2025 में Bihar Virdha Pension KYC Kaise Kare और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ अनिवार्य हैं? पूरी जानकारी पढ़ें

 Bihar Virdha Pension KYC: यदि आप बिहार में रहते हैं और Bihar Virdha Pension का लाभ लेते हैं, तो आपको पता होगा कि पेंशन लेने के लिए हमें हर साल KYC करानी होती है। यदि हम KYC नहीं कराते हैं, तो हमारी पेंशन रोक दी जाती है। तो सवाल यह है कि हम अपनी Bihar Virdha Pension KYC कैसे करें? क्या हम घर बैठे कर सकते हैं? KYC करने में कौन से दस्तावेज़ लगेंगे? और क्या बिना लाभार्थी की मौजूदगी में KYC हो सकता है?

BiharHelp App

तो आपको बता दूँ कि इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे। साथ ही, हम आपको KYC करने का सबसे आसान तरीका भी बताएँगे। इसलिए, इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़िए।

Bihar Virdha Pension KYC Kaise Kare

Bihar Virdha Pension Kyc Online Kaise Kare OverView Table

आर्टिकल का नाम Bihar Virdha Pension Kyc Online Kaise Kare
राज्य बिहार
उद्देश्य Bihar Virdha Pension Kyc kaise karen की जानकारी देना हैं।
शुल्क ₹100 अधिकतम
Kyc प्रकिया ऑनलाइन
कैसे करें जानकारी लेख दिया हैं उसे पढ़िए

Bihar Virdha Pension Kyc Online Kaise Kare 

यदि आप खुद से अपना Bihar Virdha Pension KYC करना चाहते हैं या अपने परिवार का करना चाहते हैं, तो आप खुद से नहीं कर सकते हैं। लेकिन हाँ, यदि आपके पास CSC ID है, तो आप यह कर सकते हैं। कैसे करेंगे, यह हम आपको अंत में बताएँगे। तब तक आप यह जानिए कि Bihar Virdha Pension KYC करने के लिए आपको कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी।

Bihar Virdha Pension Kyc करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड (अनिवार्य)
  • बेनिफिसरी नंबर (यदि उपलब्ध हैं तो )
  • अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नम्बर

सभी दस्तावेज़ को लेकर वृद्धा पेंशन लाभार्थी को अपने ब्लॉक / CSC सेंटर / पोस्ट ऑफिस इनमें से कहीं जाना होगा।

Bihar Virdha Pension Kyc Kaise Kare – Kyc करवाने के सभी तरीके 

एक बात तो स्पष्ट है कि आप खुद से अपना KYC नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको उन एजेंट या कर्मचारी के पास जाना होगा, जो इस कार्य को करते हैं और जिनके पास इसका लाइसेंस प्राप्त है। मैं आपको तीन जगह के नाम बता देता हूँ, जहाँ वृद्धा पेंशन का KYC किया जाता है। आपके नजदीक जो भी हो, वहाँ जाकर अपना वृद्धा पेंशन KYC करवा सकते हैं।

1. CSC Center

बिहार वृद्धा पेंशन KYC करने के लिए आप CSC सेंटर जा सकते हैं। यदि आपको पता नहीं है कि CSC सेंटर कहाँ रहता है, तो मैं आपको बता दूँ कि यह आपके नजदीकी चौक पर मिल सकता है। जितने भी मोबाइल की दुकानें होती हैं, उनमें से अधिकतर के पास CSC ID होता है। आप उनसे एक बार बात कर सकते हैं, वे आपका बिहार वृद्धा पेंशन KYC कर देंगे और आपको उसकी रसीद दे देंगे।

2. Block Office

दूसरी जगह, जहाँ पर आप KYC करवा सकते हैं, वह आपका ब्लॉक ऑफिस है। यहाँ जाकर आपको अपने डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं, उसके बाद आपका KYC कर दिया जाता है। ब्लॉक ऑफिस में अधिक देर होने के कारण आपको लाइन में भी लगना पड़ सकता है। इसलिए, यदि आप लाइन में नहीं लगना चाहते हैं, तो CSC सेंटर से भी KYC करवा सकते हैं।

3. Post Office

तीसरी जगह, जहाँ पर आप KYC करवा सकते हैं, वह है आपका पोस्ट ऑफिस। जी हाँ, दोस्तों, अब पोस्ट ऑफिस को भी वृद्धा पेंशन KYC करने के लिए लाइसेंस दे दिया गया है। लेकिन बहुत सारे पोस्ट ऑफिस में अभी तक यह लाइसेंस नहीं मिला है। इसलिए, आपको KYC करवाने से पहले यह पता लगवाना होगा कि आपके पोस्ट ऑफिस में वृद्धा पेंशन KYC हो रहा है या नहीं। उसके बाद ही आप पोस्ट ऑफिस से KYC करवाने के लिए जाएँ।

Bihar Virdha Pension Kyc Charges

बिहार वृद्धा पेंशन KYC करवाने में आपसे कुछ चार्ज भी लिया जाता है, जो कि ₹50 से ₹70 तक हो सकता है। इसलिए, जब भी आप वृद्धा पेंशन KYC करने के लिए जाएँ, तो अपने पास पैसे भी रख लें, ताकि आपको बार-बार जाने की आवश्यकता न हो।

Bihar Virdha Pension Kyc Step – Step Process

 

  • वृद्धा पेंशन KYC करने के लिए आपको E-Labharthi की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट का लिंक हम आपको नीचे Quick Links के सेक्शन में दे देंगे।
  • वेबसाइट पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे—एक ब्लॉक डिपार्टमेंट लॉगिन का और दूसरा CSC लॉगिन का। यदि आपके पास CSC ID है, तो आप CSC लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करिए।

Bihar Virdha Pension Kyc Kaise Kare

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें Login with Digital Seva Kendra का ऑप्शन आएगा। उस पर आपको क्लिक कर देना है।

Bihar Virdha Pension Kyc Kaise Kare

  • अब आपको अपना CSC ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना है और Sign In पर क्लिक कर देना है।

 

  • जब आपका CSC ID से Sign In हो जाएगा, तो आपके सामने Biometric E-Labharthi Pension का ऑप्शन आएगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है।

Bihar Virdha Pension Kyc Kaise Kare

  • अब आपको पेंशनधारी का नाम सर्च करना है। इसके लिए आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे—एक Aadhaar का, दूसरा Account Number का और तीसरा Beneficiary Number का। आप जिस नंबर से पेंशनधारी को सर्च करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें, नंबर डालें और Search पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पेंशनधारी की डिटेल्स आ जाएँगी, और आपको Demographic Authentication का एक बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करना है। ध्यान रहे, आपको अपना Morpho Device या Biometric Device कनेक्ट करके रखना है।
  • अब आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा—Go for Biometric Authentication। उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे कुछ Terms & Conditions को Agree करने के लिए कहा जाएगा। उसे Agree कर दें। इसके बाद Capture Biometric पर क्लिक करना है। Biometric Device की लाइट On हो जाएगी। उस पर पेंशनधारी का Biometric लगवाना है। इसके बाद सक्सेसफुली उनका Authentication हो जाएगा।
  • अब फिर से आपको पेंशनधारी को सर्च करना है। इस बार जब आप सर्च करेंगे, तो आपको दिख जाएगा कि उनका KYC कब किया गया है और कब Expire होगा। इसके साथ ही, आपको Go for Payment का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करें और Payment कर दें।
  • इस तरह से पेंशनधारी का सक्सेसफुली KYC हो जाएगा।

 

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको सटीक जानकारी दी कि किस तरह से कोई भी व्यक्ति अपना वृद्धा पेंशन के लिए KYC कर सकता है। यदि आप बिहार में रहते हैं और अपना वृद्धा पेंशन KYC करवाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत आवश्यक है।

मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। यदि यह लेख उपयोगी लगा, तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए, ताकि उन्हें भी पता चल सके कि किस तरह से CSC ID के द्वारा वृद्धा पेंशन KYC किया जाता है।

Quick Links

Bihar Virdha Pension Kyc (e labharthi)website link Website
Join Our Telegram For Latest Update Join Group

FAQs

2025 में वृद्धा पेंशन कितनी मिलेगी?

बहुत से राज्यों में वृद्धा पेंशन दिया जाता है, जिसकी राशि अलग-अलग होती है। बिहार में वृद्धा पेंशन की राशि की बात की जाए, तो वह ₹400 दी जाती है और यह उन लोगों को दिया जाता है, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक होती है।

पेंशन रुक जाने पर क्या करना चाहिए?

यदि आपकी भी वृद्धा पेंशन रुक चुकी है, तो आपको KYC करवाने की आवश्यकता है, जिसे आप अपने ब्लॉक ऑफिस में जाकर या CSC सेंटर में कर सकते हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *