Gramin DaK Sevak Salary | डाक सेवक की तनख्वा कितनी होती है?

Gramin Dak Sevak एक प्रचलित सरकारी नौकरी है जिसके लिए लाखों लोग रोजाना आवेदन करते है। हाल ही में सरकार ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का ऐलान किया था। अगर आपने इस पद के लिए आवेदन किया है तो आपको Gramin DaK Sevak Salary के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

BiharHelp App

DaK Sevak (GDS) के पद पर विराजमान व्यक्ति पोस्ट ऑफिस के साथ जुड़कर कार्य करता है और अलग-अलग पद पर अलग अलग कार्य होता है। इस वजह से Gramin DaK Sevak या Indian Post Office के साथ जुड़े व्यक्ति की तनख्वाह कितनी होती है इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है। GDS Salary, Gramin DaK Sevak Salary, GDS Post Benefits जैसी महत्त्वपूर्ण बातो को आज के लेख में बताया गया है। 

Gramin DaK Sevak Salary

Gramin DaK Sevak Job Profile 

आपको बता दें भारत में प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई के महीने में Gramin Dak Sevak (GDS) के लिएभर्ती निकाली जाती है इसमें सभी दसवीं पास उम्मीदवार Online Apply कर सकते हैं। दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे आसानी से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। आज के हमारे इस लेख में हम आपको ग्रामीण डाक सेवक, बीपीएम और एबीपीएम के पोस्ट से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं कि इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए और आवेदन करने की अंतिम तिथि और सैलरी क्या है।

Must Read



GDS BPM Post 

  • Gramin Dak Sevak या BPM बहुत ही अच्छी डाकघर शाखा की पोस्ट है। ग्रामीण डाक सेवा के तहत जो भी व्यक्ति पद पर नियुक्त होते हैं वे डाकघर की टीम लीडर होते हैं और दिन प्रतिदिन के मामलों का प्रबंधन करते हैं। प्रबंधन अर्थार्थ डाक संदेश और डाक वितरण करने से है।
  • BPM Post पर नियुक्त व्यक्ति को सुचारू रूप से काउंटर का संचालन भी करना होता है। 
  • इसके अलावा इन्हें डाक सुविधाओं का समग्र प्रबंधन भी सुनिश्चित करना होता है।
  • बीपीएम अभिलेखों का रखरखाव करते हैं और इसके अलावा जिस मोबाइल लैपटॉप या उपकरण का प्रयोग डाकघर की सेवा के लिए हो रहा है उसका रखरखाव और जिम्मेदारी इनकी होती है।
  • डाक और आईपीपीबी का विपणन और डाकघर सहित सुचारु रुप से समय पर काम काज करवाने की जिम्मेदारी उन पर होती है।

GDS ABPM Post 

  • ABPM Post पर नियुक्त व्यक्ति को Ticket Stationary वाहनों की बिक्री, इस तरह की काग्ज़दातों का विशेष ध्यान रखना होता है।
  • Door-to-door service अर्थात किसी भी व्यक्ति के दरवाजे पर मेल की डिलीवरी इन तहत करवाई जाती है।
  • आईपीपीबी के तहत आप इस काउंटर पर जमा और भुगतान राशि के बारे में भी पता कर सकते हैं।
  • केवल इतना ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन की शाखा पोस्ट मास्टर से संपर्क करना भी संभव है।
  • आपको बता दें किसी भी विपणन, मेलों का आयोजन और व्यवसाय खरीद सहायक के समय कोई भी पोस्ट मास्टर आवश्यकता पड़ने पर बीपीएम की ड्यूटी भी कर सकता है।

Gramin DaK Sevak Job Profile 

  • ग्रामीण डाक सेवक का विशेष कार्य Assistant Post Master और Sub  Post Master से संबंधित हैंडलिंग कार्य की जिम्मेदारी रखना है।
  • हैंडलिंग कार्य जैसे किसी पार्सल को बंद करना या कोई नए बैगों का परिवहन, पार्सल को दरवाजे तक डिलीवरी करना और अन्य कार्य शामिल है।
  • टिकट स्टेशनरी और वाहन की बिक्री के कागजात बनाने के लिए ग्रामीण डाक सेवक की जिम्मेदार है।
  • जरूरत पड़ने पर यह बीपीएम एबीपीएम की ड्यूटी भी कर सकते हैं।
  • किसी भी व्यवसायिक खरीद बिक्री में एबीपीएम की बहुत आवश्यक भूमिका होती है।

Indian Post GDS Salary 

ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) का Basic Salary समय से संबंधित निरंतरता भत्ता (TRC) और महंगाई भत्ता (DA) पर अधिक निर्भर करता है। अगर कोई व्यक्ति Indian Post Office मे अलग अलहग पद पर नुक्त होता है तो Gramin Dak Sevak (GDS), BPM, के पद पर  नुक्त होता है और उसकी तब Annual Package Rs. 2,00,000 to Rs.4,00,000 तक होता है। ग्रामीण डाक सेवकों को सैलरी भारतीय डाक विभाग की तरफ से दी जाती है। इसके अलावा TRCA और DA भी ग्रामीण भारतीय डाक विभाग ही देता है। समय-समय पर इन पोस्ट का तबादला और तरक्की भी भारतीय डाक विभाग की तरफ से ही निर्धारित की जाती है।

Gramin DaK Sevak Salary (Post Wise)

Post न्यूनतम TRCA (4 घंटो के लिए) अधिकतम TRCA ( 5 घंटो के लिए)
ब्रांच पोस्ट मास्टर  ₹ 12,000 ₹ 14,500
एबीपीएम ₹ 10,000 ₹ 12,000
डाक सेवक ₹ 10,000 ₹ 12,000

Some Financial Benefits of GDS Post

  • जब भी कोई GDS ₹50000 तक का नगद अपने साथ ले जा रहे हो तो उन्हें ₹50+ बस या रिक्शा के भाड़े के लिए नगद मिलेगा।
  • सभी ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को ₹5000 सरकार की तरफ से बच्चों की शिक्षा का भुगतान प्रदान किया जाता है।
  • जब भी कोई जीडीएस खतरनाक जगह पर काम कर रहे हो तो उन्हें रुपयों का जोखिम भत्ता भी मिलता है जो कि ₹500 है।
  • जो भी लोग ग्रामीण इलाकों में डाक सेवक के तहत सहायक बीपीएम के रूप में चुने गए हैं उन्हें भत्ते के रूप में ₹700 तक दिए जाएंगे।
  • विभागीय डाकघर के चयनित दावेदारों को उनके कार्यालय के अनुसार “X/Y/Z” वर्ग कार्यालय के लिए समग्र भत्ता भी मिलेगा।
  • हाल ही में नियमों के परिवर्तन के बाद जब महंगाई भत्ता 50% पहुंचेगा तो समग्र भत्ता भी 25% तक बढ़ जाएगा।
  • सातवें वेतन आयोग के बाद Gramin Dak Sevak Post Masster को उसके Salary में 3% वृद्धि मिलेगी।
  • जो भी ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्ट मास्टर होंगे वे अपने वेतन के साथ साथ GDS BPM रुपये का समग्र भुगतान भी प्राप्त करेंगे।



GDS New Salary Structure and Some Other Benefits 

  • ग्रामीण डाक सेवकों को विशेष रूप से एक और मुनाफा दिया गया है की उन्हे वार्षिक रूप से 30 दिन का अवकाश प्रदान किया जाएगा।
  • प्रत्येक वर्ष के 5 दिन आकस्मिक अवकाश की सिफारिश जीडीएस के लोग कर सकते हैं।
  • वे अधिकतम 180 दिनों का नकदीकरण कर सकते हैं।
  • सातवें वेतन आयोग के बाद डाकघर ग्रामीण सेवक का वेतन बढ़ा दिया गया है।

Conclusion 

आज के हमारे इसलिए हमने आपको Gramin Dak Sevak Salary के विषय में सभी जानकारियां सरल शब्दों में देने का प्रयास किया। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारियां लाभकारी लगी हो तो कृपया इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करें। यदि आपको इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि लगी हो तो कमेंट सेक्शन में बताना ना भूले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *