ITI Mechanic Radio & TV Course 2025 Details: Eligibility, Fees, Syllabus, Career Options & Salary – पूरी जानकारी हिंदी में!

ITI Mechanic Radio & TV Course: अगर आप भी 10वीं के बाद ITI Mechanic Radio & TV Course करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। इसमें आपको ITI Mechanic Radio & TV Course की पूरी जानकरी मिल जाएगी। इस लेख में हम आपको ITI Mechanic Radio & TV कोर्स की योग्यता, फीस, सैलरी, करियर ऑप्शन्स और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से बताएँगे। यह एक 2 साल का वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो रेडियो, टेलीविजन और किसी अन्य Digital electronic device को ठीक करना, डिवाइस की Testing करना या फिर electronic device maintenance कैसे करते हैं इनके बारे में पढ़ाई करना चाहते हैं।

BiharHelp App

ITI Mechanic Radio & TV Course 2025

इस कोर्स में छात्रों को रेडियो और टीवी सिस्टम्स, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स, ट्रबलशूटिंग तकनीकों और सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के बारे में सिखाया जाता है। साथ ही, आपको बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी, इंजीनियरिंग ड्रॉइंग और वर्कशॉप कैलकुलेशन जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। ITI Mechanic Radio & TV Course में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पे ध्यान दिया जाता है। जिससे छात्र इंडस्ट्री में अच्छे से काम करें। आज के समय में भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों में इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है।

इस डिजिटल समय में रेडियो डिवाइस की मांग अब कम हो गई है, पर टेलीविजन और डिजिटल मीडिया डिवाइसेज की मांग हर दिन बढ़ रही है जिसके साथ – साथ इनके मेंटेनेंस और रिपेयर के लिए अच्छे स्किल्ड मैकेनिक्स की जरूरत भी बढ़ रही है। ITI Mechanic Radio & TV Course वालों की मांग सिर्फ Radio & TV बनाने वाली कंपनीओं तक ही नहीं होती, बल्कि सरकारी सेक्टर जैसे भारतीय रेलवे, DRDO, या BHEL, या फिर प्राइवेट सेक्टर जैसे सैमसंग, LG, और सोनी जैसी कंपनियों, हर जगह ITI Mechanic Radio & TV पास उम्मीदवारों की डिमांड है। यह कोर्स न केवल आपको टेक्निकल स्किल्स देता है, बल्कि एक अच्छी सैलरी और स्थिर करियर भी प्रदान करता है।

ITI Mechanic Radio & TV Course – Overview

Parameter

Course Details

Course Name

ITI Mechanic Radio & TV

Course Level

Vocational Training (Certificate)

Course Duration

2 Years (4 Semesters)

Minimum Eligibility

10th Grade Pass (with Mathematics and Science)

Minimum Marks Required

Minimum 35%-50% Marks (varies by institute)

Admission Process

Merit-Based or Entrance-Based (e.g., AIE CET, state-level exams)

Age Limit

14 to 40 Years

Main Subjects

  • Electronics Theory
  • Workshop Calculation
  • Engineering Drawing
  • Radio & TV Repair Techniques

Average Course Fees

  • Govt. ITIs: ₹2,000 – ₹10,000 per year
  • Private ITIs: ₹15,000 – ₹50,000 per year

Average Starting Salary

₹1.8 LPA – ₹3.8 LPA

Top Job Profiles

Radio & TV Technician, Service Technician, Electronics Repair Technician

Top Recruiters

Indian Railways, BHEL, Samsung, LG, Sony

10वीं के बाद ITI Mechanic Radio & TV Course कैसे करें?

भारत में ITI Mechanic Radio & TV Course लेने के लिए ज्यादातर कॉलेज/संस्थानों में 10वीं के अंकों के आधार पर ही एडमिशन दी जाती है।और कुछ सरकारी और टॉप प्राइवेट ITI संस्थानों में BCECEB – ITICAT, DTE Rajasthan ITI, MP ITI या कॉलेज-स्तरीय एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है। अगर आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में ITI Mechanic Radio & TV Course में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको 10वीं में अच्छे अंक से पास होना होगा। क्युकि टॉप ITI संस्थानों में admission लेने के लिए मेरिट लिस्ट नंबरों के हिसाब से बनती है।

ITI Mechanic Radio & TV Course

Eligibility Criteria for ITI Mechanic Radio & TV Admission

ITI Mechanic Radio & TV Course में Admission लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • शैक्षिक योग्यता: हम आपको बता दें, कि ITI Mechanic Radio & TV Course में Admission लेने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ-साथ 10वीं में गणित और विज्ञान के विषय भी होने चाहिए।
  • न्यूनतम अंक: ITI Mechanic Radio & TV Course के लिए ज्यादातर संस्थानों में 10वीं में कम से कम 35%-50% अंक होने चाहिए। कुछ कॉलेज में SC/ST/OBC वर्ग के लिए कुछ छूट हो सकती है।
  • आयु सीमा: एडमिशन के समय छात्रों की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • प्रवेश परीक्षा: भारत में कुछ संस्थानों के लिए BCECEB – ITICAT, MP ITI या अन्य राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दाखिला होता है।

Also Read…

How to Get Admission in ITI Mechanic Radio & TV Course?

ITI Mechanic Radio & TV Course में Admission लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • स्टेप 1: आवेदन पत्र भरें: सबसे पहले आपको अपने राज्य बोर्ड या कॉलेज के अनुसार प्रवेश परीक्षा (जैसे BCECEB – ITICAT) का आवेदन पत्र भरना होगा, अगर एडमिशन मेरिट बेस पर हो रही है, तब भी बोर्ड की वेबसाइट पर आपको आवेदन करना होगा। अगर सीटें ज्यादा हैं और आवेदक कम हैं, तो मेरिट लिस्ट का कटऑफ कम अंक के साथ बन सकती है, जिससे कम अंक वाले छात्रों को भी दाखिला मिल सकता है।
  • स्टेप 2: प्रवेश परीक्षा दें: अगर आपके कॉलेज/संस्थान में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है, तो आपको BCECEB – ITICAT या कॉलेज-स्तरीय परीक्षा देनी होगी। इन परीक्षाओं में गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। अच्छे अंक लाने पर ही आपको टॉप कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।
  • स्टेप 3: मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग: एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा या 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होती है, जिसमें आपकी रैंक के आधार पर कॉलेज/संस्थान और ब्रांच अलॉट की जाती है। इस दौरान आपके दस्तावेजों (10वीं मार्कशीट, पहचान पत्र, आदि) की जाँच होती है। आज कल काउंसलिंग प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से हो रही है। तो काउंसलिंग से पहले ध्यान से पूरी प्रक्रिया जान ले।
  • स्टेप 4: फीस जमा करें: काउंसलिंग के बाद आपको कॉलेज द्वारा निर्धारित फीस जमा करनी होगी। SC/ST/OBC और मेधावी छात्रों के लिए फीस में छूट या स्कॉलरशिप की सुविधा हो सकती है।

ITI Mechanic Radio & TV Course Fees Structure: Government and Private ITIs

ITI Mechanic Radio & TV Course की फीस हर कॉलेज/संस्थान में अलग-अलग होती है। नीचे सामान्य फीस स्ट्रक्चर दिया गया है:

कॉलेज का प्रकार

वार्षिक फीस

सरकारी ITI

₹2,000 – ₹10,000 प्रति वर्ष

प्राइवेट ITI

₹15,000 – ₹50,000 प्रति वर्ष

नोटसरकारी ITI में फीस कम होती है, और बहुत से संस्थानों में SC/ST/EWS वर्ग के लिए फीस कम होती है और साथ में स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाती है। प्राइवेट ITI में फीस अधिक हो सकती है।

ITI Mechanic Radio & TV Course Duration and Pattern

ITI Mechanic Radio & TV Course 2 साल का कोर्स होता है, जिसे सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार करवाया जाता है। इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की पढ़ाई होती है। हर सेमेस्टर में 4-5 विषय पढ़ाए जाते हैं, जिनमें प्रैक्टिकल वर्कशॉप और असाइनमेंट शामिल होते हैं।

पहले ITI कोर्स की परीक्षाएं पारंपरिक परीक्षा प्रणाली से होती थी और अब पुरे कोर्स में चार CBT परीक्षा भी होती हैं। प्रत्येक साल दो CBT की परीक्षा होती हैं। यह परीक्षा कुल 75 मार्क्स की होती हैं। कोर्स के दौरान प्रोजेक्ट होते है। और कुछ संस्थानों में दूसरे साल में इंटर्नशिप भी करवाई जाती है, जो इंडस्ट्री एक्सपोजर के लिए जरुरी होती है।

ITI Mechanic Radio & TV Subjects and Syllabus Details (Semester-wise)

Year

Semester

Subjects

Practical

Project Work

1st Year

Semester 1

Electronics Theory, Workshop Calculation & Science, Employability Skills, Basic Electronics Techniques

Basic Circuit Testing, Tool Handling, Safety Practices

Small Assignment on Electronic Tools

1st Year

Semester 2

Engineering Drawing, Radio & TV Circuit Analysis, Measurement Techniques

Radio Repair Lab, TV Component Testing

Mini Project on Radio Wiring

2nd Year

Semester 3

Advanced Electronics Systems, Signal Transmission, Troubleshooting Techniques

TV Repair Lab, Signal Testing

Mini Project on TV Maintenance

2nd Year

Semester 4

Communication Systems, Preventive Maintenance, Elective Subjects

Advanced Repair Workshop, Factory Visit

Major Project (Final Year Project)

ITI Mechanic Radio & TV Course

Career Options After ITI Mechanic Radio & TV – Salary, Hiring, and Job Roles

Level

Salary Range (Per Annum)

Job Roles

Entry-Level

₹1.8 LPA – ₹3.8 LPA

Junior Technician, Radio & TV Repair Technician, Service Assistant

Mid-Level

₹3.8 LPA – ₹6.5 LPA

Electronics Technician, Maintenance Technician, Field Service Technician

Senior-Level

₹6.5 LPA – ₹12 LPA+

Senior Technician, Supervisor, Broadcast Engineer

Top Companies with Salary Range

  • ₹2 LPA – ₹6 LPA (for freshers): Indian Railways, BHEL, Samsung, LG, Sony

  • Premium Packages: Reliance, Panasonic, और Philips जैसी कंपनियां अनुभवी उम्मीदवारों को उच्च पैकेज देती हैं।

Top Job Profiles & Recruiters

Top Job Profiles

Top Recruiters

Radio & TV Technician

Indian Railways, BHEL, Sony

Service Technician

Samsung, LG, Panasonic

Electronics Repair Technician

Philips, Videocon, Reliance

Maintenance Technician

DRDO, Tata Electronics

Higher Studies After ITI Mechanic Radio & TV

  • Polytechnic Diploma in Electronics Engineering: 3 साल का डिप्लोमा कोर्स, जिसमें ITI पास छात्रों को लेटरल एंट्री के जरिए दूसरे साल में दाखिला मिल सकता है।

  • CTI/CITS: Craftsman Training Institute या Craft Instructor Training Scheme, जो ITI में शिक्षण कार्य के लिए उपयुक्त है।

  • 12वीं (NIOS): ITI के साथ NIOS से 12वीं पूरी करके B.Tech (लेटरल एंट्री) या अन्य डिग्री कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है।

  • Apprenticeship: 1-2 साल का अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम, जिसके बाद National Apprenticeship Certificate मिलता है, जो नौकरी पाने में मदद करता है।

Top 10 ITI Mechanic Radio & TV Institutes in India (2025)

  1. Government ITI, Mumbai, Maharashtra

  2. Ch. Brahm Parkash Industrial Training Institute, Delhi

  3. Government ITI, Jamshedpur, Jharkhand

  4. Puran Murti Campus, Sonipat, Haryana

  5. Government ITI, Chennai, Tamil Nadu

  6. Government ITI, Kolkata, West Bengal

  7. Government ITI, Bangalore, Karnataka

  8. NS Private Industrial Training Institute, Uttar Pradesh

  9. Government ITI, Hyderabad, Telangana

  10. Government ITI, Ahmedabad, Gujarat

ITI Mechanic Radio & TV Course

ITI Mechanic Radio & TV Course – FAQs

What is the full form of ITI Mechanic Radio & TV?

The full form is Industrial Training Institute Mechanic Radio & Television. It is a 2-year vocational course focused on radio and television repair and maintenance.

What is the eligibility to take admission in ITI Mechanic Radio & TV?

Candidates must have passed 10th with Mathematics and Science as compulsory subjects. Minimum 35%-50% marks are required, depending on the institute.

What is the fee of ITI Mechanic Radio & TV?

Government ITIs: ₹2,000 – ₹10,000 per year; Private ITIs: ₹15,000 – ₹50,000 per year.

Can I pursue ITI Mechanic Radio & TV after 10th?

Yes, this course is designed for students who have passed 10th with Mathematics and Science.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *