Chat GPT से Assignment कैसे बनाएं बिना Copy किए? जानिए 100% Unique और Smart तरीका 

Assignment from Chat GPT – आजकल कहीं छात्र Chat GPT की मदद से असाइनमेंट और प्रोजेक्ट बनाते हैं। लेकिन समस्या तब आती है जब असाइनमेंट दिखता है AI से लिखा हुआ या copypaste है। ऐसे में कॉलेज या स्कूल में application content पकड़ा जाता है और नंबर कट जाती है। इसी problems के समाधान के रूप में आज हम आपको बताएंगे की Chat GPT से असाइनमेंट कैसे बनाएं और क्यों इसे कंटेंट यूनिक तैयार किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टूल और प्लेगिरिज्म फ्री करने के लिए और ह्यूमन लाइक असाइनमेंट बनाने के तरीकों के बारे में सरल शब्दों में समझाएंगे। 

BiharHelp App

Assignment from Chat GPT

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Assignment from Chat GPT – Overview

Steps Actions
1 ChatGPT से Topic और Draft लें
2 Content को Rephrase करें
3 अपने शब्दों में Rewrite करें
4 Plagiarism Tool से चेक करें
5 Formatting और Images जोड़ें
6 Final Proofread करें

Also Read

Chat GPT से Assignment बनाने का सही तरीका

अगर आपको Chat GPT से असाइनमेंट बनाना है तो आपको कुछ आवश्यक निर्देशों का पालन करना होगा –

सबसे पहले आपको एक clear point लिखना होगा 

इसमें आप बताएंगे कि आपको किस तरह का प्रोजेक्ट चाहिए और वह कैसा होना चाहिए आपको अपने प्रोजेक्ट या असाइनमेंट के बारे में छोटी से छोटी डिटेल को अच्छे से एक्सप्लेन करना है। इस चीज को समझने के लिए आप एक अच्छा प्रॉन्प्ट लिखने का वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं। 

जवाब को पढ़े और समझे 

इसके बाद आपको किसी भी पैराग्राफ को कॉपी कर लेना है और उसके इंपॉर्टेंट की पॉइंट को बाहर निकाल लेना है। इसके बाद उन सभी की पॉइंट का इस्तेमाल करके एक लेख या असाइनमेंट लिखना है।

खुद की भाषा का इस्तेमाल करके लिखें 

जब आपको पहले से पता होगा कि कौन से पॉइंट के ऊपर लिखना है कितना लिखना है और क्या लिखना है जो आपको Chat GPT की तरफ से मिल जाएगा। तब ऐसी स्थिति में आप अपने भाषा का इस्तेमाल करके उन सभी पॉइंट को मिलेंगे तो एक बहुत ही परफेक्ट असाइनमेंट या लेख तैयार हो जाएगा। 

Plagiarism चेक करें 

इसके बाद अपने लिखे हुए असाइनमेंट में किसी भी तरह का मिस्टेक नहीं होना चाहिए इसके लिए अलग-अलग तरह का तोल आता है आप उन सभी टूल का इस्तेमाल करके उसे ग्रामेटिकल एरर से मुक्त कर सकते हैं। 

फाइनल फॉर्मेटिंग करें 

इसके बाद आप अपने असाइनमेंट में हेडिंग बुलेट प्वाइंट डायग्राम यह सब डालें। यह सब कहां डालना है कैसे डालना है यह आप अपने प्रॉन्प्ट में पहले ही बताएंगे तो आपको Chat GPT की तरफ से पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको Chat GPT के तरफ से ही बता दिया जाएगा कि कहां पर किस तरह का हेडिंग रखना है और कौन सा पॉइंट रखना है और कौन सा डायग्राम रखना है इन सभी चीजों को सही से अरेंज करके आप अपने असाइनमेंट को बहुत ही अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

Chat GPT से Plagrism Free Assingment के लिए प्रॉन्प्ट कैसे बनाएं 

Chat GPT को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छे prompt की जरूरत होती है। आप प्रॉन्प्ट का इस्तेमाल करके किस प्रकार एक बेहतर असाइनमेंट तैयार कर सकते हैं इस टेबल के रूप में बताया गया है – 

Work Sample Prompt
Idea Generation “Give me 5 topic ideas for an environment-related assignment in Hindi”
Draft Writing “Write a 300-word essay on clean energy in simple Hindi”
Rewriting “Rewrite this paragraph in a human-friendly tone in Hindi”
Bullet Points “Summarise this content in bullet points, Hindi”
Translation “Translate this English content into natural Hindi for a school project”

 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि Assignment from Chat GPT में आपकी मदद कैसे कर सकता है इसके अलावा यह भी बताया कि आप आंख मूंदकर इसे कॉपी ना करें असाइनमेंट तभी वैल्युएबल होता है जब आपकी समझ आपकी भाषा और आपकी मेहनत उसने दिखती है। इस वजह से आप तो Chat GPT का इस्तेमाल करके अपने असाइनमेंट को एक रूपरेखा देंगे और उसके बाद स्मार्ट तरीके से उसे अपने भाषा मे उसे लिखेंगे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *