RRB ALP Recruitment Status Notice Out: Check Application Status, Categories, Next Steps and Full Zone-Wise Vacancy Details

RRB ALP Recruitment Status Notice Out: अगर आपने भी RRB ALP Recruitment 2025 के तहत सहायक लोको पायलट (ALP) के पदों के लिए आवेदन किया है और अब आपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक इम्पोर्टेन्ट अपडेट आ गई है। आपको बता दें कि Railway Recruitment Board (RRB) ने आज यानी 4 दिसंबर 2025 को CEN No. 01/2025 (ALP) के लिए एप्लीकेशन स्टेटस का नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके आवेदनों की जाँच (Scrutiny) हो गई है। और अब सभी उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RRB ALP Recruitment 2025 के लिए कुल 9,970 पदों पर यह भर्ती हो रही है, जिसके लिए आवेदन 12 अप्रैल 2025 से 19 मई 2025 तक हुए थे। और अब आप कल यानि 05 दिसंबर 2025 से अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर कुछ गलती निकलती है, तो ठीक भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन स्टेटस में तीन कैटेगरी होगी, जैसे Provisionally Accepted, Conditionally Accepted (with conditions) and Rejected (with rejection reason)। आप www.rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

अगर आपकी एप्लीकेशन में कोई कोई गलती है जैसे टाइप या प्रिंट मिस्टेक (Conditionally Accepted) के लिए तो RRB द्वारा करेक्ट कर सकते हैं, पर रिजेक्टेड कैंडिडेट्स किसी भी चीज़ को ठीक नहीं कर सकते। उनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। फिर भी आप हेल्पलाइन से कांटेक्ट कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको RRB ALP Recruitment Status Notice Out की पूरी जानकारी देंगे और लेख के अंत में स्टेटस चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा।

RRB ALP Recruitment Status Notice Out: Overview

Particulars Details
Exam Authority Railway Recruitment Boards (RRB)
Recruitment Name RRB ALP Recruitment 2025 (CEN No. 01/2025)
Post Name Assistant Loco Pilot (ALP)
Total Vacancies 9,970
Status Notice Release Date 04 December 2025
Status Check Start Date 05 December 2025
Application Scrutiny Status Completed (Provisionally Accepted/Conditionally Accepted/Rejected)
Official Website www.rrbapply.gov.in

RRB ALP Recruitment Status Notice Out – Details

अगर आपने भी RRB ALP Recruitment 2025 के लिए फॉर्म भरा है, और अब अपनी एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि RRB ने RRB ALP Recruitment 2025 के लिए CEN No. 01/2025 के तहत 9,970 ALP पदों पर भर्ती के लिए 12 अप्रैल 2025 से आवेदन भरना शुरू किए थे। अब RRB ने इन सभी एप्लीकेशन फॉर्म की जाँच पूरी कर दी है। जिसके बाद RRB ने एक नोटिस और SMS/Email के जरिए उम्मीदवारों को अपना स्टेटस चेक करने के लिए सुचना दी है। सभी उम्मीदवार अब RRB की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना स्टेटस देख सकते हैं।

नोटिस के अनुसार आप कल यानि 05 दिसंबर 2025 से आपने स्टेटस देख सकते हैं। स्टेटस तीन तरह से होगा, Provisionally Accepted, Conditionally Accepted, और Rejected, जिन उम्मीदवारों का फॉर्म रिजेक्ट हुआ है वे किसी भी तरह से फॉर्म ठीक नहीं कर सकते है। अगर न ही उनकी ईमेल या हेल्पलाइन में मदद होगी। और अन्य के लिए जिनका Conditionally Accepted है वे आपने फॉर्म ठीक कर सकते हैं। इसकी जानकरी आगे लेक में दी है।

Officail Notification image of RRB ALP Recruitment Status Notice Out

Also Read…

Important Dates of RRB ALP Recruitment 2025

Events Dates
Indicative Notice Release Date 29 March 2025
Online Application Start Date 12 April 2025
Last Date of Online Application (Extended) 19 May 2025
Last Date for Fee Payment (Extended) 21 May 2025
Modification Window (Extended) 22 May 2025 to 31 May 2025
Application Status Check Start 05 December 2025
CBT-1 Date To be announced
Admit Card Release Before Exam
Result Declaration After Exam

Three Types of RRB Application Status – Details

  • Provisionally Accepted: अगर आपके स्टेटस में Provisionally Accepted दिख रहा है, तो आपका फॉर्म सही है, और आप अगले चरण यानि परीक्षा के लिए एलिजिबल हैं। पर बाद में आपके ओरिजनल डॉक्यूमेंट की पूरी वेरिफिकेशन होगी।
  • Conditionally Accepted: अगर आपके स्टेटस में Conditionally Accepted लिखा है तो आपका फॉर्म स्वीकार किया है पर इसमें कुछ कंडीशंस लगी है वो आपको पूरी करनी होगी जैसे डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा, यह फिर कुछ डॉक्यूमेंट साफ़ नहीं है तो उससे चेक करवाना होगा।
  • Rejected: रिजेक्टेड वाले उम्मीदवारों का फॉर्म पूरी तरह से रिजेक्ट है, उनके फॉर्म में कोई भी सुधर नहीं होगा। रिजेक्ट स्टेटस वाले का रीजन भी साथ दिया होगा।
  • जैसे :
    • योग्यता मेल नहीं खाती है
    • फोटो/सिग्नेचर गलत है
    • फॉर्म में गलत जानकारी आदि।

Railway Zone Wise Vacancy Details of RRB ALP 2025?

Name of the RRB No of Vacancies
AHMEDABAD 497
AJMER NWR – 697

WCR – 141

ALLAHABAD NR – 80

NCR – 508

BHOPAL WR – 46

WCR – 618

BHUBANESWAR 928
BILASPUR 568
CHANDIGARH 433
CHENNAI 362
GORAKHPUR 100
GUWAHATI 30
JAMMU-SRINAGAR 08
KOLKATA SER – 262

ER – 458

MALDA ER – 410

SER – 24

MUMBAI SCR – 22

CR – 376

WR – 342

MUZAFFARPUR 89
PATNA 33
RANCHI ECR – 578

SER – 635

SECUNDERABAD SCR – 967

ECoR – 533

SILIGURI 95
THIRUVANANTHAPURAM 148
Total 9,970 Vacancies

RRB ALP Selection process

सभी उम्मीदवार जो कि, इस भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें हम, कुछ बिंदुओं की मदद से चयन प्रक्रिया / सेलेक्शन प्रोसेस के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • First Stage CBT (CBT-1)
  • Second Stage CBT (CBT-2)
  • Computer Based Aptitude Test (CBAT)
  • Document Verification (DV) and
  • Medical Examination (ME) Etc.

RRB ALP Recruitment 2025 — Official Helpdesk Contact Details

Contact Type Details
Helpdesk Phone Numbers 9592-001-188, 0172-565-3333
Helpdesk Email ID rrb.help@csc.gov.in
Support Timings 10:00 AM to 05:00 PM (Monday to Friday)
Official Website www.rrbapply.gov.in
Notice Date 04 December 2025

How to Check RRB ALP Application Status 2025?

RRB ALP Recruitment 2025 का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें। 5 दिसंबर 2025 से शुरू होगा।

  • सबसे पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा।

RRB Apply website for RRB ALP Recruitment Status Notice Out

  • होम पेज पर आपको सबसे ऊपर ‘Login’ की ऑप्शन पर क्लिक करना है। Aadhaar या Email/Mobile Number और पासवर्ड से लॉगिन करें।

Login option for RRB ALP Recruitment Status Notice Out

  • फिर Aadhaar या Email/Mobile Number और पासवर्ड डालें। I’m not a robot पर टीक करें और Login करें।

login form for RRB ALP Recruitment Status Notice Out

  • डैशबोर्ड पर ‘Application Status’ सेक्शन में CEN No. 01/2025 चुनें।
  • आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा, Accepted/Conditionally Accepted/Rejected (रीजन के साथ)।
  • स्क्रीनशॉट लें या प्रिंटआउट रखें। SMS/ईमेल भी आएगी इस स्टेटस की।

नोट: अगर कोई Error हो तो हेल्पलाइन पर कॉल करें। और रिजेक्टेड उम्मीदवार पर कोई अपील की सुनवाई नहीं होगी।

Important Links

RRB ALP Application Status Notice Download Now
Direct Link to Check Status Click Here
Official Website Open Official Website
Telegram Channel Visit Channel
Homepage BiharHelp

RRB ALP Recruitment Application Status 2025 – FAQs

RRB ALP Recruitment 2025 का स्टेटस कब चेक करें?

5 दिसंबर 2025 से www.rrbapply.gov.in पर।

स्टेटस में क्या दिखेगा?

प्रोविजनली एक्सेप्टेड, कंडीशनली एक्सेप्टेड या रिजेक्टेड (रीजन सहित)।

प्रोविजनली एक्सेप्टेड, कंडीशनली एक्सेप्टेड या रिजेक्टेड (रीजन सहित)।

हां, रजिस्टर्ड मोबाइल/ईमेल पर।

रिजेक्टेड होने पर क्या करें?

कोई अपील नहीं, हेल्पलाइन पर एरर चेक करवाएं।

हेल्पलाइन नंबर क्या है?

9592-001-188 & 0172-565-3333 (10 AM-5 PM, Mon-Fri)। ईमेल: rrb.help@csc.gov.in

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *