Top 10 Business Idea in Village : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग BiharHelp.in में | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बनात करेंगे Top 10 Business Idea in Village के बारे में | भारत में तकरीबन 70% से अधिक लोग गांव में रहते हैं और गांव में बिजनेस करना एक बहुत ही बड़ा अवसर हो सकता है |
गांव के लोग ना केवल जड़ी-बूटी, खाद्य पदार्थ, फल, सब्जी जैसे ही बिजनेस को कर सकते हैं, बल्कि इसके अलावा अनेक वस्तुओं का व्यवसाय कर एक सफल बिजनेसमैन बना जा सकता है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वह Top 10 Business Idea in Village बताने वाले हैं | जो कि आप गांव से शुरू कर सकते हैं और जिसे करके आप एक अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
गांव में बिजनेस करने के कुछ उदाहरण है जैसे_ दूध बेचना, फल का उत्पादन करना, स्वदेशी उत्पादों का दुकान खोलना, मशरूम की खेती करना, बीज तैयार करना आदि इन सारी बिजनेस को एक गांव में अधिक सम्भावना होती है और इसमें लागत भी कम लगती है |
गाँव से शुरू करें इस बिज़नस को और कमायें लाखों रूपये |
अक्सर लोग सोचते हैं की सिर्फ शहर में हीं बिज़नस किया जा सकता हैं किन्तु आज ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | आप किसी भी छोटे गाँव से से एक बिज़नस को शुरू कर सकते हैं | इसके लिए सिर्फ आपके पास कुछ पैसे और कुछ प्रयाप्त चीजें होने चाहिए | जिससे की आप भी कोई भी बिज़नस को शुरू कर सकते हैं |
तो चलिए आज आपको हम बताने वाले हैं Top 10 Business Idea in Village जिसे आप बहुत हीं आसानी से कर सकते हैं |
दूध डेरी का बिजनेस :
यह बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है जिसे आप शुरू कर सकते हैं | अक्सर लोगों के पास गांव में गाय, भैंस या बकरी होता है | किंतु कभी-कभी ऐसा समय आता है | जब उतना मात्रा में दूध नहीं मिल पाता है, तो ऐसे में आप एक दुकान खोल कर दूध डेरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | इसमें आप चाहे तो पैकेट वाला दूध भी बेच सकते हैं या गाय, भैंस, बकरी को रखकर भी उसका दूध भेज सकते हैं दोनों ही आपके लिए साबित हो सकता है |
मुर्गी पालन का बिजनेस :
यह बिजनेस आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि पोल्ट्री फार्म इस समय बहुत ही ज्यादा डिमांड वाला बिजनेस है | अंडा की जरूरत आजकल सभी लोगों को होती है | क्योंकि अंडों का सेवन अधिकतर लोगो को आपने करते देखा होगा | अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप इससे अंडे और मुर्गी दोनों को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
बीज खाद की दुकान :
शहर से ज्यादा गांव में जमीन होती है | इस वजह से गांव में खेती से जुड़े सभी सामग्री की सेल बहुत अधिक होती है | ऐसे में खाद और बीज का बिजनेस गांव में शुरू करने के लिए एक बेहतरीन आईडिया में से एक माना जाता है | खाद और बीज की दुकान खोल कर आप गांव में रह रहे किसानों के समय और पैसे दोनों को बचा सकते हैं |
Read Also –
- Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने लाखों कमाएं
- Railway Stall Business Idea: रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान खोलकर करें मनचाही कमाई, जाने क्या है पूरा प्रोसेस?
- Jam Jelly Murabba Business Idea: कम लागत मे ये बिजनैस करके कमाये लाखों रुपय, जाने क्या है पूरा बिजनैस प्लैन?
फल और सब्जी की खेती :
फल और सब्जी की जरूरत हर एक लोगों को होती है | ऐसे में आप फल और सब्जी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | आप मौसम के अनुसार ऊपजने वाले फल और सब्जी को मार्केट में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
आटा मिल का बिजनेस :
आटा पीसने का बिजनेस भी बहुत ही बेहतरीन बिज़नस में से एक है | हर किसी के पास आटा पीसने के लिए चक्की नहीं होती है | किंतु हर एक लोगों के घरों में आटा की आवश्यकता होती है | अक्सर लोग दुकान पर जाकर ही गेहूं. बाजरा इत्यादि का आटा पीसवाते हैं | अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप मोटा पैसा कमा सकते हैं |
चाय की दुकान :
यदि आपके पास बहुत ही कम पैसा है और एक बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आप चाय की दुकान खोल सकते हैं | चाय एक ऐसी चीज है जो हर मौसम में बिकती है | गांव के लोग ज्यादा काम और मजदूरी करने वाले होते हैं और जिसकी वजह से उन्हें चाय ज्यादा पीने की आदत होती है | चाय की दुकान में आप चाहे तो थोड़ा हल्का नाश्ता भी बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
छोटे लोन देने का बिजनेस :
गांव में अक्सर लोगों के पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं, किंतु किसी कारण बस उन्हें तत्काल पैसों की आवश्यकता होती है | यदि आपके पास कुछ पैसे हैं, तो आप उन पैसों को ब्याज (Interest) पर देकर उससे एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं | जैसे कि अगर आप किसी व्यक्ति को ₹10000 का लोन 5% पर देते हैं, तो आपको वो अगले महीने ₹10500 देता है | इस प्रकार से आप अच्छा कमाई कर सकते हैं |
किराने का बिजनेस :
लोग कैसा भी हो, लेकिन किराने दुकान की आवश्यकता हर एक लोगों को होती है और यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है | लेकिन गांव में दैनिक जीवन की सारी चीजें आसानी से नहीं मिलती है | ऐसे में आप एक किराने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | इस बिजनेस को आप ₹20,000 से ₹30,000 से शुरू कर सकते हैं और जब आपका बिजनेस ग्रो करने लगे तो आप ही से बड़ा भी कर सकते हैं |
मोबाइल की चार्ज एवं रिपेयरिंग का दुकान :
आज मोबाइल इन्सान की आवश्यक जरूरतों में से एक बन गई है | आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल होता है और यदि आप गांव में एक मोबाइल रिचार्ज और रिपेयरिंग की दुकान खोलना चाहते हैं, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गांव के ज्यादातर लोगों को मोबाइल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है | ऐसे में उन्हें मोबाइल को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है |
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस :
आजकल फैशन के दौर में सजने सवरने में गांव की महिलाएं भी शहर की महिलाओं से कम नहीं है | लेकिन गांव में शहर के मुकाबले में ब्यूटी पार्लर की संख्या बहुत ही कम होती है | ऐसे में महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | अगर आप ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही बेहतरीन बिजनेस हो सकता है | क्योंकि गांव में कंपटीशन बहुत कम है | इस बिजनेस को आप ₹5000 से लेकर ₹10000 तक की लागत से शुरू कर सकते हैं | यह बिजनेस आपको काफी मुनाफा दे सकता है |
सारांश
मैंने आज आपको Top 10 Business Idea in Village के बारे में जानकारी प्राप्त करवाया | मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |