CISF Salary | CISF के Constable, HC, SI, की तनख्वा कितनी होती है?

CISF Salary 2024Central Industrial Security Force (CISF) के नाम से जाने जाने वाले सीआईएसएफ फोर्स में काम कर रहे हो हवलदार इंस्पेक्टर और अन्य पद के लोगों की तनख्वाह कितनी होती है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आज इसलिए हमें आपको मिलने वाली है।

BiharHelp App

सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में इजाफा देखने को मिला है। इस वजह से 7th Pay Commission के बाद CISF Salary कितनी हुई है उसे सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया गया है।

Name of Article CISF Salary 2024
Department Central Industrial Security Force (CISF)
Name of Post Constable, HC, SI
Avg Salary Rs. 25,000 to Rs. 60,000 (According to Post)
Apply Process Online
Year 2024

Must Read

CISF Salary

CISF Salary 2024

वर्तमान समय में सीआईएसएफ कर्मचारियों की तनख्वाह कितनी है इसे बताने से पहले आपको बता दें कि अलग-अलग पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की तनख्वाह अलग-अलग होती है। जो व्यक्ति पद में ऊपर होता है उसका मूल वेतन अधिक होता है और वक्त के अनुसार उसका HRA, DA, TA बढ़ता है। इसके साथ ही जो कर्मचारी छोटे पद पर होता है उसका मूल वेतन कम होता है।

Derness Allowance, House Allowance, Travell Allowance के कारण जो व्यक्ति लंबे समय से काम कर रहा है उसकी तनख्वाह अधिक होती है और जो व्यक्ति हाल ही में जुड़ता है उसकी सैलेरी कम होती है।

अगर हम सीआईएसएफ के सिपाही या कॉन्स्टेबल की बात करें तो उसकी तनख्वाह ₹20000 से ₹30000 प्रति माह के आसपास होती है। इसके अलावा दरोगा या SI की Salary ₹35000 प्रति माह से 45000 रुपए प्रति माह के आसपास होती है।



CISF Pay Scale After 7th CPC

वर्तमान समय में सातवां वेतन आयोग के अंतर्गत सीआईएसएफ के अलग-अलग बाद के व्यक्ति को कितनी तनख्वाह मिलती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

CISF Constable Salary

सीआईएसफ का कांस्टेबल जिसे सिपाही भी कहा जाता है। इस पद पर विराजमान व्यक्ति को हर महीने ₹20000 से ₹25000 तक का मूल वेतन दिया जाता है। मगर हर महीने मूल वेतन का 2% महंगाई भत्ता के रूप में दिया जाता है। आपको बता दे महंगाई भत्ता दिए कहा जाता है वह साल में दो बार दो प्रतिशत से बढ़ जाता है इस वजह से पुराने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अधिक होता है और उनकी तनख्वाह भी अधिक होती है।

आमतौर पर एक सीआईएसफ कांस्टेबल जो कुछ साल नौकरी कर चुका है उसकी तनख्वाह DA, HRA, और TA के करण ₹50000 महीना तक हो जाती है।

CISF Head Constable Salary

अगर हम सीआईएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल की तनख्वाह की बात करें तो इनकी तनख्वाह 7th Pay Commission (CPC) pay scale Rs. 5200 -20200 के आधार पर निर्धारित की गई है जिसके अनुसार उनका मूल वेतन ₹25000 प्रतिमाह से ₹30000 प्रति माह का होता है।

यह तनख्वाह वक्त के साथ महंगाई भत्ता के कारण तेजी से बढ़ती है और कुछ साल के अंदर एचआरए और ट्रैवल एलाउंस मिलाकर ₹55000 प्रति माह से ₹60000 प्रति माह तक हो जाती है।

CISF Sub Inspector Salary

सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर के मूल वेतन की अगर बात करें तो Rs 9300-34800 का होता है। इस वजह से इनका शुरुआती मूल वेतन ₹35000 प्रतिमाह से ₹40000 प्रति माह के बीच होता है जो महंगाई भत्ता हाउस अलाउंस और ट्रैवल एलाउंस के कारण तेजी से बढ़ जाता है।



CISF Different Department Salary 2024

 

CISF Ranks and Salary Basic CISF Salary Structure Grade Pay
Intelligence Officer in NCB Rs.9300-34800 Rs.4600
CISF SI Salary in Delhi Police Rs.9300-34800 Rs.4200
Assistant Sub-Inspector (CISF ASI Salary) Rs.5200–20200 Rs.2800
CISF Sub Inspector Salary in Central Armed Forces Rs. 9300-34800 Rs.4200
HC Ministerial (LDCE) Rs.5200 -20200 Rs.2400
Head Constable (Ministerial) Departmental Candidates Rs.5200 -20200 Rs.2400
CISF HC Salary (Ministerial) Open Market Candidates Rs.5200 -20200 Rs.2400
CISF Constable Salary Rs.5200 -20200 Rs.2400

 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हम आपको CISF Salary के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए है। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि सीआईएसएफ के अलग-अलग पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी की तनख्वाह कितनी होती है। अगर हमारे द्वारा साझा जानकारियों को पढ़कर आप आसानी से सीआईएसएफ के बारे में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *