BIHAR BIJ DEALAR ONLINE APPLICATION FORM 2021: बिहार बिज डीलर ऑनलाइन आवेदन 2021
BIHAR BIJ DEALAR ONLINE APPLICATION FORM 2021: बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के तहत बिहार में डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर प्रखंड स्तरीय यह वैकेंसी निकल कर आ रही है जो लोग डीलर बनने के लिए इच्छुक उमीदवार हैं तो बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय बिज विक्रेता डीलर बनना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें !
➡ बिहार राज्य में बीज निगम डीलर इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दिए गए पोस्ट में उपलब्ध है
यह फॉर्म कब से लेकर कब तक आवेदन होगा और इसमें कौन-कौन लोग आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे लिंक के माध्यम से दे दिया गया है तो आप वहां पर देख सकते हैं या फिर इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर वहां सब पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक निर्देश
BIHAR BIJ DEALAR ONLINE APPLICATION FORM 2021 (DISTBUTER)
आवेदन पत्र
प्रतिष्ठान का तीन साल का लगातार सालाना विक्री प्रतिवेदन
बड़े जिलों ( 15 या अधिक प्रखण्ड ) के लिए 1.5करोड़ रुपए
छोटे जिलों (15 कम प्रखण्ड ) के लिए 75 लाख रुपए
तीन साल का ऑडिटेड वैलेंस सीट की छाया प्रति
तीन साल का आयकर रिटर्न प्रतिवेदन की छाया प्रति
आवेदन शुल्क ₹ 1500
प्रतिभूति (जमानत ) राशि (व्याज मुक्त )
बड़े जिलों (15 से अधिक प्रखण्ड ) के लिए 20 लाख रूपये
छोटे जिलों (15 से कम प्रखण्ड)के लिए 10 लाख रुपए
जी एस टी (GST ) अंतर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति
पैन नं की छाया प्रति
आवेदन का आधार कार्ड की छायाप्रति
जिला कृषि पदाधिकारी या अन्य सक्षम स्तर से निर्गत बीज अनुज्ञप्ति की छाया प्रति |
2000 किवंटल क्षमता का गोदाम का पूर्ण विवरण स्वयं की स्थिति में कागजात की छाया प्रति एवं भाड़ा की स्तिथि में अनुबंध कागजात की छाया प्रति
परिवहन संबंधित स्वामित्व प्रमाण – पत्र या अनुबंध कागजात की छाया प्रति
वितरक हेतु आवेदक अगर Proprietor स्वयं है , तो Proprietary का प्रमाण पत्र , Partnership है , तो Registered Partnership Deed की छाया प्रति , Company or Society की स्तिथि में सक्षम प्राधिकार से निबंधन का प्रमाण पत्र
500 रुपये स्टाम्प पेपर पर निम्न बिंदु का शपथ पत्र
निगम के निर्धारित नियम एवं शर्तो का पालन करूँगा एवं अवहेलना करने पर डीलरशीप को निलंबित / रद्द किया जा सकता है | .
बीज अनुज्ञप्ति तीन वर्ष के अंदर निलंबित / रद्द नहीं हुई है |
प्रतिष्ठान पर कभी भी आवश्यक वस्तु अधिनियम (E.C Act.)के अंतर्गत कोई करवाई नहीं की गई है |
मेरे द्वारा दी गयी सभी जानकारी सत्य एवं सही है |
पुलिस अधीक्षक स्तर निर्गत चरित्र प्रमाण – पत्र
Diploma in Agricultural extension services for input Dealers [DAESI] (Manage/Bameti) का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / एक वर्ष में प्राप्त करना होगा ।
03 Blank Cheque बिहार राज्य बीज निगम लि०, के नाम से बतौर जमानत के रूप में नियुक्ति के बाद
SNo
District
Current Available
1
ARARIA
2
BIHAR BIJ DEALAR ONLINE APPLICATION FORM 2021(DEALAR)
आवेदन पत्र
डीलरशिप नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क ₹ 1500
ब्याज मुक्त जमानत राशि ₹ 25,000 का डिमांड ड्राफ्ट
आवेदक का आधार कार्ड की छाया प्रति |
आवेदित जिले का वैध बीज बिक्री अनुज्ञप्ति की छाया प्रति (Photo Copy)
बीज भण्डारण हेतु 200 क्विंटल छमता का गोदाम संबधित साक्ष्य की प्रति ।
(GST No.) नंबर एवं पैन नंबर
निम्न बिन्दुओं का शपथ पत्र:-
I) पूर्व से निगम का डीलरशीप किसी जिले या प्रखंड में नहीं है
II) निगम के निर्धारित नियम अवं शर्तो का पालन करूँगा एवं अवहेलना करने पर डीलरशीप को निलंबित / रद्द किया जा सकता है
III) बीज अनुज्ञप्ति तीन वर्ष के अंदर निलंबित / रद्द नहीं हुई है
IV) प्रतिष्ठान पर कभी भी आवश्यक वस्तु अधिनियम (E.C Act.)के अंतर्गत कोई करवाई नहीं की गई है |
चरित्र प्रमाण – पत्र :-
Diploma in Agricultural extension services for input Dealers [DAESI] (Manage/Bameti) का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / एक वर्ष में प्राप्त करना होगा ।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।
अजीत कुमार
Digital Creator: Blogger | YouTuber
Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN
मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो।
मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ।
धन्यवाद!