Study of AI : आज के समय में अगर आपके पास AI का नॉलेज नहीं है तो काफी पीछे चल रहे हैं आप जमाना से काफी पीछे चल रहे हैं। AI शॉर्ट टाइम कोर्स काफी डिमांड में चल रही है। जिसे कोई भी कर सकता है चाहे वह एक जॉब कर रहा हो या फिर कोई हम मेकर हो। क्योंकि ऐसी साड़ी कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध है
जिसे आप घर बैठे आसानी से अपने टाइम के अनुसार अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं जिससे आप एक अच्छा जॉब पा सकते हैं। अगर आप भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सर्टिफिकेट कोर्स करने चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम Study of AI कोर्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।
अगर आप एक स्टूडेंट हो या फिर जॉब कर रहे हैं या फिर आप एक होम मेकर महिलाएं हैं। आप और आप एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो आपके पास AI की नॉलेज अभी के समय में होना बेहद ही जरूरी है जिससे आप घर बैठे AI के सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं इसके बारे में हमें इस आर्टिकल मे पूरी विस्तार से बताएं। बताए गए कोर्स को आप करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं जिसके तहत आप को एक अच्छा जॉब पाने में हेल्प मिलेगी। विस्तार में जाने के लिए आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ें।
Study of AI – Overview
Article Name | Study of AI |
Article Type | Education |
Topic | AI |
Year | 2024 |
नौकरी के साथ-साथ करें ये सर्टिफिकेट कोर्स, करियर में मिलेंगे कई विकल्प –
आज के आर्टिकल आप सभी के लिए बेहत ही खास होने वाला है। आज का समय डिजिटल सभी कुछ हो चुका है। और AI इतना डेवलप कर चुका है कि कोई भी काम चुटकी में करके आपको दे सकता है। ऐसे में अगर आपको AI की हेल्प लेनी चाहिए जिसके लिए आपको इसकी नॉलेज होना बेहद ही जरूरी है जो आप घर बैठे सीख सकते हैं। क्योंकि बिल्कुल फ्री है कुछ कोर्स के लिए चार्ज भी किया जाता हैं। जिसे करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी प्राप्त की जाती है जिसके तहत आप किसी भी कंपनी में जॉब का सकते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी अपने जवाब या फिर पढ़ाई या फिर काम के साथ-साथ सर्टिफिकेट कोर्स करना तो आप सभी के लिए आज का आर्टिकल बेहद ही खास होने वाला जिसमें हमने ऐसे कोर्स के बारे में बताएं हैं जिससे आप घर बैठे कर सकते हैं। वह भी बिल्कुल फ्री में और साथ में आपको सर्टिफिकेट भी दी जाती है, कुछ कंपनी सर्टिफिकेट के लिए चार्ज भी करते हैं।
वह भी बड़े-बड़े कंपनी के द्वारा जिसका मानता सभी जगह होता है। अगर आपके पास Ai की अच्छी नॉलेज हो जाती है तो आप किसी भी काम को जल्द कर सकते हैं अभी के समय में एक प्रोमोट इंजीनियर को लाखों में सैलरी दी जाती है जो बस AI को चलता है। तो आज के आर्टिकल में Study of AI हम के बारे में विस्तार से जाने वाले हैं।
Read More….
आपको जॉब पाने में मदद करेगी यह कोर्स –
गूगल समेत कई साड़ी ऐसी कंपनियां है जो की आई कोर्स जारी किया है यह कोर्स ऑनलाइन के माध्यम से करवाया जाता है जो की बिल्कुल फ्री है यह कोर्स करके आप करियर में काफी आगे बढ़ सकते हैं। यह कोर्स इंग्लिश में दिया गया है जिसके लिए कुछ उपयोगिता नहीं है अगर आप अंग्रेजी और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप या कोर्स करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं जो आपको जॉब हासिल करने में काफी मदद करेगी।
GOOGLE –
1. Large Language Models
इस कोर्स में आपको चैट गुप्त जैसे प्लेटफार्म कैसे बनानी है यह सारी कोर्स में सिखाई गई है यह कोर्स सीख कर आप चैट गुप्त जैसे प्लेटफार्म बना सकते हैं जिसमें आप कंटेंट और इमेज क्रिएट कर सकते हैं. इसमें आप किसी भी टॉपिक पर कंटेंट को तैयार कर सकते हैं उसे दूसरे लैंग्वेज में कन्वर्ट कर सकते हैं अपने असाइनमेंट प्रोजेक्ट को मिनट में तैयार कर सकते हैं इस कोर्स में अच्छी तरह से वह सारी जानकारी दी गई है यह कोर्स की अवधि 8 घंटे की है.
2. Image Generator
यह कोर्स आप इमेज जेनरेटर के लिए कर सकते हैं आप किसी भी तरह की इमेज भारत को सीखने के बाद जनरेट कर सकते हैं उसका रिज्यूलेशन फोटो का बदलाव सारी चीज आप इस कोर्स में सिखाने वाले हैं चेहरा डिजाइन करना लैंडस्केप इमेज को तैयार करना वह साड़ी प्रॉन्प्ट बताया गया है जिससे आप एक अच्छा इमेज कार्टून जनरेट कर सकते हैं जिसकी अवधि भी 8 घंटे की है।
कहा से कोर्स करें-
गूगल के इन कोर्स करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट cloudskillsboost.google पर जाना होगा। इसके बाद आपको एक्सप्लो रे पर क्लिक करनी होगी फिर आपको इनरोल कोर्स का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करके आप अपने ईमेल आईडी से साइन करने के बाद कोर्स कर सकते हैं।
Amazon –
फ्री कोर्स के साथ स्कॉलरशिप भी दी जाती है –
आप सभी को हेमा सेन द्वारा जेनरेटिव ए लर्निंग कोर्स कराई जाती है यह पूरी तरह से फ्री कोर्स है कंपनी के ओर से आपको इमरजेंसी वेब सर्विस जेनरेटिंग आई स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जाता है यह कोर्स करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट explore.skillbuilder.aws पर जाना होगा। वहां आपको AWS Skill Builder दिखेगा उसके ठीक नीचे आपको लेफ्ट साइड में फिल्टर के साथ सच का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको सर्च करनी है या कोर्स किया फिर 3 घंटा की है।
Microsoft –
सिर्फ आपको 36 मिनट की कोर्स करनी होगी-
Microsoft ने Linkedin के साथ अपना जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए ट्रेनिंग कोर्स शुरू कर चुका है यह कोर्स एकदम फ्री है इसे यूजर को ए से जुड़ी सारे कांसेप्ट समझाया गया है कोर्स पूरा करने के बाद आपको उसे सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जिसका इस्तेमाल आप जॉब पाने के लिए कर सकते हैं ए के अलावा दूसरे कोर्स का भी सर्टिफिकेट यहां मौजूद है अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप इनके के ऑफिसियल वेबसाइट learn.microsoft.com पर जाकर कर सकते हैं। इसकी कोर्स की अवधि 36 मिनट की है।
Google Ai Tools –
- Bard
- Gemini
- Google Maps
- Duet Ai For Workspace
- Magic editor
- Google TensorFlow
Microsoft Ai Features Tools
- Copilot
- MS Office
- Microsoft Azure
- Windows 12
सारांश :
आज के आर्टिकल में हमने Study of AI के बारे में विस्तार से बताएं मैं और साथ में वह सारे कोर्स के बारे में बताए हैं जिसे आप करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आप अपने रिज्यूम में लगाकर जॉब आसानी से पा सकते हैं। साथ ही साथ कुछ तो ओल्स भी बताएं हैं जिसमें ए के फ्यूचर दी गई है तो उसे उसे कर सकते हैं।
आशा है कि आज का आर्टिकल आप लोगों को बेहद ही पसंद आया होगा नहीं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझसे पूछ सकते हैं।
FAQ –
AI का Full form क्या होता हैं ?
AI का full form Artificial intelligence होता है।
AI से क्या कर सकते है ?
अभी के समय में आप AI से कुछ भी करवा सकते हैं जैसे में इमेज जेनरेट करवाना, वीडियो जेनरेट करवाना ऑडियो ,कंटेंट लिखना यह सारी काम के साथ-साथ आप प्रोजेक्ट पर भी इससे काम करवा सकते हैं इसके साथ और बहुत सारा काम है जिसे आप AI के मदद से कर सकते हैं।