BA Course kaise kare: 12 वीं पास करने के बाद बीए का कोर्स करने के बारे में आपने कई बार सुना होगा। क्योंकि बीए एक ऐसा कोर्स है जो कि आज से नहीं, बाल्कि कई दशकों से युवाओं के बीच में लोकप्रिय है। इसलिए अगर आप भी आगे चलकर बीए का कोर्स करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।
अपने इस लेख में हम आपको बीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही बीए कोर्स करने का क्या फायदा और नुकसान है इसके बारे में भी जानकारी देंगे। जिससे आप पूरी तरह से समझ सकेंगे कि BA कोर्स कैसे करें और बीए कोर्स करने का क्या फायदा है।
BA कोर्स क्या होता है?
अगर हम बात करें कि BA कोर्स क्या होता है तो हम आपको बता दें यह कोर्स 12 वीं के बाद किया जाता है तो ग्रेजुएशन के बराबर मान्य होता है। पहले यह कोर्स तीन साल का होता था, लेकिन नई एजुकेशन पॉलिसी के आने के बाद से यह कोर्स 4 साल का हो गया है।
इस कोर्स की खास बात ये है कि इस कोर्स के दौरान आर्ट स्ट्रीम (Art Stream) के छात्र अपनी पसंद का हर विषय आसानी से ले सकते हैं। जिससे उनकी इस कोर्स में रूचि भी बनी रहती है। साथ ही उनके नंबर भी अच्छे आ जाते हैं। साथ ही बीए का कोर्स आपको हर कॉलेज में देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:
- साइकोलॉजी से पढ़ाई करने के बाद इन नौकरियों से कमा सकते हैं लाखों रुपए
- Phd in Anthropology: Subjects, Course, Fees, Job Opportunities, Future Scope
क्या BA कोर्स छोटा होता है?
BA कोर्स के बारे में बात करने से पहले ही काफी सारे युवाओं के जहन में आ जाता है कि बीए तो एक छोटा सा कोर्स होता है। क्योंकि देश की ज्यादातर आबादी बीए पास होती है। इसलिए उन्हें लगता है कि यह कोर्स काफी छोटा है।
लेकिन सही मायने में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए आप ये सोचकर मन छोटा ना करें कि बीए छोटा कोर्स है। आपको सिर्फ अपने बारे में सोचना है। साथ ही ये देखना है कि यह कोर्स आपके काम आने वाला है या नहीं। अगर बीए का कोर्स आपके काम आ जाता है तो समझ जाइए कि बीए आपके लिए एक अच्छा कोर्स है।
BA करने के फायदे?
BA कोर्स करने के अपने आप में कई सारे फायदे हैं। इसलिए आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि आप बीए कोर्स करके किस तरह से कामयाब हो सकते हो।
- BA कोर्स एक ऐसा कोर्स है जो कि आपको देश लगभग सभी कॉलेजों में देखने को मिल जाएगा। इसलिए इसके लिए आपको घर से दूर नहीं जाना होगा।
- बीए का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसकी फीस आमतौर पर सबसे कम होती है। इसलिए यह कोर्स कम खर्च में हो जाता है।
- पढ़ने में कमजोर छात्रों के लिए बीए का कोर्स सबसे सही कोर्स है। इसलिए इस कोर्स को करके वो अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं।
- अगर आपको अलग अलग विषयों का चुनाव करना है तो आपके लिए बीए का कोर्स सबसे सही कोर्स है। यहां पर आपको विषय चुनने का मौका अच्छे से मिलता है।
BA कितने साल का होता है?
वैसे तो बीए कोर्स 3 साल का होता था। लेकिन नई एजुकेशन पॉलिसी के आने के बाद से यह कोर्स कई जगह 4 साल का हो गया है। इसलिए अगर आप आज के समय में बीए के कोर्स में दाखिला लेते हैं तो आपको 4 साल तक पढ़ना पडेगा।
साथ ही इस कोर्स के अंदर कुल 8 सेमेस्टर होंगे। यानि कि आपको हर छह महीने के अंदर परीक्षा देनी होगी। जिसमें वो विषय होंगे जो कि आपने कोर्स के दौरान चुनाव किए होंगे। यह एक डिग्री कोर्स है।
BA कोर्स की फीस?
अगर हम बीए कार्स की फीस की बात करें तो इसकी फीस का हम कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकते हैं। क्योंकि हर कॉलेज की फीस काफी अलग अलग होती है। लेकिन एक बात बता सकते हैं कि अगर आप बीए का कोर्स करते हैं तो इसकी फीस दूसरे सभी कोर्स से काफी कम होगी।
अगर हम छोटे शहरों के कॉलेज की बात करें तो बीए कोर्स की फीस आमतौर पर 5 से 10 हजार रूपए सालाना के तौर पर होती है। लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीए का कोर्स करना चाहते हैं तो इस कोर्स की फीस आपको थोड़ी ज्यादा देखने को मिल सकती है।
बीए कोर्स में दाखिला कब होता है?
अगर हम बात करें कि बीए कोर्स के अंदर दाखिला कब होता है तो हम आपको बता दें कि बीए कोर्स के अंदर आमतौर पर जून जुलाई के अंदर दाखिला होता है। क्योंकि इसी समय सभी बच्चे 12 वीं पास करते हैं। ऐसे में उनके रिजल्ट के आने के ठीक बाद वो कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
क्या डिस्टेंस से बीए कोर्स करना चाहिए?
BA कोर्स कैसे करें के बारे में जानने के बाद काफी सारे छात्रों के जहन में सवाल आता है कि क्या डिस्टेंस से बीए का कोर्स करना चाहिए। तो हम आपको बता दें कि अगर आपकी उम्र कम है और आप अभी रेगुलर पढ़ाई करने में सक्षम हो तो आपको कभी भी डिस्टेंस से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।
इसलिए हमेशा कोशिश करें कि बीए का कोर्स रेगुलर ही करें। ताकि आपको आने वाले समय में कुछ अच्छे अच्छे दोस्त और अच्छी अच्छी जानकारी मिले। क्योंकि डिस्टेंस से पढ़ाई के दौरान ना तो आपका पढ़ाई में मन लगता है। ना ही आपका ज्ञान बढ़ता है।
BA कोर्स के प्रमुख सब्जेक्ट?
बीए कोर्स के अंदर काफी सारे सब्जेक्ट होते हैं। हालांकि, आपका काम ये होता है कि आपको उनमें से किसी पांच सब्जेक्ट का चुनाव करके लेना होता है। बीए के अदंर हिन्दी और अंग्रेजी सभी को लेना होता है।
- English
- Sociology
- Journalism and Mass Communication
- Philosophy
- Psychology
- History
- Political Science
- Education/ Physical Education
- Journalism
- Social Work
- Environmental Sciences
- Fine Arts
- Archaeology
- Anthropology
- Language Course
- Media Studies
- Religious Studies
- Public Administration
- Law
- Statistics
- Functional English
BA कोर्स कैसे करें?
आइए अब हम आपको स्टेप बाए स्टेप जानकारी दें कि BA Course kaise kare इसमें हम आपको शुरूआत से लेकर अंत तक हर जानकारी बड़े अच्छे तरीके से देंगे। ताकि आप हर बात को अच्छे से समझ सकें।
12 वीं में अच्छे अंक लाएं
BA Course kaise kare में हम आपको सबसे पहला सुझाव ये देना चाहेंगे कि आपको हमेशा पहला लक्ष्य ये रखना है कि आप 12 वीं में सबसे ज्यादा अंक लाएं। क्योंकि बीए कोर्स के अंदर 12 वीं के नंबरों का सबसे ज्यादा महत्व होता है। इसलिए हमेशा 12 वीं में पूरा जोर लगा दें।
कॉलेज का चुनाव करें
12 वीं पास करने के बाद आपको चाहिए कि आप कॉलेज का चुनाव करें। इसमें पहला तरीका ये है कि आप अपने आसपास के किसी भी कॉलेज में दाखिला ले लें। साथ ही दूसरा तरीका ये है कि आप घर से दूर जाकर कहीं कॉलेज में पढ़ाई करें।
अगर घर से दूर जा सकते हैं तो कहीं भी चले जाएं। लेकिन अगर घर पर रहकर ही पढ़ाई करनी है तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके आसपास के कॉलेज ही चुनें। क्योंकि वहां से रोजाना क्लास पूरी करके वापिस अपने घर पर आ सकते हो। दूर वाले कॉलेज में ये संभव नहीं है।
कट ऑफ का इंतजार करें
BA Course kaise kare में दूसरा काम आपको ये करना है कि आपको उस कॉलेज में जाकर आवेदन कर देना होगा। इसके बाद आपको कट ऑफ का इंतजार करना होगा। कट ऑफ के आते ही देखना होगा कि उस कट ऑफ के अंदर आपका नाम आ रहा है या नहीं।
अगर आपका नाम पहली कट ऑॅफ के अंदर आ जाता है तो सही है। अन्यथा आपको दूसरी कट ऑफ का इंतजार करना होगा। क्योंकि दूसरी कट ऑफ उससे नीचे जाएगी। इस तरह से आपका नाम जिस कट ऑफ के अंदर आ जाए आप उसमें जाकर कॉलेज के अंदर दाखिला ले लें।
सब्जेक्ट का चुनाव करें
कट ऑफ में नाम आने के बाद आपको सब्जेक्ट का चुनाव करना होगा। क्योंकि बीए के अंदर बहुत सारे सब्जेक्ट दिए होते हैं। इसलिए आप हमेशा अपने हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव करें। क्योंकि आप जो सब्जेक्ट ले लेंगे वो पूरे 4 साल तक आपको पढ़ना होगा।
इसलिए हमेशा ऐसे सब्जेक्ट लें। जिसके अंदर आपकी मजबूत पकड़ हो। साथ ही आप उन सब्जेक्ट में आसानी से पास भी हो सकें। क्योंकि कई बार देखा जाता है कि छात्र जल्दबाजी में गलत सब्जेक्ट ले लेते हैं। जो कि आगे चलकर उनके फेल होने का कारण बन जाता है।
अपनी क्लास में जाएं
इन सब कामों के बाद आपको चाहिए कि आप अपनी क्लास में जाना शुरू करें। क्योंकि इसके बाद कॉलेज में आपकी क्लास शुरू हो जाती है। इसलिए आप उसके बाद अपनी क्लास लगा सकते हैं। हालांकि, कॉलेज का पहला दिन बेहद ही खास होता है।
इसलिए कॉलेज जाने से पहले आप एक नया बैग खरीद लीजिए। साथ ही कुछ जरूरी किताबें खरीद लीजिए। ताकि आप क्लास में जाकर पढ़ाई कर सकें। साथ ही इस बात का भी अहसास हो कि आप वाकई पढ़ने वाले छाप् हैं।
पहले सेमेस्टर की परीक्षा दें
BA Course kaise kare में अब आपका काम ये होता है कि जैसे ही आपके कोर्स के छह महीने बीत जाएं तो आप पहले सेमेस्टर की परीक्षा में बैठ जाएं। क्योंकि इसकी परीक्षा हर छह महीने के बाद होती है। इसलिए जैसे ही आपके कोर्स के छह महीने होंगे तो आपकी परीक्षा आ जाएगी।
परीक्षा की तैयारी के लिए आप अच्छे से नोट्स और अच्छी किताबें खरीद लें। जिससे आप पेपर में आने वाले सारे प्रश्न आसानी से हल कर सकें। साथ ही अगर संभव हो तो आप पिछले साल के पेपर भी देख लें। इससे आपको अंदाजाा हो जाएगा कि पेपर का क्या लेवल रहता है।
BA कोर्स किन्हें करना चाहिए?
BA कोर्स कैसे करें जानने के बाद आपको पता होना चाहिए कि बीए का कोर्स किन्हें करना चाहिए। क्योंकि ऐसा संभव नहीं है कि एक कोर्स हर छात्र के लिए बना हो। इसलिए अगर हम बीए कोर्स किन्हें करना चाहिए तो इसका सबसे पहला जवाब है कि जो छात्र आर्ट के विषयों में रूचि रखते हों।
साथ ही आगे चलकर किसी खास लाइन का चुनाव नहीं करना चाहते हो। जैसे कि डॉक्टर या इंजीनियर आदि से जुड़ा कोर्स। क्योंकि अगर आप बीए करते हैं तो आप इन सभी लाइनों से हट जाते हैं। लेकिन अगर आप प्रशासन में जाना चाहते हो या कुछ और करना चाहते हो तो आप बीए कोर्स कर सकते हो।
BA कोर्स के दौरान सावधानी
जब भी आप बीए का कोर्स करते हैं तो उस दौरान आपको कुछ सावधानी अवश्य रूप से रखनी चाहिए। ताकि आपके बीए में ज्यादा से ज्यादा नंबर आएं।
- आपको हमेशा बीए कोर्स में सही सब्जेक्ट और अपनी पसंद के सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए।
- कभी भी किसी इंसान के बहकावे में आकर बीए कोर्स ना करें। इसलिए कोर्स करने से पहले अच्छे से कोर्स को समझ लें।
- परीक्षा से पहले आप नोट्स और अपनी तैयारी पूरी कर लें। क्योंकि कई बार छात्र बीए के कोर्स को हल्के में ले जाते हैं।
- कॉलेज के दौरान आप हमेशा अच्छे दोस्त ही बनाएं। जिससे आपको उनसे सही मार्गदर्शन मिल सके।
- अगर आपको आगे चलकर किसी खास लाइन में जाना है तो बीए की बजाय बेहतर होगा कि आप उस लाइन से जुड़ा कोर्स चुनें।
- कभी भी किसी के बहकावे में आकर कोर्स को बीच में ना छोड़ें। काफी सारे छात्र ऐसा करते हैं।
FAQ
बीए कोर्स कितने साल का होता है?
बीए कोर्स पहले 3 साल का होता है। लेकिन कॉलेजों में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू हो गई है वहां पर अब ये कोर्स 4 साल का हो गया है।
बीए कोर्स किस कॉलेज से करें?
आपको हमेशा बीए कोर्स ऐसे कॉलेज से करना चाहिए। जहां पर आप आसानी से आ जा सकें।
क्या डिस्टेंस से बीए कोर्स होता है?
हॉ, आप यदि डिस्टेंस से बीए कोर्स करना चाहते हैं तो इसे भी आसानी से कर सकते हैं। जो कि काफी अच्छा है।
बीए कोर्स की फीस कितनी होती है?
बीए कोर्स की फीस सामान्यत: 8 से 12 हजार रूपए सालाना के बीच में होती है। जो कि कॉलेज के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि BA कोर्स कैसे करें। इसे जानने के बाद आप आसानी से बीए का कोर्स कर सकते हैं। साथ ही आप आसानी से अपने करियर को और ज्यादा उड़ान दे सकते हो। क्योंकि बीए का एक ऐसा कोर्स है जो कि आपको हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने का मौका देता है।