Exam Week में Digital Detox फोकस बढ़ाने के लिए 10 असरदार टिप्स

Exam Week Digital Detox – परीक्षा का मौसम आ चुका है और लोग अपनी तैयारी में जुड़ चुके हैं। क्या आप पढ़ाई के बीच-बीच में बार-बार मोबाइल चेक करते हैं? क्या सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन आपके फॉक्स को तोड़ रहे हैं?

BiharHelp App

Exam Week में Digital Detox फोकस बढ़ाने के लिए 10 असरदार टिप्स

ऐसे में यह लेख आपके लिए लिखा गया है जहां हम बताएंगे कि digital detox क्या होता है और इससे आप किस प्रकार अपने super focus mode को शुरू कर सकते हैं। परीक्षा में distraction नहीं direction चाहिए होता है इस वजह से यह लेख आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। 

Exam Week Digital Detox – Overview

Problems Detox Solution
बार-बार मोबाइल उठाना App Timer और Screen Time Monitor का इस्तेमाल
पढ़ते समय Notification आना Focus Mode या Airplane Mode ऑन करें
Social Media की लत 7-Day Social Detox Challenge अपनाएं
Screen Fatigue और थकावट Blue Light Blocker + Short Walks लें

Also Read

Digital Detox क्या है? और Exam Time में यह क्यों जरूरी है? 

लगातार मोबाइल के screen देखने से attention span कम हो जाता है। और आजकल के बच्चों में यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है इस वजह से दिमाग में blockage आ जाता है और याददाश्त कम होने लगती है। सोशल मीडिया से आपको comparison देखने को मिलता है जो धीरे-धीरे आपके मन में anxiety को जन्म देती है। इस वजह से दिमाग कमजोर होने लगता है और digital detox जरूरी हो जाता है। 

असल में डिजिटल डिटॉक्स और कुछ नहीं बस खुद को डिजिटल चीजों से दूर रखना है। आमतौर पर खुद को मोबाइल और टीवी जैसी चीजों से दूर रखना और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना ताकि आपका यादाश्त और दिमाग दोबारा से चुस्त और दुरुस्त बन पाए। 

Digital Distraction कैसे हमारी पढ़ाई को प्रभावित करते हैं? 

बार-बार ब्रेक लेने से deep फॉक्स टूट जाता है और पढ़ाई के दौरान हमें deep focus की जरूरत होती है। इस वजह से exam के दौरान हमें बार-बार ब्रेक लेने से बचना चाहिए और एक बार में लंबे देर तक बैठने की practise करनी चाहिए। डिजिटल डिस्ट्रक्शन के कारण हमें बहुत सारी जानकारी मिलती है जिससे हमारा दिमाग ओवरलोड हो जाता है और पढ़ाई के दौरान जल्दी थक जाता है। 

इन सब के अलावा मोबाइल में आया हर notification आपको एक dopamin देता है जो आपको इतनी तेजी से distract करता है कि आपका ध्यान पढ़ाई से दूर हो जाता है। एग्जाम के समय में इन सारी चीजों से बहुत इफेक्ट पड़ता है और आपका मार्क्स काम हो सकता है इस वजह से आपको इस पर ध्यान देना चाहिए। 

Top 10 Digital Detox Tips for Exam 

Digital Detox करने के लिए कौन सा टिप्स सबसे कम का है और इससे आपको क्या फायदा मिलेगा इसे एक टेबल के रूप में नीचे समझाया गया है –

Sno Tips Benefits
1 Phone को Study Room से बाहर रखें Instant फोकस Boost
2 Social Media Uninstall करें या Mute रखें कम Distraction
3 Pomodoro with Phone Off Focus + Control टाइम
4 ‘Only Calls’ Mode ऑन करें Emergencies के लिए छोड़ें बस
5 App Blockers जैसे Forest या FocusMe Timer के साथ App Block
6 Blue Light Filter या Night Mode ऑन करें Eye Fatigue कम
7 Real Clock इस्तेमाल करें – Phone से टाइम न देखें Mobile को हाथ लगाने की जरूरत ही नहीं
8 Paper Notes और Offline PDFs का यूज़ करें Screen से दूरी + Focus
9 No-Screen Zone बनाएं (Bed, Study Table) Mind को Clear रखें
10 Detox Reward System सेट करें Discipline का Motivation बढ़ेगा

कैसे बनाएं Personal Detox Plan 

अगर आप खुद exam के लिए एक डिजिटल डिटॉक्स प्लान बनाना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपना एक गोल सेट करना होगा जैसे हर दिन 2 घंटा आपको पढ़ाई करनी है और उसे दौरान अपने आसपास मोबाइल या टीवी नहीं रखना है। 
  • इसके बाद आपको ट्रिगर पहचाना है कि कब आप फोन उठाते हैं या फिर ऐसी कौन सी स्थिति होती है जब आपका ध्यान फोन की तरफ चला जाता है और उस स्थिति को बदलने की कोशिश करनी है।
  • आपको अपने मोबाइल स्क्रीन को डायरेक्ट बंद नहीं करना है बल्कि उसे रिप्लेस करना है। इसका मतलब जिस समय आप मोबाइल चलाते थे उसे समय आपको चलना है गाना सुनना है या फिर घर से बाहर निकाल कर बैठ जाना है। 

इन सभी बातों को एक टेबल के रूप में अच्छे से समझाने का प्रयास किया गया है – 

Detox Activity Duration Target Time
Focused Study (No Phone) 50 mins Morning Session
App-Free Break (Walk/Music) 10 mins After each session
No Screen after 9 PM Daily

Digital Detox के बावजूद अगर Focus टूटे तो क्या करें 

ऐसा नहीं है कि अगर आप फोन चलाना बंद कर देंगे तो तुरंत अगले दिन से आप बहुत ज्यादा देर तक पढ़ाई करने लगेंगे। ऐसा हो सकता है की शुरुआत में आपका फॉक्स डिजिटल डिटॉक्स के बावजूद टूटे ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा – 

  • आपको 3 मिनट का ब्रेक लेना है जिसमें अपने दिमाग को शांत करना है इसके लिए आंख बंद करके बस थोड़ी देर बैठ जाना है। 
  • इसके बाद आपको पढ़ाई करने से पहले अपने मुंह पर ठंडे पानी का चिता मारना है जिससे आपका दिमाग तुरंत एक्टिव होगा। 
  • आंख बंद करके अपनी पढ़ी हुई चीजों को आंखों के आगे विजुलाइज करने की कोशिश करनी है।
  • आपको कुछ टास्क निर्धारित करना है और उसे करने के बाद खुद को छोटा-छोटा रिवॉर्ड देना है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको बताया कि डिजिटल डिटॉक्स क्या होता है Exam Week Digital Detox एक sacrifice नहीं एक इन्वेस्टमेंट है। आपको इस तरह से सोचना है कि आपने अपना फोन छोड़कर कोई बहुत बड़ा काम नहीं किया है बल्कि अपने एक इन्वेस्टमेंट किया है बस यह फोन छोड़कर आप सक्सेस ले सकते हैं। स्क्रीन कभी खत्म नहीं होगा लेकिन एग्जाम एक दिन खत्म हो जाएगा। आज फोन नीचे रखकर आप कल के रिजल्ट को ऊपर करेंगे। इन सभी बातों को ध्यान में रखें और अपने डिजिटल डिटॉक्स के जरिए पढ़ाई को मजबूत बनाने की कोशिश करें। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *