What is Drop Shipping Business in Hindi – टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के कारण आज मार्केट में पैसा कमाने के कुछ अलग-अलग तरीके आ चुके हैं। ऐसे ही एक लेटेस्ट बिजनेस आइडिया का नाम ड्रॉपशिपिंग बिजनेस है। आपने आजकल घर बैठे पैसा कमाने के तरीकों में ड्रॉपशिपिंग का नाम जरुर सुना होगा। इसमें आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना होता है। लेकिन इसके लिए प्रोडक्ट खरीदने या स्टोर करने की कोई जरूरत नहीं होती है। यह पूरा बिजनेस प्रोडक्ट सप्लायर और कस्टमर को कनेक्ट करने का है। इस प्रक्रिया में आपको एक वेबसाइट बनाना होता है और अपनी पसंद के किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रचार के जरिए बेचना होता है। सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंस के कारण इस बिजनेस को कम पैसे में एस्टेब्लिश किया जा सकता है।
अगर आप कम पैसे में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ड्रॉप शिपिंग बेहतरीन विकल्प हो सकता है। लेकिन किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह समझना चाहिए कि हर क्षेत्र अपना समय मानता है। इस व्यापार को सफल बनाना भी एक कला है जिसे पूरी तरह मास्टर करने में निर्धारित समय लगेगा।
What is Drop Shipping Business in Hindi
Name of Post | What is Drop Shipping Business in Hindi |
Business Concept | Drop Shipping |
Eligibility | Anyone can start this business in low investment |
Benefits | You able to earn high profit |
Years | 2024 |
Must Read
- Free Business Ideas 2024- बिजनेस शुरू करने के लिए कोई पैसे नहीं है, तो …
- Small Business Ideas In Village 2024: अपने गाँव में से शुरू करें ये …
What is Drop Shipping Business in Hindi
किसी प्रोडक्ट की डिलीवरी एक जगह से दूसरे जगह तक करने की प्रक्रिया शिपिंग कहलाती है। जब आप किसी प्रोडक्ट को सेल करते हैं, पर उसके डिलीवरी की जिम्मेदारी छोड़ देते हैं तो इसे ड्रॉप शिपिंग बिजनेस कहा जाता है। सरल शब्दों में यह बिना किसी इन्वेंटरी का ई-कमर्स बिजनेस है।
पूरी दुनिया इंटरनेट के माध्यम से जुड़ गई है। इसका प्रभाव इतना तीव्र है की आज लोग लगभग हर तरह की चीजे ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। इस वजह से ई-कमर्स बिजनेस बहुत बड़ा हो गया है। इस बिजनेस में कोई और अपनी मोनोपोली खड़ी ना कर सके इस वजह से कुछ लोगों ने ड्रॉपशिपिंग का कॉन्सेप्ट इंट्रोड्यूस किया है।
ड्रॉप शिपिंग के बिजनेस को समझे | Drop Shipping Business Model
किसी ई-कॉमर्स बिज़नेस में आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचना होता है और जब कोई कस्टमर उसे खरीदना है तो प्रोडक्ट उसे डिलीवर करना होता है। लेकिन ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आपको किसी भी प्रकार का इन्फेंट्री मैनेज नहीं करना पड़ता है। अर्थात जिस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन भेज रहे हैं उसे खरीदने या गोदाम में रखने की जरूरत नहीं होती है।
आपको केवल एक वेबसाइट बनाना होता है और वहां आप जिस तरह का प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसकी फोटो और जानकारी अपलोड करनी होती है। जब कोई कस्टमर आपकी वेबसाइट पर जाकर किसी प्रोडक्ट का आर्डर करता है। तब आपको यह जानकारी ड्रॉपशिप सप्लायर को देनी होती है। सप्लायर उस प्रोडक्ट को पैक करके निर्धारित पते पर डिलीवर कर देता है और आपको पेमेंट की हिस्सेदारी मिल जाती है।
बहुत सारे ड्रॉपशिप सप्लायर आज के समय में मौजूद है आप किसी के साथ भी अपनी वेबसाइट के साथ tie-up कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप अपने वेबसाइट पर जिस प्रोडक्ट को सेल करते हैं वह आपका प्रोडक्ट नहीं होता है। यह किसी दूसरे कंपनी का प्रोडक्ट होता है जो आपको उस प्रोडक्ट का होलसेल प्राइस बताती है और आप उस पर अपना प्रॉफिट मार्जिन रखकर नए दाम के साथ उसे बेचते हैं।
ड्रॉपशिपिंग से जुड़ी कुछ खास बातें | Some Important Terms of Drop Shipping Business
Drop Shipp Website – इस बिजनेस के लिए आपको अपना एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना होता है। जहां आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है।
Advertisement – इस बिजनेस में एडवर्टाइजमेंट एक अहम भूमिका निभाता है। लोग आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्ट को तभी खरीदेंगे जब उसका प्रचार प्रसार देखेंगे। इसलिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको कुछ प्रचार प्रसार करना होता है।
Drop Shipping Supplier – इस बिजनेस में आप जिस प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर लिस्ट करते हैं वह किसी और कंपनी का प्रोडक्ट होता है। आपको केवल उसे प्रोडक्ट के फोटो और डिटेल को अपलोड करना होता है। इसके बाद ड्रॉपशिप सप्लायर उस प्रोडक्ट को पैक करके आपके बताए हुए एड्रेस पर डिलीवर करता है। बहुत सारे ड्रॉपशिप सप्लायर आज के समय में मौजूद है जिनके साथ आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
कुछ ड्रॉपशिप सप्लायर के नाम –
- AliExpress
- Ali Baba
- Sale Hoo
- World Wide Brands
- Doba
- Spocket
Drop Shipping Price – जब आप किसी ड्रॉपशिफ्ट सप्लायर के वेबसाइट पर जाकर खुद को ड्रॉपशिप बिजनेस के रूप में रजिस्टर करते हैं। तब आपको वहां जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं सबकी कीमत होलसेल मार्केट के अनुसार लिखी होती है। आप उन सभी प्रोडक्ट की कीमत में अपनी सुविधा के अनुसार बढ़ाकर अपने वेबसाइट के जरिए बेच सकते हैं जिससे आप मुनाफा कमाएंगे।
क्या भारत में ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कर सकते हैं?
जी हां आप भारत में ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कर सकते है। भारत ई-कॉमर्स व्यापार के लिए एक उभरता हुआ मार्केट है। लेकिन वर्तमान समय में बहुत बड़ा मार्केट फ्लिपकार्ट और अमेजन के द्वारा कर किया गया है। बहुत छोटे स्थान पर आज भी लोग अलग-अलग वेबसाइट से आर्डर करने में डरते हैं। इसलिए ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस अभी केवल टियर 1 टियर 2 सिटी में चल सकता है।
हालांकि वर्तमान समय में भी भारत में ड्रॉपशिपिंग से लोग हर महीने के 2 लाख से ढाई लाख रुपए कमा रहे हैं। वर्तमान समय में यह बिजनेस भारत में धीरे-धीरे उभर रहा है। अगर आप अभी इस बिजनेस को शुरू करते हैं और धीरे-धीरे छोटे इलाकों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं तो बहुत कम समय में आपका बिजनेस तेजी से बड़ा बन सकता है।
भारत में ड्रॉपिंग कैसे शुरू करें | Drop Shipping Business in India
अगर आप भारत में ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास काम से कम ₹50000 से ₹100000 तक की लागत होनी चाहिए। इस बिजनेस में आपके प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है लेकिन एक खूबसूरत वेबसाइट बनाना और अच्छी खासी मार्केटिंग करना जरूरी होती है। लोग जिस वेबसाइट के बारे में अलग-अलग सोशल मीडिया पर सुनते हैं उसी से किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं।
सबसे पहले प्रोडक्ट
आपको अच्छे से अपने ऑडियंस और मार्केट की रिसर्च करनी होगी। आप भारत के किस क्षेत्र में किस तरह का सामान बेचना चाहते हैं और वहां के लोगों की आर्थिक स्थिति कैसी है इस पर गहन रिसर्च करें। इसके बाद आपको समझ में आएगा कि उस क्षेत्र के अनुसार कौन सा प्रोडक्ट सबसे बेहतर है। आपको उस प्रोडक्ट को अपने ड्रॉपशिप सप्लायर के वेबसाइट पर ढूंढना है और उसकी एक कीमत निर्धारित करनी है।
ड्रॉपशिप सप्लायर को चुने
आज के समय में अलग-अलग ड्रॉपशिप सप्लायर मौजूद है। हमने कुछ प्रचलित और विश्वसनीय और बेहतरीन ऑफर देने वाले ड्रॉपशिप सप्लायर की सूची ऊपर प्रस्तुत की है। उनमें से किसी सप्लायर का चयन करें और वहां खुद की वेबसाइट को ड्रॉपशिप बिजनेस के रूप में रजिस्टर करें। इसके बाद जब कोई आपकी वेबसाइट पर किसी प्रोडक्ट का आर्डर करेगा तो वह जानकारी ड्रॉपशिप सप्लायर तक चली जाएगी और वह निर्धारित पते पर प्रोडक्ट की डिलीवरी कर पाएगा।
प्रोडक्ट की सही कीमत निर्धारित करें
आप जिस प्रोडक्ट को अपने ड्रॉपशिप वेबसाइट के जरिए बेचना चाहते हैं, उसकी कीमत ड्रॉपशिफ्ट सप्लायर के वेबसाइट पर कितनी है। इसका पता लगाने के बाद आपको चेक करना है कि एक प्रोडक्ट बेचने के लिए कितना पैसा मार्केटिंग पर खर्च करना पड़ रहा है इसके अलावा अपने समय की कुछ कीमत लगाकर प्रोडक्ट की कीमत को सही तरीके से बढ़ाएं। आपका प्रोडक्ट इतना सस्ता नहीं होना चाहिए कि लोग उसे ना खरीदे या फिर आपको सही मुनाफा ना मिले। दूसरी तरफ आपका प्रोडक्ट इतना महंगा भी नहीं होना चाहिए कि कोई उसे ना खरीदे।
एक खूबसूरत वेबसाइट बनाएं
आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स की एक वेबसाइट बनानी होगी। इसे आप शोपिफाई या फिर वर्डप्रेस के प्लेटफार्म के जरिए बना सकते हैं। आज के समय में इस तरह की वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है। आप यूट्यूब वीडियो के माध्यम से मात्र 2 से ₹3000 खर्च करके एक खूबसूरत ई-कॉमर्स वेबसाइट कुछ घंटे के अंदर बना सकते हैं।
एडवर्टाइजमेंट तैयार करें
लोग आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आकर आपके प्रोडक्ट को तब खरीदेंगे जब उन्हें आपकी वेबसाइट पर भरोसा होगा। इसके लिए आपको खूबसूरत मार्केटिंग करनी होगी। आपके प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट खूबसूरत होना चाहिए, आप तो बहुत ही कम पैसे में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं।
इसके बाद आप अपना Drop Shipping Business आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले पूरी तरह रिसर्च करें और ध्यान रखें कि बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा आने में कुछ समय लगेगा।
निष्कर्ष
आज इस बिजनेस में हम आपको What is Drop Shipping Business in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया है। अगर साझा की गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है और आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें और इस व्यापार से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कमेंट करके जरूर पूछे।