ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Course 2025: Admission, Eligibility, Fees, Syllabus & Career Scope – पूरी जानकारी हिंदी में!

ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Course: ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) एक वोकेशनल कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया है जो कंप्यूटर ऑपरेशन, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और डेटाबेस जैसी चीजों में अच्छी स्किल्स सीखना चाहते हैं।

BiharHelp App

अगर आप भी 10वीं के बाद ITI COPA कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं, और आपकी रुचि भी कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में है जैसे Python या JAVA आदि और साथ में आप MS Office जैसे सॉफ्टवेयर को सीखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, इसमें आपको ITI COPA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, जैसे कोर्स की अवधि, योग्यता, फीस, सिलेबस, करियर विकल्प आदि।

ITI COPA Course

ITI COPA Course – Overview

Parameter

Course Details

Course Name

ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA)

Course Level

Vocational Training (Certificate)

Course Duration

1 Year (2 Semesters)

Minimum Eligibility

10th Grade Pass (Science and Mathematics preferred)

Minimum Marks Required

Minimum 35%-50% Marks (varies by institute)

Admission Process

Merit-Based or Entrance-Based (e.g., College & state-level exams)

Age Limit

14 to 40 Years

Main Subjects

Computer Fundamentals, Operating Systems, MS Office, Programming (Python/Java)

Average Course Fees

  • Govt. ITIs: ₹500 – ₹6,000 per year
  • Private ITIs: ₹5,000 – ₹50,000 per year

Average Starting Salary

₹1.2 LPA – ₹2.5 LPA

Top Job Profiles

Computer Operator, Data Entry Operator, Programming Assistant, IT Support Technician

Top Recruiters

Indian Railways, DRDO, ISRO, Private IT Companies, Government Organizations

ITI COPA कोर्स क्या है?

ITI COPA कोर्स, 1 साल का वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। जो उन लोगों के लिए बनाया है, जो कंप्यूटर ऑपरेशन या कंप्यूटर की बेसिक प्रोग्रामिंग में पढ़ाई करना चाहते हैं। अगर आप भी 10वीं के बाद ही IT और कंप्यूटर से जुड़े क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और साथ में कंप्यूटर फंडामेंटल्स, ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडोज, लिनक्स), MS ऑफिस, डेटाबेस मैनेजमेंट और प्रोग्रामिंग भाषाओं जैसे Python, JAVA या HTML में अच्छी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, ITI COPA आपके लिए एक अच्छा कोर्स हो सकता है। इसके अलावा इस कोर्स में आपको साइबर सिक्योरिटी, नेटवर्किंग, मल्टीमीडिया और प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर की बेसिक जानकारी दी जाती है।

ITI COPA कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर ध्यान दिया जाता है, ताकि छात्र IT सेक्टर में अच्छे से काम कर सकें। इस कोर्स की डिमांड भारत के सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि हर क्षेत्र में कंप्यूटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का विस्तार हो रहा है। इस कोर्स के बाद आप एक अच्छी नौकरी या फिर खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं, जैसे साइबर कैफे, DTP सेंटर या कंप्यूटर सर्विस शॉप आदि। यह कोर्स न केवल आपको टेक्निकल स्किल्स देता है, बल्कि एक अच्छी सैलरी और स्थिर करियर भी प्रदान करता है।

ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Course

10वीं के बाद ITI COPA Course कैसे करें?

भारत में ITI COPA कोर्स में admission लेने के लिए ज्यादातर कॉलेज/संस्थानों में 10वीं के अंकों के आधार पर ही एडमिशन दी जाती है। और कुछ सरकारी और टॉप प्राइवेट ITI संस्थानों में राज्य-स्तरीय या कॉलेज-स्तरीय एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है। अगर आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में ITI COPA Course में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको 10वीं या एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक से पास होना होगा। क्युकि टॉप ITI संस्थानों में admission लेने के लिए मेरिट लिस्ट नंबरों के हिसाब से बनती है।

Also Read…

Eligibility Criteria for ITI COPA Admission

ITI COPA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास ये जरुरी योग्यताएं होनी चाहिए:

  • शैक्षिक योग्यता: हम आपको बता दें, कि ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Course में Admission लेने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ-साथ 10वीं में गणित और विज्ञान के विषय भी होने चाहिए।
  • न्यूनतम अंक: ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Course के लिए ज्यादातर संस्थानों में 10वीं में कम से कम 40%-50% अंक होने चाहिए। कुछ कॉलेज में SC/ST/OBC वर्ग के लिए कुछ छूट हो सकती है।
  • आयु सीमा: एडमिशन के समय छात्रों की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • प्रवेश परीक्षा: भारत में कुछ संस्थानों के लिए ITICAT, DELHI ITI या अन्य राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दाखिला होता है।

How to Get Admission in ITI COPA Course?

ITI COPA कोर्स में Admission लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • स्टेप 1: आवेदन पत्र भरें: सबसे पहले आपको अपने राज्य बोर्ड या कॉलेज के अनुसार प्रवेश परीक्षा (जैसे HP ITI, BCECEB – ITICAT) का आवेदन पत्र भरना होगा, अगर एडमिशन मेरिट बेस पर हो रही है, तब भी बोर्ड की वेबसाइट पर आपको आवेदन करना होगा। अगर सीटें ज्यादा हैं और आवेदक कम हैं, तो मेरिट लिस्ट का कटऑफ कम अंक के साथ बन सकती है, जिससे कम अंक वाले छात्रों को भी दाखिला मिल सकता है।
  • स्टेप 2: प्रवेश परीक्षा दें: अगर आपके कॉलेज/संस्थान में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है, तो आपको BCECEB – ITICAT या कॉलेज-स्तरीय परीक्षा देनी होगी। इन परीक्षाओं में गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। अच्छे अंक लाने पर ही आपको टॉप कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।
  • स्टेप 3: मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग: एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा या 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होती है, जिसमें आपकी रैंक के आधार पर कॉलेज/संस्थान और ब्रांच अलॉट की जाती है। इस दौरान आपके दस्तावेजों (10वीं मार्कशीट, पहचान पत्र, आदि) की जाँच होती है। आज कल काउंसलिंग प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से हो रही है। तो काउंसलिंग से पहले ध्यान से पूरी प्रक्रिया जान ले।
  • स्टेप 4: फीस जमा करें: काउंसलिंग के बाद आपको कॉलेज द्वारा निर्धारित फीस जमा करनी होगी। SC/ST/OBC और मेधावी छात्रों के लिए फीस में छूट या स्कॉलरशिप की सुविधा हो सकती है।

ITI COPA Course Fees Structure: Government and Private ITIs

ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) कोर्स की फीस हर कॉलेज/संस्थान में अलग-अलग होती है। नीचे सामान्य फीस स्ट्रक्चर दिया गया है:

College Type

Annual Fees

Government ITI

₹500 – ₹6,000 per year

Private ITI

₹5,000 – ₹50,000 per year

नोट: सरकारी ITI में फीस कम होती है, और बहुत से संस्थानों में SC/ST/EWS वर्ग के लिए फीस कम होती है और साथ में स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाती है। प्राइवेट ITI में फीस अधिक हो सकती है।

ITI COPA Course Duration and Pattern

ITI COPA कोर्स 1 साल का कोर्स होता है, जिसे सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार करवाया जाता है। इसमें 2 सेमेस्टर होते हैं। और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की पढ़ाई होती है। हर सेमेस्टर में 4-5 विषय पढ़ाए जाते हैं, जिनमें प्रैक्टिकल और असाइनमेंट भी शामिल हैं।

और हम आपको बता दें कि पहले ITI कोर्स की परीक्षाएं पारंपरिक परीक्षा प्रणाली से होती थी और अब पुरे कोर्स में 2 CBT परीक्षा भी होती हैं। प्रत्येक साल दो CBT की परीक्षा होती हैं। यह परीक्षा कुल 75 मार्क्स की होती हैं। कोर्स के दौरान प्रोजेक्ट होते है। और कुछ संस्थानों में दूसरे साल में इंटर्नशिप भी करवाई जाती है, जो इंडस्ट्री एक्सपोजर के लिए जरुरी होती है।

ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Course

ITI COPA Subjects and Syllabus Details (Semester-wise)

Year

Semester

Subjects

Practical

Project Work

1st Year

Semester 1

Computer Fundamentals, Operating Systems, MS Office, Employability Skills

Computer Hardware Setup, MS Office Practice

Small Assignment on Data Entry

1st Year

Semester 2

Programming (Python/Java), DBMS, Networking, Cyber Security, Tally Accounting

Coding Practice, Database Management, Networking

Mini Project on Simple Program Development

Career Options After ITI COPA – Salary, Hiring, and Job Roles

Level

Salary Range (Per Annum)

Job Roles

Entry-Level

₹1.2 LPA – ₹2.5 LPA

Data Entry Operator, Computer Operator, Programming Assistant

Mid-Level

₹2.5 LPA – ₹4 LPA

IT Support Technician, Junior Programmer, DTP Operator

Senior-Level

₹4 LPA – ₹7 LPA+

System Administrator, Software Support Technician, Instructor

Top Companies with Salary Range

  • ₹1.2 LPA – ₹4 LPA (for freshers): Indian Railways, DRDO, ISRO, ONGC, Private IT Companies, Government Organizations

  • Premium Packages: SAIL, BPCL, HPCL, IT Firms, MNCs

Top Job Profiles & Recruiters

Top Job Profiles

Top Recruiters

Computer Operator

Indian Railways, Government Departments

Data Entry Operator

Private IT Companies, Banks

Programming Assistant

Software Firms, DRDO, ISRO

IT Support Technician

MNCs, IT Service Providers

Higher Studies After ITI COPA

  • Polytechnic Diploma in Computer Science: 3 साल का डिप्लोमा कोर्स, जिसमें ITI पास छात्रों को लेटरल एंट्री के जरिए दूसरे साल में दाखिला मिल सकता है।

  • CTI/CITS: Craftsman Training Institute या Craft Instructor Training Scheme, जो ITI में शिक्षक बनने के लिए उपयुक्त है।

  • 12वीं (NIOS): ITI के साथ NIOS से 12वीं पूरी करके BCA या अन्य डिग्री कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है।

  • Apprenticeship: 1-2 साल का अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम, जिसके बाद National Apprenticeship Certificate (NAC) मिलता है, जो नौकरी पाने में मदद करता है।

  • Specialized Courses: Tally, Web Designing, या Advanced Programming (Python, Java) में सर्टिफिकेशन कोर्स करके स्किल्स बढ़ाई जा सकती हैं।

Top 10 ITI COPA Institutes in India (2025)

  1. Government ITI, Delhi

  2. Government ITI, Mumbai, Maharashtra

  3. Government ITI, Bangalore, Karnataka

  4. Government ITI, Chennai, Tamil Nadu

  5. Government ITI, Hyderabad, Telangana

  6. Government ITI, Kolkata, West Bengal

  7. Government ITI, Ahmedabad, Gujarat

  8. Ch. Brahm Parkash Industrial Training Institute, Delhi

  9. Government ITI, Visakhapatnam, Andhra Pradesh

  10. NS Private Industrial Training Institute, Uttar Pradesh

ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Course

ITI COPA Course – FAQs

What is the full form of ITI COPA?

The full form is Industrial Training Institute Computer Operator and Programming Assistant. It is a 1-year vocational course focused on computer operations and programming skills.

What is the eligibility for ITI COPA?

Candidates must have passed 10th from a recognized board, preferably with Mathematics and Science. Minimum 35%-50% marks are required, depending on the institute.

What is the fee of ITI COPA?

Government ITIs: ₹500 – ₹6,000 per year. Private ITIs: ₹5,000 – ₹50,000 per year.

Can I pursue ITI COPA after 10th?

Yes, this course is designed for students who have passed 10th, and no prior computer knowledge is required.

What are the key skills learned in ITI COPA?

Skills include computer hardware setup, operating systems (Windows/Linux), MS Office, programming (Python/Java), database management, networking, and cyber security basics.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *