Teleperformance Recruitment 2025: स्टूडेंट्स के लिए कॉल सेन्टर में काम करने का सुनहरा मौका! भर्ती प्रक्रिया और वेतन

Teleperformance Recruitment 2025: आज के समय में नौकरी के अवसर खोज पाना युवाओं के लिए काफी कठिन होता है. लेकिन Teleperformance आपकी इस राह को थोड़ा आसान बना सकता है. सबसे ख़ास बात यहाँ हैं कि यहाँ पर नौकरी के अवसर हमेशा खुले रहते हैं मतलब कि अगर आप 12वीं पास हैं और थोड़ा-बहुत पैसा कमाकर अपना खर्च निकालना चाहते है तब टेलीपेर्फोमंस आपके लिए एक अच्छी जगह हमुख्य रूप से टेलीपेर्फोमंस में कुछ नौकरियों के दरवाजें आपके लिए हमेशा खुले रहते है.

BiharHelp App

जिसमे Costomer Support Executive/Telecaller , Senior Chat Supoort, Voice Process शामिल है. वैसे शब्दों की गहराई में मत जाइए इन सभी शब्दों का सीधा सम्बन्ध Call Center Jobs से हैं जिसके बारें में हम आपको विस्तार से समझायेंगे. अगर आप  टेलीपेर्फोमंस में जॉब करना चाहते हैं तो आपको हम बतायेंगे 12वीं के बाद TP में जॉब कैसे करें. टेलीपेर्फोमंस में Call Support Associate बनकर पैसा कैसे कमाते है? और Teleperformance में कितनी सैलेरी मिलती है. 

Teleperformance Recruitment 2025:

Teleperformance Recruitment 2025: Overview

 

Name of the Article  Teleperformance Recruitment 2025
Type of the Article  Letest Job Update
Name of the Posts  Call Support Associate
Application Process  Offline
Detailed Information Teleperformance Recruitment 2025? Please Read The Article Completely. 

 

Teleperformance क्या है?

टेलीपेर्फोमंस (Teleperformance) फ्रांस की एक बहुराष्ट्रीय (Multi-National) कम्पनी है. वर्तमान में कम्पनी के 90 से ज्यादा देशों में संचालित होती है और इसका मुख्यालय फ्रांस में बना हुआ है. आपने इसके बारें में जरुर सूना होगा क्योंकि यह भारत के भी विभिन्न शहरों में संचालित होती है. टेलीपेर्फोमंस की सबसे विशेष बात यह हैं कि इसमें इसे 1978 में स्थापित किया गया था और वर्तमान में इसके कर्मचारियों की 90000 से भी ज्यादा हैं जो की 300 से अधिक भाषा में कंपनी के लिए काम कर रहे है. टेलीपेर्फोमंस एक ऐसी कम्पनी के रूप में भी जानी जाती हैं जिसके वर्करों की संख्या काफी आधिक है. यही वजह हैं कि आप किसी भी समय चले जाइए यहाँ हमेशा आपके लिए जॉब उपलब्ध है.

Also Read:- Air Force Agniveer Vacancy 2025: Apply Online for 02/2026 Intake – 12th Pass Jobs in Indian Air Force

12वीं पास टेलीपेर्फोमंस में जॉब कैसे प्राप्त करें?

फिलहाल यह पोस्ट उन स्टूडेंट्स के लिए हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ा पैसा भी कमाना चाहते है. अगर आप 12वीं पास हैं और टेलीपेर्फोमंस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए दो आप्शन हमेशा खुले होते है. घरेलु (Domestic) और दूसरा अन्तराष्ट्रीय (International) कॉल प्रोसेस. 

  • Teleperformance Domestic Process: डोमेस्टिक  प्रोसेस उन युवाओं के लिए हैं जो सामन्य तौर पर हिंदी भाषा या अपनी लोकल भाषा का प्रयोग करते है. हालांकि, थोड़ी बहुत अंग्रेजी भाषा आना भी जरुरी है.
  • Teleperformance International Process: इंटरनेशनल प्रोसेस उन युवाओं के लिए अच्छी जो अंग्रेजी भाषा में बातचीत करना जानते है. इस प्रोसेस में आपको सैलेरी डोमेस्टिक प्रोसेस के मुकाबले ज्यादा मिलती है.

Also Read:- Indian Coast Guard GD DB Yantrik Recruitment 2025: Apply Online for 630 Navik and Yantrik Posts – 10th & 12th Pass Eligible, Check Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Dates

Teleperformance में काम करने के लिए भर्ती प्रक्रिया

जो स्टूडेंट्स टेलीपेर्फोमंस में काम करना चाहते हैं उन्हें भर्ती के लिए चार महत्वपूर्ण चरणों से गुजरना होता है. जो कि नीचे आपको बताये जा रहे है –

 एप्लीकेशन फॉर्म

सबसे पहले आपको एक लम्बी कतार में खड़ा रहना पड़ता है. लम्बी इसलिए कि हर रोज कई कैंडिडेट यहां जॉब के लिए अप्लाई करने आते है. आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है. जिसमे आपको अपनी निजी और आइडेंटिटी से सम्बन्धित जानकारियां भरनी होती है. इस फॉर्म के माध्यम से आपका टेस्ट भी लिया जाता हैं जिसमे कुछ बहु विकल्प (Multi Choice) सवाल होते है इससे यह निर्धारित किया जाता हैं कि आपकी शैक्षणिक योग्यता जॉब के लिए सही हैं या नहीं. इसके बाद आपको फॉर्म दुबारा से सबमिट करना होता हैं जिसके बाद आप दुसरे चरण की तरफ बढ़ते है.

कंप्यूटर टेस्टिंग

टेलीपेर्फोमंस में जॉब करने के लिए आपके पास कंप्यूटर कौशल होना आवश्यक है. जब आप भर्ती के दुसरे चरण की तरफ बढ़ते हैं तब आपको कंप्यूटर के सामने बैठाकर टाइपिंग टेस्ट देना होता है. यहां आपकी स्पीड का टेस्ट लिया जाता है. आपकी टाइपिंग स्पीड एक मिनट में 25 से 30 शब्द तक होनी चाहिए. कुछ टेक्निकल सम्बंधित टेस्ट भी आप से लिया जा सकते हैं वैसे जब मैंने पर्सनली दिया था तब मुझे ऐसा कुछ देखने नहीं मिला था. जब आप कंप्यूटर टेस्ट पूरा कर लेते हैं तब आपको तीसरे चरण की तरफ भेज दिया जाता है.

पर्सनल इंटरव्यू

पर्सनल इंटरव्यू में आपसे कई सवाल पूछे जा सकते हैं इसलिए जरुरी हैं कि आप पहले से इसकी तैयारी अवश्य कर लेवें. इसे दौरान हाइरिंग मेनेजर के पास आपका टेस्ट रिजल्ट भी होता है. आप इन्टरनेट के माध्यम से उन सवालों को खोज सकते हैं जो की इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं आपको बस तैयारी करने की जरुरत होती है. एक बार जब आप इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आपको चौथे और अंतिम चरण की तरफ भेज दिया जाता है.

ओनबोर्डिंग प्रोसेस

एक बार जब मैनेजर यह निर्धारित कर लेता हैं कि आप जॉब करने के लिए सही है. तब आपको ऑफर लेटर दे दिया जाता है. आपको आपके वेतन और उसे जॉब से सम्बन्धित सभी जानकारी मैनेजेर द्वारा दी जाती है. इसके बाद बस आपकी जॉब बिलकुल पक्की हो जाती है. आपसे बस पहचान और शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित प्रमाण पत्र माँगा जाता है.

Also Read:- Dhanlaxmi Bank Recruitment 2025: धनलक्ष्मी बैंक ने निकाली जूनियर ऑफिसर और असिसटेन्ट मैनेजर की नई भर्ती, जाने क्या है पूरी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रोसेस?

टेलीपेर्फोमंस में कितना वेतन मिलता है?

Support Executive/Telecaller को टेलीपेर्फोमंस में योग्यता और अनुभव के हिसाब से वेतन मिलता है. जब आप एक फ्रेशर के रूप में ज्वाइन करते हैं तब आपको 13000 से लेकर 15000 प्रतिमाह वेतन के के रूप में दिया जाता है. एक पार्ट टाइम वर्कर के लिए 7500 प्रतिमाह मिलने की संभावना है. इसके साथ ही हर साल आपके वेतन में वृद्धि भी की जाती है.

निष्कर्ष

यह लेख उन युवाओं और स्टूडेंट्स को समर्पित किया गया है जो टेलीपेर्फोमंस में काम करके अपनी पढ़ाई और निजी खर्च निकालना चाहते है. अगर आप 12वीं पास हैं और कंप्यूटर का कौशल रखते हैं तो आप आसानी से नौकरी प्राप्त कर के अपने करियर को सुधार सकते है.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Yashbhawsr91

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *