Mobile First Learning Platform – पढ़ाई के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?

Mobile First Learning Platform – आज के समय में पढ़ाई मोबाइल एप्लीकेशन से होने लगी है। आज का स्टूडेंट मोबाइल पर नोट्स बनाता है डाउट सॉल्व करता है और exam की तैयारी भी करता है। इस डिजिटल दौर में learning platform भी मोबाइल फर्स्ट बन चुका है। इसका मतलब है कि सबसे पहले मोबाइल से पढ़ाई होती है इसमें आपको अलग-अलग design feature experience मिलता है जो आपकी पढ़ाई के experience को और बेहतर बनाता है। इस वजह से आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल फर्स्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट क्या है और किस प्रकार आप मोबाइल से अपनी रोजाना पढ़ाई को और मजबूत कर सकते हैं।  

BiharHelp App

Mobile First Learning Platform – पढ़ाई के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?

Mobile First Learning Platform – Overview

Platform Name Best For Language Free or Paid
Khan Academy Concept Clarity (Maths, Science) Hindi + English 100% Free
Unacademy Exam Prep (UPSC, SSC, NEET, CUET) Hindi, English, More Free + Paid (Plus)
BYJU’S K–12 & Competitive Prep English, Hindi Free Trial + Paid
Duolingo Language Learning 30+ Languages Free + Premium
Vedantu Live Classes + Test Series Hindi + English Free + Paid
PhysicsWallah Board & NEET/JEE Coaching Hindi Mostly Free + Paid
Skillshare Creative & Professional Skills English Free Trial + Paid

Also Read

Mobile से पढ़ने के लिए Best Mobile First Learning Platform

अगर आप मोबाइल से पढ़ाई करना चाहते हैं तो कौन सा Mobile App या फिर कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है इसकी सूची नीचे दी गई है।

Khan Academy पूरी तरह से फ्री 

अगर आप अंग्रेजी में मैथ साइंस और अन्य सब्जेक्ट को पढ़ना चाहते हैं तो खान एकेडमी सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वर्तमान समय में इसमें हिंदी और अन्य भाषाओं की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसमें आपको एनीमेटेड तरीके से सारे कांसेप्ट को क्लियर किए जायेंगे। लर्नर के लिए प्रैक्टिस और प्रोग्रेस ट्रैक की सुविधा भी दी जा रही है। 

Careerwill – Competetive Exam के लिए मजबूत प्लेटफार्म

अगर आप एसएससी बैंकिंग और इस तरह के अन्य परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो आपके लिए careerwill सबसे अच्छा एप्लीकेशन हो सकता है। यहां पर अलग-अलग शिक्षक के द्वारा अलग-अलग तरह के कोर्स चलाए जाते हैं। एससी और बैंकिंग के सबसे प्रचलित कोर्स इसी प्लेटफार्म पर मौजूद है जिससे हर साल सबसे ज्यादा विद्यार्थियों का सिलेक्शन होता है। 

Physics Wallah– बजट में बेस्ट साइंस लर्निंग 

बीते कुछ सालों से science पढ़ने के लिए फिजिक्स वाला सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है। यहां से आप NEET और JEE जैसे कंपटीशन की तैयारी करवाई जाती है। आपके यहां पर बहुत महंगे कोर्स भी बहुत ही कम पैसे में मिल जाते हैं। आप इस एप्लीकेशन के जरिए कहीं भी कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं और आपको इसमें डेली प्रैक्टिस की सुविधा भी मिलती है। 

Khan Global Academy – सस्ता में पढ़ाई 

आप खान सर को जरुर जानते होंगे उनके द्वारा चलाए जा रहा है एक एप्लीकेशन जिसका नाम है खान ग्लोबल अकैडमी। इस एप्लीकेशन पर आपको लगभग सभी प्रकार के competition की तैयारी बहुत ही कम पैसे में करवाई जा रही है। आप बहुत ज्यादा ही कम पैसे में किसी भी कंपटीशन की तैयारी इस प्लेटफार्म से कर सकते हैं। इसके अलावा सभी क्लास के NCERT किताब और नोट्स बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है। 

Duolingo – लैंग्वेज लर्निंग के लिए No 1 एप्लीकेशन

अगर आप खेल-खेल में अलग-अलग भाषा सीखना चाहते हैं तो Duolingo आपके लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन हो सकता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप दुनिया भर की कोई भी भाषा खेल-खेल में सीख सकते हैं। रोजाना 5 मिनट का चैलेंज पूरा करना है और धीरे-धीरे आप एक नया भाषा सिखाने लगेंगे इसके जरिए आप पूरी दुनिया में घूमने लायक लगभग सभी प्रकार की भाषाओं को सीख सकते हैं। 

मोबाइल फर्स्ट क्यों जरूरी है? | Benefits of Mobile First

इन सभी course को करने के लिए मोबाइल की जरूरत क्यों है और उसमें आपको क्या-क्या सुविधा मिलती है और एक विद्यार्थी के लिए मोबाइल की जरूरत को टेबल के रूप में बताया गया है –

Features Student Benefits
Lightweight App Low-End मोबाइल में भी Smooth चलता है
Offline Video Support Data कम खर्च होता है
Microlearning Modules 10–15 मिनट में Short Lessons होते हैं
Notification Reminders Study Habit बनती है
Swipe-Friendly UI Navigation आसान और तेज़ होता है

साहि Mobile Learning Platform कैसे चुने 

अगर आप सही मोबाइल लर्निंग प्लेटफॉर्म चुनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ खास बिंदुओं का ध्यान रखना होगा –

  • सबसे पहले अपने subjects और exam के अनुसार filter सेट करें। इस दौरान आपको अपने परीक्षा का चयन कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है कि आप किस भाषा में course करना चाहते हैं और उसी भाषा में कोर्स को ढूंढें।
  • इसके बाद जी एप्लीकेशन या कोर्स का इस्तेमाल करने वाले हैं उसके रिव्यू और डाउनलोड चेक करें कि कितने लोगों ने उसे डाउनलोड किया है और कैसा रिव्यू दिया है। 
  • इसके अलावा एप्लीकेशन का trail और free module का इस्तेमाल करें। 
  • इसके बाद लाइव या रिकॉर्ड क्लास अपनी सुविधा के अनुसार चुने। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि (Mobile First Learning Platform) मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप किस प्रकार Classroom को अपनी pocket में लेकर घूम सकते हैं। मोबाइल फर्स्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म के जरिए स्टूडेंट बहुत ही कम पैसे में आसानी से कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं और अपने focus को और बढ़ा सकते हैं। पर अब आपको पढ़ने के लिए किसी एक्सक्यूज की जरूरत नहीं है, केवल सही एप्लीकेशन की जरूरत है। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *