Virtual Laboratory Experience क्या है? जानिए Online Science Experiement का पूरा सच 

Virtual Laboratory Experience – अगर आप भी कभी लैब में science experiement करना चाहते थे लेकिन संसाधनों की कमी की वजह से नहीं कर पाए हैं या फिर कोरोना कल में जब स्कूल बंद था तब physical lab बंद हो चुका था तो इन सभी परेशानियों का समाधान आपको virtual laboratory experience में मिल सकता है। यहां आप लैब जैसे वातावरण में ऑनलाइन ही science experiement कर सकते हैं। आप साइंस एक्सपेरिमेंट अब घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं। 

BiharHelp App

Virtual Laboratory Experience क्या है? जानिए Online Science Experiement का पूरा सच 

हम इस लेख में आपको बताएंगे कि वर्चुअल लैब क्या होता है इसका फायदा छात्रों और शिक्षकों को कैसे होता है इसके अलावा कौन से ऐसे टॉप प्लेटफार्म है जो आपको वर्चुअल लैब की सुविधा देते हैं। ऐसे में इसका उपयोग 100% सरदार तरीके से कैसे किया जाता है इसे जानने के लिए हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहें। 

Virtual Laboratory Experience – Overview

Benefits Ways
Anytime Access घर बैठे लैब एक्सपीरियंस
Safe Environment रसायनों या बिजली से कोई खतरा नहीं
Repetition Possible कई बार अभ्यास करें
Interactive Learning Visuals + Steps से सीखना आसान
फ्री में उपलब्ध सभी को बराबरी का अवसर

Also Read

Virtual Laboratory Experience क्या है? 

Virtual laboratory Experiment का मतलब होता है ऑनलाइन सिमुलेशन आधारित प्लेटफार्म जहां बिना किसी फिजिकल उपकरण के आप लैबोरेट्री का अनुभव कर पाते हैं। Science, Engineering, Mathematics और Computer Science जैसे विषयों के लिए लैबोरेट्री की जरूरत होती है। लाइव जैसे माहौल और real time interaction के साथ आप ज्यादा सीख पाते हैं इस वजह से वर्चुअल लैबोरेट्री की सुविधा शुरू की गई है। अब आप लैपटॉप पर ही voltameter, chemical reaction या अन्य सर्किट डिजाइन कर सकते हैं और laboratory experience प्राप्त कर सकते हैं। 

Virtual Lab कैसे और क्यों चाहिए 

वर्चुअल lab का उपयोग क्या है और इसका कारण क्या है इसकी जानकारी टेबल के रूप में बताई गई है –

Users Reason
स्कूल स्टूडेंट्स महंगे उपकरणों के बिना प्रयोग सीखना
कॉलेज स्टूडेंट्स Theory को Practical से जोड़ना
Teachers Demo के लिए Safe और Easy तरीका
Remote Learners Rural areas में भी Lab Access
Competitive Aspirants Concepts को गहराई से समझना

Virtual Lab में कौन-कौन से विषय कर होते हैं 

कौन-कौन से सब्जेक्ट का कौन-कौन सा टॉपिक आप virtual lab के जरिए पढ़ सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दीगई है – 

Subjects Examples
भौतिकी (Physics) Ohm’s Law, Light Reflection
रसायन (Chemistry) Acid-Base Reaction, Titration
जीवविज्ञान (Biology) Human Anatomy, DNA Extraction
गणित (Maths) Graphs, Trigonometry Models
कंप्यूटर साइंस Logic Gates, Coding Simulation
इलेक्ट्रॉनिक्स Circuit Designing, Robotics Basics

वर्चुअल लैब कैसे काम करता है – Step By Step Guide 

वर्चुअल लैब कैसे काम करता है इसे समझने के लिए छोटा सा विवरण कुछ निर्देशों के साथ नीचे दिया गया है –

  • सबसे पहले एक Platform चुने – आज बहुत सारे वर्चुअल लैब प्लेटफार्म मौजूद है इसमें भारत सरकार के द्वारा भी एप्लीकेशन चलाया जा रहा है अब किसी भी प्लेटफार्म को चुन सकते हैं। 
  • अपना विषय और कक्षा Select करें – इसके बाद आपकी सब्जेक्ट के लिए लैब की सुविधा चाहते हैं और कौन से क्लास के लिए चाहते हैं इसका चयन करना है। 
  • प्रयोग को चुने – हर क्लास में अलग-अलग तरह का experiment होता है जैसे – प्रेसिपिटेशन एक्सपेरिमेंट, या न्यूटन सेकंड लॉ एक्सपेरिमेंट, आप इसमें से कोई भी एक्सपेरिमेंट चुने।
  • Virtual Lab में Experiment करें – इसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में एक्सपेरिमेंट का पूरा सुविधा आ जाएगा वहां से आप डायग्राम इंस्ट्रक्शन टूल्स जैसे बटन का इस्तेमाल करके एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। 
  • रिकॉर्ड करें और रिपोर्ट बनाएं – इस तरह एक्सपेरिमेंट करते हुए आप अपने डेटा को रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसका एक रिपोर्ट बना सकते हैं जो PDF Format में जनरेट हो जाएगा। 

भारत के टॉप वर्चुअल लैब कौन से हैं? 

कुछ बेहतरीन Virtual Lab Platform और उसके एप्लीकेशन की सूची उसके खासियत के साथ नीचे दी गई है –

Platform Speciality
VLab.co.in भारत सरकार द्वारा संचालित, 11+ विषय
Amrita Vishwa Vidyapeetham Virtual Labs Rich Animation + Interactivity
PhET Interactive Simulations (University of Colorado) Science & Math के लिए Visual Models
PraxiLabs 3D Simulation Based Science Labs
LabXchange (Harvard) Biology-Focused Guided Labs

Virtual और Physical Lab में क्या फर्क है? 

Virtual और Physical lab अलग-अलग तरह का होता है इसमें कुछ खास फर्क होते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

Physical Lab Virtual Lab
महंगे संसाधन और उपकरण फ्री या लो-कॉस्ट ऑनलाइन एक्सेस
एक्सपेरिमेंट में जोखिम पूरी तरह Safe और Error-Proof
एक बार में सीमित छात्र एक साथ हजारों छात्र
सीमित समय 24×7 Anytime Learning

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया है कि Virtual Laboratory Experience में फिजिकल lab की सीमाओं को कैसे तोड़ दिया है और अब आपके पास लैब न होने का भी बहाना नहीं है। सिर्फ internet और जिज्ञासा के जरिए आप online lab experiement कर सकते हैं। अगर आपको दी गई जानकारी लाभदायक लगती है और लैब के बारे में आपको अधिक जानने को मिलता है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *