CNC Machine Operator Kaise Bane | सीएनसी मशीन ऑपरेटर कैसे बनें? – कोर्स, प्रशिक्षण, योग्यता एवं सैलरी 

CNC Machine Operator: सीएनसी मशीन ऑपरेटर आज एक बड़ा करियर विकप्ल है. एक बार प्रशिक्षण हासिल कर लेने के बाद आप लम्बे समय तक नौकरी में बने रह सकते है. सीएनसी मशीन का प्रशिक्षण हासिल कर लेने के बाद आप सीधा अच्छे वेतन पर कार्य प्राप्त कर सकते है. आप में से काफी कम लोग ही इसके बारे  में जानते होंगें, या जानना चाहते होंगे. लेकिन अगर आप दसवीं-बाहरवी के बाद एक सीएनसी मशीन ऑपरेटर बनकर अपने करियर को संवारना चाहतें हैं तो यहां हम आपको कुछ जरुरी दिशा-निर्देश देने जा रहे है.

BiharHelp App

तो दोस्तों, अगर आप इस करियर को लेकर गंभीर हैं तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेंगे कि एक सीएनसी मशीन ऑपरेटर क्या है, सीएनसी मशीन ऑपरेटर कैसे बनें. इसके साथ ही हम आपको बतायेंगे कि सीएनसी मशीन ऑपरेटर बनने के लिए कौनसा कौर्स करें और CNC Operator को कितना वेतन मिला है?

CNC Machine Operator Kaise Bane

CNC Machine Operator Kaise Bane: Overview 

आर्टिकल का नाम  CNC Machine Operator Kaise Bane
आर्टिकल का प्रकार  करियर 
योग्यता  10वीं (किसी भी मान्यता प्राप्त विधालय से)
कौन कर सकता है?  सभी 
अधिक जानकारी  इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें. 

CNC मशीन क्या है?

CNC का फुल फॉर्म ‘कंप्यूटर नुमेरिकल कण्ट्रोल’ होता है. इस मशीन का उपयोग धातु, प्लास्टिक एवं लकड़ी को आकार देने या उन्हें काटने, पीसने या ड्रील करने जैसे अन्य कार्यों के लिए किया जाता है. इसमें अन्य किसी मशीन या कलपुर्जे का निर्माण करना, किसी बारीक कार्य को अंजाम देना या डिजाईन या मैन्युफैक्चरिंग करना जैसें अन्य कार्य शामिल है. मशीन के संचालन के लिए इसमें कोडिंग की जाती हैं और उसी के अनुसार मशीन व्यवहार करती है.

सीएनसी मशीन ऑपरेटर कैसे बनें?

  • भारत में सीएनसी मशीन ऑपरेटर बनने के लिए आपको CNC मशीन का कोर्स करना होगा। इस कोर्स की समयावधि 3 माह से लेकर 6 माह तक हो सकती है. आप यह कोर्स भारत सरकार की स्किल इंडिया (Skill India) के तहत फ्री में भी सिख सकते हो.
  • CNC मशीन कोर्स में आपको सभी प्रकार की सीएनसी मशीनों के बारें में जानकारी दी जाती है. इस कोर्स को करने के लिए कोई आयु सीमा तो नहीं हैं लेकिन फिर भी संस्थानों द्वारा सीएनसी मशीन कोर्स को लेकर 10वीं कक्षा तक की योग्यता मांगी जा सकती है.
  • कोर्स के अंदर आपको सीएनसी मशीन प्रोग्रामिंग, सीएनसी मशीन न्यूमेरिकल कण्ट्रोल और इंडस्ट्री में सीएनसी मशीन ऑपरेटिंग जॉब्स से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती है.

Read Also:-BSEB Super 50 Free Coaching 2025: बिहार बोर्ड JEE/NEET फ्री कोचिंग के लिए दोबारा मौका – जानें कैसे करें आवेदन?

CNC Machine का कोर्स करने के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय इंस्टीट्यूट

CNC Machine Operator बनने के लिए अगर आप सबसे बेहतर इंस्टीट्यूट की तलाश कर रहे हैं तो हम स्किल इण्डिया (Skill India) इसके लिए सबसे बेहतर चयन है. सीएनसी मशीन का कोर्स करने के लिए आप भारतीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान का भी चयन कर सकते हैं. यहां आप बहुत कम फीस पर CNC कोर्स कर के अपना करियर बना सकते है.

अगर आप खोजेंगे तो आपको अपने आसपास कोई विशेष संस्थान जरूर मिल जाएगा । लेकिन अगर किसी विशेष कारण से आप संस्थान नहीं खोज पा रहें, या आपको कहीं जाने में कठिनाई हो रही हैं तो आप नीचे बताये गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी शिक्षा जारी रख सकते है.

CNC ऑपरेटर कोर्स ऑनलाइन सिखने के लिए वेबसाइट नीचे बताई गयी है.

  •       Udemy
  •       Shiksha
  •       YouTube

ऊपर बताई गई इन वेबसाइट के जरिये आप वीडियो चित्र के माध्यम से CNC मशीन कोर्स कर सकते है.

Read Also:-TCS Free Course With Certificate 2025: TCS से पाए घर बैठे बिलकुल फ्री कोर्स करने के साथ सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, जाने कैसे अपना रजिस्ट्रैशन?

सीएनसी मशीन ऑपरेटर को कितना वेतन मिलता है?

सीएनसी मशीन ऑपरेटर के लिए वर्तमान में कई जॉब्स उपलब्ध है. आज आप एक CNC मशीन ऑपरेटर बनकर महीने का आसानी से 18000 से 30000 कमा सकते है. यह आपके अनुभव पर निर्भर करता है. हालांकि, जब आप लम्बे समय तक इस नौकरी में बने रहते हैं तो आपको एक अच्छा वेतन मिलने की संभावना है.

Read Also:-Social Media Marketing Course Free With Certificate: फ्री मे सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स करें, कोर्स पूरा करने पर मिलेगा सर्टिफिकेट बस ऐसे करना होगा रजिस्ट्रैशन?

सीएनसी मशीन ऑपरेटर की जॉब कैसे खोजें?

अगर आप सीएनसी ऑपरेटर की जॉब तलाश कर रहे हैं तो सबसे आसान तरीका है कि आप अपने नजदीकी इंडस्ट्रियल एरिया जाए. वैसे तो कई मौकों पर आपके शैक्षिक संस्थान खुद ही आपको नौकरी का अवसर तलाश कर के देते है लेकिन फिर भी अगर आपको कुछ समस्या आ रहीं हैं नीचे हम आपको कुछ वेबसाइट बता देते है. इन वेबसाइट के माध्यम से आप सीएनसी मशीन ऑपरेटर की जॉब ढूढ़ सकते है.

  •       Naukri
  •       Indeed
  •       Glassdoor
  •       Linkedin
  •       Internshala

उपरोक्त बताई गयी वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी से अपने नजदीकी क्षेत्र में CNC मशीन ऑपरेटर की जॉब तलाश सकते है.

Read Also:-SWAYAM Top 5 Free AI Courses: AI सेक्टर मे बनाना है करियर तो ये है आपके लिए टॉप 5 AI Courses जो केवल हाई सैलरी जॉब दिलायेगें बल्कि आपका करियर भी सेट कर देगें

निष्कर्ष

आज के आधुनिक समय में सीएनसी मशीन ऑपरेटर कोर्स करना एक अच्छा विकल्प है. एक CNC Machine Operator बनकर आप आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ आपकी बेरोजगारी दूर होगी बल्कि आपको लम्बे समय तक नौकरी करने और करियर बनाने का अच्छा अवसर भी मिलेगा । आज कई लोग इसे सीखकर अच्छा पैसा कमा रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Yashbhawsr91

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *