B.Tech Cyber Security Course: Eligibility, Fees, Syllabus, Career Options & Salary in 2025 – पूरी जानकारी सरल हिंदी में!

B.Tech Cyber Security Course: बी.टेक साइबर सिक्योरिटी (B.Tech in Cyber Security) एक 4 साल का स्नातक डिग्री कोर्स है, जो साइबर सिक्योरिटी, नेटवर्क सिक्योरिटी, क्रिप्टोग्राफी, डेटा प्रोटेक्शन और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है। यह B.Tech Cyber Security कोर्स उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में साइबर खतरों/अपराधों से निपटना चाहते हैं और साइबर सिक्योरिटी या डिजिटल सिक्योरिटी में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

BiharHelp App

B.Tech Cyber Security Course में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Python, C++, JAVA आदि के साथ साथ डेटा स्ट्रक्चर्स, एल्गोरिदम, नेटवर्क सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, क्रिप्टोग्राफी और डिजिटल फोरेंसिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषय पढ़ाए जाते हैं। आज के इस डिजिटल समय में भारत में ही नहीं बल्कि हर देश में साइबर क्राइम, डेटा ब्रीच और हैकिंग जैसे साइबर अपराध बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, जिस कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साइबर सिक्योरिटी की मांग हर एक सेक्टर में बढ़ गई है, चाहे वह बैंकिंग हो, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स या कोई भी सरकारी सेक्टर क्यु ना हो।

B.Tech Cyber Security Course

अगर आप 12वीं के बाद एक ऐसा कोर्स ढूंढ रहे है जो साइबर सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन में आपको विशेषज्ञता प्रदान करे और आपके करियर को Cyber Security में बेहतर बनाए, तो B.Tech Cyber Security Course आपके लिए एक शानदार करियर ऑप्शन हो सकता है, जो न केवल भविष्य में अच्छी सैलरी प्रदान करेगा, बल्कि साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में ढेर सारे अवसर भी प्रदान करेगा।

B.Tech Cyber Security Course – Overview

Parameter
Course Details
Course Name
B.Tech in Cyber Security
Course Level
Undergraduate
Course Duration
4 Years (8 Semesters)
Minimum Eligibility
12th Grade Pass (with Physics, Chemistry, Mathematics)
Minimum Marks Required
Minimum 50%-60% Marks
Admission Process
Merit-Based / Entrance-Based (JEE Main, JEE Advanced, BITSAT, SRMJEEE, etc.)
Age Limit
Minimum 17 Years
Main Subjects
Python, C++, Data Structures, Network Security, Cryptography, Ethical Hacking, Digital Forensics
Average Course Fees
  • Govt. Colleges: ₹50,000 – ₹2,00,000 per year
  • Private Colleges: ₹2,00,000 – ₹10,00,000 per year
Average Starting Salary
₹6 LPA – ₹15 LPA
Top Job Profiles
Cyber Security Engineer, Ethical Hacker, Security Analyst, Cryptographer, Digital Forensics Expert
Top Recruiters
Google, Microsoft, Cisco, IBM, TCS, Infosys, Deloitte, Palo Alto Networks

12वीं के बाद B.Tech Cyber Security Course कैसे करें?

भारत में B.Tech in Cyber Security कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को JEE Main, JEE Advanced, BITSAT, SRMJEEE, MHT CET या अन्य राज्य-स्तरीय, कॉलेज स्तर प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है। B.Tech in Cyber Security में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज मेरिट-बेस्ड यानि 12वीं के नम्बरों के आधार पर भी एडमिशन देते हैं, पर ज्यादातर कॉलेज में आपको एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं ही देनी पड़ती है। इन परीक्षाओं में आपको अच्छे अंक से पास होना होगा। तभी आप टॉप कॉलेजों जैसे IITs, NITs में दाखिला ले पाएंगे। B.Tech Cyber Security Course अगर अपने10वीं के बाद Cyber Security में कोई Diploma या अन्य किसी भी कोर्स में पहले डिप्लोमा किया है जिसमे Cyber Security के सब्जेक्ट पढ़ाए गए हैं, तो आप B.Tech in Cyber Security में लैटरल एंट्री (Lateral Entry) जे जरिए सीधे तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन ले सकते हैं।

Also Read…

Eligibility Criteria for B.Tech Cyber Security Admission

B.Tech in Cyber Security में एडमिशन लेने के लिए आपके पास ये जरुरी योग्यताएं होनी चाहिए:

  • शैक्षिक योग्यता: आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास किये होने चाहिए, और 12वीं में आपकी साइंस स्ट्रीम भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), और गणित (Mathematics) (PCM) विषय में होनी चाहिए।
  • न्यूनतम अंक: B.Tech in Cyber Security के लिए अधिकांश विश्वविद्यालयों/कॉलेज में 12वीं में आपके कम से कम 45% से 65% अंक होने चाहिए। और कुछ कॉलेज में आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के लिए कुछ छूट भी दी जाती है।
  • प्रवेश परीक्षा: भारत में ज्यादातर विश्वविद्यालय JEE Main, JEE Advanced, BITSAT, SRMJEEE, MHT CET, AP EAMCET या राज्य-स्तरीय/कॉलेज-स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दाखिला देते हैं।
  • आयु सीमा: कुछ संस्थानों में न्यूनतम आयु 17 वर्ष हो सकती है।

How to Get Admission in B.Tech Cyber Security Course?

B.Tech in Cyber Security में एडमिशन लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • स्टेप 1: आवेदन पत्र भरें: सबसे पहले उस विश्वविद्यालय या प्रवेश परीक्षा (जैसे JEE Main, BITSAT) का आवेदन पत्र भरें, जिसमें आप दाखिला लेना चाहते हैं। अगर सीटें ज्यादा हैं और आवेदक कम हैं, तो मेरिट लिस्ट कम अंक के साथ बन सकती है जिसके आधार पर दाखिला आसानी से हो सकता है।
  • स्टेप 2: प्रवेश परीक्षा दें: यदि प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है, तो आपको JEE Main, JEE Advanced, या अन्य परीक्षाओं में शामिल होना होगा। इन परीक्षाओं में गणित, भौतिकी, और रसायन विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। अच्छे अंक लाने पर ही आप टॉप कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं।
  • स्टेप 3: काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होती है, जिसमें आपकी रैंक के आधार पर कॉलेज और ब्रांच अलॉट की जाती है। अगर आप B.Tech in Cyber Security में दाखिला चाहते है तो प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। इसके बाद आपके दस्तावेजों (10वीं, 12वीं मार्कशीट, प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड) की जांच होगी।
  • स्टेप 4: फीस जमा करें: काउंसलिंग के बाद आपको फीस जमा करनी होगी। कुछ विश्वविद्यालयों में SC/ST/OBC वर्ग के लिए फीस में छूट भी दी जाती है। फीस छूट की जानकारी विश्वविद्यालय के प्रॉस्पेक्टस से ले सकते हैं।

B.Tech Cyber Security Course Fees Structure: Government and Private Universities

B.Tech Cyber Security की फीस कॉलेज और विश्वविद्यालय के आधार पर अलग-अलग होती है। नीचे सामान्य फीस स्ट्रक्चर दिया गया है:

कॉलेज का प्रकार
वार्षिक फीस
सरकारी कॉलेज/यूनिवर्सिटी
₹50,000 – ₹2,00,000 प्रति वर्ष
प्राइवेट कॉलेज/यूनिवर्सिटी
₹2,00,000 – ₹10,00,000 प्रति वर्ष

नोटIITs और NITs जैसे टॉप संस्थानों में फीस अन्य सरकारी कॉलेजों की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है, लेकिन कुछ प्राइवेट कॉलेजों से कम होती है। IITs में फीस ₹2 लाख/साल की या उससे भी अधिक हो सकती है, लेकिन value-for-money education और placements की वजह से इसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है। B.Tech Cyber Security Course

B.Tech Cyber Security Course Duration and Pattern

B.Tech Cyber Security कोर्स 4 साल का होता है, और इस कोर्स के 8 सेमेस्टर होते है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। हर सेमेस्टर में 5-6 विषय पढ़ाए जाते हैं, जिनमें से कुछ में प्रैक्टिकल लैब के सब्जेक्ट होते है। और हर सेमेस्टर में असाइनमेंट भी शामिल होती है। B.Tech Cyber Security कोर्स में कम से कम दो माइनर और एक मेजर प्रोजेक्ट्स भी होते हैं, जो तीसरे और चौथे साल में किये जाते है। B.Tech Cyber Security कोर्स में इंटर्नशिप भी अनिवार्य होती है। जो भी कोर्स के आखिरी साल में ही होती है।

Internship Opportunities During B.Tech Cyber Security

B.Tech Cyber Security कोर्स इंटर्नशिप का बहुत महत्व होता है। कई कॉलेज तीसरे साल के अंत या चौथे साल की शुरुआत में (6ठे या 7वें सेमेस्टर में) इंटर्नशिप करवाते हैं। कुछ कॉलेज अपने कैंपस में ही इंटर्नशिप का आयोजन करते हैं, जबकि टॉप कॉलेज Google, Microsoft, Cisco, IBM, और Palo Alto Networks जैसी कंपनियों के साथ टाई-अप करके प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करते हैं। इंटर्नशिप पेड और अनपेड दोनों तरह की हो सकती हैं। यह आपके स्किल्स को बढ़ाने और इंडस्ट्री एक्सपोजर पाने का शानदार मौका होता है।

B.Tech Cyber Security Subjects and Syllabus Details (Semester-wise)

Year
Semester
Subjects
Practical/Lab Work
Project Work
1st Year
Semester 1
Basics of Computer Programming, Mathematics I, Physics, Chemistry, Communication Skills
Computer Programming Lab, Physics Lab
Small Assignment
1st Year
Semester 2
Python Programming, Data Structures, Mathematics II, Statistics
Python Lab, Data Structures Lab
Mini Project in Python
2nd Year
Semester 3
Algorithms, Network Security, Database Management Systems (DBMS)
DBMS Lab, Network Security Lab
Network Security-based Project
2nd Year
Semester 4
Ethical Hacking, Cryptography, Operating Systems
Ethical Hacking Lab, Cryptography Lab
Application Security Project
3rd Year
Semester 5
Digital Forensics, Intrusion Detection Systems, Cyber Laws
Digital Forensics Lab, IDS Lab
Cyber Security-based Mini Project
3rd Year
Semester 6
Cloud Security, Penetration Testing, Information Security Management
Penetration Testing Lab, Cloud Security Lab
Penetration Testing-based Project
4th Year
Semester 7
Malware Analysis, IoT Security, Blockchain Technology
IoT Security Lab, Blockchain Lab
Specialization-based Project
4th Year
Semester 8
Advanced Cyber Security, Elective Subjects, Cyber Security in Healthcare
Advanced Lab Work
Major Project (Final Year Project)

Career Options After B.Tech Cyber Security – Salary, Hiring, and Job Roles

Level
Salary Range (Per Annum)
Job Roles
Entry-Level
₹6 LPA – ₹15 LPA
Cyber Security Engineer, Ethical Hacker, Security Analyst, Cryptographer
Mid-Level
₹15 LPA – ₹30 LPA
After 3–6 years: Senior Security Analyst, Penetration Tester, Security Consultant
Senior-Level
₹30 LPA – ₹60 LPA+
After 7+ years: Security Architect, Cyber Security Manager, Chief Information Security Officer
Top Companies Salary
₹20 LPA – up to ₹40 LPA (for freshers)
Premium packages by Google, Microsoft, Cisco, Deloitte

Top Job Profiles & Recruiters

Top Job Profiles
Top Recruiters
Cyber Security Engineer
Google, Microsoft, Cisco, IBM
Ethical Hacker
TCS, Infosys, Wipro, Accenture
Security Analyst
Deloitte, Palo Alto Networks, EY
Cryptographer
Oracle, Fortinet, McAfee
Digital Forensics Expert
PwC, KPMG, Government Agencies

Higher Studies After B.Tech Cyber Security

अगर आप B.Tech Cyber Security के बाद आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कोर्स आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं:

  • M.Tech in Cyber Security
  • M.Tech in Information Security
  • M.Sc in Cyber Security
  • MBA in IT Management
  • Certified Ethical Hacker (CEH) Certification
  • Certified Information Systems Security Professional (CISSP)
  • Cloud Security Certification

Top 10 B.Tech Cyber Security Colleges in India (2025)

  1. Indian Institute of Technology (IIT) Hyderabad
  2. Indian Institute of Technology (IIT) Delhi
  3. Indian Institute of Technology (IIT) Madras
  4. National Institute of Technology (NIT) Warangal
  5. Vellore Institute of Technology (VIT), Vellore
  6. SRM Institute of Science and Technology, Chennai
  7. Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore
  8. Manipal Institute of Technology (MIT), Manipal
  9. UPES, Dehradun
  10. Lovely Professional University (LPU), Punjab

B.Tech Cyber Security Course

B.Tech Cyber Security Course – FAQs

What is the full form of B.Tech Cyber Security?

The full form of B.Tech Cyber Security is Bachelor of Technology in Cyber Security. It is a 4-year undergraduate course.

What is the eligibility to take admission in B.Tech Cyber Security?

You must have passed 12th class with Physics, Chemistry, and Mathematics as compulsory subjects. Minimum 50%-60% marks are required in some colleges.

What is the fee of B.Tech Cyber Security?

₹50,000 – ₹2,00,000 per year in government colleges and ₹2,00,000 – ₹10,00,000 per year in private colleges.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *