Bank DBT Status Kaise Check Kare? अगर सरकार की सब्सिडी या स्कॉलरशिप का पैसा नहीं आ रहा तो तुरंत ऐसे करें चेक

Bank Dbt Status Kaise Check Kare: दोस्तों, अगर आपको या आपके किसी परिवार के सदस्य को किसी सरकारी योजना के तहत पैसा मिलता था, लेकिन अचानक से पैसा रुक गया है, या फिर गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप का पैसा, या कोई भी सरकार द्वारा दिया जाने वाला पैसा आपके बैंक अकाउंट में नहीं आ रहा है, तो इसका मुख्य कारण हो सकता है कि आपके बैंक में DBT Active नहीं है।

BiharHelp App

अब सवाल यह आता है कि बैंक DBT Status कैसे Check करें? आखिर हमें कैसे पता चलेगा कि हमारा DBT Enable है या नहीं? और यदि DBT Enable नहीं है, तो इसे ON कैसे करें?

Bank DBT Status Kaise Check Kare

इन सभी समस्याओं का समाधान आपको इस लेख में मिलने वाला है। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़िए, ताकि DBT की वजह से आपका पैसा कभी न फंसे।

Bank DBT Status Kaise Check Kare – Overview

लेख का नाम  Bank Dbt Status Kaise Check Kare
प्रकिया ऑनलाइन
पात्रता आधार में मोबाइल नंबर लिंक रहें।
किसी बैंक के लिए सभी बैंक के उपयोगकर्ता
कैसे चेक करें प्रकिया लेख में बताई गई हैं

DBT क्या हैं?

DBT का अर्थ होता है Direct Benefit Transfer। यह सरकार का एक माध्यम है, जिसके द्वारा सरकार सिर्फ एक Click में लाभार्थियों को उनके बैंक अकाउंट में पैसा भेज पाती है। DBT सही तरीके से काम करे, इसके लिए सरकार के विभाग और NPCI के द्वारा Aadhaar Seeding लाया गया।

यदि आपके बैंक अकाउंट में Aadhaar Seeding Active रहता है, तो सरकार द्वारा भेजा गया DBT का पैसा Direct आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

दोस्तों, DBT तो एक माध्यम है, जिसके द्वारा सरकार आपके अकाउंट में पैसा भेजती है, लेकिन इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में Aadhaar Seeding होना जरूरी है। तभी DBT के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट तक पैसा आ सकता है।

असल में आपको यह Check करना होगा कि आपके बैंक अकाउंट में Aadhaar Seeding Successful है या नहीं।

आगे इस लेख में हम इसी पर बात करेंगे कि Aadhaar Seeding Status Check कैसे करें।

Step By Step Offline Process of How To Link DBT To Bank Account?

अपने – अपने बैंक अकाउंट को ऑफलाइन माध्यम से डीबीटी लिंक करने हेतु आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • How To Link DBT To Bank Account Offline करने के लिए सबसे पहले आप सभी को इस DBT Aadhaar Link PDF Form को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • अब आपको इसके पेज नंबर – 03  पर जाना होगा जहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म  मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • इसके बाद आपको इस Application Form को प्रिंट करके प्राप्त कर लेना होगा,
  • प्रिंट करने के बाद आपको ध्यान से इस आवेदन फॉर्म को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व-अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको अपने इस  आवेदन फॉर्म  को अन्य सभी दस्तावेजो के साथ बैंक मे ले जाकर जमा करना होगा और इसकी रसीद  प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार  आप सभी  अपने – अपने  बैंक  खाते को अपने – अपने एन.पी.सी.आई / डीबीटी से लिंक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

NPCI से Bank Account लिंक है या नहीं कैसे जानें – DBT Aadhaar Link Status Through UIDAI Portal?

UIDAI Portal की मदद से अपना – अपना NPCI Link स्टेट्स चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • DBT Aadhaar Link Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस Direct Link  पर  क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • अब आपको यहां पर मांगे जाने वाले सभी जानकारीयो को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको ओ.टी.पी सत्यापन करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका स्टेट्स दिखा दिया जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • अन्त, इस प्रकार आप सभी  अपने – अपने डीबीटी स्टेट्स चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अन्त, इस प्रकार आप सभी अपने बैंक अकाउंट के डीबीटी स्टेट्स को चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Step By Step Online Process of DBT Aadhaar Link Online Apply?

हमारे सभी नागरिक जो कि, डीबीटी आधार लिंक हेतु ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • DBT Aadhaar Link Online Apply / How To Link DBT To Bank Account Online करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website  के  होम – पेज  पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Consumer का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नये विकल्प खुलेगे,
  • अब आपको यहां पर Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा  जो कि,  कुछ इस प्रकार का होगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर व बैंक अकाउंट नंबर  को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको Seedingके तहत ही Fresh Seeding के विकल्प पर क्लिक करना होगा और
  • अन्त में, इस प्रकार आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के  बाद आप आसानी से DBT / NPCI लिंक करके सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैे।

Step By Step Online Process of Aadhar Card DBT Linking Status Check?

सभी पाठक व नागरिक जो कि, अपने – अपने डीबीटी लिंक स्टेट्स को चेक करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • DBT Aadhaar Link Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website  के  होम – पेज  पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • डैसबोर्ड पर आने के बाद आपको Consumer  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नये विकल्प खुलेगे,
  • अब आपको यहां पर Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE)   का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा  जो कि,  कुछ इस प्रकार का होगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • अब यहां पर आपको अपना  आधार कार्ड नंबर व कैप्चा कोर्ड दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको OTP Verification  करना होगा और  प्रोसीड  के  ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद  आपको आपका डीबीटी स्टेट्स दिखा दिया जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

DBT Aadhaar Link Online Apply

  • अन्त, इस प्रकार आप आसानी से अपना –  अपना  स्टेट्स  चेक  कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को  फॉलो करने के  बाद आप आसानी से  DBT / NPCI  लिंक बैंक स्टेट्स  को चेक कर सकें।

 Aadhaar seeding/ Bank DBT status kaise check kar sakte hain –

Aadhaar Seeding का Status सिर्फ वही लोग ऑनलाइन Check कर सकते हैं, जिनके Aadhaar Card से Mobile Number Linked है।

यदि आपके Aadhaar Card में Mobile Number Linked है, तो आप Aadhaar Seeding Status यानी DBT Status Check कर सकेंगे। लेकिन यदि आपके Aadhaar में Mobile Number Linked नहीं है, तो आपको अपने Bank जाकर अपने Aadhaar Seeding Status की जांच करवानी होगी।

Aadhaar seeding/ dbt status kaise check karen 

  • DBT Status Check करने के लिए आपको Google Play Store से mAadhaar App को Install करना है।

Bank Dbt Status Kaise Check Kare

  • App को आपको Open करना है।
  • App के Home Page पर आपको Aadhaar से संबंधित सभी Services दिख जाएंगी और आपको Check Request Status का भी एक Option मिलेगा, उस पर आपको Click करना है।
  • अब आपके सामने Bank Seeding Status का एक Option दिखेगा, उस पर आपको Click करना है।
  • अब आपसे Aadhaar Number पूछा जाएगा, तो जिसका भी आप Seeding Status Check करना चाहते हैं, उसका Aadhaar Number आपको डालना है और नीचे एक Code दिख रहा होगा, उसे दिए गए Box में आपको डाल देना है और Request OTP पर आपको Click करना है।
  • जो Number Aadhaar से Registered होगा, उस पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करना है और Verify OTP पर Click करना है।
  • अब आपके सामने Seeding Status दिखेगा और किस Bank से आपका Aadhaar Seeding है, वह दिखेगा।
  • यदि आपके Aadhaar Seeding Status में Active दिख रहा है, तो इसका अर्थ है कि जो Bank आपको दिख रहा है, उसी Bank से आपका Aadhaar Seeding हो चुका है।
  • यदि Status Not Active दिख रहा है, तो इसका अर्थ है कि आपके Bank Account में DBT Enable नहीं है और हो सकता है कि इस वजह से आपके Bank Account में Scholarship, Yojana, Subsidy का पैसा नहीं आ रहा हो।

How To Enable DBT in Bank Account

  • यदि आपके Bank Account में DBT Enable नहीं है, तो इसके लिए आपको अपने Bank जाना होगा।
  • Bank Staff से आपको मिलना है और उन्हें बताना है कि मेरे Bank Account में DBT Enable नहीं है।
  • Bank Staff के द्वारा जो भी Process होगा, वह आपको बताया जाएगा। अधिकतर Banks में आपसे Biometric Verification करवाया जाता है और कुछ ही Minutes में आपकी Process पूरी कर दी जाती है। आपके Bank में जो भी Process होगी, वह की जाएगी।
  • Process Complete होने के बाद 24 Hours के अंदर आपका Aadhaar Seeding Active हो जाता है, जिसका Status फिर से आप mAadhaar App के Through देख सकेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों, यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं थी कि DBT Status Check कैसे करें, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगाक्योंकि इस लेख के माध्यम से मैंने बहुत ही सरल तरीके से आपको बता दिया कि किस तरह से घर बैठे आप Aadhaar Seeding Status, यानी कि DBT Active है या नहीं, यह Check कर सकते हैं।

मुझे निश्चित तौर पर यह यकीन है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों से भी Share करिए ताकि वे भी जान सकें कि किस तरह से घर बैठे Aadhaar Seeding Status को Check किया जाता है।धन्यवाद!

Quick Links

Official Website Download NPCI Link Form
Check Your Status Join Our Telegram Group
Direct Link To Check Mapping Status
mAadhaar App Download Link Download mAadhaar App

FAQs

Aadhaar DBT Status Check Kaise Karen?

mAadhaar App के माध्यम से आप Seeding Status के Option को Select करके बहुत आसानी से अपना Aadhaar DBT Status Check कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके Aadhaar Card में Mobile Number Linked होना चाहिए।

Aadhaar Seeding Bank Kaise Badlein?

यदि आप Aadhaar Seeding Bank बदलना चाहते हैं, तो आपको उस नए Bank में जाना होगा, जहाँ पर आप Aadhaar Seeding करवाना चाहते हैं। वहाँ जाकर आपको बताना होगा कि मुझे इस बैंक से आधार सीडिंग करवानी है। इसके बाद, Bank Staff के द्वारा कुछ मिनट का Process किया जाएगा और आपका Aadhaar Seeding यानी कि DBT उस बैंक से Successful हो जाएगा। यदि आपका Aadhaar Seeding नए Bank में नहीं होता है, तो आपको पहले वाले Bank में जाकर जहाँ आपका आधार पहले Seeding था, वहाँ से इसे Cancel करवाना होगा।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *