B.Sc IT Course Details 2025: Eligibility, Fees, Syllabus, Career Options & Salary – Full Details in Hindi

B.Sc IT Course: B.Sc IT का पूरा नाम (Full Form) Bachelor of Science in Information Technology है। ये 3 साल का स्नातक डिग्री कोर्स है, जो की 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। B.Sc IT कोर्स मुख्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा प्रबंधन, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़ी शिक्षा प्रदान करता है।

BiharHelp App

यह B.Sc IT Course उन छात्रों के लिए बनाया गया है, जो सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स, वेब डेवलपमेंट, और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्रों में रुचि रखते हैं। B.Sc IT कोर्स के दौरान छात्रों को C, C++, Java, Python, JavaScript जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं के साथ-साथ डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS), क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्क सिक्योरिटी, और वेब डिजाइनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषय पढ़ाए जाते हैं।

B.Sc IT Course Details 2025

आज के इस डिजिटल समय में, जहां टेक्नोलॉजी लगभग सभी क्षेत्रों में यूज़ हो रही है, और हर क्षेत्र में कंप्यूटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का विस्तार हो रहा है। ऐसे में यदि आप एक ऐसा कोर्स ढूढ़ रहे है जो सस्ता, व्यावहारिक और भविष्य में अच्छे अवसर प्रदान करने वाला हो, तो B.Sc IT आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

B.Sc IT Course – Overview

Parameter

Course Details

Course Name

B.Sc IT (Bachelor of Science in Information Technology)

Course Level

Undergraduate

Course Duration

3 Years (6 Semesters)

Minimum Eligibility

Passed 12th Grade (Some universities require Mathematics/Computer Science)

Minimum Marks Required

At least 50% marks

Admission Process

Merit-Based / Entrance Exam-Based (CUET, SET, etc.)

Age Limit

Minimum 17 years

Main Subjects

C, C++, Java, Python, DBMS, Networking, Cloud Computing, Cyber Security

Average Course Fees

  • Government Colleges: ₹10,000 – ₹40,000 per year
  • Private Colleges: ₹40,000 – ₹2,00,000 per year

Average Starting Salary

₹3 LPA – ₹6 LPA

Top Job Profiles

IT Analyst, Web Developer, Network Administrator, Software Tester, Database Administrator

Top Recruiters

TCS, Infosys, Wipro, Accenture, IBM, Deloitte, Amazon

Eligibility Criteria for B.Sc IT Admission

B.Sc IT कोर्स में Admission लेने के लिए छात्र 12वीं पास होने चाहिए। कुछ विश्वविद्यालय में 12वीं कक्षा में गणित और कंप्यूटर साइंस विषय होने चाहिए, तभी आप B.Sc IT में एडमिशन ले पाओगे। और कुछ विश्वविद्यालय में इन विषयों के साथ-साथ 12वीं कक्षा में 50% न्यूनतम अंक होना भी अनुवार्य होते है। इसके बाद भी कुछ विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा भी होती है, जैसे CUET, SET, या कॉलेज-स्तरीय टेस्ट। कुछ विश्वविद्यालय में B.Sc IT के Admission के लिए आयु सीमा भी होती है, छात्रों की आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष होनी चहिए।

Also Read…

How to Get Admission in B.Sc IT Course?

B.Sc IT Course की Admission के लिए अधिकत्तम विश्वविद्यालय में योग्यता आधारित (merit based) एडमिशन होती है मतलब 12वीं के नंबरों के आधार पर ही छात्रों को चुना जाता है। पर भारत के कुछ विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को CUET, SET और कॉलेज-स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं को देना पड़ता है। जिसमे उत्तीर्ण छात्रों को ही एडमिशन मिलती है।

B.Sc IT Course

B.Sc IT Admission Process

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको B.Sc IT में Admission के लिए एंट्री एग्जाम का फॉर्म भरना होगा। जिस विश्वविद्यालय में आप एडमिशन लेना चाहते है उसमे B.Sc IT की सीट ज्यादा है और एंट्रेंस एग्जाम के उम्मीदवार कम है तो आपकी एडमिशन बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही हो जाएगी या फिर 12वीं के नम्बरों के आधार पर लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • स्टेप 2: अगर एंट्रेंस एग्जाम बहुत से उम्मीदवार ने भरा है और शीट्स कम है, तो आपका एंट्रेंस एग्जाम होगा जिसमे कंप्यूटर आधारित प्रश्न आएंगे। जिसमे आपको अच्छे अंक लाने होंगे।
  • स्टेप 3: अगर आप सेलेक्ट होते है तो आपके 12वीं के प्रमाण पत्र की जाँच होगी। जिसके बाद आपको फीस के बारे में बताया जायेगा। कई सरकारी कॉलेज SC/ST/OBC वर्गों के लिए फीस में छूट प्रदान करते हैं, लेकिन यह सुविधा संस्थान और राज्य सरकार की नीतियों पर निर्भर करती है। फीस छूट के बारे में अपने विश्वविद्यालय या सूचीपत्र (prospectus) से पता कर ले।
  • स्टेप 4: कुछ कॉलेज में B.Sc IT के एडमिशन फॉर्म को आपके कोर्स के समन्वयक(coordinator) द्वारा भी चेक किया जायेगा और फॉर्म पर coordinator के हस्ताक्षर भी होंगे।
  • स्टेप 5: इन सब के बाद आप आपना फॉर्म और जो भी फीस लगेगी उसे विश्वविद्यालय प्रवेश कार्यालय के जमा करवाए। अब आपकी एडमिशन की पूरी हो गई है।

B.Sc IT Course Fees Structure: Government and Private Universities

B.Sc IT की फीस हर कॉलेज और university यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में B.Sc IT कोर्स की फीस ₹10,000 से लेकर ₹40,000 प्रति वर्ष होती है, वही प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में यह ₹40,000 से ₹2,00,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है।

कॉलेज का प्रकार (Type of College)

वार्षिक फीस (Annual Fee)

सरकारी कॉलेज/यूनिवर्सिटी (Government College/University)

₹10,000 से ₹40,000 प्रति वर्ष

प्राइवेट कॉलेज/यूनिवर्सिटी (Private College/University)

₹40,000 से ₹2,00,000 प्रति वर्ष

B.Sc IT Course Duration and Pattern

B.Sc IT Course 3 साल का होता है, इसमें 6 सेमेस्टर होते है। और हर सेमेस्टर के पेपर 6 माह के बाद होते है। हर सेमेस्टर में कम से कम 5 या 6 विषय होते है जिनमे से 2 विषय प्रैक्टिकल होते है। हर सेमेस्टर में असाइनमेंट बनती है और 5वें या 6ठें सेमेस्टर में कम से कम 2 major और minor प्रोजेक्ट होते है।

B.Sc IT Subjects and Syllabus Details (Year & Semester-wise)

Year

Semester

Subjects

Practical/Lab Work

Project Work

1st Year

Semester 1

Fundamentals of IT, Mathematics, Communication Skills

IT Basics Lab

Small Assignment

1st Year

Semester 2

C Programming, DBMS Basics

C Programming Lab, DBMS Lab

Mini Project in C

2nd Year

Semester 3

Data Structures, Networking Fundamentals

Data Structures Lab, Networking Lab

Networking Mini Project

2nd Year

Semester 4

Web Development (HTML, CSS, JavaScript), Software Engineering

Web Development Lab

Web Designing Project

3rd Year

Semester 5

Java Programming, Cloud Computing

Java Lab, Cloud Computing Lab

Application Development in Java

3rd Year

Semester 6

Cyber Security, Python Programming, Artificial Intelligence Basics

Cyber Security Lab, Python Lab

Major Project (Final Year Project)

Internship Opportunities During B.Sc IT

B.Sc IT Course में छात्रों की Internship भी होती है, जो सभी छात्रों को करनी जरुरी होती है। कुछ कॉलेज अपने ही कॉलेज में Internship लगा देते है और कुछ अच्छे टॉप कॉलेज में Internship के साथ-साथ प्लेसमेन्ट भी करवाई जाती है। जहाँ पर बाहर से कंपनियां आती है जो आपकी skills और इंटरव्यू के अनुसार Internship करवाती है। Internship पेड या फ्री दोनों तरह की होती है। इंटर्नशिप आमतौर पर दूसरे या तीसरे वर्ष (4वें, 5वें, या 6वें सेमेस्टर) में आयोजित की जाती है, जो कॉलेज की नीति पर निर्भर करता है।

B.Sc IT Regular and Distance Learning: Which One is Better?

B.Sc IT कोर्स को आप दो तरह से कर सकते है या तो आप रोज कॉलेज जा कर B.Sc IT कोर्स कर सकते है या फिर कुछ ऐसे विश्वविद्यालय है जो B.Sc IT में Distance Learning भी उपलब्ध करवाते है जैसे भारत का प्रसिद्ध Indira Gandhi National Open University(IGNOU) विश्वविद्यालय है जो B.Sc IT कोर्स की Distance Learning सुविधा उपलब्ध करवाता है। ये डिस्टेंस लर्निंग उन लोगों के लिए बेहतर है जो नौकरी या अन्य जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं।

Career Options After B.Sc IT – Salary, Hiring, and Job Roles

B.Sc IT Course को पूरा करने के बाद आप बहुत से जॉब रोल्स के लिए योग्य हो जाओगे, जैसे: IT Analyst, Web Developer, Network Administrator, Software Tester और Database Administrator etc. और अगर आप अच्छे से डिग्री पूरी करके अच्छी जगह से इंटरशिप लेते है और आपको अच्छी स्किल्स है, तो आप शीर्ष कंपनियाँ जैसे TCS, Infosys, Wipro, Accenture और Amazon में नौकरी पा सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद आपका शुरूआती वेतन 3 लाख से 6 लाख हो सकता है। और अगर आपकी स्किल्स बहुत अच्छी है तो ये 6 लाख से भी ऊपर जा सकता है।

Level

Salary Range (Per Annum)

Description

Entry-Level

₹2.5 – ₹6 LPA

Freshers starting as Web Developer, Software Tester, etc.

Mid-Level

₹6 – ₹12 LPA

3–6 years experience in roles like IT Analyst, Network Administrator

Senior-Level

₹12 – ₹25 LPA

Minimum 7+ years of experience in roles such as IT Consultant, Project Manager

Top Companies Salary

₹6 – ₹10 LPA (starting)

Companies like Amazon, Deloitte, IBM hire freshers at premium packages

Higher Studies After B.Sc IT

B.Sc IT के बाद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कोर्स चुन सकते हैं:

  • M.Sc (Information Technology)

  • MCA (Master of Computer Applications)

  • MBA (IT Management)

  • Data Science Certification

  • Cyber Security Certification

  • Cloud Computing Certification

  • Artificial Intelligence & Machine Learning Certification

B.Sc IT Course

B.Sc IT (Bachelor of Science in Information Technology) Course – FAQ

What is the full form of B.Sc IT?

B.Sc IT stands for Bachelor of Science in Information Technology. It is a three-year undergraduate degree focusing on IT, networking, and software development.

What is the eligibility criteria for taking admission in B.Sc IT?

You must have passed 12th with at least 50% marks. Some colleges require Mathematics or Computer Science as mandatory subjects.

What is the fee of B.Sc IT degree?

In government colleges, the fee ranges from ₹10,000 to ₹40,000 per year, and in private colleges, it is ₹40,000 to ₹2,00,000 per year.

Is it necessary to know Maths for B.Sc IT?

Basic knowledge of Mathematics up to 10th grade is sufficient, though some universities may require it as a subject in 12th.

What should I do after B.Sc IT?

You can pursue a job, opt for higher studies like M.Sc IT or MCA, or enhance your skills through certifications and internships.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *