DSSSB Recruitment 2025: Notification Out for 2119 Posts, Apply Online @dsssbonline.nic.in

DSSSB Recruitment 2025:- दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा विभिन्न विभागों में ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, नई दिल्ली नगर परिषद, दिल्ली जेल, आयुष निदेशालय और ड्रग्स कंट्रोल विभाग में कुल 2119 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के तहत PGT शिक्षक, मलेरिया इंस्पेक्टर, डोमेस्टिक साइंस टीचर, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, असिस्टेंट, वार्डर और साइंटिफिक असिस्टेंट जैसे कई महत्त्वपूर्ण पद शामिल हैं।

BiharHelp App

DSSSB Recruitment 2025: Notification Out for 2119 Posts, Apply Online @dsssbonline.nic.in

इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिसके लिए इच्छुक युवा उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 दोपहर 12:00 बजे से 7 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर उम्मीदवारों को भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो केवल जनरल, ओबीसी व EWS पुरुष वर्ग पर लागू  होगा और SC, ST, PwBD, महिला और पूर्व सैनिकों  उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूर्णतः छूट प्रदान की जाएगी। 

यदि आप भी इस DSSSB भर्ती 2025 के लिए निर्धारित सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं, तो आप अवश्य ही इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करें। परंतु यदि आपको आवेदन की सही जानकारी नहीं है, तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और इसमें बताई गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें।

DSSSB Recruitment Notification 2025 – Overview

Name of Article DSSSB Recruitment 2025
Article Type Latest Job Notification
Organization Name Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post Name Various
Total Post 2119
Application Mode Online
Who Can Apply Eligible Candidates From PAN India
Online Registration Begins 08 July 2025
Last Date for Online Registration 07 August 2025
Official Notification DSSSB Vacancy Notification 2025
Official Website https://dsssb.delhi.gov.in/

DSSSB Vacancy 2025

Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने 04 जुलाई 2025 को विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कुल 2119 पदों के लिए भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी किया है। यह भर्ती दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों जैसे दिल्ली नगर निगम, शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, दिल्ली जेल, दिल्ली जल बोर्ड और ड्रग्स कंट्रोल विभाग में की जा रही है। इस भर्ती के तहत कुल 18 प्रकार के पदों को शामिल किया गया है, जिनमें ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के पदों पर भर्ती की जानी है।

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा पदों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसमें शिक्षक पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और B.Ed. जरूरी होगा, वहीं वार्डर पदों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा भर्ती के तहत तकनीकी पदों के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

अगर आप भी इस भर्ती के लिए निर्धारित की गई इन सभी आवश्यक पात्रताओं को पूरा करते हैं तो आप इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

DSSSB PGT Notification 2025 Post Details

Post Code Post Name Department Group Total Vacancies
01/25 Malaria Inspector MCD B 37
02/25 Ayurvedic Pharmacist NDMC C 8
03/25 PGT Engineering Graphics (Male) Directorate of Education B 4
04/25 PGT Engineering Graphics (Female) Directorate of Education B 3
05/25 PGT English (Male) Directorate of Education B 64
06/25 PGT English (Female) Directorate of Education B 29
07/25 PGT Sanskrit (Male) Directorate of Education B 6
08/25 PGT Sanskrit (Female) Directorate of Education B 19
09/25 PGT Horticulture (Male) Directorate of Education B 1
10/25 PGT Agriculture (Male) Directorate of Education B 5
11/25 Domestic Science Teacher Directorate of Education B 26
12/25 Assistant (Operation Theatre, ICU, etc.) Health & Family Welfare Dept. C 120
13/25 Technician (Operation Theatre, ICU, etc.) Health & Family Welfare Dept. C 70
14/25 Pharmacist (Ayurveda) Directorate of Ayush C 19
15/25 Warder (Male Only) Delhi Prisons C 1676
16/25 Laboratory Technician Delhi Jal Board C 30
17/25 Senior Scientific Assistant (Chemistry) Drugs Control Department B 1
18/25 Senior Scientific Assistant (Microbiology) Drugs Control Department B 1
Total 2119

Important Dates for DSSSB Technician/Assistant Vacancy 2025

Event Date
Official Notification 04 July 2025
Opening Date of Online Form 08 July 2025
Closing Date of Online Form 07 August 2025

Application Fee for DSSSB Malaria Inspector Recruitment 2025

Category Application Fee
General / OBC / EWS (Male) ₹100
SC / ST / PwBD / Women / ESM Exempted

DSSSB Recruitment Eligibility Criteria 2025

DSSSB Bharti 2025 के तहत हमारे जो भी इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –

Post Code Post Name Educational Qualification Age Limit
01/25 Malaria Inspector Matric with Science + Sanitary Inspector/Malaria Inspector Course + 3 years’ field experience 18 – 27 years
02/25 Ayurvedic Pharmacist Matric or equivalent + Trained Ayurvedic Compounder + 2 years’ employment in Ayurvedic Pharmacy 18 – 32 years
03/25 PGT Engineering Graphics (Male) Degree in Engineering (Civil/Mech.) or Architecture with 50% marks Not exceeding 30 yrs
04/25 PGT Engineering Graphics (Female) Degree in Engineering (Civil/Mech.) or Architecture with 50% marks Not exceeding 30 yrs
05/25 PGT English (Male) Master’s in English + B.Ed/B.A.Ed./B.Sc.Ed./Integrated B.Ed.-M.Ed. Not exceeding 30 yrs
06/25 PGT English (Female) Master’s in English + B.Ed/B.A.Ed./B.Sc.Ed./Integrated B.Ed.-M.Ed. Not exceeding 30 yrs
07/25 PGT Sanskrit (Male) Master’s in Sanskrit + B.Ed/B.A.Ed./B.Sc.Ed./Integrated B.Ed.-M.Ed. Not exceeding 30 yrs
08/25 PGT Sanskrit (Female) Master’s in Sanskrit + B.Ed/B.A.Ed./B.Sc.Ed./Integrated B.Ed.-M.Ed. Not exceeding 30 yrs
09/25 PGT Horticulture (Male) Master’s in Horticulture + B.Ed/B.A.Ed./Integrated B.Ed.-M.Ed. Not exceeding 30 yrs
10/25 PGT Agriculture (Male) Master’s in Agriculture + B.Ed/B.A.Ed./Integrated B.Ed.-M.Ed. Not exceeding 30 yrs
11/25 Domestic Science Teacher Bachelor in Domestic/Home Science + B.Ed with relevant subject Not exceeding 30 yrs
12/25 Assistant (Operation Theatre etc.) 10+2 with Science + Operation Room Assistant Course 18 – 27 years
13/25 Technician (Operation Theatre etc.) 10+2 with Science + Operation Room Assistant Course + 5 years’ relevant experience 18 – 27 years
14/25 Pharmacist (Ayurveda) Matric or equivalent + 2 years Upvaid/Bheshja Kalpak Course from Govt-recognized institute 18 – 27 years
15/25 Warder (Male Only) 10+2 (Senior Secondary) + Physical Standards and Endurance Test 18 – 27 years
16/25 Laboratory Technician Degree in Science with Chemistry + 2 years’ lab experience 18 – 27 years
17/25 Senior Scientific Assistant (Chemistry) PG in Chemistry/Pharmacy/Biochem + 1 year experience OR BSc+3 years’ experience Not exceeding 30 yrs
18/25 Senior Scientific Assistant (Microbiology) PG in Microbiology/Pharmacy/Botany etc. + 1 year OR BSc in related field + 3 years’ experience Not exceeding 30 yrs

DSSSB Recruitment Selection Process 2025

DSSSB द्वारा इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा “वन टियर” प्रणाली के अंतर्गत आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणितीय क्षमता, अंग्रेज़ी और हिंदी भाषा ज्ञान जैसे विभिन्न खंडों में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) का उत्तर देना होगा। भर्ती के तहत तकनीकी और शिक्षण पदों के लिए यह परीक्षा दो खंडों में होगी जिसमें खंड A सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति आदि से संबंधित होगा और खंड B संबंधित विषय की जानकारी से संबंधित होगा। 

सभी तकनीकी/शैक्षणिक पदों के लिए सेक्शन-B में निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा,  जबकि सेक्शन-A में न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं है। इस परीक्षा के तहत निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा भर्ती के तहत कुछ पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) भी आयोजित की जाएगी।

सभी चरणों को पूरा होने के बाद विभिन्न चरणों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का नॉर्मलाइजेशन करके फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।  परंतु यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान पाये जाते हैं, तो उन्हें उनकी आयु, नाम के अक्षर क्रम के आधार पर वरीयता दी जाएगी।

DSSSB Recruitment Exam Pattern 2025

Exam Type Applicable Post Codes Duration Sections Questions Marks Description
One Tier General 15/25 (Warder) 2 Hours General (Only Section A) 200 200 5 subjects: GA, Reasoning, Math, Hindi, English (40 marks each)
One Tier Technical 01/25, 02/25, 12/25, 13/25, 14/25, 16/25, 17/25, 18/25 2 Hours Section A (General), Section B (Subject) 200 200 Section A: 100 MCQs (20 each); Section B: Subject-related MCQs (100 marks)
One Tier Technical/Teaching 03/25 to 10/25 3 Hours Section A (General), Section B (Subject + Teaching) 300 300 Section A: 100 marks, Section B: PG Subject + Teaching Methodology (200 marks)
One Tier Technical/Teaching 11/25 (DST) 2 Hours Section A (General), Section B (Subject + B.Ed.) 200 200 Section A: 100 marks, Section B: Subject + Teaching (100 marks)

Documents Required for DSSSB Recruitment Online Form 2025

हमारे जो भी पाठक उम्मीदवार DSSSB Vacancy 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो निम्नलिखित हैं –

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • 10th & 12th Marksheet
  • Graduation Degree
  • Age Proof
  • Adress Proof
  • Caste Certificates
  • Disability Certificate
  • Experience Certificate (if applicable)
  • No Objection Certificate (Govt. employee)
  • Valid ID Proof

How to Apply Online For DSSSB Recruitment 2025

हमारे देश के जो भी इच्छुक युवा उम्मीदवार DSSSB Various Post Bharti 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन करने के लिए अभी 08 जुलाई 2025 तक का इंतजार करना होगा जिसके बाद वह अपना आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है –

  • भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिये गए डाइरैक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Click for New Registration के ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करना है

How to Apply Online For DSSSB Recruitment 2025

  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें आपको मांगी गई प्रत्येक जानकारी को सही से एंटर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर लेना है जिसके बाद आपका यहाँ पर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपको पोर्टल की लॉगिन डिटेल्स मिल जाएंगी।

How to Apply Online For DSSSB Recruitment 2025

  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त हुई लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपको भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म देखने को मिल जाएगा।
  • आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर्ना है और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और अंत में अपने इस एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करके फ़ाइनल प्रिंटआउट कॉपी को प्राप्त कर लेना है।
  • इस तरह आपका भर्ती के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Important Links

Online Application Form Click Here to Apply Now (Direct Link) On 08 July 2025
Official Notification DSSSB Vacancy Notification 2025
Official Website https://dsssb.delhi.gov.in/

DSSSB Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

DSSSB भर्ती 2025 के तहत कुल कितने पदों पर नियुक्ति की जाएगी ?

DSSSB भर्ती 2025 के तहत कुल 2119 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

DSSSB भर्ती 2025 के तहत किन विभागों में भर्ती की जाएगी ?

DSSSB भर्ती 2025 के तहत शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर परिषद, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली जेल, आयुष निदेशालय और ड्रग्स कंट्रोल विभाग आदि में भर्ती की जाएगी।

DSSSB भर्ती के तहत कौन -कौन से पद शामिल हैं ?

DSSSB भर्ती के तहत GT शिक्षक, मलेरिया इंस्पेक्टर, डोमेस्टिक साइंस टीचर, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, असिस्टेंट, वार्डर और साइंटिफिक असिस्टेंट जैसे कई महत्त्वपूर्ण पद शामिल हैं।

DSSSB भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

DSSSB भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया 08 जुलाई 2025 से शुरू होगी जो 07 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी।

DSSSB भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

DSSSB भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹100/- आवेदन शुल्क है। जबकि महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank

I am a content writer with more than 2 years of experience in writing about government jobs, admit cards, exam results, and other career updates. I write simple, correct, and on-time information to help students and job seekers stay informed. I have passed 12th class and I am now doing my graduation. Writing is not just my job—I really enjoy it, especially when it helps others. My aim is to share useful information in a way that everyone can easily understand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *