Bonsai Plant Business Ideas – यह खास पौधा आपको बना सकता है करोड़पति

Bonsai Plant Business Ideas – आमतौर पर कम लागत के साथ अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए Bonsai Plant बिज़नेस आईडिया एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको बता दे मोहन से यह कैसा पौधा है जिसे आजकल के लोगों में बहुत अच्छा गुड लक माना जाता है।

BiharHelp App

अगर आप कम लागत में अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह भी अपने घर से तो आप इस बिजनेस विकल्प को चुन सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि केंद्र सरकार इस बिजनेस के लिए आपको आर्थिक सहायता भी देती है। आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ा रहे सभी नव जवानों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जा रही है जिससे आप अपने स्वरोजगार की स्थापना कर सके। 

Bonsai Plant Business Ideas

Bonsai Plant Business Ideas – Overview

Name of Post Bonsai Plant Business Ideas
Business Idea Bonsai Plant Business
Eligibility Anyone can start this business in less money
Benefits You get high ammount of profit
Years 2024

Must Read

Bonsai Plant Business Ideas – कितनी तक की है लागत 

कम लागत में Bonsai Plant बिज़नेस एक अच्छा विकल्प है। आमतौर पर इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको 20000 से ₹25000 का खर्च आएगा। इस बिजनेस को आप अपने अनुसार छोटे या बड़े लेवल पर शुरू कर सकते हैं। Bonsai Plant के बिजनेस के लिए आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास अच्छी खासी जगह हो ताकि पौधों के बीच में दूरी रहे और बाकी सभी मैनेजमेंट अच्छे से हो जाए। 




कितनी होती है इस प्लांट की कीमत

आमतौर पर Bonsai Plant को काफी लकी पौधा माना जाता है। लोग इसे अपने घरों पर रखना और भी ज्यादा शुभ समझते हैं। कई प्लांट के शौकीन लोग बोनसाई के बदले मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार है। अगर हम नॉर्मल रेट की बात करें तो एक पौधा ₹200 से 2500 तक बिकता है। यानी कि यह बिजनेस आपके लिए एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस हो सकता है।

दो प्रकार से कर सकते हैं बिजनेस

सबसे पहले तो आपको बता दे बोनसाई के पौधे के बिजनेस को आप दो प्रकार से कर सकते हैं। अगर आप छोटे पौधे को बड़ा करके एक पेड़ बनाकर उसे भेजेंगे तो इसके लिए आपको 2 से 5 साल तक का समय लग जाएगा। अगर आप चाहे तो नर्सरी से सीधे बोनसाई का पौधा खरीदे और उसे 30 से 50% के मुनाफे रखकर बेच इससे आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।

शुरुआत में क्या होगी लागत

अगर आप बोनसाई के पौधे को छोटे से रख कर अपने पास बड़ा करने के बाद इसे बेचेंगे तो यह भी एक अच्छा सौदा है मगर इसमें आपको थोड़ी सी लागत आएगी। आपको कुछ आवश्यक सामग्रियों का इंतजाम करना होगा जैसे की रेतीली मिट्टी, गमले या फिर कांच के पॉट, साफ कंकर या फिर कांच की गोलियां, शेड बनाने के लिए जाल, पानी का छिड़काव करने के लिए स्प्रे बॉटल, साफ पानी और 100 से 150 वर्ग फुट की खाली जगह। 

अगर आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू करेंगे तो कम समय में भी आपको अच्छा फायदा हो सकता है। कुल मिलाकर आपको इसमें ₹5000 से लेकर ₹20000 तक की लागत आ सकती है, आप अपनी इच्छा अनुसार इसमें निवेश कर सकते हैं। 




सरकार की तरफ से दी जाएगी आर्थिक सहायता

सबसे पहले तो आपको बता दे किसी भी खुद के छोटे से रोजगार को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से बहुत अच्छी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। यानी कि कम ब्याज दर पर सरकार आपको अच्छा खासा लोन दे रही है। जैसा कि हमने आपको बताया बोनसाई के पौधे को तैयार करने में 2 साल से 5 साल तक का समय लगता है।

अगर आप एक पौधे को तैयार करते हैं तो ऐसा अपमान लेते हैं की औसत इसमें 3 साल का समय लगेगा। एक पौधे की लागत 240 रुपए के करीब है, इस अनुसार सरकार आपके प्रति प्लांट ₹120 की सहायता देने को तैयार है। नॉर्थ ईस्ट इलाके को छोड़कर इसकी खेती के लिए सरकार 50% की सहायता कर रही है बाकी का 50% खर्च किसान को स्वयं उठाना होगा।

कितने तक का हो सकता है लाभ

लागत और खाद पानी के बाद बात करते हैं फायदे की। अगर आप इस छोटे व्यवसाय को घर के आसपास के खेत से शुरू करते हैं तो मान लीजिए आप एक हेक्टर जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जरूर और प्रजाति के अनुसार एक हेक्टर में 1500 से 2500 पौधे आप आसानी से लगा सकते हैं। जैसा कि मैं आपको बता एक पौधे की कीमत ₹250 से लेकर ₹2500 तक की होती है।  

अगर आप एक हेक्टर में आप 1500 प्लांट लगाएगी तो आपको बहुत अच्छा फायदा होगा। एक बार के प्लांट को तैयार होने में 3 से 4 साल का समय लगेगा। पौधे लगाते समय आपके खास ख्याल रखना है कि दोनों पौधों के बीच में खाली जगह होनी चाहिए ताकि आप उस खाली जगह पर दूसरी फसल भी उगा लेंगे। तीन से चार साल बाद बोनसाई की सारी फसल तैयार हो जाने के बाद पौधे को बेचकर आप 3 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *