Online Job Scams : आज के समय में इस ऑनलाइन दुनिया में घर बैठे आप किसी भी कंपनी में ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है Online Job के नाम पर इस Scams भी होता है. आप भी ऑनलाइन सोशल मीडिया से किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसे मे आपको बिल्कुल ही सावधान रहना होगा।
तो आज के आर्टिकल में Online Job Scame से कैसे बचे ये सारी जानकारी आप को बता रहे है, जिससे आप पता लगा सकते है कि आप के साथ जॉब के नाम पर Scame तो नहीं हो रहा है जिससे आप होने वाली Problem से बच सकते है जिस के लिए आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पढे ।
Online Job Scams 2024 – Overview
Article Name | Online Job Scams |
Article Type | Education |
Year | 2024 |
Topic | Online Job Scams |
अगर आप ऑनलाइन नौकरी की तलाश में हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो आपको लाखों रुपये का नुकसान हो सकता हैं-
आप सभी को बता दे कि अक्सर लोग ऑनलाइन सोशल मीडिया मे ऑनलाइन नौकरी के चक्कर में Scams में फंस जाते हैं जिसमें आपको नौकरी दिलाने का वादा करते हैं हाल में ही ऐसा बहुत सारा Scams हुआ है जिसमें नौकरी के लालच में लोग बुरी तरह फस गए हैं।
आजकल लोग जॉब के लिए ऑनलाइन कई कंपनी में अप्लाई करते हैं ऐसे में Scams बहुत अधिक होने की संभावना होती है। जॉब देने के वादा करके Scammers लोगों से लाखों रुपया ठग लेते हैं। और लोग बुरी तरह इसके फंदे में फंस जाते हैं सोशल मीडिया की मदद से किसी भी कंपनी में अप्लाई करने से पहले नीचे बताए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें। जिससे आप होने वाले स्कैम से बच सकते हैं।
Read Also…
- Career in Fashion Designing After 12th: 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने का जाने रास्ता, यहाँ जानें टॉप ट्रेंड्स और सीक्रेट्स
- Neet Exam Kya Hai? (NEET Full Form) जानिए परीक्षा पैटर्न, फुल फॉर्म, सिलेबस की पूरी जानकारी
- RRB NTPC Kya Hai (2024) : RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी
- SHO vs CO: सरकारी विभाग में SHO और CO में किसके पास होती है ज्यादा पावर, किसे मिलती है ज्यादा सैलरी
- Medical Coding Course Kaise Kare (2024) – मेडिकल कोडिंग कोर्स कैसे करे? जाने योग्यता, शुल्क और सिलेबस के बारे में सारी जानकारी
Scammer सोशल मीडिया पर करते है ऐस पोस्ट –
इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक पेज पर ऐसे कई फ्रॉड अकाउंट है जो जॉब वैकेंसी के बारे में पोस्ट करते रहते हैं ऐसे अकाउंट जब नौकरी की वैकेंसी के लिए पोस्ट करते हैं, उसे फॉर्म में लिंक भी अटैच करते हैं, जिसमें वह आप का डिटेल मांगता है और फिर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए भी कहता है।
ऐसे में जरूरी है कि आप बिल्कुल सतर्क रहें जब आप ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉर्म भर तो पहले जाकर वेबसाइट पर चेक जरूर करें कि कोई कंपनी की वैकेंसी निकली है या नहीं इसके अलावा जवाब फॉर्म भर तो बैंक डिटेल और पैसा का भुगतान न करें।
विदेश में नौकरी का लालच –
बता दे की आए दिन लोग देश में नौकरी के अलावा लोग विदेश में नौकरी पाने के चक्कर में फस जाते हैं। जहां आपसे पैसे लेकर विदेश में नौकरी करने के लिए भेज दिया जाता है। आपको ऐसी कंपनी में भेज दिया जाता है जहां अब बुरी तरह से फंस जाते हैं यहां तक की आपको बंधक तक भी बना लिया जाता है। ऐसी नौकरी पाने के लिए आप किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में ना आए और सबसे पहले आप अच्छे से जॉब के बारे में चेक करें उसके बाद ही कोई कदम उठाए।
Scams से कैसे बचे –
को यह जानना बेहद ही जरूरी है किसी भी सोशल मीडिया पर जब कोई फेक जॉब के लिए पोस्ट करता है तो Scams सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे क्लिक वेट हैडलाइन देते हैं जिसे लोग लुभा जाते हैं और उसे अप्लाई भी कर देते हैं। ऐसे में Scammers लोगों के पैसे लेकर गायब हो जाते हैं।
तो सबसे पहले आप जो कंपनी के नाम से वैकेंसी निकली है उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करें उसे आप कॉल पर भी बात कर सकते हैं या फिर आप उन्हें ईमेल करके भी यह जानकारी दे सकते हैं। जिससे आपको सही सही जानकारी मिल पाएगी और आप Scams से बच पाएंगे।
Conclusion
आज के आर्टिकल में हम Online Job Scams से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी आपके साथ शेयर किया हूं जिसे आप ध्यान में रखकर Online Job के लिए अप्लाई करेंगे और होने वाले Scams से आप बच पाएंगे।
आशा करता हूं कि आज का आर्टिकल आप लोग को बेहद ही पसंद आया होगा तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे सभी Scams होने से बच पाए और आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।