Dentist Salary in India – भारत मे दांतों के डॉक्टर को कितनी तनख्वा मिलती है?

Dentist Salary in India – भारत में मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी काफी तेजी से बढ़ रही है। आज हर तरह के डॉक्टर की तनख्वाह काफी अधिक हो चुकी है। ऐसे में अगर हम बात करें दांतों के डॉक्टर की तो आज हम आपको बताएंगे की Dentist Salary in India कितनी है। करना के बाद लोग हर तरह से अपने बॉडी को फिट रखना चाहते है इसलिए वे अलग-अलग डॉक्टर की सलाह देते है।

BiharHelp App

भारत में बीते कुछ समय से Dentist की मांग काफी बड़ी है। ऐसे में अगर आप Medical Field से Dentist का काम करना चाहते है तो आपको Dentist Salary in India और Dentist Job Opportunity जैसी जानकारी के बारे में अच्छे से मालूम होना चाहिए। हम आपको Average Government BDS Doctor Package, BDS Doctor Salary और Dentist Salary in India के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

Dentist Salary in India

Dentist Salary in India – Overview 

Name of Article  Dentist Salary in India
Name of Post  Dentist
Job Location  All Over India
Average Salary  Rs. 3,00,000 to Rs. 10,00,000
Eligibility  MBBS, MD, BDS, DDS, DMD
Apply Date  Not Known

Must Read

Dentist Salary in India

भारत में डेंटिस्ट की मांग बीते कुछ समय से काफी तेजी से बढ़ी है। आज के समय में Dentist Average Salary Rs. 300000 सालाना से Rs. 1800000 सालाना हो चुकी है। कुछ छेत्र में यह तनख्वा कम से कम ₹10,000 और अधिकतम ₹50,000 महीना तक होती है। 

आपको बता दें कि एक डेंटिस्ट की तनख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने दांत का किस तरह से क्या-क्या इलाज करवाते है। इस वजह से आपको Commission, Profit, Hospital Bonus जैसे टर्म की जानकारी होनी चाहिए। 



Dentist Salary Structure in India 

Indian Dentist की तनख्वाह उनके अस्पताल से होने वाले प्रोजेक्ट कमीशन और बोनस पर निर्भर करती है इस वजह से उसकी जानकारी भी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

Salary Split  Amount 
Basic Salary  Rs. 1,00,000
Bonus  Rs. 2,000 to Rs. 20,000
Commission  Rs. 50,000 to Rs. 60,000
Profit Sharing  Rs. 10,000 to Rs. 4,00,000
Total Payment  Rs. 1,60,000 to Rs, 20,00,000

Average Salary of Dentist in Government and Private Hospital

आमतौर पर एक डेंटिस्ट को प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में कितनी तनख्वाह दी जाती है इसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Government Hospital Average Salary  Rs. 31,000 + Allowance 
Private Hospital Average Salary  Rs. 40,000 + Overtime or Target 



Dentist Salary on The Basis of Oral Work

जैसा कि मैं आपको पहले भी बताया एक डेंटिस्ट की तनख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने दांत में किस तरह का इलाज करवाते है। आपको पता होना चाहिए कि किस तरह के कार्य से डेंटिस्ट कितना पैसा कमा रहे है। 

Work  Average Salary
Composite Fillings  Rs. 2,50,000
Oral Surgery  Rs. 3,80,000
General Checkup  2,00,000
Diagnosis Treatment Planning  2,40,000
Prosthodontics  3,00,000

Average Salary of Dental Surgeons in Indian 

Posts  Average Annual Salary 
Senior Dental Surgeon Rs. 24.5 Lakhs 
Consultant Dental Surgeon  Rs. 23.5 Lakhs 
Assistant Dental Surgeon  Rs. 17. 5 Lakhs 
Dental Surgeon  Rs. 18 Lakhs 

Dentist Job Description

एक डेंटिस्ट के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति को किस पद पर किस तरह का कार्य करना पड़ता है उसे नीचे समझाया गया है। अगर आपको ऐसा लगता है कि एक डेंटिस्ट केवल दांत का कार्य करता है, तो ऐसा नहीं है। अलग-अलग पद के अनुसार डॉक्टर का अलग-अलग कार्य होता है हमने उनके सभी पदों को जो सूचीबद्ध किया है। 

कुछ डॉक्टर दांत का ऑपरेशन करते है, कुछ दांत को साफ करते है, तो कुछ केवल आपको कंसल्टेंसी प्रोवाइड करते है। नीचे बताए गए पद को पढ़कर आप समझ जाएंगे कि कौन सा डॉक्टर किस तरह का कार्य करता है। 



Top Hospitals for Dentist

अगर आप एक डेंटिस्ट डॉक्टर के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो वर्तमान समय में भारत की कौन सी प्रचलित कंपनी या हॉस्पिटल आपको अच्छी तनख्वाह और अच्छी सुविधा दे सकती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है। 

  • Max Hospital
  • Apollo Hospital
  • Aspen Dental
  • Practo Dental
  • FMS Dental Hospital
  • Fortis Hospital
  • Clovia Dental Hospital
  • Artemis Hospital 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि Dentist Salary in India क्या है और आप दांतो के डॉक्टर के रूप में कितना पैसा कमा सकते है। इस लेख को पढ़कर अगर आप भारत में चल रहे हैं दांत के डॉक्टर की डिमांड को अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *