Sundar Pichai biography in Hindi – उनके सफलता के पीछे संघर्ष की कहानी

Sundar Pichai biography in Hindi

Sundar Pichai पूरे विश्व में एक प्रसिद्ध उद्यमी विज्ञानी और व्यापारी है जिन्होंने गूगल कंपनी के लिए कई महत्वपूर्ण काम करके उसकी उन्नति कराई है। जब कोई व्यक्ति गूगल कंपनी की बात करता है तो सुंदर पिचाई का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि वह गूगल के CEO है।

BiharHelp App

गूगल क्रोम ब्राउजर को बनाने के पीछे इनकी अहम भूमिका रही थी और काफी कम समय में क्रोम दुनिया का नंबर 1 ब्राउजर बन गया था। तो अगर आप सुंदर पिचाई और गूगल के सफर को अच्छे से समझना चाहते है तो हमारे लेख के साथ बने रहे, आपको बात दें की इनका जन्म 10 जुलाई 1972 में चेन्नई, भारत में हुआ था। आज आपको Sundar Pichai biography in Hindi के जीवन के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Sundar Pichai biography in Hindi


सुंदर पिचाई, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सीईओ है। चेन्नई, तमिल नाडु, भारत की एक साधारण परिवार में जन्मा एक लड़का जिसने अल्फाबेट कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया और आज गूगल के सबसे बड़े पद को निर्देशित कर रहा है उनका नाम सुंदर पिचाई है।

इनका जन्म 10 जुलाई 1972 में तमिलनाडु, चेन्नई के एक साधारण जिले में हुआ था। 2019 में सुंदर पिचाई को अल्फाबेट कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया इससे पहले वे अल्फाबेट कंपनी के लिए हि कार्य करते थे परंतु इस कंपनी के लिए संपूर्ण कारोबार को निर्देशित करने की जिम्मेदारी उन्हें 2019 में दी गई।

Sundar Pichai biography in Hindi

Sundar Pichai biography in Hindi – Overview

Name Sundar Pichai
Nickname Sundar pichai
Occupation CEO of Google
Age 51 years 
Date of birth 10 July, 1972
Religion Hindu
Country America
Father’s name Raghunath Pichai
Mother’s name Lakshmi Pichai
Wife’s name Anjali Pichai
Salary  $ 226 million 



Sundar Pichai कौन है?

 

Sundar Pichai biography in Hindi


Sundar Pichai गूगल की एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है, इन्होंने अपने करियर को गूगल में शुरू किया था और पहले वहां कई पद पर काम किया, सालों के बाद उनके अच्छे प्रदर्शन और मेहनती काम के तरीके को देखकर उन्हें गूगल अल्फाबेट के लिए सीईओ के रूप में चुना गया।

अभी वे गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी है और उन्हें इस पद के लिए वर्ष 2015 में Google Company की तरफ से नियुक्त किया गया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भारत से पूर्ण की और उसके बाद Standford University से Engineering की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने गूगल के बहुत सारे उत्पादों के विकास में मदद की है, जैसे कि गूगल च्रोम, गूगल ड्राइव और गूगल Android आदि।

Sundar Pichai Family


Sundar Pichai के पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है और वे Electrical Engineering कि क्षेत्र में काम करते थे और उनकी माता का नाम लक्ष्मी पिचाई है जो कि एक स्टेनोग्राफर थी। उनकी एक भाई भी है और सुंदर पिचाई एक बहुत ही साधारण और छोटे परिवार से संबंध रखते हैं।

उन्होंने Anjali नाम की लड़की से शादी जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उनके साथ पढ़ती थी और ईश्वर की कृपा से उन्हें दो बच्चे भी है। उनके बेटे का नाम किरण पिचाई और बेटी का नाम काव्या पिचाई है। फिलहाल अपने परिवार के साथ अमेरिका में निवास करते है और अपनी इस छोटे से साधारण परिवार से बहुत प्रेम करते हैं।



 Sundar Pichai Education

सुंदर बचपन से हि पढ़ने लिखने मे बहुत तेज थे और आज अपनी Knowledge के दम पर उन्होंने पूरे भारत का नाम दुनिया भर मे रौशन किया है। जैसा की हमने आपको बताया सुंदर का जन्म तमिल नाडु के एक साधारण परिवार मे हुआ था, उन्होंने 10 वी तक की पढ़ाई तमिल नाडु के मदुरै शहर के जवाहर विद्यालय से की थी। इसके बाद 12 वीं कक्षा की पढ़ाई वाना वानी स्कूल से की थी।

उन्होंने अपना अधिकांश समय पढ़ाई लिखाई मे लगा दिया और 12 वी के बाद IIT की एन्ट्रन्स परीक्षा पास कर के IIT Kharakpur मे अपना दाखिला करवाया। वहाँ उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात अंजली से हुई थी और दोनों कॉलेज मे अच्छे दोस्त बने थे।

अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे स्कालर्शिप पर पढ़ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए, वहाँ अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी नौकरी Albhabet नाम की कंपनी मे लगी, उसके बाद उन्होंने भारत आ कर अंगली से शादी की और वापस अमेरिका चले गए। धीरे धीरे इस कंपनी मे तरक्की लेते हुए आज सुंदर Google के CEO है।

Sundar Pichai Career

 

Sundar Pichai


यदि हम बात करेंगे कैरियर की तो आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय यश के कारण इनका कार्य हमेशा प्रशंसनीय रहा है। इनके करियर की शुरुआत उन्होंने पर्यावरण अभियांत्रिकी के क्षेत्र में की थी। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी करके विज्ञान की डिग्री प्राप्त की।

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मैकेंजी कंपनी में काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने वन डायरेक्टर कंपनी को ज्वाइन किया जहां उन्हें वेब ब्राउज़र के विकास का काम मिला। इसके कुछ सालों बाद हि उन्हे गूगल की पेरन्ट कंपनी Albhabet के साथ काम करने का मौका मिल। 

वर्ष 2004 में सुंदर पिचाई ने गूगल से जुड़कर उनके प्रगति को उत्कृष्ट किया। उन्होंने गूगल के लिए बहुत सारे महत्वपूर्ण उत्पादों का विकास नहीं किया और गूगल के विकास में एक बहुत अहम भूमिका निभाई। 2015 में गूगल कंपनी के मुख्य कार्यकारी के रूप में उभर कर सामने आए और गूगल ने उन्हें अपना सीईओ नियुक्त किया।

आपको यह भी बता दें की माइक्रोसॉफ्ट ने कई बार सुंदर को अपनी कंपनी मे काम करने के अनेकों प्रलोभन दिए है, मगर सुंदर पिचाई ने हर बार हर तरह के परलोभन को ठुकरा कर गूगल कंपनी के साथ बने रहे है।



गूगल कंपनी के मालिक भी कहते हैं कि उन्होंने अपने Career को केवल अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त किया है। वे कहते हैं कि उन्होंने अभी तक किसी बड़े मुकाम को हासिल नहीं किया है बल्कि अभी तक वे केवल Science और Technology के क्षेत्र को सीखने और समझने के प्रति अपने रुझान को दिखाते आए है। 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sundar Pichai (@sundarpichai)

 

Sundar Pichai Achievements


सुंदर पिचाई के द्वारा हासिल किए गए उपलब्धियां इस प्रकार हैं।

  1. गूगल ड्राइव, गूगल च्रोम और गूगल एंड्रॉयड जैसे महत्वपूर्ण उत्पादों के विकास में अहम योगदान।
  2. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीयता और मान्यता प्राप्त की है।
  3. गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई।
  4. उनकी नेतृत्व में गूगल का वित्तीय विकास और वृद्धि हुई।
  5. सुंदर पिचाई ने गूगल को नए उच्चाधिकारियों के साथ नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम किया।
  6. उन्होंने तकनीकी और उत्पाद संबंधी समस्याओं का अद्यतन किया और गूगल को एक प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में स्थापित किया।
  7. सुंदर पिचाई को टेक्नोलॉजी क्षेत्र में उदाहरणीय नेतृत्व के लिए मान्यता प्राप्त है।
  8. उन्होंने गूगल को वृद्धि का आधार बनाया और कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाने में मदद की।

FAQ

 

Q. सुंदर पिचाई का जन्म कब हुआ था?

सुंदर पिचाई का जन्म 10 जुलाई 1972 को हुआ था।

Q. सुंदर पिचाई की शिक्षा का विवरण क्या है?

सुंदर पिचाई ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कटघार की पढ़ाई पूरी की और फिर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकीय डिग्री प्राप्त की।

Q. सुंदर पिचाई का करियर कैसे शुरू हुआ?

सुंदर पिचाई का करियर मैकेंजी कंपनी में प्रारंभिक रूप से शुरू हुआ, और फिर उन्होंने गूगल में ज्वाइन किया जहां उन्हें बड़ी प्रगति मिली।

Q. सुंदर पिचाई ने किन-किन उत्पादों के विकास में योगदान दिया है?

सुंदर पिचाई ने गूगल च्रोम, गूगल ड्राइव, गूगल एंड्रॉयड और अन्य कई महत्वपूर्ण उत्पादों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 

निष्कर्ष


यदि आपने इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ा तो हमें उम्मीद है कि आपको
Sundar Pichai biography in Hindi से जुड़ी सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हुई हो तो इस लेख को अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ अवश्य साझा करें। यदि आपको इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि लगी हो तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *