बिना Coaching के SSC, Bank, और Railway की तैयारी कैसे करें जानें पूरी Self Study Guide

Without Coaching Exam – अगर आप रेलवे बैंकिंग और एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। एसएससी बैंकिंग और रेलवे की सरकारी नौकरी लाखों युवाओं का सपना होती है। लेकिन कहीं छात्र के पास कोचिंग ज्वाइन करने के पैसे नहीं होते हैं या उनके शहर में सुविधा नहीं होती है। इस वजह से आज बिना कोचिंग के भी इन परीक्षाओं को क्रैक करना पूरी तरह संभव हो चुका है। आपको सही स्ट्रेटजी और सही रणनीति के साथ रोजाना पढ़ाई करनी होगी हम आज के लेख में आपको इससे जुड़े कुछ जरूरी टिप्स और अन्य जानकारी देने जा रहे हैं।

BiharHelp App

बिना Coaching के SSC, Bank, और Railway की तैयारी कैसे करें जानें पूरी Self Study Guide

Without Coaching Exam – Overview

Tasks  Action
Syllabus समझना SSC/BANK/RRB Official Website
Book Selection Standard 1 Book per Subject
Daily Routine 6–8 घंटे (Consistent)
Mock Test Practice हफ्ते में कम से कम 2
Source Tracking YouTube, PDF, Apps

Also Read

क्या Without Coaching की तैयारी करना संभव है? 

जी हां, बिना coaching के सरकारी नौकरी की तैयारी करना संभव है। लाखों छात्र हर साल बिना कोचिंग के SSC, banking, railway जैसी परीक्षाओं को क्रैक कर रहे हैं।

आज के समय में online सारा concept उपलब्ध है आप फ्री में या फिर बहुत ही कम पैसे में course प्राप्त कर सकते हैं और उसके जरिए अपनी तैयारी को जल्दी से पूरा कर सकते हैं। आपको बता दे कोचिंग सिर्फ एक guide होती है तैयारी आपको खुद करनी होती है, इस वजह से आप घर बैठे भी कोर्स के जरिए अपने कांसेप्ट को क्लियर कर सकते हैं और खुद तैयारी करके परीक्षा निकाल सकते हैं। 

Govt Job Exam के सब्जेक्ट और सिलेक्शन पैटर्न को अच्छे से समझे

SSC (CGL, CHSL):

  • Subjects: Quant, Reasoning, English, General Awareness

  • Tiers: Tier 1 (Pre), Tier 2 (Mains)

Banking (IBPS, SBI):

  • Subjects: Quant, Reasoning, English, GK/Banking Awareness, Computer

  • Phases: Prelims + Mains + Interview (PO)

Railway (RRB NTPC, Group D):

  • Subjects: Maths, Reasoning, General Awareness

  • Stages: CBT-1, CBT-2, Typing (if applicable)

Best Free Online Resources – बिना कोचिंग की तैयारी के लिए 

अगर आप खुद से घर बैठे तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सभी जरूरी फ्री ऑनलाइन रिसोर्सेज के बारे में मालूम होना चाहिए जहां से आप अपनी तैयारी कर सकते हैं –

Youtube Channels 

बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जहां से आप एसएससी बैंकिंग और रेलवे की तैयारी कर सकते हैं –

  • SSC – Pramar SSC, Exampur, Wifistudy
  • Banking – Adda247, Oliveboard
  • Railway – Testbook, KGS Railway,  Gradeup

Free PDF Notes

मुफ्त में ऑनलाइन बहुत सारा नोटिस मिल जाएगा, जो तैयारी को आसान बनाएगा – 

  • Telegram Channel – Idogolus, Diligent SSCians, PARMAR SSC जैसे बहुत सारे चैनल है जहां से नोट्स ले सकते है।

Mock Test Platform 

मॉक टेस्ट लगाने के लिए भी बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जो बहुत ही कम पैसे में आपको बहुत ज्यादा टेस्ट की सुविधा देती है –

  • Test Book, Oliveboard, Gradeup, Adda247 जैसे किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Practise और Mock Test क्यों जरूरी है? 

Practise और Mock Test किसी भी परीक्षा को निकालने के लिए सबसे जरूरी होती है। इसके जरिए आपका concept clear होता है और time management के बारे में आप समझ पाते हैं। exam में एक निर्धारित समय में सवालों को हल करना होता है जिसकी practise आपको परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करने और परीक्षा प्रेशर को handle करने में मदद करती है। 

ज्यादा से ज्यादा mock test लगाने पर आप एग्जाम के माहौल में अपने मन को ले जा पाते हैं जो exam environment को समझने में मदद करती है। इसके अलावा अपने टेस्ट को analysis करके आप समझ सकते हैं की परीक्षा के दृष्टि से कौन सा क्षेत्र आपका वीक है। एक परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको कम से कम 50 से ज्यादा मॉक टेस्ट लगाना चाहिए और 8 साल के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर अच्छे से लगाना चाहिए। 

बिना Coaching के तैयारी में सबसे जरूरी बातें 

अगर आपके बिना coaching की तैयारी करनी है तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा –

  • आपको एक ही subject की बहुत सारी बुक नहीं लेनी है। हर सब्जेक्ट की केवल एक किताब लेनी है और उसे बार-बार पढ़ना है। 
  • रोजाना revision करना है आप चाहे रोज कितना भी पढ़े पढ़ाई खत्म करने से पहले अपने दिन भर में जो भी पढ़ा है उसे रिवाइज जरूर करें। 
  • आपका जो भी डाउट होता है उसे ग्रुप में जाकर clear करें या फिर यूट्यूब से सारा concept समझे।
  • आपको कभी भी खुद से negative बातें नहीं करनी है आपको बार-बार practise करना है और आपके प्रेक्टिस को देखकर आपका मन अपने आप posotive बात करेगा। 
  • एक टाइम फिक्स करना है और उसे पर रोजाना पढ़ने जाना है कंसिस्टेंसी आपको जीत दिलाएगा। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि तैयारी (Without Coaching Exam) कैसे की जाती है। अगर आप कोचिंग नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं सेल्फ स्टडी से भी सफलता मिलती है और लाखों छात्रों ने यह करके दिखाया है। तैयारी में रेगुलर डेडीकेशन और एक सही स्ट्रेटजी से रोजाना पढ़ने पर आपको सफलता मिल जाएगी। आज ही एक टाइम टेबल बनाएं बुक खरीदें और अपनी प्रिपरेशन को शुरू करें आपका सपना आपके हाथ में है आपको केवल मेहनत करनी है। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *