UX Designer Salary in India – भारत मे एक उक्स डिजाइनर को कितना पैसा मिलता है?

UX Designer Salary in India – एक अच्छे वेबसाइट या एप्लीकेशन के लिए यह बहुत ही मायने रखता है कि वहां यूजर एक्सपीरियंस कैसा है। यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस दो ऐसे शब्द है जिनका इस्तेमाल आप अपनी Tech Team के बीच अक्सर सुनेंगे।

BiharHelp App

User Interface की एक टीम होती है जिसमें कुछ लोगों के द्वारा वेबसाइट और एप्लीकेशन के होम पेज को खूबसूरत तरीके से Design करने का कार्य किया जाता है वहीं दूसरी तरफ UX या यूजर एक्सपीरियंस होती है जिसमें कुछ एक्सपर्ट्स लोगों की निगरानी में यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के चीजों पर कार्य किया जाता है।

आज के समय में User Experience Design करने का बहुत महत्व होता है। इस वजह से UX Designer Salary in India को समझना बहुत जरूरी है। एक वेबसाइट या एप्लीकेशन पर यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यूएक्स डिजाइनर की आवश्यकता होती है। आज इस लेख में हम आपको UX Designer के कार्य और UX Designer Salary के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे है।

UX Designer Salary in India

UX Designer Salary in India – Overview 

Name of Article  UX Designer Salary in India 
Name of Post  UX Designer  
Job Location  All India 
Average Salary  Rs. 2,00,000 to Rs. 5,00,000 (Annually)
Eligibility 
  • Graduation from any Board 
  • Clear Your Company Recruitment Exam 
Apply Date  Not Known 

Must  Read

UX Designer Job Profile

UX Designer के पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की तनख्वाह को समझने से पहले आपको उस व्यक्ति के काम और उसके सर पर रखी हुई जिम्मेदारी को समझना आवश्यक है। यूएक्स डिजाइनर किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन के यूजर एक्सपीरियंस को  बेहतर बनाने का कार्य करता है। UX Designer की टीम होती है जो वेबसाइट और एप्लीकेशन को मजेदार और उपभोक्ताओं के लिए आसान बनाने का कार्य करती है।



एक UX Designer के पद पर कार्य करने के लिए आपको सबसे पहले इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करनी होती है। उसके बाद में यूएक्स डिजाइनर का काम सीखना होता है। यह एक ऐसी स्किल है जिसकी मांग वक्त के साथ तेजी से बढ़ती जा रही है।

UX Designer Salary in India

भारत में यूएक्स डिजाइनर को ₹300000 सालाना से ₹600000 सालाना तक की राशि दी जाती है। यह तनख्वाह अनुभव के आधार पर अधिक भी हो सकती है, User Experience पर काम करने वाले व्यक्ति की तनख्वाह इस बात पर निर्भर करती है की उसे कितना अनुभव है और उसने कितने अलग-अलग प्रकार के यूजर एक्सपीरियंस को तैयार किया है।

आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी और अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी कंपनी अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में काफी अधिक है इस वजह से इस नौकरी की मांग पश्चिमी देशों में काफी अधिक है।

UX Designer Salary Structure

Perks  UX Designer Average Salary per year 
Basic Salary in India  Rs. 2 LPA to Rs. 20 LPA 
Profit Sharing  Rs. 20,000 to Rs. 200K 
Bonus  Rs. 10K to Rs. 200K 
Total Payment  Rs. 2.5 LPA to 22 LPA 

UX Designer Salary according to Skills 

Skills   Average Salary per year 
User Experience Designer  Rs. 6 LPA to Rs. 6.5 LPA 
User Interface Design  Rs. 6 LPA 
Adobe Photoshop Design  Rs. 3 LPA to Rs. 3.3 LPA 
User Research Salary  Rs. 6 LPA to Rs. 7 LPA 
Interaction Design  Rs. 7 LPA 



UX Designer Salaries by Companies and post wise

Name of Company  Average UX Designer Salary in Year
TCS Company  Rs. 5 LPA to Rs. 6 LPA 
Microsoft  Rs. 15 LPA 
Capgemini  Rs. 8 LPA to Rs. 10 LPA 
Wipro Rs. 4 LPA to Rs. 5.5 LPA 
LTI Rs. 3 LPA 
HCL Technologies  Rs. 8 LPA to Rs. 12 LPA 
Google  Rs. 9 LPA to 15 LPA 
Zoho Rs. 7 LPA to Rs. 10 LPA 
Samsung  Rs. 6 LPA to Rs. 12 LPA 
Amazon UX Designer Salary  Rs. 10 LPA to Rs. 24 LPA 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको UX Designer Salary in India के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है जिसे पढ़कर आप हंसी नहीं से यह समझ सकते हैं कि भारत में एक यूएक्स डिजाइनर को अलग-अलग कंपनी में कितना पैसा दिया जा रहा है और इस क्षेत्र में आपको करियर बनाने में आसानी होगी।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *