Bachelor of Social Work Course 2025: Eligibility, Fees, Syllabus, Career Options & Salary – Full Details in Hindi

Bachelor of Social Work Course: Bachelor of Social Work जिसे BSW कोर्स भी कहते हैं। ये 3 साल का स्नातक डिग्री का कोर्स है, इस कोर्स को 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। BSW कोर्स में सामाजिक कार्य, समुदाय विकास, और मानव कल्याण से जुड़ी हुई शिक्षा दी जाती है। जो भी छात्र 12वीं कक्षा के बाद समाज सेवा, सामाजिक न्याय, और कमजोर वर्गों की मदद के कार्य करना चाहते है और इसके लिए कोई कोर्स ढूढ़ रहे हैं, तो Bachelor of Social Work Course आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

BiharHelp App

Bachelor of Social Work Course में सामाजिक कार्य के सिद्धांत, सामाजिक कल्याण नीतियाँ, काउंसलिंग, और सामुदायिक संगठन जैसे विषय शामिल होते है। पढ़ाई के साथ – साथ इस कोर्स में फील्डवर्क और इंटर्नशिप के जरिये छात्रों को कोर्स के दौरान ही सब अनुभव प्रदान किए जाते हैं।

आज के समय में सामाजिक समस्याएँ जैसे गरीबी, शिक्षा की कमी, और स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार और अन्य सस्थाओं में ऐसे Social Workers की जरूरत बाद रही है। ऐसे में BSW कोर्स एक बढ़िया सोशल करियर विकल्प बन गया है, जो न केवल आपको समाज में अच्छे बदलाव लाने में मदद करता है, बल्कि एक सम्मानजनक और संतुष्टिदायक करियर भी देता है। यदि आप BSW कोर्स करने के बारे में सोच रहे है तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में Bachelor of Social Work Course के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी।

Bachelor of Social Work Course 2025

BSW Course: Overview

Parameter

Course Details

Course Name

BSW (Bachelor of Social Work)

Course Level

Undergraduate

Course Duration

3 Years (6 Semesters) or 4 Years (under NEP, with Honours option)

Minimum Eligibility

Passed 12th Grade (Any stream, some colleges may prefer Arts/Social Sciences)

Minimum Marks Required

At least 50% marks (varies by institution)

Admission Process

Merit-Based / Entrance Exam-Based (CUET, university-specific exams)

Age Limit

Minimum 17 years (varies by institution)

Main Subjects

Social Work Theory, Social Welfare Administration, Community Development, Counseling

Average Course Fees

  • Government Colleges: ₹10,000 – ₹40,000 per year
  • Private Colleges: ₹40,000 – ₹1,50,000 per year

Average Starting Salary

₹2.5 LPA – ₹4 LPA

Top Job Profiles

Social Worker, Counselor, Community Organizer, NGO Worker, Program Coordinator

Top Recruiters

UNICEF, Goonj, HelpAge India, Oxfam, Smile Foundation, Government Welfare Depts.

Eligibility Criteria for BSW Admission

BSW कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होनी चाहिए। छात्रों ने किसी भी Stream (Science, Commerce, या Arts आदि) से 12वीं की हो, Bachelor of Social Work Course के लिए सब मान्य है। और कुछ कॉलेजों में एडमिशन के लिए आर्ट्स स्ट्रीम सोशल साइंसेज विषय के साथ ही मांगते है।

BSW कोर्स के लिए अधिकतर colleges में कम से कम 50% उत्तीर्ण अंक मांगे जाते हैं, और आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के लिए 45% अंक होने चाहिए। कुछ विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा (जैसे CUET) देनी पड़ती है और कुछ कॉलेज merit-based एडमिशन भी देते हैं, जिसमें 12वीं के मार्क्स के आधार पर सिलेक्शन होती है। आयु सीमा की बात करें, तो अक्सर कॉलेजों और इंस्टीटूट्स में Minimum 17 साल की उम्र ज़रूरी होती है।

Bachelor of Social Work Course

How to Get Admission in BSW Course?

BSW course में एडमिशन के लिए पूरी प्रोसेस इंस्टिट्यूट या कॉलेजों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। अक्सर colleges merit-based या entrance exam-based एडमिशन देते हैं। नीचे admission का सारा प्रोसेस step-by-step दिया गया है:

  • Step 1: सबसे पहले, आपको जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, उसके entrance exam का फॉर्म भरना होगा। Private College में अगर सीट्स ज़्यादा हैं और कैंडिडेट्स कम हैं, तो शायद आपका admission 12वीं के अंक के आधार पर हो सकता है।
  • Step 2: अगर entrance exam होता है, तो आपको उसमें हिस्सा लेना होगा। Exams में सामान्य ज्ञान, सामाजिक मुद्दे, और बुनियादी अंग्रेजी/हिंदी से ही सवाल आते हैं।
  • Step 3: अगर आप एंट्रेंस एग्जाम में पास होते है तो उसके बाद आपके documents (12वीं marksheet, caste certificate, etc.) की चेक किये जायेंगे। इसके बाद आपको fees और course details के बारे में बताया जाता है। कुछ government colleges SC/ST/OBC के लिए fees में छूट देते हैं, जो कॉलेज की पालिसी पर depend करता है।
  • Step 4: कुछ कॉलेज में Admission form को कॉलेज के coordinator द्वारा चेक किया जाता है और उस पर coordinator के signatures भी होते हैं।
  • Step 5: आख़िरी स्टेप में, आप अपना फॉर्म और फीस कॉलेज के admission office में जमा करवाए। इसके बाद आपका admission process पूरा हो जाता है।

Also Read…

BSW Course Fees Structure: Government and Private Universities

BSW कोर्स की फीस हर संस्थान में अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस कम होती है, जबकि निजी कॉलेजों में यह ज्यादा हो सकती है।

Type of College

Annual Fee

Government College/University

₹10,000 – ₹40,000 per year

Private College/University

₹40,000 – ₹1,50,000 per year

उदाहरण के लिए, IGNOU जैसे विश्वविद्यालय में BSW की कुल फीस लगभग ₹18,900 से ₹25,200 (3 साल के लिए) है।

Bachelor of Social Work Course Duration and Pattern

BSW कोर्स की अवधि ज्यादातर 3 साल का होती है, जो सेमेस्टर्स या वार्षिक में होता है। सेमेस्टर्स वाले कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं, जहाँ हर सेमस्टर 6 महीने का होता है। हर सेमस्टर में 4–6 subjects होते हैं, जिसमें practical और theory दोनों शामिल होते हैं। Course के दौरान assignments, फील्डवर्क रिपोर्ट्स और internships भी होती है।

BSW Regular and Distance Learning: Which One is Better?

BSW कोर्स को आप दो तरह से कर सकते है या तो आप रोज कॉलेज जा कर Bachelor of Social Work Course कर सकते है या फिर कुछ ऐसे विश्वविद्यालय है जो Bachelor of Social Work Course में Distance Learning भी उपलब्ध करवाते है जैसे भारत का प्रसिद्ध Indira Gandhi National Open University(IGNOU) विश्वविद्यालय है, जो Bachelor of Social Work कोर्स की Distance Learning सुविधा उपलब्ध करवाता है। ये डिस्टेंस लर्निंग उन लोगों के लिए बेहतर है जो नौकरी या अन्य जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं।

Bachelor of Social Work Course

BSW Subjects and Syllabus Details (Year & Semester-wise)

Year

Semester

Subjects

Practical/Lab Work

Project Work

1st Year

Semester 1

Introduction to Social Work, Sociology, Communication Skills

Fieldwork (Community Visits)

Small Group Assignment

1st Year

Semester 2

Social Problems in India, Social Welfare Administration

Fieldwork (NGO Exposure)

Mini Project on Social Issues

2nd Year

Semester 3

Community Organization, Human Rights

Fieldwork (Community Engagement)

Community-Based Project

2nd Year

Semester 4

Counseling Skills, Social Work Research

Counseling Practice Lab

Research-Based Mini Project

3rd Year

Semester 5

Family and Child Welfare, Substance Abuse Counseling

Advanced Fieldwork

Case Study Project

3rd Year

Semester 6

NGO Management, Social Policy, Disaster Management

Internship (NGO/Government Agency)

Major Project (Final Year Project)

Career Options After BSW – Salary, Hiring, and Job Roles

BSW कोर्स पूरा करने के बाद आप कई क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं, जैसे:

  • सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker)

  • काउंसलर (Counselor)

  • सामुदायिक संगठनकर्ता (Community Organizer)

  • NGO कार्यकर्ता (NGO Worker)

  • प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (Program Coordinator)

शीर्ष संगठन जैसे UNICEF, Goonj, HelpAge India, और सरकारी कल्याण विभाग BSW ग्रेजुएट्स को नियुक्त करते हैं। शुरूआती वेतन आमतौर पर 2.5 लाख से 4 लाख प्रति वर्ष होता है, जो अनुभव और स्किल्स के साथ बढ़ सकता है।

Level

Salary Range (Per Annum)

Description

Entry-Level

₹2.5 – ₹4 LPA

Freshers starting as Social Worker, Counselor, or NGO Worker

Mid-Level

₹4 – ₹8 LPA

3–5 years experience in roles like Program Coordinator, Community Organizer

Senior-Level

₹8 – ₹15 LPA

7+ years of experience in roles like Project Manager, Social Work Consultant

Top Organizations

₹4 – ₹6 LPA (starting)

Organizations like UNICEF, Oxfam, and Government Departments hire at premium packages

Higher Studies After BSW

BSW के बाद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कोर्स चुन सकते हैं:

  • MSW (Master of Social Work)

  • MA in Sociology

  • MBA (Social Entrepreneurship)

  • Certificate in Counseling

  • Certificate in Community Development

  • Certificate in NGO Management

Bachelor of Social Work (BSW) Course – FAQ

What is the full form of BSW?

BSW stands for Bachelor of Social Work. It is a 3-4 year undergraduate degree course focused on social work and community welfare.

What is the eligibility criteria for taking admission in BSW?

You must have passed 12th from any stream with at least 50% marks (varies by institution). Some colleges may prefer Arts/Social Sciences background.

What is the fee of BSW degree?

In government colleges/universities, the fee is ₹10,000 to ₹40,000 per year, and in private colleges/universities, it is ₹40,000 to ₹1,50,000 per year.

Is it necessary to know specific subjects for BSW?

No, any stream is acceptable, but knowledge of sociology or social sciences can be helpful. Basic English/Hindi communication skills are required.

What should I do after BSW?

You can work in NGOs, government welfare departments, or pursue MSW for advanced roles. Internships in reputed organizations can also enhance your skills and job prospects.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *