What is B.Des. in Fashion Design Course 2025: Complete Guide – Syllabus, Fees, Admission Process, Career & Top Colleges List

B.Des. in Fashion Design Course: B.Des. in Fashion Design Course यानी Bachelor of Design in Fashion Design, यह एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। B.Des. in Fashion Design कोर्स आपको फैशन डिज़ाइनिंग, टेक्सटाइल डिज़ाइन, गारमेंट क्रिएशन और फैशन इंडस्ट्री में विशेषता प्रदान करवाता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है, जो फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। B.Des. in Fashion Design कोर्स में आपको फैशन इलस्ट्रेशन, पैटर्न मेकिंग, टेक्सटाइल साइंस, ट्रेंड फोरकास्टिंग और डिजिटल डिज़ाइनिंग जैसे क्षेत्रों में शिक्षा दी जाती है।

BiharHelp App

What is B.Des. in Fashion Design Course 2025:

Bachelor of Design in Fashion Design कोर्स न केवल आपकी क्रिएटिविटी को बढ़ाता है, बल्कि फैशन इंडस्ट्री में यूज़ हो रही नई-नई तकनीकों को सीखा कर छात्रों को फैशन इंडस्ट्री के लिए तैयार करता है। B.Des. in Fashion Design कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस स्किल्स के बारे में सिखाया जाता है जिसमें फैशन डिज़ाइनिंग की डिज़ाइन से लेकर मार्केटिंग और ब्रांडिंग तक सब कुछ सिखाते हैं। अगर आप भी 12वीं के बाद फैशन डिज़ाइनिंग में विशेषता हासिल करना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।

B.Des. in Fashion Design कोर्स सस्टेनेबल फैशन और ग्लोबल ट्रेंड्स पढ़ाई के साथ डिजिटल डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर जैसे Adobe Illustrator, Photoshop और CLO 3D के बारे में भी सिखाया जाता है। अगर आपकी रूचि भी फैशन डिज़ाइनिंग, स्टाइलिंग, टेक्सटाइल डिज़ाइन या फैशन मार्केटिंग में है और आप 12वीं के बाद एक अच्छा सा फैशन डिज़ाइनिंग का डिग्री कोर्स ढूढ़ रहे हैं, जो आपको क्रिएटिव और प्रोफेशनल दोनों तरह से तैयार करे, तो B.Des. in Fashion Design आपके लिए एकदम सही ऑप्शन हो सकता है।

B.Des. in Fashion Design Course – Overview

Parameter

Course Details

Course Name

B.Des. in Fashion Design

Course Level

Undergraduate Degree

Course Duration

4 Years (8 Semesters)

Minimum Eligibility

12th Grade Pass (Any Stream)

Minimum Marks Required

Minimum 50% Marks (45% for Reserved Categories in Some Colleges)

Admission Process

Entrance-Based (NIFT, NID DAT, UCEED, MIT-WPU CET, etc.) / Merit-Based

Age Limit

Generally up to 24 Years (5-Year Relaxation for SC/ST/PwD)

Main Subjects

Fashion Illustration, Pattern Making, Textile Science, Fashion Forecasting, Garment Construction, Fashion Marketing

Average Course Fees

  • Govt. Colleges: ₹3,360 – ₹16.84 Lakh (Total)
  • Private Colleges: ₹20,830 – ₹29.94 Lakh (Total)

Average Starting Salary

₹4 LPA – ₹8 LPA

Top Job Profiles

  • Fashion Designe
  • Fashion Stylist
  • Textile Designer
  • Fashion Merchandiser
  • Fashion Consultant

Top Recruiters

Sabyasachi, Manish Malhotra, Zara, H&M, Reliance Trends, Myntra

Also Read…

B.Des. in Fashion Design क्या है और इसे कैसे करें?

B.Des. in Fashion Design एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जिसे UGC और AICTE जैसे संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कोर्स में छात्रों को फैशन डिज़ाइनिंग से जुड़ी सभी जरूरी स्किल्स को सैद्धांतिक और व्यावहारिक (theoretically and practically) दोनों तरह से सिखाया जाता है। इस कोर्स में छात्र फैशन डिज़ाइनिंग के बेसिक प्रिंसिपल्स से लेकर एडवांस तकनीकों जैसे डिजिटल डिज़ाइनिंग, सस्टेनेबल फैशन और ग्लोबल ट्रेंड्स तक की पढ़ाई करते हैं।

B.Des. in Fashion Design Course

भारत में B.Des. in Fashion Design की एडमिशन के लिए ज्यादातर कॉलेजों में प्रवेश परीक्षाएँ ही होती है, जैसे NIFT Entrance Exam, NID DAT, UCEED, MIT-WPU CET या फिर कॉलेज-स्तर की परीक्षा इनके आधार पर ही एडमिशन दी जाती यही। पर कुछ कॉलेजों में 12वीं के नम्बरों के आधार पर भी एडमिशन देते हैं। अगर आपने पहले फैशन डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा किया है, तो आप लेटरल एंट्री के जरिए सीधे दूसरे साल में एडमिशन ले सकते हैं।

Eligibility Criteria for B.Des. in Fashion Design Admission

B.Des. in Fashion Design में Admission लेने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • शैक्षिक योग्यता: आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए, 12वीं किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, या Science) से हो, सभी से B.Des. in Fashion Design कोर्स में Admission ले सकते हैं। और अगर अपने Fashion Design में कोई भी डिप्लोमा किया है तो आप लेटरल एंट्री के जरिए सीधे दूसरे साल में एडमिशन ले सकते हैं।
  • न्यूनतम अंक: ज्यादातर कॉलेजों में 12वीं में कम से कम 50% अंक मांगे जाते हैं। SC/ST/PwD वर्ग के लिए कुछ कॉलेजों में 45% तक छूट दी जाती है। लेटरल एंट्री के लिए डिप्लोमा में 45% से 55% अंक होने चाहिए।
  • आयु सीमा: ज्यादातर कॉलेजों में अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है, लेकिन SC/ST/PwD वर्ग के लिए 5 साल की छूट दी जाती है। कुछ कॉलेजों में कोई आयु सीमा नहीं होती।
  • प्रवेश परीक्षा: भारत के ज्यादातर विश्वविद्यालय और कई संस्थानों में NIFT, NID DAT, UCEED या MIT-WPU CET जैसे प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन दी जाती है। कुछ कॉलेज 12वीं के अंकों पर मेरिट बना कर भी एडमिशन दी जाती है।

How to Get Admission in B.Des. in Fashion Design Course?

B.Des. in Fashion Design में Admission लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • स्टेप 1: आवेदन पत्र भरें: सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, वो मेरिट के आधार पर एडमिशन दे रहा है या प्रवेश परीक्षा से एडमिशन दे रहा है। फिर उसी हिसाब से प्रवेश परीक्षा या डायरेक्ट मेरिट के आधार पर आवेदन पत्र भरना होगा।
  • स्टेप 2: प्रवेश परीक्षा: अगर कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा जरुरी है, तो आपको परीक्षा में शामिल होना होगा।, जैसे NIFT, NID DAT, UCEED या अन्य संस्थान की परीक्षाओं होती है। इन परीक्षाओं में क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT), जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT), और सिचुएशन टेस्ट/पोर्टफोलियो रिव्यू शामिल हो सकते हैं।
  • स्टेप 3: मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग: प्रवेश परीक्षा या 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जिसकी काउंसलिंग प्रक्रिया होती है, जिसमें आपकी रैंक के आधार पर कॉलेज और ब्रांच अलॉट की जाती है। अगर आपके नंबर अच्छे हैं, तो आपको कॉलेज और कोर्स चुनने का मौका मिलता है।
  • स्टेप 4: दस्तावेज और फीस जमा करें: काउंसलिंग के बाद आपके दस्तावेज जैसे 12वीं मार्कशीट, प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड, आयु प्रमाण, निवास प्रमाण और लेटरल एंट्री के लिए डिप्लोमा के नम्बरों की जांच होगी। इसके बाद आपको फीस की डिटेल्स बताई जाती है।
  • स्टेप 5: फीस में छूट: काउंसलिंग के बाद आपको फीस जमा करनी होगी। कुछ विश्वविद्यालयों में SC/ST/OBC वर्ग के लिए फीस में छूट भी दी जाती है। फीस छूट की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट या उसके प्रॉस्पेक्टस से ले सकते हैं।

B.Des. in Fashion Design Course Fees Structure: Government and Private Colleges

B.Des. in Fashion Design की फीस हर कॉलेज में अलग-अलग होती है। नीचे सामान्य फीस स्ट्रक्चर दिया गया है:

College Type

Total Fees (4 Years)

Government Colleges

₹3.50 – ₹16 Lakh

Private Colleges

₹4 – ₹25 Lakh

B.Des. in Fashion Design Course

B.Des. in Fashion Design Course Duration and Pattern

B.Des. in Fashion Design का कोर्स 4 साल का होता है, जिसमें 8 सेमेस्टर शामिल हैं। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है, और हर सेमेस्टर के अंत में परीक्षाएं होती हैं।Fashion Design में डिप्लोमा के बाद लेटरल एंट्री के ज़रिए यह कोर्स 3 साल का ही होता है। कोर्स में प्रैक्टिकल, वर्कशॉप, प्रोजेक्ट्स, और इंटर्नशिप शामिल होती हैं। तीसरे और चौथे साल में आपको माइनर और मेजर प्रोजेक्ट्स करने होते हैं, जिसमें आप अपनी खुद की फैशन कलेक्शन डिज़ाइन करते हैं। कई कॉलेजों में इंटर्नशिप अनिवार्य होती है, जो आपको इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल अनुभव देती है।

B.Des. in Fashion Design Subjects and Syllabus Details (Semester-wise)

B.Des. in Fashion Design के Subjects और Syllabus कॉलेज और स्टेट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। नीचे सामान्य सिलेबस का विवरण दिया गया है:

Year

Subjects

Practical/Lab Work

1st Year

Introduction to Fashion Design, Textile Science, Color Theory, Fashion History

Fashion Illustration Lab, Textile Testing Lab

2nd Year

Pattern Making, Garment Construction, Fashion Illustration, CAD for Fashion

Pattern Making Lab, CAD Software Lab

3rd Year

Trend Forecasting, Sustainable Fashion, Fashion Marketing, Draping Techniques

Draping Lab, Minor Project

4th Year

Fashion Merchandising, Portfolio Development, Entrepreneurship in Fashion, Global Fashion Trends

Internship, Major Project (Fashion Collection)

Internship Opportunities During B.Des. in Fashion Design

B.Des. in Fashion Design में इंटर्नशिप भी बहुत जरुरी होती है। ज्यादातर कॉलेज चौथे साल या 7वें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करवाते हैं। ये इंटर्नशिप 1-6 महीने की हो सकती है। यह इंटर्नशिप पेड या अनपेड हो सकती है। कई टॉप कॉलेज NIFT और Pearl Academy, Sabyasachi, Manish Malhotra, Zara, H&M और Reliance Trends जैसे ब्रांड्स के साथ टाई-अप करके इंटर्नशिप करवाते हैं। यह आपके स्किल्स को बढ़ाने और इंडस्ट्री एक्सपोजर पाने का बेहतरीन मौका होता है।

Career Options After B.Des. in Fashion Design – Salary, Hiring, and Job Roles

B.Des. in Fashion Design  पूरा करने के बाद आपके सामने Fashion Designer, Fashion Stylist, Fashion Illustrator, Textile Designer और Fashion Merchandiser जैसे कई करियर विकल्प खुलते हैं। नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल और सैलरी रेंज दी गई है:

Level

Salary Range (Per Annum)

Job Roles

Entry-Level

₹4 LPA – ₹6 LPA

Fashion Designer, Fashion Stylist, Fashion Illustrator

Mid-Level

₹8 LPA – ₹15 LPA

After 3–5 years: Textile Designer, Fashion Merchandiser

Senior-Level

₹15 LPA – ₹25 LPA+

After 7+ years: Creative Director, Fashion Brand Manager

Top Job Profiles & Recruiters

Top Job Profiles

Top Recruiters

Fashion Designer

Sabyasachi, Manish Malhotra, Zara, H&M

Fashion Stylist

Myntra, Vogue India, Fashion Magazines

Fashion Illustrator

Design Studios, Fashion Brands

Textile Designer

FabIndia, Raymond, Aditya Birla Fashion

Fashion Merchandiser

Reliance Trends, Shoppers Stop, Export Houses

Higher Studies After B.Des. in Fashion Design

  • M.Des. in Fashion Design

  • MBA in Fashion Management

  • Certification in Sustainable Fashion

  • Certification in Fashion Styling

  • Certification in Fashion Marketing

Top 7 B.Des. in Fashion Design Colleges in India (2025)

  1. National Institute of Fashion Technology (NIFT), Delhi

  2. Pearl Academy, Mumbai

  3. Symbiosis Institute of Design, Pune

  4. MIT-WPU School of Design, Pune

  5. Amity School of Fashion Technology, Noida

  6. SGT University, Gurgaon

  7. Avantika University, Ujjain

B.Des. in Fashion Design Course

B.Des. in Fashion Design Course – FAQs

What is the full form of B.Des. in Fashion Design?

The full form is Bachelor of Design in Fashion Design. It is a 4-year undergraduate degree program.

What is the eligibility to take admission in B.Des. in Fashion Design?

You must have passed 12th from any stream (Arts, Commerce, or Science) with a minimum of 50% marks (45% for reserved categories in some colleges).

What is the fee for B.Des. in Fashion Design?

Fees range from ₹3,360 to ₹16.84 Lakh (total) in government colleges and ₹20,830 to ₹29.94 Lakh (total) in private colleges.

Is mathematics required for B.Des. in Fashion Design?

No, mathematics is not mandatory, but basic knowledge of measurements and proportions is helpful for pattern making and design calculations.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *