AI Ethics Course – सिर्फ Tech Students के लिए नहीं हैं! 

AI Ethics Course – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस कदर तेरी सफल रहा है कि AI Ethics के बारे में समझाना और पढ़ना जरूरी हो गया है। जब भी ले की बात होती है तब हम उसे technology, robot या coding तक ही सीमित समझते हैं लेकिन आज AI हमारे जीवन के हर हिस्से में प्रवेश कर चुका है चाहे education हो मीडिया हेल्थ या एग्जाम हर जगह ले हमारे लिए डिसीजन लेने में मदद कर रहा है। ऐसे में लेकिन सही सोच बाइस फ्री डेवलपमेंट और सोशल इंपैक्ट को समझना सिर्फ कदर के लिए नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। इस वजह से आज के लेख में हम आपको AI Ethics Course के बारे में बताएंगे और कौन-कौन से free course इसके लिए मौजूद हैं उसके बारे में भी बताएंगे। 

BiharHelp App

AI Ethics Course

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Also Read

AI Ethics Course क्या होता है? 

AI एक technology है जिसे पूरी तरह से समझना और उसके इस्तेमाल के सही तरीके को जानना जरूरी है। इस वजह से एक खास कोर्स डिजाइन किया गया है जिसमें बताया जाता है कि ले कैसे डिसीजन लेता है और कैसे उसके डिसीजन में जाति लिंग भाषा का भेदभाव नहीं आना चाहिए इसके अलावा किसी प्रकार आप AI को intersection देने के दौरान पूरी तरह transperence और fairness रख सकते हैं। कैसे एल्गोरिथम को सोशली रिस्पांसिबल बनाया जाएगा इन सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। 

AI अब सिर्फ Tech Industry नहीं, हर क्षेत्र में आ गया है

Artificial Intelligence के इस्तेमाल अब लगभग हर क्षेत्र में हो रहा है –

  • Healthcare में AI का इस्तेमाल डायग्नोसिस को समझने के लिए किया जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा एथिकल इशू है कि अगर गलती होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। 
  • Education आज पढ़ाई लिखाई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है AI का। इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल एजुकेशन की जानकारी को टेस्टिंग और ट्रैकिंग के लिए किया जा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा एथिकल सवाल आता है कि बच्चा कम समझ रहा है या ठीक से समझ रहा है यह कौन चेक करेगा।
  • Media में भी बड़े पैमाने पर AI का उसे किया जा रहा है। यहां मुख्य रूप से फोटो तैयार करने और कंटेंट लिखने के लिए AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा एथिकल इशू है की खबर असली है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी है यह पकड़ना मुश्किल हो जा रहा है।
  • Hiring में भी AI का इस्तेमाल हो रहा है और रिज्यूम को पहले ही स्कैन करके रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। पर इसमें सबसे बड़ा एथिकल इशू है कि जेंडर बॉयस या किसी भी तरह का डिस्क्रिमिनेशन करना आसान हो गया है

Non Tech Background वालों के लिए क्यों जरूरी है AI Ethics 

अगर आप एक ऐसे क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं जहां टेक्नोलॉजी का संबंध बहुत कम है तो आपके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एथिक्स जानना क्यों जरूरी है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • Law में AI का इस्तेमाल बहुत कम होता है लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एथिक्स को समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत सारा डिसीजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किए गए कंटेंट के आधार पर लिया जारहा है। 
  • Journalism में भी AI का इस्तेमाल होता है लेकिन आपके लिए एथिक्स को समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि जर्नलिज्म सही हो रही है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हो रही है यह पता चलेगा। 
  • Education में मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए लेकिन हो रहा है तो आपको एथिक्स समझना होगा क्योंकि बच्चे इसका सही इस्तेमाल कर रहे हैं या गलत यह जानना जरूरी है। 
  • सोशियोलॉजी और साइकोलॉजी के बारे में भी समझना जरूरी है क्योंकि इसके जरिए ही आप जान पाएंगे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल एथिकल तरीके से हो रहा है या गलत तरीके से।

AI Ethics से Career में क्या फर्क पड़ता है?

AI Ethics का असर हमारे आने वाले करियर पर कैसे पड़ेगा इस नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • अब ज्यादातर स्किल इस बात पर निर्भर करेगी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नियम अनुसार इस्तेमाल करने आता है या नहीं। 
  • इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अगर किसी तरह के एथिकल फ्रेमवर्क तैयार किए जाते हैं तो उनका इस्तेमाल एजुकेशन, Fintech और हेल्थ सेक्टर में भी किया जाएगा।
  • एल्गोरिथम टेस्ट करना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेस्टिंग करना एक नई तरह की स्किल आने वाली है जिसका इस्तेमाल रिसर्च और सोशल इंपैक्ट डालने वाले कामों में होगा। 
  • अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के थिंकिंग को एक्सप्लेन कर सकते हैं तो यह भी एक अच्छा स्केल है क्योंकि इसका इस्तेमाल मीडिया और जर्नलिज्म के क्षेत्र में होने वाला है।

Free या Affordable AI Ethics Courses

आप कहां से ले एथिक्स के ऊपर कोर्स कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है –

Platform Course Name
Harvard (edX) Ethics of AI and Big Data
Google AI Responsible AI Practices
UNESCO + UNITAR AI and Human Rights
FutureLearn Introduction to AI Ethics
Coursera (Stanford) AI Ethics in Action

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि AI को केवल machines नहीं इंसान बना और चला रहे हैं इस वजह से उसके तरफ से आने वाले impact भी इंसानों पर पढ़ रहे हैं अगर आप AI ethics को सही तरीके से नहीं समझेंगे तो अलग-अलग लो जर्नलिज्म सोशियोलॉजी और एजुकेशन के फील्ड में विभिन्न प्रकार की परेशानी देखने को मिलेगी। इस वजह से आज ही कोई एक शॉर्ट कोर्स करें एक एथिकल इशू एक्सप्लोरर करें और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समझे। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *