Toughest Engineering Course: ये है सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स

Toughest Engineering Course – आज भारत में engineering सबसे demand वाली कोर्स है। इसके लिए लाखों बच्चे ऑनलाइन आवेदन करते रहते है। वर्तमान समय में IIT में एडमिशन लेने की होड़ लगी हुई है। लेकिन आपको पता है इन सब के बीच दुनिया का सबसे tough engineering course कौन सा है। अगर आप engineering की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मालूम होगा कि किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के दौरान अपना इंजीनियरिंग का कोर्स चुना होता है। ज्यादातर लोग ऐसा कोर्स चुनते हैं जिसमें नौकरी की सबसे ज्यादा डिमांड हो। लेकिन कुछ ऐसे कोर्स है जिन्हें सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स के रूप में देखा जाता है जहां बहुत सारे बच्चे बड़ी मात्रा में फेल होते हैं।

BiharHelp App

engineering course चुनने से पहले आपको अपने पैशन के साथ-साथ यह भी मालूम होना चाहिए कि किस क्षेत्र में बहुत ज्यादा लोग फेल हो रहे है। इसलिए दुनिया के सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है।

Toughest Engineering Course

Toughest Engineering Course – Overview

Name of Post Toughest Engineering Course
Which Engineering Post List is given below
Eligbility Engineering Degree
Benefits Get Low Competition and High Salary
Years 2023

Must Read

Toughest Engineering Course

आज भारत में बड़े पैमाने पर engineering course किया जा रहा है। कुछ सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है – 

Aerospace engineering

यह एक प्रचलित इंजीनियरिंग कोर्स है, इसमें आप एरोप्लेन के बारे में अच्छे से समझते है। इसमें आपको रॉकेट और एरोप्लेन के बारे में अच्छे से बताया जाता है। इस course के दौरान आप समझ पाते हैं कि एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्या है और किस तरह रॉकेट बनाने का कार्य किया जाता है। यह कुछ सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स में से एक माना जाता है।



आज के समय में aerospace engineering के डिमांड बहुत अधिक है। दुनिया रॉकेट और अलग-अलग तरह के मिसाइल टेस्टिंग कर रही है जिसमें इस कोर्स की बहुत जरूरत होती है। लेकिन इसका पूरा गणित बहुत कठिन होता है जिसे समझना बहुत मुश्किल होता है।

Nuclear engineering

nuclear power plant के जरिए बिजली और अलग-अलग ऊर्जा के जरूरत को पूरा किया जाता है। न्यूक्लियर एनर्जी के जरिए आज के समय में बिजली और अलग-अलग हथियार बनाया जा रहा है। यह इंसानी तरक्की का एक बहुत ऊंचा उदाहरण है।

इसके जरिए जीवन में अलग-अलग प्रकार की तरक्की मिल रही है। इस engineering course demand भी बहुत अधिक है अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आप इस इंजीनियरिंग कोर्स को चुन सकते है। आपको बता दें यह कुछ सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स में से एक माना जाता है।

Biotic engineering

बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी को मिलाकर इस इंजीनियरिंग में पढ़ाया जाता है। इस टेक्नोलॉजी में आप समझ पाते हैं कि कैसे Biotech technology के साथ मिलकर अधिक बेहतरीन तरक्की में प्रस्तुत किया जा सकता है।

बायोटेक्नोलॉजी में आप डीएनए और इस तरह के अन्य technology के बारे में समझते है। इस प्रक्रिया में आप जान पाते हैं कि किस तरह इंसान टेक्नोलॉजी के दम पर अपने जैविक प्रस्तुति को और बेहतर बना सकता है।



Chemical engineering

यह engineering course भी बहुत ही प्रचलित कोर्स है। इस कोर्स के जरिए आप थर्मोडायनेमिक्स और अलग-अलग प्रक्रिया के बारे में समझ पाते है। इस कोर्स के जरिए आप जान पाएंगे कि केमिकल तकनीक कैसे काम करता है। इसके अलावा कुछ अन्य रोचक चीजों को भी समझ पाएंगे, इसके जरिए केमिकल की दुनिया में अलग-अलग तरक्की संभव हो पा रही है।

कुछ प्रचलित और सबसे tough engineering course में से एक केमिकल इंजीनियरिंग को भी माना जाता है। किस क्षेत्र में थोड़ा बहुत कंपटीशन बढ़ चुका है लेकिन आज भी इस क्षेत्र में काबिल लोगों की जरूरत है अगर आप कुछ कठिन इंजीनियरिंग कोर्स को करना चाहते हैं तो केमिकल इंजीनियरिंग के तरफ भी बढ़ना चाहिए।

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 

पेट्रोल को ज्यादा बेहतर तरीके से धरती से निकलना और उसके ऊपर अलग-अलग प्रकार के research करना आज के लिए बहुत जरूरी हो गया है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के जरिए धरती के नीचे मौजूद पेट्रोल के ऊपर भारी रिसर्च किया जा रहा है और उसके जरिए जीवन को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इंजीनियरिंग के कुछ सबसे कठिन कोर्स में से यह भी एक माना जाता है। इसके जरिए इंजीनियरिंग को और बेहतर बनाया जा रहा है, यह course के कुछ सबसे कठिन कोर्स में से एक माना जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्र में किया जा रहा है अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कोई ऐसा फील्ड ढूंढ रहे हैं जहां कंपटीशन काम हो तो आप इसके साथ जा सकते हैं लेकिन यह कोर्स बहुत कठिन माना जाता है।

निष्कर्ष

हमने आपको Toughest Engineering Course के बारे में जानकारी दी है जिसे पढ़कर अब समझ सकते हैं कि कौन सा कोर्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बहुत कठिन होता है। किस प्रकार आप इस कोर्स को करके इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नई तरक्की हासिल कर सकते हैं और इससे जुड़े कुछ अन्य तरीकों के बारे में भी अच्छे से समझाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *