Basis

JEE Main JEE Advanced
विभिन्न NIT और अन्य संस्थानों में B.E या B.Tech कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संचालित किया जाता है. JEE Advanced प्रसिद्ध भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के लिए प्रवेश परीक्षा है.

अन्तर का मापदंड – Eigibility Criteria Basis

JEE Main परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई निर्धारित प्रतिशत नहीं है. हालांकि, NIT, IIIT और CFTI में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 75% (एससी / एसटी छात्रों के लिए 65%) या कक्षा 12वीं की परीक्षा के टॉप 20% में होना चाहिए. टॉप दो लाख JEE Main स्कोरर JEE Advanced देने के योग्य हैं.

अन्तर का मापदंड – No of Attempt Basis

JEE Main परीक्षा के लिए अटेम्ट की कोई सीमा नहीं है, इसलिए छात्र जितनी बार चाहें उतनी बार आवेदन कर सकते हैं. छात्र लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार JEE Advanced के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अन्तर का मापदंड – Mode of Exam Basis

JEE Main पेपर को दो पेपरों में बांटा गया है: पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 (बी.टेक/बीई) को ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) आयोजित किया जाता है. पेपर 2 (B.Arch/B.Planning) केवल ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर-आधारित परीक्षा) में उपलब्ध है. JEE Advanced परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर 1 और पेपर 2. JEE Advanced परीक्षा केवल ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) उपलब्ध है.

अन्तर का मापदंड -Age Limit Basis

JEE Main के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों की कोई एज लिमिट नहीं है. JEE Advanced के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की आयु में छूट है.

अन्तर का मापदंड – On Paper Type Basis

JEE Main प्रश्न पत्र (पेपर 1) में फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित पर बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होते हैं. JEE Advanced पेपर 1 और 2 में समान विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आते हैं.

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से JEE Main  और JEE Advanced  के बीच के मुख्य अन्तरो के बारे में बताया ताकि आप आसानी  से खुद से इनका मूल्यांकन कर सकें।

सारांश

इस आर्टिकल में हम्ने आप सभी परीक्षार्थियो एंव उम्मीदवारों को विस्तार से ना केवल JEE Main  और JEE Advanced के मुख्य न्तरो के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको तालिका की मदद से JEE Main Vs JEE Advanced  के बारे मे  ताकि आप अपने लिए  सही परीक्षा का चयन कर सके और अपने करियर को नया मोड़  दे सकें।

अन्त, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – JEE Main Vs JEE Advanced

What is the difference between JEE advance and main?

The basic difference between JEE Main and JEE Advanced is - You have to clear JEE Main exam AND make the cut-off mark with qualified All India Rankings to be able to take the JEE Advanced exam. That's it. JEE Main is a gateway to qualify for JEE Advanced exam.

Is JEE Main enough for IIT?

To get admission to the IITs one must clear the Advanced exam with an outstanding score but before that, you are required to clear the JEE Main exam so that you are eligible to sit in the JEE Advanced.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *