Postal Assistant Salary 2024 | पोस्टल असिस्टन्ट कितना कमाता है|after 7th CPC with Grade Pay – Increments

Postal Assistant Salary – 7वा वेतन आयोग के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है की Postal Assistant Salary मे 20% से 25% का ईजाफ हुआ है। आप इस पद पर ssc chsl की परीक्षा से आ सकते है, यह एक प्रचलित और प्रतिष्ठित पद है। इस पद पर आपको तनख्वा के साथ साथ कुछ अन्य सुविधाये भी मिलती है, जिनका लाभ लेने और इस पद पर मिलने वाली तनख्वा को समझने के लिए आपको बताए गए निरदेसों का पालन करना होगा। 

BiharHelp App

इस पद पर आपको सरकार की तरफ से अलग अलग प्रकार की सुविधा भी मिलती है जिसके बारे मे नीचे जानकारी दी गई है। केवाल तनख्वा 25,000 प्रति माह है पर सरकार इस पद के लोगों को HRA, DA जैसी सुविधा देती जो इस पद की तनख्वा को 35,000 से 37,000 प्रति माह तक पहुच देता है। आज हम इस पद की तनख्वा के बारे मे विस्तार से बटन्ने जा रहे है। 

Postal Assistant Salary

Postal Assistant Salary: Overview

 

Name of Article Postal Assistant Salary in India
Name of Post Postal Assistant
Type of Article  Salary 
Avg Salary  Rs. 3,00,000 (Annually)
Educational Qualification
  • 12th Pass
  • Clear SSC CHSL exam 
Job Location India
Apply Process Online

Must Read

Postal Assistant Job Profile

Postal Assistant एक भारतीय डाक सेवा का पौधा है जिसमें व्यक्ति भारत की डाक सेवा के साथ जोड़कर कार्य करता है। एक प्रतिष्ठित पद है जिस पर बैठने वाले व्यक्ति को काफी अच्छा कार्य करना होगा। 

एक पूरे इलाके के डाक सेवा का मुख्य अधिकारी पोस्टल असिस्टेंट ऑफिसर होता है। यह एक प्रतिष्ठित पद है जिसमें आमतौर पर 25000 से 35 हजार तक महीने की तनख्वाह मिलती है। वक्त के साथ इस पद की तनख्वा तेजी से बढ़ती है और सरकार इस तनख्वाह के साथ-साथ मेडिकल फैसिलिटी और एजुकेशन फैसिलिटी उस व्यक्ति के परिवार को मुहैया करवाती है। 



Postal Assistant Salary in India 2024

Name of Post Average Salary 
Postal Assistant Basic Salary  Rs. 25,500
DA @ 2% increase every 6 month Rs. 7905
HRA @ 8% to 11%  Rs. 2040
TA or TPA Rs. 1800
DA on TA Rs. 558
Gross Total  Rs. 37, 803
NPS Cut  Rs. 3341 
Cash in Hand  Rs. 34,462

Postal Assistant (PA) Salary Calculator

आपको बता दें कि क्या एक केंद्रीय सरकारी पद है जिसमें बेसिक सैलरी ₹2400 प्रति माह होती है। अब अगर कर्मचारी का ट्रांसफर किसी बड़े शहर में होता है तो उसे उसके मूल वेतन का 12% एचआरए के रूप में दिया जाएगा वही किसी छोटे शहर में होता है तो उसके मूल वेतन का 8% एचआरए के रूप में दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी अपने कार्य के लिए कहां-कहां जाता है और कितना घूमता है इसके अनुसार उसके पूरे ट्रैवल खर्च में 10% से 30% तक जोड़ कर दिया जाएगा।

इसके बाद कर्मचारियों का नया नया नौकरी पकड़ता है तो उसे 2% मूल वेतन का महंगाई भत्ता के रूप में दिया जाता है यह महंगाई भत्ता साल में दो बार दिया जाता है पहली बार जनवरी के महीने में उसके बाद जुलाई के महीने में। आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि महंगाई भत्ता का पैसा हर छह महीने पर बढ़ता है और 6 महीने पर 2% से महंगाई भत्ता को पढ़ाया जाता है इस तरह महंगाई भत्ता बढ़ते हुए 50% तक पहुंच जाता है और तब उस रकम को मूल वेतन के साथ जोड़कर इस के पूरे मूल वेतन को बढ़ा दिया जाता है।

इस तरह कर्मचारी जितना पुराना होता जाता है महंगाई भत्ता के जरिए उसका मूल वेतन उतना तेजी से बढ़ता जाता है और इस तरह पुराने समय से काम करने वाले कर्मचारी की तनख्वाह अधिक होती है और नए कर्मचारी की तनख्वाह कम होती है। 



Postal Assistant Salary Other Benefits and Allowance

इस पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को अच्छी तरह के साथ और कौन-कौन सी सुविधा दी जाती है उसे भी नीचे सूचित किया गया है – 

  • इस पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को अच्छी तनख्वाह के साथ-साथ घर दिया जाता है।
  • मोहल्ले में एक कर दिया जाता है जहां अलग-अलग प्रकार की सुविधा मौजूद होती है।
  • सरकार की तरफ से बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ सुविधा दी जाती है और मेडिकल फैसिलिटी भी मुहैया करवाई जाती है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में क्या समझाने का प्रयास किया है की Postal Assistant Salary क्या है और आप इसका कैसे लाभ उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप इस पद से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *